Category Archives: गंगा

गोपालपुर: गंगा बाढ नियंत्रण कमिटि की दो सदस्यों की टीम ने किया इस्माइलपुर -बिंद टोली के बीच कराये गये कटाव निरोधी कार्यों का निरीक्षण GS NEWS

Pinki Singh0

गोपालपुर – गंगा बाढ नियंत्रण कमिटि के उपनिदेशक अजय कुमार व सदस्य सी के लाल ने इस्माइलपुर -बिंद टोली के बीच चालीस करोड रुपये की लागत से करवाये गये कटाव निरोधी कार्यों का अधीक्षण अभियंता ई जफर रशीद खान के साथ निरीक्षण किया.उन्होंने अधीक्षण अभियंता से विभिन्न स्परों पर कराये गये कटाव निरोधी कार्यों की जानकारी विस्तार से ली . गंगा बाढ नियंत्रण कमिटि के सदस्यों ने कटाव से बचाव हेतु आगे भी सहयोग करने का भरोसा दिया.बताते चलें कि पिछले एक दशक से इस्माइलपुर -बिंद टोला के बीच प्रतिवर्ष करोडों रुपये की लागत से कटाव निरोधी कार्य करवाये जाते हैं .परन्तु इसके बावजूद कटाव का दायरा लगातार बढता जा रहा है हजारों एकड़ उपजाऊ जमीन व दर्जनों गाँव गंगा […]

Noimg

ढोलबज्जा: कदवा में, मूर्ति विसर्जन के दौरान दो युवकों की डूबने से मौत GS NEWS

Barun Kumar Babul0

एक का मिला शव, दूसरे की खोज जारी ढोलबज्जा: कदवा में, कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर स्थापित की गई प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो युवकों की मौत झड़कहवा के पुलिया समीप कोसी नदी में डूबने से हो गई. दोनों युवक कदवा ओपी थाना क्षेत्र के बोड़वा टोला निवासी छुतहरू राय के पुत्र शलेश कुमार (18) व कपिलदेव सिंह के पुत्र सोनू कुमार (21) हैं. घटना की सूचना मिलते हीं कदवा ओपी पुलिस के साथ पहुंचे एसआई संजय कुमार ने ग्रामीण गोताखोरों की मदद से काफी खोजबीन के बाद शलेश कुमार के शव को कोसी नदी से बाहर निकाला. वहीं दूसरे सोनू कुमार के शव देर शाम तक नहीं मिल पाया था. मौत के बाद दोनों युवकों के परिजनों का रो-रोकर […]

आज CM नीतीश कुमार 5024 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे GS NEWS

PUJA JHA0

सीएम नीतीश बुधवार को बंगरा घाट महासेतु का उद्घाटन करेंगे. वो राजधानी पटना से रिमोट के जरिए इस महासेतु का उद्घाटन करेंगे. ये महासेतु 509 करोड़ रुपये की लागत से बना है. यह पुल के जरिए छपरा और मुजफ्फरपुर के साथ चंपारण को जोड़ेगा. इससे चार जिलों के दियारा इलाके में समृद्धि आने की संभावना जताई जा रही है. बता दें कि इस महासेतु की लंबाई 1506 मीटर है. वहीं, इस पुल की चौड़ाई 15 मीटर है. इस पुल को बनाने में 6 साल 4 महीने लगे हैं. पुल के चालू होने से 6 जिलों के लाखों की आबादी को आवागमन में आसानी होगी. कई अन्य योजनाओं का भी उद्घाटनबिहार विधानसभा चुनाव के नजदीक होने के कारण मुख्यमंत्री कई जन […]

बिहपुर: कहारपुर में कोसी नदी में डूबने से व्यक्ति की मौत GS NEWS

Barun Kumar Babul0

बिहपुर : हरिओ पंचायत के कोसी पार गांव कहारपुर में शनिवार को कोसी नदी में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हौ गई. मृतक व्यक्ति वार्ड नंबर 5 निवासी स्व लक्ष्मी सिंह का पुत्र पवन सिंह (40वर्ष) हैं. मिली जानकरी के अनुसार पवन कहारपुर के दक्षिण टोला में नदी किनारे शौच करने  के दौरान पैर फिसलने से गहरे पानी में चला गया. इस घटना को देख लोगों ने हल्ला किया तो काफी संख्या में ग्रामीण घटना स्थल पर जुट गये. मृतक के छोटे भाई बीक्कु सिंह उर्फ फोलटन सिंह ने काफी मशक्कत के बाद शव को पानी से बाहर निकाल लिया. मृतक की मां झाबो देवी व भाई का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा था. वही मुहल्ले की महिलाओं द्वारा […]

गोपालपुर : बह रहे रुपये गंगा और कोसी में, कट रहे गांव GS NEWS

Barun Kumar Babul0

गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता हर वर्ष बाढ़ की विभीषिका झेल रही है। कटाव के नाम पर सात अरब से अधिक रुपये खर्च किए जा चुके हैं। बावजूद इसके हर वर्ष कई गांव इसकी चपेट में आ जा रहे हैं। कई गांवों का अस्तित्व समाप्त होने के कगार पर है। जनप्रतिनिधियों के स्तर पर जो पहल होनी चाहिए, वह हो नहीं पा रही है। गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र से गोपालपुर, रंगरा चौक, इस्माइलपुर व नवगछिया प्रखंड जुड़े हैं। इस्माइलपुर प्रखंड छह महीने तक पूरी तरह बाढ़ से घिरा रहता है। इस दौरान यहां का काम नवगछिया से होता है। बाढ़ व कटाव से अभी तक आधा दर्जन से अधिक गांवों का अस्तित्व समाप्त हो गया है। नवगछिया प्रखंड का पुनामा प्रतापनगर […]

ढोलबज्जा: भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद मंडल ने कदवा के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा GS NEWS

Barun Kumar Babul0

ढोलबज्जा: भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद मंडल ने रविवार को कदवा के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर वहां के बाढ़ पीड़ितों से मिले. कदवा दियारा पंचायत के भरोसा सिंह टोला, कार्तिक नगर, खैरपुर कदवा पंचायत के महादलित टोला बेलसंडी व मालेग्राम मुसहरी टोला जाकर वहां के बाहर पीड़ितों से मिल उनकी समस्याओं को सुना. जहां बाढ़ पीड़ितों को हर संभव सरकारी मदद दिलाने के लिए विनोद मंडल ने सीओ से बात कर शौचालय, चापाकल, सुखा राशन व बड़ी नाव की व्यवस्था कराने को कहा है. साथ ही किसानों की फसल क्षतिपूर्ति व अन्य बाढ़ राहत पहुंचाने की बात कही. मौके पर भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष देवनारायण सिंह. आईटीसेल जिला संयोजक सुबोध कुमार, पंचायत अध्यक्ष पंकज जायसवाल, प्रशांत व मो० वजीर आलम […]

ढोलबज्जा: कदवा में, बालू घाट समीप कोसी बांध सड़क का कटाव हुआ तेज GS NEWS

Barun Kumar Babul0

बचाव कार्य में जुटे ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों ढोलबज्जा: कदवा दियारा पंचायत के बालू घाट समीप उफनाती कोसी नदी की तेज धाराओं ने रविवार को कोसी बांध के पक्की सड़कों को भी काटना शुरू कर दिया है. कटाव इतनी तेज है कि रविवार की रात तक बचाव कार्य नहीं हुआ तो यह भी सड़क उफनाती कोसी नदी के आगोश में सिमट जाएगी और कदवा दियारा के कासिमपुर व ठाकुर जी कचहरी टोला के बीचो-बीच होकर निकले इस पानी ने खैरपुर कदवा पंचायत के अन्य गांवों में भी बाढ़ से तबाही मचा देगी. उसी जगह बालू घाट समीप पकड़ा टोला कदवा व बुटनी घाट जाने वाली मुख्य सड़कों के ऊपर से भी पानी कोसी नदी में बह रहे हैं तो दुसरी तरब […]

नवगछिया : अधिकारियों की कागजी कार्रवाई एवं बैठक में ही उलझी हुई है बाढ़ पीड़ितों की सहायता की कार्रवाई GS NEWS

Barun Kumar Babul0

सड़क एवं बांध पर सिसकियां ले रही है दर्जनों गांव के हज़ारों बाढ़ पीड़ित परिवार बाढ़ पीड़ितों को अब तक न ही पॉलीथिन सीट मिला न ही सूखा राशन नवगछिया : गंगा एवं कोसी नदी के जल स्तर में हुई वृद्धि के बाद जहां अनुमंडल के दर्जनों गांव के लो बाढ़ का दंश झेल रहे हैं. घर मे बाढ़ का पानी घूस जाने के बाद से हजारों परिवार सड़क एवं बांध पर अपने बाल बच्चों के साथ खाना बदोश की जिंदगी जीने को विवश हैं. पिछले एक सप्ताह से लोग बाढ़ की पीड़ा झेल रहे हैं लेकिन इसके बाद भी बाढ़ का दंश झेल रहे बाढ़ पीड़ितों को प्रशासन स्तर से कोई सहयोग नहीं मिला है. बाढ़ पीड़ित परिवारों को […]

भागलपुर: आज से भेजी जाएगी फसल क्षतिपूर्ति राशि किसानों के खाते में GS NEWS

Barun Kumar Babul0

भागलपुर: जिले के वैसे किसान जिन्हें फसलों का नुकसान झेलना पड़ा उनके खाते में शनिवार से फसल क्षतिपूर्ति की राशि भेजी जानी है। भागलपुर जिले से 51 हजार 80 किसानों ने फसलों के हुए नुकसान की जानकारी देते हुए आवेदन दिये थे। जिनके आवेदनों के सत्यापन का कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है। सन्हौला, शाहकुंड और जगदीशपुर प्रखंड के आवेदनों के सत्यापन का कार्य अभी पूरा नहीं हो पाया है। प्रथम चरण में सहकारिता विभाग ने त्वरित गति से 38 हजार 708 आवेदनों की जांच पूरी करा कर उसकी रिपोर्ट मुख्यालय भेजा था। राशि मुख्यालय से ही ऑनलाइन खाते में भेजी जानी है। सन्हौला, जगदीशपुर और शाहकुंड के 11 हजार आवेदनों के सत्यापन का काम पूरा नहीं हुआ था। […]