Category Archives: गंगा

गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि जारी, नये इलाकों में फैला बाढ का पानी ||GS NEWS

DESK 040

गोपालपुर – गंगा नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि जारी रहने से बाढ का पानी नये इलाकों में फैलने से स्थिति काफी गंभीर बन गई है. गोपालपुर प्रखंड के तिनटंगा करारी पंचायत, डुमरिया, कालूचक, बोचाही, इस्माइलपुर प्रखंड के पश्चिमी भिट्ठा, राजगिरी, फुलकिया, पूर्वी भिट्ठा, रंगरा चौक प्रखंड के मदरौनी, सधुआ, तिनटंगा दियारा उत्तरी व पश्चिमी पंचायतों में बाढ का पानी प्रवेश करने से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. प्रशासन द्वारा इन बाढ पीडितों को किसी प्रकार की सहायता अब तक उपलब्ध नहीं करवाई गई है. जिस कारण बाढ पीडितों को सत्तू व चूडा खाकर रहना पड रहा है. इस्माइलपुर -बिंद टोली में गंगा नदी खतरे के निशान से 117 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है. जिस कारण तटबंध व स्परों पर […]

चौठचंद पर  गंगा स्नान के दौरान डूबने से किशोर की मौत ,तीन दोस्तों के साथ गया था स्नान करने  ||GS NEWS

DESK 040

किशोर मामा के घर मड़वा आया था  बिहपुर –  चौठचंद के मौके पर मंगलवार को नन्हकार गंगा पर स्नान करने के दौरान डूबने से  सहर भवानीपुर जिला पूर्णिया के निवासी मृत्युंजय झा के 17 वर्षीय पुत्र अनंत कुमार की मौत हो गई। अनंत कुमार पिछले 15 दिनों से प्रखंड के मड़वा गांव वार्ड नंबर दस निवासी अपने मामा राजीव रंजन राय के घर पर रह रहा था. मंगलवार को वह अपने दो मन्नू कुमार और विजय कुमार के साथ चौठचंद के मौके पर गंगा स्नान करने गया था. वहीं स्नान करने के दौरान पैर फिसलने से वह गहरे पानी में जाने लगा. दोस्तों ने बचाने का प्रयास किया.लेकिन नही बचा पाया.करीब दो घंटे तक स्थानीय गोताखोरों द्वारा खोजबीन किया गया.तब […]

इस्माइलपुर -बिंद टोली में खतरे के निशान से 24 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है गंगा नदी ||GS NEWS

DESK 040

प्रतिनिधि गोपालपुर – इस्माइलपुर -बिंद टोली में गंगा नदी खतरे के निशान 31.60 मीटर से 24 सेंटीमीटर ऊपर 31.84 मीटर पर बह रही है. हालाँकि फिलहाल सभी स्पर व तटबंध के सुरक्षित होने की जानकारी जल संसाधन विभाग द्वारा दी गई है. परन्तु पानी का दवाब स्पर संख्या पाँच से लेकर सात तक काफी बढ गया है. कुछ जगहों पर तटबंध पर रिसाव का भी खतरा उत्पन्न हो गया है. कार्यपालक अभियंता ई दिनेश कुमार ने इस्माइलपुर -बिंद टोली के बीच विभिन्न स्परों का निरीक्षण किया.  रंगरा चौक प्रखंड के ञानी दास टोला में गंगा नदी का कटाव लगातार जारी रहने से ग्रामीणों के समक्ष गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है. DESK 04

गंगा ने धारण कर ली रौद्र रूप, तिनटंगा दियारा में भीषण कटाव, आसपास के कई गांव में अफरा तफरी का माहौल ||GS NEWS

DESK 040

लोग खुले आशियाने में रहने को विवश, प्रशासन का रवैया काफी उदासीन भागलपुर/निभाष मोदी भागलपूर जिला में गंगा का जलस्तर काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है जिसके चलते कई गांव में अफरा तफरी का माहौल मचा हुआ है , भागलपुर नवगछिया अंतर्गत रगरा प्रखंड के तीनटंगा दियारा के ज्ञानी दास टोला में गंगा मैया रौद्र रूप धारण कर ली है। पिछले कई दिनों से गंगा में कई घर समाहित हो गई है। कटाव स्थल पर गंगा मैया अपना कहर बरपा रही है और घर गंगा में विलीन हो गए हैं। जो पक्का मकान बचा है, उसे भी ग्रामीण तोड़कर ईट निकाल रहे हैं।वहीं ग्रामीण जोगिंदर ठाकुर, राजेश कुमार ,सुदामा मंडल, बौधी दास, नरेश मंडल अन्य कई ने बताया कि […]

पिछले 24 घंटे में गंगा नदी के जलस्तर में राघोपुर में 53 सेंटीमीटर की वृद्धि ||GS NEWS

DESK 040

पिछले चौबीस घंटे में गंगा नदी के जलस्तर में राघोपुर में 53 सेंटीमीटर की वृद्धि के साथ रविवार की सुबह 31.31 मीटर पर बह रही है. इस्माइलपुर -बिंद टोली के स्पर संख्या सात पर चौबीस घंटे में 52 सेंटीमीटर की वृद्धि के साथ 30.08 पर बह रही है. कोसी नदी में पिछले 24 घंटे मे 40 सेंटीमीटर की वृद्धि के साथ चोरहर में 29.65मीटर पर बह रही है. मदरौनी में 24 घंटे में 47 सेंटीमीटर की वृद्धि के साथ 29.21 मीटर पर कोसी नदी बह रही है. कार्यपालक अभियंता ई दिनेश कुमार ने बताया कि फिलहाल गंगा व कोसी नदी के जलस्तर में वृद्धि होने के आसार हैं. उन्होंने बताया कि फिलहाल सभी तटबंध व स्पर सुरक्षित हैं और निगरानी […]

गंगा नदी में कटाव से तीन दर्जन से अधिक घर गंगा नदी में समाये, कटाव पीड़ितों की नहीं ली सुध आला अधिकारियों ने ||GS NEWS

DESK 040

पलायन को मजबूर तिनटंगा दियारा के विस्थापित परिवार , दहशत में है विस्थापित परिवार     गोपालपुर :-रंगरा प्रखंड के तिनटंगा दियारा ज्ञानी दास टोला में गंगा नदी में जल स्तर घटने के बावजूद कटाव एक बार फिर से तेज हो गया है . बीते  एक माह में  लगभग चालीस से पचास महादलित परिवारों का घर कटाव की भेंट चढ़ चुका है . कटाव से विस्थापित सभी परिवार यहां से पलायन कर चुके हैं .विस्थापित सभी परिवार खुले आसमान के नीचे नारकीय जीवन जीने को विवश हैं .ग्रामीणों द्वारा स्थानीय प्रशासन से लाख गुहार लगाने के बावजूद  अब तक किसी भी प्रकार का राहत मुहैया नहीं कराया गया है. प्रशासन अब तक  कुंभकर्णी अवस्था में है. विस्थापित परिवारों का हाल बेहाल […]

गंगा के जलस्तर वृद्धि के साथ धसान जारी,झल्लु दास टोला में ||GS NEWS

DESK 040

नही रुक रहा है कटाव रंगरा प्रखंड के झल्लू दास टोला में गंग गंगा नदी के दबाव के साथ कटाव जारी है .लगातार कटाव हो जाने से  घरों के करीब गंगा नदी के पहुंच जाने से लोगों में अपना घर कटने का भय समाने लगा है. गंगा नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि होने के कारण दबाव बढ़ता जा रहा है. ग्रामीण सुबोध कुमार, श्याम कुमार रविदास ,फूचो महलदार आदि लोगों ने बताया कि फलड फाइटिंग में सिर्फ बास गिराया जा रहा है इससे कटाव किसी भी तरह से नहीं रुक रहा है.कटाव पर काबू पाने के लिये ठोस व कारगर कार्य करवाने से ही कटाव रुकेगा. अगर इसी तरह से कटाव होते रहेगा तो  पूरा गांव नदी में समा […]