Category Archives: गंगा

कटिहार में नहीं छंट पा रहा मनिहारी गंगा तट की किस्मत पर लगा ग्रहण, अब डिप्टी सीएम से बंधी है उम्मीद

DESK 04 B0

पावन गंगा के मनिहारी तट की किस्मत पर लगा ग्रहण छंट नहीं पा रहा है। इस घाट के सौंद्रयीकरण की घोषणाएं सुन अब लोगों की कानें भी थक चुकी है। घाट के सौंद्रयीकरण की आशा में कई पीढ़ी स्वर्ग सिधार गई, लेकिन उम्मीदों की इस कश्ती को किनारा नहीं मिल पाया। अब सदर विधायक तारकिशोर प्रसाद के डिप्टी सीएम बनने व नगर विकास विभाग की जिम्मेवारी भी उनके उपर रहने से एक नई उम्मीद जगी है। आस्था के साथ व्यवसायिक द्र्ष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण है मनिहारी घाट मनिहारी गंगा घाट आस्था के साथ व्यवसायिक द्र्ष्टिकोण से भी काफी महत्वपूर्ण है। झारखंड के साहिबगंज व मनिहारी के बीच यात्री व माल वाहक जहाजों का परिचालन भी होता है। झारखंड से सीमांचल […]

नारायणपुर : बिशनपुर गंगा घाट पर स्नान के दौरान तीन युवकों की डुबने से मौत || GS NEWS

B BABUL0

एसडीआरएफ की टीम ने आर्मी जवान  का शव नदी से निकला शव को खोजने में लगी एसडीआरएफ की टीम प्रखंड के शहजादपुर पंचायत के बिशनपुर गंगा घाट पर शनिवार को लगभग 12 बजे गंगा स्नान को आए तीन दोस्तों का नहाने के दौरान डुबने से मौत हो गई. जिला प्रशासन की पहल पर आठ सदस्य एसडीआरएफ की टीम इंस्पैक्टर गणेश ओझा के नेतृत्व में दो रेस्क्यू बोर्ड की मदद से संध्या नाथनगर के ललमटिया थाना क्षेत्र के रामतुल्ला नगर निवासी आर्मी जवान प्रवीण कुमार का शव बाहर निकाला. मुखिया रुपेश मंडल ने बताया कि अमरी बिशनपुर गंगा घाट में नहाने के दौरान जगदिशपुर के मुखेरिया निवासी  सुभाष चन्द्र घोष के पुत्र सोमेश प्रणब (23) आर्मी के मैरिट लिस्ट में नाम […]

गोपालपुर नौका हादसा: पत्नी गीता का फोटो लेकर लालू मंडल घाट पर पत्नी के शव को खोजने में भटकता रहा, देर शाम मायूस हो कर लौटा घर // GS NEWS

B BABUL0

तिनटंगा करारी के दर्शनिया घाट पर गुरुवार को हुए नाव हादसे में लापता गीता देवी के पति लालू मंडल अपनी पत्नी का फोटो साथ में लेकर अपनी पत्नी को जिंदा व मुर्दा पता करने में गुरुवार की सुबह से ही परेशान है. लालू मंडल अपने बडे भाई -भतीजे व साला के साथ घाट पर किनारे बैठ कर कभी पत्नी के फोटो को निहारता तो कभी गंगा की शांत लहरों को निहारता व अपनी किस्मत को कोसता. बताते चलें कि छह महीने पहले ही लालू की शादी गीता देवी के साथ हुई थी. हालाँकि घटनास्थल पर गोपालपुर थानाध्यक्ष कुणाल आनंद चक्रवत्ती व एसडीआरएफ के कमांडेट राजेश कुमार मीणा घाट पर सुबह से ही कैंप कर रहे थे. कमांडेट राजेश कुमार मीणा […]

नवगछिया: गंगा नदी से 10 वर्षीय बालक का शव बरामद, शिनाख्त में जुटी रंगरा पुलिस // GS NEWS

B BABUL0

डूबने से बालक की मौत हो जाने की बात आ रही है सामने रंगरा थाना क्षेत्र के कासरी घाट के पास गंगा नदी से एक 10 वर्षीय अज्ञात बालक का शव बरामद किया गया है. रंगरा पुलिस को आशंका है कि उक्त बालक की मौत डूबने से हो गयी होगी. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में करवा कर रंगरा थाने में सुरक्षित रख लिया है. पुलिस बालक के शव का शिनाख्त करने के प्रयास में हैं. पुलिस ने बालक के शव की तस्वीर को सोसल मीडिया पर वायरल किया है और आसपास के थानों में वायरलेस भी किया है. बालक के शरीर पर काले रंग की धारी वाला सफेद शर्ट और ब्लू कलर का पैंट है. जानकारी […]

गोपालपुर: एसडीआरएफ का रेसक्यू बोट गंगा नदी में फंसा // GS NEWS

B BABUL0

तिनटंगा करारी के दर्शनिया गंगा घाट पर गुरुवार को नाव के डूबने से बाद रेसक्यू के लिए पहुँची एनडीआरएफ की इंडिया रेड टीम का रेसक्यू मोटर वोट झारखंड के साहिहगंज के आसपास गंगा नदी में फंस जाने के कारण रेसक्यू में बाधा उत्पन्न हो गई. इस बारे में टीम के असिस्टेंट कमांडर राजेश कुमार मीणा ने बताया कि रविवार को टीम के सदस्य गंगा नदी में 40 किलोमीटर के दायरे में रेसक्यू अभियान चलाया जा रहा था. परन्तु किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिलने पर वापस लौटने के दौरान वोट फंस गया. अतएव सडक मार्ग से जाकर रेसक्यू टीम के सदस्यों को वापस लाया जा रहा है. बताते चलें कि नौका दुर्घटना में अब तक लालू मंडल की पत्नी गीता […]

गोपालपुर नौका हादसा : कांग्रेस नेताओं ने किया दर्शनिया घाट का निरीक्षण, पीडित परिवारों का जाना हाल // GS NEWS

Barun Kumar Babul0

वरिष्ठ पत्रकार बिपिन ठाकुर की रिपोर्ट कांगेस के जिलाध्यक्ष मो परवेज जमाल, कार्यकारी अध्यक्ष द्वय विपिन बिहारी, अभय आनंद, जिला उपाध्यक्ष शीतल प्रसाद सिंह निषाद सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं की टीम ने शनिवार की दोपहर को तिनटंगा करारी स्थित दर्शनिया घाट का निरीक्षण किया तथा पीडित परिवारों का हाल चाल जाना तथा पीडित परिवारों को सान्त्वना दिया. जिलाध्यक्ष परवेज जमाल ने कहा कि घटना मन को झकझोरने वाली है. पीडित परिवारों को भगवान दुख सहने की शक्ति प्रधान करे. उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनने पर ग्रामीणों की माँग पर पीपा पुल बनाने का हर संभव है किया जायेगा. उन्होंने बताया कि अंचलाधिकारी से मिलकर पीडित परिवारों को अधितम सहायता उपलब्ध करवाने की माँग की गई है. जिला उपाध्यक्ष शीतल […]

गोपालपुर : नाव हादसे ने खोली तथाकथित विकास की पोल // GS NEWS

Barun Kumar Babul0

विपिन ठाकुर, वरिष्ठ पत्रकार , गोपालपुर । गोपालपुर – गुरुवार को तिनटंगा करारी गाँव के दर्शनिया घाट पर हुई दुर्घटना में महिलाओं व बच्चों की मौत ने विकास की पोल खोल कर रह दी है. बताते चलें कि नवगछिया अनुमंडल गंगा व कोसी नदी के कछार में स्थित है. हर वर्ष यहां के लोग बाढ व कटाव का दंश झेलने को विवश हैं. यहाँ जीविका का मुख्य साधन खेती है और अधिकांश खेत -खलिहान गंगा व कोसी नदी के पार दियारा में अवस्थित है. फलत: किसानों व मजदूरों के दियारा जाने व आने का एकमात्र साधन नाव ही है. संपन्न किसान स्वयं अपना नाव रखते हैं. बटाईदार किसान व मजदूर भाडे के नाव का उपयोग दियारा आने व जाने के […]

गोपालपुर नौका हादसा : माँ व पुत्र का मिला शव, अन्य शवों को खोजने के लिये रेस्क्यू अभियान जारी // GS NEWS

Barun Kumar Babul0

गोपालपुर – तिनटंगा करारी के दर्शनिया गंगा घाट पर गुरुवार की सुबह नाव के डूबने जाने के कारण माँ -बेटा सहित पाँच लोग लापता हो गये थे. शनिवार को माँ सीता देवी व उसके 12 वर्षीय पुत्र रामवीर कुमार यादव का शव अलग -अलग स्थानों से ग्रामीणों ने बरामद किया. बाकी अन्य तीन शवों क्रमश: बिन्दु देवी पति रंजीत दास, कौशल्या कुमारी पिता अजब लाल मंडल व गीता देवी पति लालू मंडल की खोज उनके परिजनों व एसडीआरएफ की टीमों द्वारा लगातार किया जा रहा है. घटनास्थल पर मौजूद लतरा निवासी नीलम देवी उर्फ दुलारी देवी अपनी बेटी सीता देवी व नाती रामवीर कुमार यादव का शव देखते ही दहाडें मार कर रोने लगी. नीलम देवी उर्फ दुलारी देवी ने […]

गोपालपुर: दूसरे दिन भी दिन भर जारी रहा रेस्क्यू ऑपरेशन, एक भी शव बरामद नहीं // GS NEWS

B BABUL0

टीनटेंगा करारी गांव के दर्शनिया घाट पर गुरुवार को हुए नौका हादसे के बाद शक्रवार को भी रेस्क्यू अभियान दिन भर जारी रहा लेकिन देर शाम आपरेशन समाप्त होने तक एक भी शव गंगा से नहीं निकला गया था. दिन भर लापता लोगों के परिजन गंगा घाट पर बैठ कर शव मिलने का इंतजार कर रहे थे. शुक्रवार को शाम साढ़े पांच बजे ऑपरेशन समाप्त हुआ तो मायूस परिजन अपने अपने घर की ओर रवाना हो गए. इधर गोपालपुर पीएचसी में भर्ती सभी 18 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिल गयी है. पीएचसी प्रभारी डॉ सुधांशु ने कहा कि सभी लोगों की हालत सामान्य है. सीओ व थानाध्यक्ष सुबह से ही अपनी निगरानी में करवा से रेसक्यू गोपालपुर के अंचलाधिकारी […]

नौका हादसा: गंगा की उठती गिरती लहरें हर पल उगल रही थी एक दर्दनाक कहानी

B BABUL0

ऋषव मिश्रा “कृष्णा” नवगछिया – नौका हादसे के दूसरे दिन भी दर्शनिया घाट पर शुक्रवार को दिन भर लोगों की आवाजाही जारी रही. दर्शनियां घाट पर अमूमन इतनी भीड़ तब दिखती है जब माघी पूर्णिमा का मेला होता है या फिर गंगा घाट पर कोई धार्मिक आयोजन. एक तरफ लोगों की नजरें गंगा की उठती गिरती लहरों पर टिकी थी तो दूसरी तरफ गंगा की लहरें हर पल एक दर्दनाक कहानी उगल रही थी. कभी पॉलिथीन में बंद सत्तू की पोटली लहरों के बीच बहे जा रहा था तो कभी तो कभी लोगों ने रोटियों को लहरों के बीच बहते देखा. गंगा की लहरें एक के बाद एक कहानी कह रही थी और लोग आह भरते हुए भगवान को कोस […]