July 13, 2020
खगड़िया में बाढ़ के पानी में डूबकर भाई और बहन की दर्दनाक मौत GS NEWS
Barun Kumar Babulखगड़िया के बेलदौर में बाढ़ के पानी में डूबकर भाई और बहन की दर्दनाक मौत हो गई। बाढ़ के पानी में स्नान करने के दौरान दिघौन गांव में हुई घटना। काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने दोनों का शव बरामद किया। मृतकों में अंकिता कुमारी (12 वर्ष ) और रुस्तम कुमार ( 6 वर्ष ) है। इससे पहले रविवार को अलवर जिले के सदर थाना क्षेत्र के मल्हीपट्टी गांव के समीप सोन नदी में डूब जाने से चार भाई-बहनों की मौत हो गई थी। मृतकों में मल्हीपट्टी गांव निवासी गौहर अली की नौ वर्षीया बच्ची आशिमा परवीण, सात वर्षीय बेटा असगर अली, 12 वर्षीय भांजा जैड आलम और 10 वर्षीय भांजी साइना परवीण शामिल हैं। बताया गया है कि परिजनों […]