Category Archives: गंगा

धनबाद में गिरा मोबाइल कदवा से बरामद

Barun Kumar Babul0

ढोलबज्जा: चार महीना पहले धनबाद के बस स्टैंड में कुंदन कुमार की पत्नी की गिरी मोबाइल को शुक्रवार के दिन कदवा पुलिस ने बोड़वा टोला कदवा से बरामद कर लिया है. ज्ञात हो कि कुंदन कुमार धनबाद  के थाने में सिपाही व उसकी पत्नी दरोगा के पद पर कार्यरत हैं. दरोगा पत्नी के द्वारा अपने पर्स में रखे जाने के दौरान उसके रेडमी 8 प्रो मोबाइल बस स्टैंड में गिर गई थी. जिसे बोड़वा टोला निवासी फुलो राय के पड़ोस के ही एक युवक ने यह मोबाइल वहां से पाकर लाया था. थानाध्यक्ष भूपेंद्र कुमार ने बताया कि- मोबाइल खो जाने के बाद कुंदन ने धनबाद के थाने में सनहा दर्ज कराई थी. जिसके आधार पर मोबाइल सीडीआर निकाल कुंदन […]

धनबाद में गिरा मोबाइल कदवा से बरामद

Barun Kumar Babul0

ढोलबज्जा: चार महीना पहले धनबाद के बस स्टैंड में कुंदन कुमार की पत्नी की गिरी मोबाइल को शुक्रवार के दिन कदवा पुलिस ने बोड़वा टोला कदवा से बरामद कर लिया है. ज्ञात हो कि कुंदन कुमार धनबाद  के थाने में सिपाही व उसकी पत्नी दरोगा के पद पर कार्यरत हैं. दरोगा पत्नी के द्वारा अपने पर्स में रखे जाने के दौरान उसके रेडमी 8 प्रो मोबाइल बस स्टैंड में गिर गई थी. जिसे बोड़वा टोला निवासी फुलो राय के पड़ोस के ही एक युवक ने यह मोबाइल वहां से पाकर लाया था. थानाध्यक्ष भूपेंद्र कुमार ने बताया कि- मोबाइल खो जाने के बाद कुंदन ने धनबाद के थाने में सनहा दर्ज कराई थी. जिसके आधार पर मोबाइल सीडीआर निकाल कुंदन […]

नवगछिया: राजेंद्र कॉलोनी के निचले इलाकों में फैला बारिश का पानी, लोग परेशान GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया के राजेंद्र कॉलोनी में निचले इलाकों में बारिश का पानी पूरी तरह फैल गया है. पिछले दिनों हुए मूसलाधार वर्षा के कारण राजेन्द्र कॉलोनी में जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हुई है. बारिश का पानी राजेंद्र कॉलोनी के निचले क्षेत्र के अलावा कॉलोनी को सड़कों पर भी जामा हो गया है. निचले इलाकों में रास्ते पर ढाई फीट पानी है जबकि कुछ सड़को पर भी एक फीट पानी हो गया है. लोगों के घर से निकलने वाले रास्तों पर जलजमाव हो जाने के कारण कॉलोनी के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पिछले एक सप्ताह से कॉलोनी के लोग जलजमाव के बीच आवागमन कर रहे हैं. निचले इलाके में जिन लोगों के घर है उन […]

नवगछिया: गंगा एवं कोसी नदी के जल स्तर कमी के साथ ही कटाव शुरू GS NEWS

Barun Kumar Babul0

– सकुचा के पास कोसी नदी में हुए जिओ बैग का कार्य हुआ ध्वस्त – इस्माइलपुर बिंदटोली के बीच स्पर संख्या पाँच एन वन पर  कटाव जारी नवगछिया  : गंगा एवं कोसी नदी के जल स्तर में आई कमी के बाद नवगछिया अनुमंडल के विभिन्न स्थानों पर नदी का कटाव शुरू हो गया है. कोसी के जल स्तर कम होने से नवगछिया प्रखंड के सकुचा गांव के पास कटाव को रोकने के तीन साल पूर्व करोड़ों की लागत से किए गए जियो बैग से कटाव निरोधी कार्य नदी की तेज कटाव में ध्वस्त  होकर नदी में विलीन हो गया है. कोसी नदी कटाव करते हुए तीव्रगति से गांव की ओर बढ़ रही है. कोसी नदी का कटाव शुरू हो जाने […]

गोपालपुर: गंगा नदी के जलस्तर में कमी होने के साथ स्पर संख्या पाँच एन वन पर रुक- रुक कर हो रहा कटाव GS NEWS

Barun Kumar Babul0

गोपालपुर – गंगा नदी के जलस्तर में कमी होने पर इस्माइलपुर -बिंद टोली के बीच स्थित स्पर संख्या पाँच एन वन के नोज पर रुक रुक कर कटाव होने से बोल्डर का बना नोज धीरे -धीरे गंगा नदी में सामने लगा है. मिली जानकारी के अनुसार जलस्तर में कमी होने के बावजूद स्पर संख्या पाँच एन वन पर पानी का दवाब काफी बना हुआ है. कटाव की सूचना पर नवगछिया बाढ नियंत्रण प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता ई अनिल कुमार सहित अन्य वरीय अभियंतागण कटाव स्थल पर पहुँचे और हाथी पाँव से रीस्टोर करने का निर्देश दिया. इसके पूर्व कनीय अभियंताओं द्वारा एनसी में बालू भरी बोरियाँ डाल कर फ्लड फायटिंग के तहत कार्य करवाया जा रहा था. गंगा के जलस्तर […]

गोपालपुर: रंगरा प्रखंड के झल्लू दास टोला में कई जगहों पर धसाव व कटाव GS NEWS

Barun Kumar Babul0

  गोपालपुर – गंगा नदी में रंगरा प्रखंड के तिनटंगा दियारा के झल्लू दास टोला में धसान के साथ कटाव होने के कारण कई लूप बन गये हैं. जिस कारण दियारावासियों की धडकनें तेज हो गई हैं. बताते चलें कि इस वर्ष बिहार सरकार के जल संसाधन विभाग द्वारा झल्लू दास टोला में कटाव निरोधी कार्य के तहत करोडों रुपये की लागत से कटाव निरोधी कार्य संवेदक जयप्रकाश साह से 1547 मीटर में बल्ला गाडकर जिओ बैग पीचिंग कार्य करवाया गया था ताकि दियारावासियों को कटाव का दंश नहीं झेलना पडे. परन्तु गंगा नदी के जलस्तर में मामूली वृद्धि होने पर करवाये गये कटाव निरोधी कार्य में पिछले कई दिनों से लगातार धसान के साथ कटाव हो रहा है.हालाँकि बाढ […]

गोपालपुर: स्पर संख्या नौ के डाउन स्ट्रीम में भीषण कटाव ,ध्वस्त हुए भाग को रीस्टोर करने की कार्य प्रारंभ GS NEWS

Barun Kumar Babul0

गोपालपुर – बिंद टोली के निकट स्पर संख्या नौ के डाउन स्ट्रीम में मंगलवार की दोपहर को भीषण कटाव होने से जल संसाधन विभाग में हडकंप मच गया .सूचना मिलते ही बाढ संघर्षात्मक बल के अध्यक्ष ई गिरिजानंद सिंह,अधीक्षण अभियंता ई मो जफर राशीद खान वगैरह कटाव स्थल पर पहुँचे. मिली जानकारी के अनुसार स्पर संख्या नौ के डाउन स्ट्रीम में बोल्डर पीचिंग कार्य कटाव निरोधी कार्य के तहत करवाया गया था. सोमवार की देर रात को लगभग तीस -चालीस मीटर में अचानक कटाव होने के कारण कराया गया बोल्डर पीचिंग कार्य तीस -चालीस मीटर धवस्त होकर गंगा नदी में समा गया . मंगलवार की दोपहर को वरीय अभियंताओं के निर्देश व मौजूदगी में बालू भरी बोरियों व हाथी पाँव […]

नवगछिया: इस्माइलपुर में बाढ़ की स्थिति भयावह, 40 हजार आबादी बाढ़ से प्रभावित GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया : गंगा नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि होने से नवगछिया में बाढ़ की स्थिति भयावह होती जा रही है. गंगा नदी पिछले कई दिनों से खतरे के निशान से ऊपर बहने के कारण गोपालपुर एवं इस्माइलपुर प्रखंड विभिन्न हिस्सों में बाढ पानी फैल गया है। जिससे बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है. गंगा नदी अभी भी खतरे के निशान 31.60 मीटर से 50 सेंटीमीटर ऊपर 32.10 मीटर पर बह रही है. खतरे के निशान से गंगा नदी के ऊपर होने से इस्माइलपुर में बाढ़ की स्थिति सबसे ज्यादा भयावह हो गई है. बाढ़ में इस्माइलपुर प्रखंड की 40 हजार की आबादी बाढ़ से प्रभावित हो गई है. हालांकि बाढ़ से प्रभावित हुए परिवारों के बीच प्रशासन स्तर […]

नवगछिया: भाजपा नेताओ ने कहारपुर के कटाव पीड़ितों की सुनी समस्या GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया : बिहपुर विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत हरिओ पंचायत के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र एवं कहारपुर में हो रहे कोसी नदी के कटाव को झेल रहे पीड़ितों से भाजपा नेता मिले एवं उनकी समस्याओं को सुना. कटाव की स्थिति एवं कटाव से होने वाली परेशानी को देखने पहुचें भाजपा नेताओं को स्थानीय ग्रामीणों ने अपनी समस्या से अवगत कराया. इस दौरान ग्रामीणों ने कोसी नदी के हो रहे कटाव को रोकने के लिए तत्काल व्यवस्था करने की मांग की ताकि शेष बचे लोगो का घर कटने से बचाया जा सके. इसके अलावा स्थानीय लोगो ने बिजली आपूर्ति बहाल कराने, सरकार द्वारा मकान सह बगीचों के कटाव से हुए नुकसान से भरपाई कराने की मांग की।. इस मौके पर जिला अध्यक्ष श्री […]