Category Archives: गंगा

Noimg

रंगरा: गंगा में डूबने से किशोरी की मौत

B BABUL0

गंगा नदी में डूबने से रंगरा के भीमदास टोला निवासी हरीविलास दास की पुत्री मौसम कुमारी की मौत हो जाने की बात कही जा रही है. हालांकि देर शाम तक मौसम कुमारी का शव नदी से बरामद नहीं किया गया है. ग्रामीण स्तर के गोताखोरों और एसडीआरफ की टीम द्वारा शवों को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा था. जिस वक्त घटना हुई उस वक्त नदी में कुछ और बच्चे नहा रहे थे. बच्चों ने बताया कि नहाने के क्रम में मौसम का पैर फिसल गया और वह अथाह पानी में चली गयी और देखते ही देखते नदी में डूब गयी. बच्चों ने ही गांव जा कर लोगों को घटना की जानकारी दी. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर […]

ढोलबज्जा: कदवा के कोसी नदी में डूबने से दो बच्चे की मौत

B BABUL0

कदवा ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत बालू घाट समीप, कोसी नदी में शनिवार को करीब 12:00 बजे डूबने से एक हीं परिवार के दो बच्चे की मौत हो गई. दोनों बच्चे ठाकुरजी कचहरी टोला कदवा निवासी शंभू शर्मा के पुत्र अमरीश कुमार (6) व सुभाष शर्मा के पुत्र सचिन कुमार (12) बताया जा रहा है. ग्रामीणों ने का कहना है कि- दोनों बालक कोसी नदी की धार से कम पानी में घूस कर गिली मिट्टी लेने गया था. नदी में पानी की तेज धारा बह रही थी. इसी दौरान वह दोनों बच्चे अथाह पानी में चला गया. जिससे दोनों के डूबने से मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते हीं कदवा ओपी थानाध्यक्ष भूपेंद्र कुमार ने पुलिस बल के साथ मौके […]

धनबाद में गिरा मोबाइल कदवा से बरामद

Barun Kumar Babul0

ढोलबज्जा: चार महीना पहले धनबाद के बस स्टैंड में कुंदन कुमार की पत्नी की गिरी मोबाइल को शुक्रवार के दिन कदवा पुलिस ने बोड़वा टोला कदवा से बरामद कर लिया है. ज्ञात हो कि कुंदन कुमार धनबाद  के थाने में सिपाही व उसकी पत्नी दरोगा के पद पर कार्यरत हैं. दरोगा पत्नी के द्वारा अपने पर्स में रखे जाने के दौरान उसके रेडमी 8 प्रो मोबाइल बस स्टैंड में गिर गई थी. जिसे बोड़वा टोला निवासी फुलो राय के पड़ोस के ही एक युवक ने यह मोबाइल वहां से पाकर लाया था. थानाध्यक्ष भूपेंद्र कुमार ने बताया कि- मोबाइल खो जाने के बाद कुंदन ने धनबाद के थाने में सनहा दर्ज कराई थी. जिसके आधार पर मोबाइल सीडीआर निकाल कुंदन […]

धनबाद में गिरा मोबाइल कदवा से बरामद

Barun Kumar Babul0

ढोलबज्जा: चार महीना पहले धनबाद के बस स्टैंड में कुंदन कुमार की पत्नी की गिरी मोबाइल को शुक्रवार के दिन कदवा पुलिस ने बोड़वा टोला कदवा से बरामद कर लिया है. ज्ञात हो कि कुंदन कुमार धनबाद  के थाने में सिपाही व उसकी पत्नी दरोगा के पद पर कार्यरत हैं. दरोगा पत्नी के द्वारा अपने पर्स में रखे जाने के दौरान उसके रेडमी 8 प्रो मोबाइल बस स्टैंड में गिर गई थी. जिसे बोड़वा टोला निवासी फुलो राय के पड़ोस के ही एक युवक ने यह मोबाइल वहां से पाकर लाया था. थानाध्यक्ष भूपेंद्र कुमार ने बताया कि- मोबाइल खो जाने के बाद कुंदन ने धनबाद के थाने में सनहा दर्ज कराई थी. जिसके आधार पर मोबाइल सीडीआर निकाल कुंदन […]

धनबाद में गिरा मोबाइल कदवा से बरामद

Barun Kumar Babul0

ढोलबज्जा: चार महीना पहले धनबाद के बस स्टैंड में कुंदन कुमार की पत्नी की गिरी मोबाइल को शुक्रवार के दिन कदवा पुलिस ने बोड़वा टोला कदवा से बरामद कर लिया है. ज्ञात हो कि कुंदन कुमार धनबाद  के थाने में सिपाही व उसकी पत्नी दरोगा के पद पर कार्यरत हैं. दरोगा पत्नी के द्वारा अपने पर्स में रखे जाने के दौरान उसके रेडमी 8 प्रो मोबाइल बस स्टैंड में गिर गई थी. जिसे बोड़वा टोला निवासी फुलो राय के पड़ोस के ही एक युवक ने यह मोबाइल वहां से पाकर लाया था. थानाध्यक्ष भूपेंद्र कुमार ने बताया कि- मोबाइल खो जाने के बाद कुंदन ने धनबाद के थाने में सनहा दर्ज कराई थी. जिसके आधार पर मोबाइल सीडीआर निकाल कुंदन […]

धनबाद में गिरा मोबाइल कदवा से बरामद

Barun Kumar Babul0

ढोलबज्जा: चार महीना पहले धनबाद के बस स्टैंड में कुंदन कुमार की पत्नी की गिरी मोबाइल को शुक्रवार के दिन कदवा पुलिस ने बोड़वा टोला कदवा से बरामद कर लिया है. ज्ञात हो कि कुंदन कुमार धनबाद  के थाने में सिपाही व उसकी पत्नी दरोगा के पद पर कार्यरत हैं. दरोगा पत्नी के द्वारा अपने पर्स में रखे जाने के दौरान उसके रेडमी 8 प्रो मोबाइल बस स्टैंड में गिर गई थी. जिसे बोड़वा टोला निवासी फुलो राय के पड़ोस के ही एक युवक ने यह मोबाइल वहां से पाकर लाया था. थानाध्यक्ष भूपेंद्र कुमार ने बताया कि- मोबाइल खो जाने के बाद कुंदन ने धनबाद के थाने में सनहा दर्ज कराई थी. जिसके आधार पर मोबाइल सीडीआर निकाल कुंदन […]

धनबाद में गिरा मोबाइल कदवा से बरामद

Barun Kumar Babul0

ढोलबज्जा: चार महीना पहले धनबाद के बस स्टैंड में कुंदन कुमार की पत्नी की गिरी मोबाइल को शुक्रवार के दिन कदवा पुलिस ने बोड़वा टोला कदवा से बरामद कर लिया है. ज्ञात हो कि कुंदन कुमार धनबाद  के थाने में सिपाही व उसकी पत्नी दरोगा के पद पर कार्यरत हैं. दरोगा पत्नी के द्वारा अपने पर्स में रखे जाने के दौरान उसके रेडमी 8 प्रो मोबाइल बस स्टैंड में गिर गई थी. जिसे बोड़वा टोला निवासी फुलो राय के पड़ोस के ही एक युवक ने यह मोबाइल वहां से पाकर लाया था. थानाध्यक्ष भूपेंद्र कुमार ने बताया कि- मोबाइल खो जाने के बाद कुंदन ने धनबाद के थाने में सनहा दर्ज कराई थी. जिसके आधार पर मोबाइल सीडीआर निकाल कुंदन […]

Noimg

नवगछिया: राजेंद्र कॉलोनी के निचले इलाकों में फैला बारिश का पानी, लोग परेशान GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया के राजेंद्र कॉलोनी में निचले इलाकों में बारिश का पानी पूरी तरह फैल गया है. पिछले दिनों हुए मूसलाधार वर्षा के कारण राजेन्द्र कॉलोनी में जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हुई है. बारिश का पानी राजेंद्र कॉलोनी के निचले क्षेत्र के अलावा कॉलोनी को सड़कों पर भी जामा हो गया है. निचले इलाकों में रास्ते पर ढाई फीट पानी है जबकि कुछ सड़को पर भी एक फीट पानी हो गया है. लोगों के घर से निकलने वाले रास्तों पर जलजमाव हो जाने के कारण कॉलोनी के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पिछले एक सप्ताह से कॉलोनी के लोग जलजमाव के बीच आवागमन कर रहे हैं. निचले इलाके में जिन लोगों के घर है उन […]

नवगछिया: गंगा एवं कोसी नदी के जल स्तर कमी के साथ ही कटाव शुरू GS NEWS

Barun Kumar Babul0

– सकुचा के पास कोसी नदी में हुए जिओ बैग का कार्य हुआ ध्वस्त – इस्माइलपुर बिंदटोली के बीच स्पर संख्या पाँच एन वन पर  कटाव जारी नवगछिया  : गंगा एवं कोसी नदी के जल स्तर में आई कमी के बाद नवगछिया अनुमंडल के विभिन्न स्थानों पर नदी का कटाव शुरू हो गया है. कोसी के जल स्तर कम होने से नवगछिया प्रखंड के सकुचा गांव के पास कटाव को रोकने के तीन साल पूर्व करोड़ों की लागत से किए गए जियो बैग से कटाव निरोधी कार्य नदी की तेज कटाव में ध्वस्त  होकर नदी में विलीन हो गया है. कोसी नदी कटाव करते हुए तीव्रगति से गांव की ओर बढ़ रही है. कोसी नदी का कटाव शुरू हो जाने […]

गोपालपुर: गंगा नदी के जलस्तर में कमी होने के साथ स्पर संख्या पाँच एन वन पर रुक- रुक कर हो रहा कटाव GS NEWS

Barun Kumar Babul0

गोपालपुर – गंगा नदी के जलस्तर में कमी होने पर इस्माइलपुर -बिंद टोली के बीच स्थित स्पर संख्या पाँच एन वन के नोज पर रुक रुक कर कटाव होने से बोल्डर का बना नोज धीरे -धीरे गंगा नदी में सामने लगा है. मिली जानकारी के अनुसार जलस्तर में कमी होने के बावजूद स्पर संख्या पाँच एन वन पर पानी का दवाब काफी बना हुआ है. कटाव की सूचना पर नवगछिया बाढ नियंत्रण प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता ई अनिल कुमार सहित अन्य वरीय अभियंतागण कटाव स्थल पर पहुँचे और हाथी पाँव से रीस्टोर करने का निर्देश दिया. इसके पूर्व कनीय अभियंताओं द्वारा एनसी में बालू भरी बोरियाँ डाल कर फ्लड फायटिंग के तहत कार्य करवाया जा रहा था. गंगा के जलस्तर […]