Category Archives: गंगा

राहत! छह-छह हजार रुपये बिहार में 60 हजार बाढ़ प्रभावित परिवारों को भेजे गए GS NEWS

Barun Kumar Babul0

बाढ़ की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से बताया गया कि अबतक 60 हजार बाढ़ प्रभावित परिवारों के खाते में छह-छह हजार सहायता राशि भेज दी गई है। गुरुवार तक और 40 हजार तथा दस अगस्त तक सभी बाढ़ प्रभावित परिवारों के खाते में राशि भेज दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2008 में कोसी त्रासदी के दौरान 10,000 लोगों के लिए सहरसा में मेगा रिलीफ कैप बनाया गया था, जिसकी सभी जगह प्रशंसा हुयी थी। जरूरत के अनुसार राहत शिविरों की संख्या बढ़ाते रहें। समीक्षा बैठक में विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने राहत और बचाव कार्य की विस्तृत जानकारी दी। वहीं जिलाधिकारियों ने नदियों के जलस्तर की स्थिति, बाढ़ […]

गोपालपुर: इस्माइलपुर में बाढ का दायरा बढा पीएचसी की चारो ओर फैला बाढ का पानी GS NEWS

Barun Kumar Babul0

गोपालपुर – इस्माइलपुर प्रखंड में बाढ का दायरा लगातार बढता जा रहा है.प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की चारो ओर बाढ का पानी फैल गया है.पीएचसी जानी मुख्य सडक पर पानी आने के कारण रास्ता बंद होने के कारण एंबुलेंस को स्पर संख्या एक के निकट तटबंध पर ही रखा जा रहा है और पैदल इस्माइलपुर थाना होकर पीएचसी जाना पड रहा है.इन्टस्तरीय उच्च विद्यालय व मध्य विद्यालय के परिसर में भी बाढ का पानी फैल गया है. मवेशियों के साथ इस्माइलपुर प्रखंडवासी तटबंध पर झोपडी बना कर रहने को विवश हैं.परन्तु अभी तक बाढ पीडितों के लिये तटबंध पर शौचालय व शुद्ध पेयजल की व्यवस्था नहीं की गई है.हालाँकि गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि नहीं होने से ततकाल कुछ राहत […]

नवगछिया: मंदरौनी के दर्जनों घरों में घुसा बाढ़ का पानी GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया : गंगा एवं कोसी नदी के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि के कारण नवगछिया से अनुमंडल के दर्जनों गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. वर्तमान में गंगा नदी खतरे के निशान 31.60 मीटर को पार कर 31.64 मीटर पर बह रही है. जबकि कोसी नदी खतरे के निशान 30.48 मीटर से 64 सेंटीमीटर ऊपर 31.12 सेंटीमीटर पर बह रही है. गंगा नदी के जल स्तर में अगर और वृद्धि होती है तो बाढ़ की स्थिति और भी भयावह हो जाएगी. कोसी नदी के जलस्तर में हुई वृद्धि के बाद रंगरा प्रखंड के मदरौनी गांव बाढ़ की चपेट में आ गया. नदी का पानी मदरौनी गांव के दर्जनों लोगों के घरों में प्रवेश कर चुका है. बाढ़ […]

नवगछिया: पांच दिन बाद भी रिसाव रोकने में विभाग नाकाम GS NEWS

Barun Kumar Babul0

विभाग के एसडीओ ने किया निरीक्षण विक्रमशिला सेतु के एप्रोच रोड पर कलबलिया धार के पास पांचवे दिन भी जारी है रिसाव नवगछिया प्रखंड के विक्रमशिला सेतु के पहुंच पथ की सहायक सड़क तेतरी दुर्गा स्थान जाह्नवी चौक 14 नंबर सड़क पर तेतरी कलबलिया धार के पास रिसाव पांचवे दिन भी जारी था. पांचवे दिन भी रिसाव को रोकने के लिये क्षतिग्रस्त स्थल पर मिट्टी और बालू दिया जा रहा है. इधर मंगलवार को चल रहे कार्य का जायजा पथ निर्माण विभाग के एसडीओ रविरंजन ने लिया है. उन्होंने कार्य कर रहे ठेकेदारों को आवश्यक निर्देश भी दिये. उन्होंने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है. जल्द ही पूरी तरह से काबू कर लिया जाएगा. इधर ग्रामीणों ने यह भी बताया […]

गोपालपुर: इस्माइलपुर -बिंद टोली में गंगा नदी लाल निशान के पार ,स्पर संख्या छह पर भारी दवाब GS NEWS

Barun Kumar Babul0

गोपालपुर: इस्माइलपुर -बिंद टोली में गंगा नदी का जलस्तर पिछले 24 घंटे में 18 सेंटीमीटर बढ कर सोमवार को लाल निशान पार कर गई .मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को इस्माइलपुर -बिंद टोली में गंगा नदी 31.64 मीटर पर बह रही है.जबकि खतरे का निशान 31.60 मीटर है. लाल निशान को पार करते ही स्पर संख्या छह पर पानी का दवाब काफी बढ गया है. जिस कारण जल संसाधन विभाग द्वारा काफी चौकसी बरती जा रही है. मुख्य अभियंता ई शशिधर पांडे, अधीक्षण अभियंता ई मो जफर रशीद खान व बाढ संघर्षात्मक बल के अध्यक्ष ई गिरिजा प्रसाद सिंह ने संवेदनशील स्परों का निरीक्षण कर कई आवश्यक निर्देश दिये. Barun Kumar Babul

नवगछिया: विक्रमशिला सेतु के एप्रोच रोड पर कलबलिया धार के पास जारी है रिसाव, बचाव कार्य जारी GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया प्रखंड के विक्रमशिला सेतु के पहुंच पथ की सहायक सड़क तेतरी दुर्गा स्थान जाह्नवी चौक 14 नंबर सड़क पर तेतरी कलबलिया धार के पास रिसाव रविवार को भी जारी था. रिसाव को रोकने के लिये क्षतिग्रस्त स्थल पर मिट्टी और बालू देने का कार्य किया जा रहा है. दूसरी तरफ कलबलिया धार का पानी बड़ी तेजी से विक्रमशिला सेतु के एप्रोच पथ की ओर फैल रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि अभी कलबलिया धार में अच्छी तरह से गंगा का पानी उतरा नहीं है. जब अभी रिसाव को रोकने में पथ निर्माण विभाग सक्षम नहीं है तो आये दिन जब जल स्तर का दवाब बढेगा तो स्थिति अनियंत्रित हो जाएगी. ग्रमीणों के अनुसार स्थिति भयावह है. कहीं पिछले […]

नारायणपुर: टापू में तब्दील हुआ तेलडीहा गांव GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नारायणपुर – प्रखंड के रायपुर पंचायत के तेलडीहा गॉव चारों और से पानी घिर जाने के कारण टापू में तब्दील हो गया है.कोसी नदी का पानी गॉव में प्रवेश कर गया है.जिससे लगभग आठ सौ की आबादी प्रभावित हो गया है.कोसी नदी का पानी मध्य विद्यालय तेलडीहा में प्रवेश कर गया है. गांव को आवागमन से जोड़ने वाली मुख्य सड़क भी कोसी नदी से आए बाढ की पानी से डूब गया है.सड़क के उपर से पानी बह रहा है.ग्रामीण सुबोध शर्मा, वार्ड सदस्य रामचंद्र शर्मा, भोगी शर्मा सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि बाढ का पानी चारो और से घिरने के साथ ही गॉव में पानी प्रवेश कर रहा है. जिससे आवागमन का मात्र एक सहारा नाव है. वहीं लोगों […]

नवगछिया के इस्माइलपुर में गंगा नदी के जलस्तर में 10 सेंटीमीटर की वृद्धि GS NEWS

Barun Kumar Babul0

गोपालपुर – गंगा नदी के जलस्तर में पुनः पिछले 24 घंटे में 10 सेंटीमीटर की वृद्धि होने से विभिन्न स्परों पर पानी का दवाब काफी बढ गया है.स्पर संख्या छह एन स्थित जल संसाधन विभाग के कैंप कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम को गंगा नदी इस्माइलपुर -बिंद टोली के बीच 31.10 मीटर पर बह रही है.गंगा नदी के जलस्तर में पुनः वृद्धि होने से संभावित बाढ व कटाव के भय से तटवर्त्ती गाँव के लोगों की धडकनें तेज हो गई हैं.तटवर्त्ती गाँव के लोग अभी से सुरक्षित आशियाने की तलाश में जुट गये हैं.जल संसाझन विभाग के अधिकारियों के अनुसार अभी स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है. Barun Kumar Babul