November 6, 2020
गोपालपुर: घटनास्थल पर सांसद, विधायक गोपाल मंडल सहित विभिन्न दलों के पहुंचे नेतागण
B BABULघटनास्थल पर सांसद अजय कुमार मंडल, विधायक गोपाल मंडल, राजद प्रत्याशी शैलेश कुमार यादव, राजपा प्रत्याशी संजीव चौधरी उर्फ झाबो, लोजपा प्रत्याशी सुरेश भगत अपने अपने समर्थकों के साथ पहुंचे. भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद मंडल, कांग्रेस जिलाउपाध्यक्ष शीतल प्रसाद सिंह निषाद, पूर्व जिला पार्षद विकास कुमार भारती, जिला पार्षद विपिन मंडल, प्रमुख पति मुकेश सिंह, उप प्रमुख दयानंद यादव वगैरह पहुंचे. तिनटंगा करारी पंचायत के मुखिया गिरिधारी पासवान ने बताया कि खेती का समय होने के कारण नाव से अन्य दिनों की तरह बडी संख्या में महिलायें व किसान नाव से आते व जाते हैं. नाव पर क्षमता से अधिक लोग चढ जाने के कारण हादसा हो गया है. जिसमें बडी संख्या में हमारे गांव के लोग काल कलवित हो गये. […]