Category Archives: गंगा

परबत्ता धार में मिट्टी डाल कर मजबूत करने का कार्य आरंभ GS NEWS

Barun Kumar Babul0

जल स्तर के दबाव को देखते हुए शुरू किया गया मरम्मत कार्य फोटो भी है नवगछिया : परबत्ता धार में ग्रामीणों के सहयोग से बनाए गए बांध में ग्रामीणों ने मिट्टी डाल के मजबूत करने का कार्य जिप सदस्य विपिन मंडल की देख रेख में शुरू कर दिया गया है. गंगा नदी के जल स्तर में वृद्धि के बाद उक्त बांध पर पानी का दबाव बढ़ गया था. जल स्तर में हुई वृद्धि से इस्माईलपुर प्रखंड के दर्जनों गांव के सहित हजारों एकड़ में लगी मक्के की फसल पर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा था. जिप सदस्य विपिन मंडल ने कहा कि गंगा नदी का पानी परबत्ता धार से होकर ही इस्माइलपुर प्रखंड क्षेत्र में गंगा नदी के बाढ़ का […]

चोरहर पुल के समीप हो रहा है भीषण कटाव जेसीबी से तोड़कर हटाया जा रहा है कैंप कार्यालय GS NEWS

Barun Kumar Babul0

खरीक : कोसी नदी में उफान से चोरहर पुल के समीप भीषण कटाव शुरू हो गया है जिससे ग्रामीणों में दहशत है.लगातार हो रहे कटाव से प्रभावित कैंप कार्यालय को तोड़कर ग्रामीण हटा रहे हैं.कटाव रोकने के लिए ग्रामीण अपने स्तर से पेड़ की टहानियां और झाड़ फूस को डाटकर कटाव रोकने का प्रयास किया जा रहा है.स्थानीय ग्रामीण वेदानंद यादव ने बताया कि कोसी नदी में उफान से पुल के समीप और पुल के दक्षिण दोनों तरफ भीषण कताव शुरू हो गया है जिससे ग्रामीणों में दहशत है। अविलंब कटाव निरोधी कार्य कराने की जरूरत है.भवनपुरा मुखिया विनीत कुमार सिंह उर्फ बंटी सिंह के नेतृत्व में ग्रामीणों का दल कटाव को रोकने का प्रयास कर रहे हैं.सोमवार को जेसीबी […]

परबत्ता धार में ग्रामीणों के सहयोग से बने बांध पर बढ़ा गंगा नदी का दबाव GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया : गंगा नदी के जल स्तर में वृद्धि होने के साथ ही इस्माईलपुर प्रखंड के लोगो पर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. गंगा नदी वर्तमान में खतरे के निशान 31.60 मीटर से एक मीटर नीचे 30.50 मीटर पर बह रही है. जल स्तर में हुई वृद्धि के बाद परबत्ता धार के पास इस्माईलपुर जिला परिषद सदस्य विपिन मंडल एवं ग्रामीणों के सहयोग से बाढ़ का पानी रोकने के लिए बनाए गए बांध पर नदी के पानी का काफी दबाव है. ग्रामीणों सहयोग से बनाए गए बांध के कारण ही इस्माईलपुर का दियारा इलाका बाढ़ से प्रभावित नहीं हुआ है। उक्त बांध के टूटने के साथ ही इस्माईलपुर प्रखंड का पूरा दियारा इलाका बाढ़ की चपेट में आ जाएगा. […]

खगड़िया में बाढ़ के पानी में डूबकर भाई और बहन की दर्दनाक मौत GS NEWS

Barun Kumar Babul0

खगड़िया के बेलदौर में बाढ़ के पानी में डूबकर भाई और बहन की दर्दनाक मौत हो गई। बाढ़ के पानी में स्नान करने के दौरान दिघौन गांव में हुई घटना। काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने दोनों का शव बरामद किया। मृतकों में अंकिता कुमारी (12 वर्ष ) और रुस्तम कुमार ( 6 वर्ष ) है। इससे पहले रविवार को अलवर जिले के सदर थाना क्षेत्र के मल्हीपट्टी गांव के समीप सोन नदी में डूब जाने से चार भाई-बहनों की मौत हो गई थी। मृतकों में मल्हीपट्टी गांव निवासी गौहर अली की नौ वर्षीया बच्ची आशिमा परवीण, सात वर्षीय बेटा असगर अली, 12 वर्षीय भांजा जैड आलम और 10 वर्षीय भांजी साइना परवीण शामिल हैं। बताया गया है कि परिजनों […]

गंगा के जलस्तर में वृद्धि जारी GS NEWS

Barun Kumar Babul0

चेतावनी के जलस्तर को छूने को बेताब गंगा नदी गोपालपुर – गंगा नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि होने का सिलसिला लगातार जारी रहने के कारण गंगा नदी का जलस्तर चेतावनी स्तर को छूने को बेताब नजर आ रही है.जलस्तर में वृद्धि होने के कारण विभिन्न स्परों पर पानी का दवाब काफी बढ गया है.हालाँकि तटबंध व स्परों की सुरक्षा हेतु होमगार्ड के जवानों व रात्रि प्रहरी को जल संसाधन विभाग द्वारा तैनात कर दिया गया है। परन्तु जलस्तर में वृद्धि होने के कारण शांत गंगा नदी के जलप्रलय मचाने की संभावना से तटवर्त्ती गाँव के लोग काफी डरे व सहमे हुए हैं.गंगा नदी का न्यूनतम जलस्तर 24.00मीटर ,चेतावनी का जलस्तर 31.60 मीटर,खतरे का जलस्तर 33.60 मीटर व अधिकतम जलस्तर […]

बकरा और कनकई नदी में उफान, अररिया और किशनगंज के 24 से अधिक गांवों में घुसा पानी GS NEWS

Barun Kumar Babul0

दो दिनों से लगातार हो रही बारिश और नेपाल के जलग्रहण क्षेत्र से पानी आने के कारण अररिया के बकरा नदी और किशनगंज के कनकई नदी में उफान आ गया है। इन दोनों नदियों में उफान आने से अररिया के पलासी प्रखंड क्षेत्र और किशनगंज के दिघलबैंक प्रखंड के 24 से अधिक गांवों में पानी घुस गया है। लोगों को एक बार फिर 2017 के प्रलयंकारी बाढ़ जैसी आपदा आने का डर होने लगा है। पलासी प्रखंड के स्कूल और अस्पताल में घुसा पानीअररिया के पलासी प्रखंड क्षेत्र होकर बहने वाली बकरा नदी में उफान आ गया है। वहीं रतवा नदी के जलस्तर में भी वृद्धि जारी है। इधर बकरा नदी के उफनाने से निचले इलाकों में पानी फैलना शुरू […]

ब्रह्मोत्तर बाँध का निर्माण अधर में प्रखंड मुख्यालय गोपालपुर सहित पूरे प्रखंड में बाढ का खतरा GS NEWS

Barun Kumar Babul0

गोपालपुर प्रखंड मुख्यालय सहित पूरे प्रखंड को गंगा व कोसी नदी की बाढ से बचाने वाला ब्रह्मोत्तर बाँध का पुनर्निमाण नहीं कराये जाने के कारण पूरे प्रखंड में पुनः बाढ के पानी के प्रवेश करने की संभावना बढ गई है.बताते चलें कि डीएम प्रणव कुमार ने सैदपुर के ग्रामीणों की माँग पर मनरेगा से ब्रह्मोत्तर बाँध की मरम्मत करवाने का निर्देश दिया था ताकि प्रखंड मुख्यालय सहित पूरे प्रखंड को बाढ के प्रकोप से बचाया जा सके। डीएम के निर्देश पर डीडीसी ने मनरेगा पीओ को ततकाल बाँध की मरम्मत करवाने को कहा.परन्तु मिली जानकारी के अनुसार मनरेगा से इस बाँध का निर्माण तकनीकी कारणों से नहीं कराये जाने की बात कह कर मनरेगा पीओ ने अपना पल्ला झाड लिया। […]

बिहार / नेपाल में भारी बारिश से उत्तर बिहार के कई जिलों में बाढ़ का खतरा, वाल्मीकिनगर बैराज से छोड़ा पानी GS NEWS

Barun Kumar Babul0

बगहा के दियारा इलाके में बाढ़ का पानी घुसा, बेतिया में अलर्ट जारी मुजफ्फरपुर में गंडक और बागमती नदी के जलस्तर में तेजी से वृद्धि नेपाल में हो रही भारी बारिश के चलते उत्तर बिहार के कई जिलों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। वाल्मीकिनगर बैराज से 2.8 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है, जिसके चलते गंडक नदी के जलस्तर में वृद्धि हुई है। बगहा के दियारा इलाके में बाढ़ का पानी घुस गया है। शिवहर में भी बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। यहां बागमती नदी खतरे के निशान के ऊपर बह रही है। पानी का बहाव तेज है। बेतिया में बाढ़ को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। गंडक नदी का जलस्तर बढ़ने के बाद जलसंसाधन विभाग […]

गंगा व कोसी नदी के जलस्तर में वृद्धि जारी ,चेतावनी के जलस्तर के करीब पहुँची गंगा GS NEWS

Barun Kumar Babul0

प्रतिनिधि गोपालपुर – पिछले कई दिनों से लगातार मूसलाधार वर्षा होने के कारण गंगा व कोसी नदी का जलस्तर चेतावनी स्तर के करीब पहुँच गई है.मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में गंगा नदी के जलस्तर में 15 सेंटीमीटर व कोसी नदी में 13 सेंटीमीटर की वृद्धि हुई है। जलस्तर में वृद्धि होने के कारण इस्माइलपुर से लेकर बिंद टोली के बीच स्पर संख्या चार व नौ के आसपास पानी का भीषण दवाब बना हुआ है.हालाँकि अभी तक कटाव होने की सूचना नहीं है .परन्तु स्पर संख्या चार के निकट धसान को दुरुस्त करवा कर पानी के दवाब को कम करने के लिये बंबू रॉल लगवाया गया है.कार्यपालक अभियंता ई अनिल कुमार ने बताया कि सभी स्पर सुरक्षित हैं […]