Category Archives: गंगा

बाढ के पानी में अब तक 50 सेमी की कमी होने के बाद भी अभी राहत नहीं || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

पिछले दो -तीन दिनों से गंगा नदी के जलस्तर में 50 सेंटीमीटर की कमी होने से सैदपुर सहित दर्जनों गाँवों के लोगों को बाढ से थोडी राहत मिली है। लेकिन यह बाढ़ का पानी नऐ इलाकों में घुसने के कारण वहां पर बाढ की स्थिति भयावह हो गया है । नवगछिया सडक से पानी नीचे चला गया है‌। धरारा पंचगछिया डुमरिया चपरघट में बाढ की स्थिति काफी गंभीर है बाढ़ के कारण लतरा, आदर्श ग्राम धरहरा, कालूचक, डुमरिया, आजमाबाद, पकरा बासा स्थिति नाजुक बनी हुई है। हालाँकि प्रशासन द्वारा बाढ पीडितों को सुबह -शाम पका -पकाया भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है। परन्तु पशुपालकों के समक्ष पशुचारा की गंभीर स्थिति उत्पन्न हो गई है। रंगरा सुकटिया बाजार सड़क के बाद […]

नवगछिया के इस्माइलपुर रिंग बांध स्पर 2 के पास हुआ ध्वस्त ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया अनुमंडल के कई बाढ़ ग्रस्त प्रखंड हैं । जिसमे गोपालपुर एवं इस्माइलपुर में भी गंगा नदी का रौद्र रूप जारी है लगातार बढ़ते जलस्तर के कारण बांधों और सड़कों पर दबाव काफी पानी का तेज हो गया है वहीं 15 अगस्त रविवार को पूरे देश में आजादी का जश्न मन रहा था तभी लोग जश्न मनाने में थे इसी बीच बढ़ते जलस्तर ने. गोपालपुर इस्माइलपुर प्रखंड क्षेत्र में स्पर संख्या 2 , नोज दो के पास गंगा नदी ने तेज बहाव के कारण बांध का कटाव कर दिया जिससे बाढ़ का पानी काफी तेज गति में फ़ैलने लगी। मौके पर पहुंचे सैकड़ों ग्रामीणों द्वारा सोशल मीडिया पर वीडियो को वायरल किया गया एवं जीएस न्यूज़ द्वारा भी तत्परता के […]

11 जुलाई को दुश्मनों को खदेड़ कर मारा, फिर देश 🇮🇳 पर कुर्बान हो गए नवगछिया के लाल गनर प्रभाकर सिंह

Barun Kumar Babul0

भागलपुर जिले के नवगछिया में रंगरा चौक के मदरौनी निवासी जांबाज प्रभाकर सिंह ने 23 साल की उम्र में पाकिस्तानी दुश्मनों को धूल चटाकर कारगिल में तिरंगा लहराया और देश की रक्षा में अपनी जान कुर्बान कर दी। 11 जुलाई 1999 को ऑपरेशन कारगिल विजय में शहीद हुए वीर योद्धाओं में गनर प्रभाकर सिंह भी थे, जिन्होंने तीन गोलियां लगने के बाद भी दुश्मनों के छक्के छुड़ा दिये थे। भागलपुर जिले के मदरौनी गांव में 25 जुलाई 1976 को शहीद गनर प्रभाकर सिंह का जन्म हुआ था। उनके पिता परमानंद सिंह का आकस्मिक निधन 28 नवम्बर 1977 को हो गया। छोटी सी उम्र में उनके सर से पिता का साया छिन गया। लेकिन उनकी माँ शांति देवी ने धैर्य के […]

Noimg

युवा गंगा को स्वच्छ रखने का ले संकल्प ||GS NEWS

DESK 040

जीबी कॉलेज में टीम का एन सीसी कैडेटों ने किया स्वागत फोटो नवगछिया – गंगा के तटीय क्षेत्र में प्रदूषण, जैव विविधता और तटीय आवादी को मैपिंग करने के लिए सेना के रिटायर्ड अधिकारियों का दल रविवार को जीबी कॉलेज नवगछिया पहुँचा. कॉलेज में एनसीसी के कैडेटों ने एनसीसी पदाशिकारी फिरोज अहमद की अगुवाई में टीम का भव्य स्वागत किया।कैडेटों ने उन्हें सलामी दी. इस मौके पर कॉलेज प्रशाल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. टीम में शामिल इंडियन नेवी के रिटायर्ड ऑफिसर चन्द्र शेखर आजाद ने बताया कि टीम की अगुवाई फाउंडिंग मेम्बर मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विसेस के रिटायर्ड अधिकारी गोपाल शर्मा कर रहे हैं. टीम में कर्नल मनोज, करनाल हेम लोहमी, कर्नल आरपी पांडेय, गुजरात ले किसान हिरेन […]

सब कुछ ठीक रहा तो नवगछिया के लिये ऐतिहासिक होगा 2021

Barun Kumar Babul0

ऋषव मिश्रा “कृष्णा”, मुख्य संपादक , जीएस न्यूज़ वर्ष 2020 अपना बोरिया बिस्तर समेट चुका है. सूरज की पहली किरण के साथ हम लोग वर्ष 2021 में खड़े हैं. 2020 की कड़वी यादों को दरकिनार कर अगर 2021 में अगर सब कुछ ठीक रहा तो यह नववर्ष नवगछिया के लोगों के लिए कई मायने में ऐतिहासिक होने वाला है. आइए डालते हैं नव वर्ष की उम्मीदों पर एक नजर पिछले वर्ष नवगछिया जिला बनते बनते रह गया, इस वक्त लोगों को उम्मीद है कि नवगछिया को पूर्ण जिला का दर्जा दिलवाया जाएगा. बिहपुर के अनुमंडल बनने और ढोलबज्जा को प्रखंड बनने की उम्मीद बिहपुर के जयरामपुर गांव के गुवारीडीह में राष्ट्रीय स्तर का पर्यटन क्षेत्र बनने की उम्मीद नवगछिया शहर […]

कटिहार में नहीं छंट पा रहा मनिहारी गंगा तट की किस्मत पर लगा ग्रहण, अब डिप्टी सीएम से बंधी है उम्मीद

DESK 04 B0

पावन गंगा के मनिहारी तट की किस्मत पर लगा ग्रहण छंट नहीं पा रहा है। इस घाट के सौंद्रयीकरण की घोषणाएं सुन अब लोगों की कानें भी थक चुकी है। घाट के सौंद्रयीकरण की आशा में कई पीढ़ी स्वर्ग सिधार गई, लेकिन उम्मीदों की इस कश्ती को किनारा नहीं मिल पाया। अब सदर विधायक तारकिशोर प्रसाद के डिप्टी सीएम बनने व नगर विकास विभाग की जिम्मेवारी भी उनके उपर रहने से एक नई उम्मीद जगी है। आस्था के साथ व्यवसायिक द्र्ष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण है मनिहारी घाट मनिहारी गंगा घाट आस्था के साथ व्यवसायिक द्र्ष्टिकोण से भी काफी महत्वपूर्ण है। झारखंड के साहिबगंज व मनिहारी के बीच यात्री व माल वाहक जहाजों का परिचालन भी होता है। झारखंड से सीमांचल […]

नारायणपुर : बिशनपुर गंगा घाट पर स्नान के दौरान तीन युवकों की डुबने से मौत || GS NEWS

B BABUL0

एसडीआरएफ की टीम ने आर्मी जवान  का शव नदी से निकला शव को खोजने में लगी एसडीआरएफ की टीम प्रखंड के शहजादपुर पंचायत के बिशनपुर गंगा घाट पर शनिवार को लगभग 12 बजे गंगा स्नान को आए तीन दोस्तों का नहाने के दौरान डुबने से मौत हो गई. जिला प्रशासन की पहल पर आठ सदस्य एसडीआरएफ की टीम इंस्पैक्टर गणेश ओझा के नेतृत्व में दो रेस्क्यू बोर्ड की मदद से संध्या नाथनगर के ललमटिया थाना क्षेत्र के रामतुल्ला नगर निवासी आर्मी जवान प्रवीण कुमार का शव बाहर निकाला. मुखिया रुपेश मंडल ने बताया कि अमरी बिशनपुर गंगा घाट में नहाने के दौरान जगदिशपुर के मुखेरिया निवासी  सुभाष चन्द्र घोष के पुत्र सोमेश प्रणब (23) आर्मी के मैरिट लिस्ट में नाम […]

गोपालपुर नौका हादसा: पत्नी गीता का फोटो लेकर लालू मंडल घाट पर पत्नी के शव को खोजने में भटकता रहा, देर शाम मायूस हो कर लौटा घर // GS NEWS

B BABUL0

तिनटंगा करारी के दर्शनिया घाट पर गुरुवार को हुए नाव हादसे में लापता गीता देवी के पति लालू मंडल अपनी पत्नी का फोटो साथ में लेकर अपनी पत्नी को जिंदा व मुर्दा पता करने में गुरुवार की सुबह से ही परेशान है. लालू मंडल अपने बडे भाई -भतीजे व साला के साथ घाट पर किनारे बैठ कर कभी पत्नी के फोटो को निहारता तो कभी गंगा की शांत लहरों को निहारता व अपनी किस्मत को कोसता. बताते चलें कि छह महीने पहले ही लालू की शादी गीता देवी के साथ हुई थी. हालाँकि घटनास्थल पर गोपालपुर थानाध्यक्ष कुणाल आनंद चक्रवत्ती व एसडीआरएफ के कमांडेट राजेश कुमार मीणा घाट पर सुबह से ही कैंप कर रहे थे. कमांडेट राजेश कुमार मीणा […]

नवगछिया: गंगा नदी से 10 वर्षीय बालक का शव बरामद, शिनाख्त में जुटी रंगरा पुलिस // GS NEWS

B BABUL0

डूबने से बालक की मौत हो जाने की बात आ रही है सामने रंगरा थाना क्षेत्र के कासरी घाट के पास गंगा नदी से एक 10 वर्षीय अज्ञात बालक का शव बरामद किया गया है. रंगरा पुलिस को आशंका है कि उक्त बालक की मौत डूबने से हो गयी होगी. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में करवा कर रंगरा थाने में सुरक्षित रख लिया है. पुलिस बालक के शव का शिनाख्त करने के प्रयास में हैं. पुलिस ने बालक के शव की तस्वीर को सोसल मीडिया पर वायरल किया है और आसपास के थानों में वायरलेस भी किया है. बालक के शरीर पर काले रंग की धारी वाला सफेद शर्ट और ब्लू कलर का पैंट है. जानकारी […]

गोपालपुर: एसडीआरएफ का रेसक्यू बोट गंगा नदी में फंसा // GS NEWS

B BABUL0

तिनटंगा करारी के दर्शनिया गंगा घाट पर गुरुवार को नाव के डूबने से बाद रेसक्यू के लिए पहुँची एनडीआरएफ की इंडिया रेड टीम का रेसक्यू मोटर वोट झारखंड के साहिहगंज के आसपास गंगा नदी में फंस जाने के कारण रेसक्यू में बाधा उत्पन्न हो गई. इस बारे में टीम के असिस्टेंट कमांडर राजेश कुमार मीणा ने बताया कि रविवार को टीम के सदस्य गंगा नदी में 40 किलोमीटर के दायरे में रेसक्यू अभियान चलाया जा रहा था. परन्तु किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिलने पर वापस लौटने के दौरान वोट फंस गया. अतएव सडक मार्ग से जाकर रेसक्यू टीम के सदस्यों को वापस लाया जा रहा है. बताते चलें कि नौका दुर्घटना में अब तक लालू मंडल की पत्नी गीता […]