Category Archives: गंगा

गोपालपुर: घटनास्थल पर सांसद, विधायक गोपाल मंडल सहित विभिन्न दलों के पहुंचे नेतागण

B BABUL0

घटनास्थल पर सांसद अजय कुमार मंडल, विधायक गोपाल मंडल, राजद प्रत्याशी शैलेश कुमार यादव, राजपा प्रत्याशी संजीव चौधरी उर्फ झाबो, लोजपा प्रत्याशी सुरेश भगत अपने अपने समर्थकों के साथ पहुंचे. भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद मंडल, कांग्रेस जिलाउपाध्यक्ष शीतल प्रसाद सिंह निषाद, पूर्व जिला पार्षद विकास कुमार भारती, जिला पार्षद विपिन मंडल, प्रमुख पति मुकेश सिंह, उप प्रमुख दयानंद यादव वगैरह पहुंचे. तिनटंगा करारी पंचायत के मुखिया गिरिधारी पासवान ने बताया कि खेती का समय होने के कारण नाव से अन्य दिनों की तरह बडी संख्या में महिलायें व किसान नाव से आते व जाते हैं. नाव पर क्षमता से अधिक लोग चढ जाने के कारण हादसा हो गया है. जिसमें बडी संख्या में हमारे गांव के लोग काल कलवित हो गये. […]

नवगछिया के गोपालपुर करारी तीनटेंगा गंगा घाट पर नाव डूबी, एक की मौत, 18 गंभीर, कई लोग लापता // GS NEWS

B BABUL0

प्रशासन ने की पांच लोगों के लापता होने की पुष्टि – नाव पर अधिकांश महिलाएं और बच्चे थे सवार – नदी से निकाले गए लोगों का पीएचसी गोपालपुर में कराया जा रहा है इलाज – पहुंचे जिलाधिकारी पीड़ितों की ली सुध नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर थाना क्षेत्र के तिनटंगा करारी गंगा धार के पूर्वी घाट दर्शनिया घाट पर एक नाव डूबने से एक महिला की मौत हो गयी. जबकि नदी से बाहर निकाले गए कुल 18 लोगों का इलाज गोपालपुर पीएचसी में कराया गया है. जबकि कई लोग लापता बताए जा रहे हैं. जबकि प्रशासनिक स्तर से मिली सूचना के अनुसार कुल पांच लोग लापता बताए जा रहे हैं. घटना स्थल पर पहुंचे भागलपुर के जिलाधिकारी प्रणव कुमार, नवगछिया एसपी […]

नवगछिया: अगर परिचालन अवैध पाया गया तो नौका चालक पर होगी प्राथमिकी

B BABUL0

दुर्घटना का शिकार हुआ नौका मल्लाह दर्शन मांझी का है. 55 वर्षीय दर्शन मांझी कई वर्षों से नौका का परिचालन कर रहे हैं. दर्शन माझी के नाम पर ही जिस गंगा घाट से नौका का परिचालन होता था उस घाट का नाम दर्शनिया घाट रखा गया. हालांकि हादसे के बाद हर संभव लोगों की जान बचाने के बाद दर्शन माझी मौके से फरार हो गया. लेकिन संपर्क किए जाने पर इसमें पूरी बात बताएं कि वह बार-बार मना कर रहा था कि नवका ओवरलोड हो गया है अब ज्यादा आदमी इस पर मत जरिए लेकिन हर किसी ने उसकी बात को नजरअंदाज कर दिया. नाव खुली भी नहीं थी कि यह दुर्घटना का शिकार हो गया. आपदा प्रभारी विकास कुमार […]

नवगछिया: नौका हादसा – पीड़ितों की जुबानी, आंखों देखी कहानी // GS NEWS

B BABUL0

कहलगांव दियारा के 12 सीट बहियार में होने वाली खेती से टीनटंगा गांव के कई घरों में चूल्हा जलता है. यही कारण है रोजाना कामगार महिलाएं और पुरुष अपने बच्चों के साथ काम पर जाते हैं. गुरुवार को आठ बजे दर्शन मांझी की बड़ी नाव पर पहले खाद का बोरा लोड किया गया. फिर दूध के खाली कंटेनर, 20 से 25 साइकिल और दो मोटरसाइकिल को लोड किया गया. इसके बाद देखते ही देखते नाव पर महिलाएं अपने अपने बच्चों के साथ और कुछ पुरुष भी सवार होने लगे. मल्लाह को इस बात का अंदाजा था कि नाव ओवरलोड हो रहा है. मल्लाह बार बार बोल रहा था, अब नाव पर ज्यादा लोग मत चढ़िए, मैं तुरंत वापस आ जाउंगा […]

नवगछिया: हादसा स्थल से एक किलोमीटर दूर गंगा नदी में मिली नाव // GS NEWS

B BABUL0

रेस्क्यू टीम ने नदी से बरामद किया सात साइकिल, एक मोटरसाइकिल अभी भी विलीन है घटना के लगभग 4 घंटे बाद एसडीआरएफ की टीम द्वारा किए गए रेस्क्यू ऑपरेशन में गांव का पता चल गया है. रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी टीम को घटनास्थल से लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर गंगा नदी में नाव मिली है. रेस्क्यू टीम के सदस्यों का कहना है कि नाव पर कोई भी सामान या किसी भी व्यक्ति के फंसे होने का आभास नहीं मिला है. नाव पर सवार लोगों ने जानकारी दी है कि नाव पर कुल 20 से 25 साइकिल और दो मोटरसाइकिल लोड किया गया था. एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम ने सात साइकिल को घटना स्थल के पास से ही निकालने में […]

नवगछिया: देर शाम गंगा नदी में देखा गया खून के फव्वारे // GS NEWS

B BABUL0

एसडीआरएफ की टीम ने किया काफी प्रयास लेकिन कुछ भी पता नहीं चल पाया एसडीआरएफ द्वारा लापता लोगों की तलाश के लिए गंगा नदी में चलाए जा रहे रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान देश जाम उस समय लोगों की आंखें फटी रह गई जब गंगा नदी में खून के फव्वारे देखे गए. करीब 2 फीट की परिधि तक नदी का पानी लाल दिखने लगा था. एसडीआरएफ की टीम के साथ साथ घाट पर मौजूद बड़ी संख्या में ग्रामीणों को लगा कि नीचे नौका हादसे में लापता हुए किसी व्यक्ति की लाश है. एसडीआरएफ की टीम ने उक्त स्थल पर काफी खोजबीन किया लेकिन एसडीआरएफ की टीम को कुछ भी हासिल नहीं हुआ. देर शाम 5:30 तक रेस्क्यू ऑपरेशन बंद कर दिया […]

नवगछिया: रालोसपा ने सुशील कुमार सिंह को दिया गोपालपुर विधानसभा से दिया टिकट GS NEWS

B BABUL0

राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने अपने जिला अध्यक्ष सुशील कुमार सिंह पर विश्वास जताते हुए गोपालपुर विधानसभा से चुनाव लड़ने के लिए टिकट दिया इस मौके पर उपस्थित नवगछिया प्रखंड के पूर्व प्रमुख मनकेश्वर सिंह युवा जिला अध्यक्ष रालोसपा प्रशांत कुमार कुशवाहा इंजीनियर रोशन राजा विजय ठाकुर विनायक कुमार दर्शन उदयसिंह इत्यादि लोग उपस्थित थे टिकट मिलते ही गोपालपुर विधानसभा के सभी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है रालोसपा कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई बाटी.       B BABUL

नारायणपुर: गंगा दियारा में वृद्ध की गंगा नदी में डूबने से मौत

B BABUL0

प्रखंड के बैकंठपुर दुधैला पंचायत के गंगा दियारा दुधैला में सोमवार की सुबह लगभग नौ बजे गंगाराम मंडल 65 का गंगा नदी के गहरे खाई में जाने से डूबकर मौत होने का मामला प्रकाश में आया है. समाजसेवी संजय भारती ने बताया कि गंगा मंडल अपना खेत देखकर गंगा की छोटी धार को पार कर रहा था.पार करते समय तेज धारा में उसका पैर फिसल गया और वह गंगा में दूर तक बह गया डूबते समय उसने चइल्लाया उसके बाद हल्ला सुनकर आसपास के लोगों ने बचाने का प्रयास किया लेकिन तब तक में वह काफी दूर जा चुका था .ग्रामीणों की मदद से नाविक और ग्रामीण गोताखोर की मदद से देर शाम मछुआरों ने जाल की के सहारे गंगा […]

ढोलबज्जा: कदवा में डूबे एक बालक की शव 48 घंटे बाद सोकचा के कोसी नदी से बरामद, दूसरे शव की एसडीआरएफ टीम कर रही खोज

B BABUL0

बीते शनिवार को कदवा ओपी थाना क्षेत्र के ठाकुर जी कचहरी टोला कदवा निवासी शंभू शर्मा व सुभाष शर्मा दोनों सगे भाइयों के बेटे का मौत बालू घाट समीप कोसी नदी में डूबने से हो गई थी. जिसकी खोज लगातार एसडीआरएफ टीम द्वारा किए जाने के बाद भी नहीं मिल पाया था. इसी बीच सोमवार को शंभू शर्मा के पुत्र अमरीश कुमार (6) की लाश सोकचा के रामनगर बिन्दटोली के समीप कोसी धार में कुछ मछुआरों द्वारा देखे जाने के बाद सूचना मिलने पर मिल गया है. वहीं कदवा के आसपास कोसी नदी में सोमवार को भी दिनभर एसडीआरएफ की टीम ने सुभाष शर्मा के पुत्र सचिन कुमार (12) के शव की खोज की जिसका अब तक कहीं पता नहीं […]