Category Archives: गंगा

गोपालपुर नौका हादसा : कांग्रेस नेताओं ने किया दर्शनिया घाट का निरीक्षण, पीडित परिवारों का जाना हाल // GS NEWS

Barun Kumar Babul0

वरिष्ठ पत्रकार बिपिन ठाकुर की रिपोर्ट कांगेस के जिलाध्यक्ष मो परवेज जमाल, कार्यकारी अध्यक्ष द्वय विपिन बिहारी, अभय आनंद, जिला उपाध्यक्ष शीतल प्रसाद सिंह निषाद सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं की टीम ने शनिवार की दोपहर को तिनटंगा करारी स्थित दर्शनिया घाट का निरीक्षण किया तथा पीडित परिवारों का हाल चाल जाना तथा पीडित परिवारों को सान्त्वना दिया. जिलाध्यक्ष परवेज जमाल ने कहा कि घटना मन को झकझोरने वाली है. पीडित परिवारों को भगवान दुख सहने की शक्ति प्रधान करे. उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनने पर ग्रामीणों की माँग पर पीपा पुल बनाने का हर संभव है किया जायेगा. उन्होंने बताया कि अंचलाधिकारी से मिलकर पीडित परिवारों को अधितम सहायता उपलब्ध करवाने की माँग की गई है. जिला उपाध्यक्ष शीतल […]

गोपालपुर : नाव हादसे ने खोली तथाकथित विकास की पोल // GS NEWS

Barun Kumar Babul0

विपिन ठाकुर, वरिष्ठ पत्रकार , गोपालपुर । गोपालपुर – गुरुवार को तिनटंगा करारी गाँव के दर्शनिया घाट पर हुई दुर्घटना में महिलाओं व बच्चों की मौत ने विकास की पोल खोल कर रह दी है. बताते चलें कि नवगछिया अनुमंडल गंगा व कोसी नदी के कछार में स्थित है. हर वर्ष यहां के लोग बाढ व कटाव का दंश झेलने को विवश हैं. यहाँ जीविका का मुख्य साधन खेती है और अधिकांश खेत -खलिहान गंगा व कोसी नदी के पार दियारा में अवस्थित है. फलत: किसानों व मजदूरों के दियारा जाने व आने का एकमात्र साधन नाव ही है. संपन्न किसान स्वयं अपना नाव रखते हैं. बटाईदार किसान व मजदूर भाडे के नाव का उपयोग दियारा आने व जाने के […]

गोपालपुर नौका हादसा : माँ व पुत्र का मिला शव, अन्य शवों को खोजने के लिये रेस्क्यू अभियान जारी // GS NEWS

Barun Kumar Babul0

गोपालपुर – तिनटंगा करारी के दर्शनिया गंगा घाट पर गुरुवार की सुबह नाव के डूबने जाने के कारण माँ -बेटा सहित पाँच लोग लापता हो गये थे. शनिवार को माँ सीता देवी व उसके 12 वर्षीय पुत्र रामवीर कुमार यादव का शव अलग -अलग स्थानों से ग्रामीणों ने बरामद किया. बाकी अन्य तीन शवों क्रमश: बिन्दु देवी पति रंजीत दास, कौशल्या कुमारी पिता अजब लाल मंडल व गीता देवी पति लालू मंडल की खोज उनके परिजनों व एसडीआरएफ की टीमों द्वारा लगातार किया जा रहा है. घटनास्थल पर मौजूद लतरा निवासी नीलम देवी उर्फ दुलारी देवी अपनी बेटी सीता देवी व नाती रामवीर कुमार यादव का शव देखते ही दहाडें मार कर रोने लगी. नीलम देवी उर्फ दुलारी देवी ने […]

गोपालपुर: दूसरे दिन भी दिन भर जारी रहा रेस्क्यू ऑपरेशन, एक भी शव बरामद नहीं // GS NEWS

B BABUL0

टीनटेंगा करारी गांव के दर्शनिया घाट पर गुरुवार को हुए नौका हादसे के बाद शक्रवार को भी रेस्क्यू अभियान दिन भर जारी रहा लेकिन देर शाम आपरेशन समाप्त होने तक एक भी शव गंगा से नहीं निकला गया था. दिन भर लापता लोगों के परिजन गंगा घाट पर बैठ कर शव मिलने का इंतजार कर रहे थे. शुक्रवार को शाम साढ़े पांच बजे ऑपरेशन समाप्त हुआ तो मायूस परिजन अपने अपने घर की ओर रवाना हो गए. इधर गोपालपुर पीएचसी में भर्ती सभी 18 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिल गयी है. पीएचसी प्रभारी डॉ सुधांशु ने कहा कि सभी लोगों की हालत सामान्य है. सीओ व थानाध्यक्ष सुबह से ही अपनी निगरानी में करवा से रेसक्यू गोपालपुर के अंचलाधिकारी […]

नौका हादसा: गंगा की उठती गिरती लहरें हर पल उगल रही थी एक दर्दनाक कहानी

B BABUL0

ऋषव मिश्रा “कृष्णा” नवगछिया – नौका हादसे के दूसरे दिन भी दर्शनिया घाट पर शुक्रवार को दिन भर लोगों की आवाजाही जारी रही. दर्शनियां घाट पर अमूमन इतनी भीड़ तब दिखती है जब माघी पूर्णिमा का मेला होता है या फिर गंगा घाट पर कोई धार्मिक आयोजन. एक तरफ लोगों की नजरें गंगा की उठती गिरती लहरों पर टिकी थी तो दूसरी तरफ गंगा की लहरें हर पल एक दर्दनाक कहानी उगल रही थी. कभी पॉलिथीन में बंद सत्तू की पोटली लहरों के बीच बहे जा रहा था तो कभी तो कभी लोगों ने रोटियों को लहरों के बीच बहते देखा. गंगा की लहरें एक के बाद एक कहानी कह रही थी और लोग आह भरते हुए भगवान को कोस […]

गोपालपुर: घटनास्थल पर सांसद, विधायक गोपाल मंडल सहित विभिन्न दलों के पहुंचे नेतागण

B BABUL0

घटनास्थल पर सांसद अजय कुमार मंडल, विधायक गोपाल मंडल, राजद प्रत्याशी शैलेश कुमार यादव, राजपा प्रत्याशी संजीव चौधरी उर्फ झाबो, लोजपा प्रत्याशी सुरेश भगत अपने अपने समर्थकों के साथ पहुंचे. भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद मंडल, कांग्रेस जिलाउपाध्यक्ष शीतल प्रसाद सिंह निषाद, पूर्व जिला पार्षद विकास कुमार भारती, जिला पार्षद विपिन मंडल, प्रमुख पति मुकेश सिंह, उप प्रमुख दयानंद यादव वगैरह पहुंचे. तिनटंगा करारी पंचायत के मुखिया गिरिधारी पासवान ने बताया कि खेती का समय होने के कारण नाव से अन्य दिनों की तरह बडी संख्या में महिलायें व किसान नाव से आते व जाते हैं. नाव पर क्षमता से अधिक लोग चढ जाने के कारण हादसा हो गया है. जिसमें बडी संख्या में हमारे गांव के लोग काल कलवित हो गये. […]

नवगछिया के गोपालपुर करारी तीनटेंगा गंगा घाट पर नाव डूबी, एक की मौत, 18 गंभीर, कई लोग लापता // GS NEWS

B BABUL0

प्रशासन ने की पांच लोगों के लापता होने की पुष्टि – नाव पर अधिकांश महिलाएं और बच्चे थे सवार – नदी से निकाले गए लोगों का पीएचसी गोपालपुर में कराया जा रहा है इलाज – पहुंचे जिलाधिकारी पीड़ितों की ली सुध नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर थाना क्षेत्र के तिनटंगा करारी गंगा धार के पूर्वी घाट दर्शनिया घाट पर एक नाव डूबने से एक महिला की मौत हो गयी. जबकि नदी से बाहर निकाले गए कुल 18 लोगों का इलाज गोपालपुर पीएचसी में कराया गया है. जबकि कई लोग लापता बताए जा रहे हैं. जबकि प्रशासनिक स्तर से मिली सूचना के अनुसार कुल पांच लोग लापता बताए जा रहे हैं. घटना स्थल पर पहुंचे भागलपुर के जिलाधिकारी प्रणव कुमार, नवगछिया एसपी […]

नवगछिया: अगर परिचालन अवैध पाया गया तो नौका चालक पर होगी प्राथमिकी

B BABUL0

दुर्घटना का शिकार हुआ नौका मल्लाह दर्शन मांझी का है. 55 वर्षीय दर्शन मांझी कई वर्षों से नौका का परिचालन कर रहे हैं. दर्शन माझी के नाम पर ही जिस गंगा घाट से नौका का परिचालन होता था उस घाट का नाम दर्शनिया घाट रखा गया. हालांकि हादसे के बाद हर संभव लोगों की जान बचाने के बाद दर्शन माझी मौके से फरार हो गया. लेकिन संपर्क किए जाने पर इसमें पूरी बात बताएं कि वह बार-बार मना कर रहा था कि नवका ओवरलोड हो गया है अब ज्यादा आदमी इस पर मत जरिए लेकिन हर किसी ने उसकी बात को नजरअंदाज कर दिया. नाव खुली भी नहीं थी कि यह दुर्घटना का शिकार हो गया. आपदा प्रभारी विकास कुमार […]

नवगछिया: नौका हादसा – पीड़ितों की जुबानी, आंखों देखी कहानी // GS NEWS

B BABUL0

कहलगांव दियारा के 12 सीट बहियार में होने वाली खेती से टीनटंगा गांव के कई घरों में चूल्हा जलता है. यही कारण है रोजाना कामगार महिलाएं और पुरुष अपने बच्चों के साथ काम पर जाते हैं. गुरुवार को आठ बजे दर्शन मांझी की बड़ी नाव पर पहले खाद का बोरा लोड किया गया. फिर दूध के खाली कंटेनर, 20 से 25 साइकिल और दो मोटरसाइकिल को लोड किया गया. इसके बाद देखते ही देखते नाव पर महिलाएं अपने अपने बच्चों के साथ और कुछ पुरुष भी सवार होने लगे. मल्लाह को इस बात का अंदाजा था कि नाव ओवरलोड हो रहा है. मल्लाह बार बार बोल रहा था, अब नाव पर ज्यादा लोग मत चढ़िए, मैं तुरंत वापस आ जाउंगा […]

नवगछिया: हादसा स्थल से एक किलोमीटर दूर गंगा नदी में मिली नाव // GS NEWS

B BABUL0

रेस्क्यू टीम ने नदी से बरामद किया सात साइकिल, एक मोटरसाइकिल अभी भी विलीन है घटना के लगभग 4 घंटे बाद एसडीआरएफ की टीम द्वारा किए गए रेस्क्यू ऑपरेशन में गांव का पता चल गया है. रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी टीम को घटनास्थल से लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर गंगा नदी में नाव मिली है. रेस्क्यू टीम के सदस्यों का कहना है कि नाव पर कोई भी सामान या किसी भी व्यक्ति के फंसे होने का आभास नहीं मिला है. नाव पर सवार लोगों ने जानकारी दी है कि नाव पर कुल 20 से 25 साइकिल और दो मोटरसाइकिल लोड किया गया था. एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम ने सात साइकिल को घटना स्थल के पास से ही निकालने में […]