Category Archives: गंगा

Noimg

ब्रजलेश्वरनाथ धाम मड़वा में श्रावणी मेला की तैयारी को लेकर एसपी ने किया निरीक्षण || GS NEWS

AMBA0

बिहपुर – गंगा-कोसी के मध्य विराजित बड़का भोला बाबा के नाम से विख्यात बिहपुर प्रखंड के मड़वा बाबा बज्रलेश्वरनाथ धाम में श्रावण महोत्सव को लेकर मंदिर कमेटी तैयारियों में जुट गया है. कमिटी से मिली जानकारी के अनुसार उद्घाटन 21 जुलाई को अपराह्न चार बजे मंदिर परिसर में होगा. 22 जुलाई से सावन महीने का पहला दिन है. वहीं गुरुवार को नवगछिया पुलिस अधीक्षक पूरण कुमार झा एवं अन्य पदाधिकारियों के साथ मेले का निरीक्षण किया. मेला कमेटी के अध्यक्ष मनोहर चौधरी ने बताया कि इस बार सावन में पांचों सोमवारी पर शिवभक्तों का सैलाब उमड़ने की संभावना है. ठाकुरबाड़ी के महंत राजेंद्र दास महाराज की मौजूदगी में कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा कर मेला […]

Noimg

बनारस गंगा में डूबने से दो युवक की मौत || GS NEWS

AMBA0

बिहपुर – लत्तीपुर दक्षिण पंचायत के वार्ड नंबर सात के गौरीपुर गांव निवासी परमानंद ठाकुर के दो पुत्र प्रभात कुमार और प्रसुन कुमार जो दिल्ली से बनारस घूमने गए थे और दोनों की गंगा नदी में डूबने से मौत हो गई. इसकी सूचना गौरीपुर में परमानंद ठाकुर के परिवार से जुड़े लोगों को भी मिली है. गांव में सूचना आने के बाद से मातम का माहौल है.हालांकि परमानंद का पूरा परिवार वर्षों से दिल्ली में रह रहा था. दोनों लड़के भी वहीं रहकर पढ़ाई करते थे. गौरीपुर में परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार परमानंद ठाकुर लंबे समय से दिल्ली में ही व्यवसाय कर रहे हैं.उनके दो ही संतान थे। पिता परमानंद ठाकुर ने बताया कि दोनों बेटे दोस्तों के […]

Noimg

एप्प के माध्यम से कांवड़िया देख सकेंगे गंगा किनारे घाट पर कितनी है भीड़, काँवरिया जान सकेंगे देवघर की भीड़ की स्थिति || GS NEWS

AMBA0

सुल्तानगंज से कांवडिया पथ तक तैयारियां अंतिम चरण में: जिलाधिकारी भागलपुर के सुल्तानगंज में श्रावणी मेला की तैयारियां अंतिम चरण पर हैं। इस बार काँवरिया के लिए पहली बार विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। इस वर्ष रैन शेल्टर के इंतजाम के साथ-साथ टेंट सिटी का भी निर्माण किया जा रहा है, जहाँ 200 बेड की सुविधा रहेगी। इसके साथ ही शुद्ध पेयजल, पंखा, कूलर, शौचालय के इंतजाम रहेंगे। टेंट सिटी में हर दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम व भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। काँवरिया पथ पर बालू बिछाया गया है और पथ पर जगह-जगह पीएचईडी की ओर से शौचालय, पेयजल, और स्प्रिंकल वाटर के इंतजाम किए गए हैं। काँवरिया की विशेष सुविधा के लिए इस बार सीसीटीवी के साथ-साथ ड्रोन […]

Noimg

स्नान करने आए युवक गंगा में समाया, 30 घंटे बाद स्वत: गंगा में तैरती मिली युवक का शव || GS NEWS

AMBA0

भागलपुर: जिला अंतर्गत हबीबपुर थाना क्षेत्र के सतघरा निवासी जितेंद्र कुमार जितु का पुत्र सुमित कुमार अपने परिजनों संग गंगा स्नान करने बूढ़ानाथ घाट आए थे। वर्ष में एक बार गौबंधी त्यौहार को लेकर युवक गंगा स्नान करने आए थे। सूत्रों के अनुसार, पैर फिसलने के कारण सुमित गंगा की तेज धारा में विलीन हो गया। स्थानीय लोगों और गोताखोरों की मदद से शंकरपुर दियरा और गंगा घाट में काफी खोजबीन की गई, परंतु युवक का शव नहीं मिला। आज दोपहर गंगा ने उसके शव को अपने गोद से बाहर किया। सुमित पढ़ाई के साथ मजदूरी कर अपना जीविकोपार्जन करता था और अभी उसकी शादी भी नहीं हुई थी। युवक का शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। AMBA

Noimg

श्रावणी मेला की तैयारी का जिलाधिकारी ने लिया जायजा || GS NEWS

AMBA0

धांधी बेलारी से जहाज घाट तक के कार्य का किया निरीक्षण भागलपुर। भागलपुर जिला पदाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी द्वारा श्रावणी मेला 2024 के अवसर पर किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में सिटी एसपी राज, उप विकास आयुक्त कुमार अनुराग, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन कुंदन कुमार, सिविल सर्जन भागलपुर डॉ अशोक प्रसाद, वरीय उप समाहर्ता सामान्य शाखा मिथिलेश कुमार, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी अंकित रंजन, अनुमंडल पदाधिकारी सदर भागलपुर, धनंजय कुमार सहित कई पदाधिकारी भी उपस्थित थे। निरीक्षण के दौरान सबसे पहले उन्होंने धांधी बेलारी स्थित रैन सेंटर, टेंट सिटी, मेडिकल कैंप, नियंत्रण कक्ष सहित कच्ची कांवरिया पथ की तैयारी का निरीक्षण किए एवं उपस्थित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि सभी […]

Noimg

कोलगामा गंगा में एक छात्र डूबने पर हुए लापता || GS NEWS

AMBA0

भागलपुर के सुलतानगंज प्रखण्ड के तिलकपुर पंचायत के कोलगामा गंगा में स्नान के दौरान एक छात्र, अफताब आलम (उम्र 17), डूबने पर लापता हो गया। कोलगामा गाँव के वार्ड सदस्य चांद कुमार ने बताया कि अफताब आलम, जो मुहर्रम के अवसर पर अपने नानी के घर कोलगामा आया था, स्नान के दौरान डूब गया। अफताब आलम, पिता मो. हलीम, घर बनौदा, थाना मुफसिल, पोस्ट वाक, जिला मुंगेर के रहने वाले थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी लेते हुए लापता छात्र की खोजबीन शुरू की। एनडीआरएफ टीम को खबर भेजी गई और मौके पर एसडीआरएफ टीम पहुंच रही है। AMBA

Noimg

गंगा नदी में 12 घंटे में 34 सेंटीमीटर की वृद्धि || GS NEWS

AMBA0

नवगछिया। गंगा व कोसी नदी के जलस्तर में वृद्धि का सिलसिला लगातार जारी है। इस्माईलपुर-बिंद टोली में पिछले 12 घंटे में 34 सेंटीमीटर की वृद्धि गंगा नदी में हुई है। मंगलवार को गंगा नदी 28.32 मीटर पर बह रही है हालांकि चेतावनी स्तर 30.48 मीटर से 2.16 मीटर नीचे बह रही है हालांकि फिलहाल स्थिति सामान्य बताई जा रही है। मदरौनी में कोसी नदी का जलस्तर पिछले 12घंटे में 11 सेंटीमीटर की वृद्धि दर्ज की गयी है.मंगलवार को मदरौनी में कोसी नदी 27.95 मीटर पर बह रही है जो कि चेतावनी के स्तर 30.48 मीटर से 2.53 मीटर नीचे बह रही है .फिलहाल मदरौनी में स्थिति सामान्य होने की जानकारी नवगछिया बाढ नियंत्रण प्रमंडल कार्यालय से मिली है। AMBA

Noimg

जीवन जागृति सोसायटी के सहायता मित्र मुकेश ने युवक को डूबने से बचाया || GS NEWS

AMBA0

भागलपुर: जीवन जागृति सोसायटी के गंगा सहायता मित्रों ने शुक्रवार को बरारी पुल घाट पर स्नान कर रहे 45 वर्षीय युवक को डूबने से बचा लिया। युवक नवादा का रहने वाला बताया जा रहा है। सुबह स्नान के दौरान वह अचानक गहराई में चला गया और डूबने लगा। इस दौरान, जीवन जागृति सोसायटी के गंगा दुर्घटना सहायता मित्र मुकेश महलदार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक को पीछे से धक्का देकर सुरक्षित बाहर निकाल लिया। घटना के बाद, जीवन जागृति सोसायटी के अध्यक्ष डॉक्टर अजय कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे और मुकेश महलदार को उनकी वीरता के लिए 1000 रुपये का पारितोषिक प्रदान किया। ज्ञातव्य हो कि जीवन जागृति सोसायटी पिछले पांच वर्षों से बरारी पुल घाट पर सहायता […]

Noimg

गंगा स्नान करने के दौरान एक युवक डूबा, खोजबीन जारी || GS NEWS

AMBA0

भागलपुर: पसराहा निवासी सुबोध कुमार गंगा स्नान करने गए थे और इसी दौरान मूसहरी घाट पर गंगा में डूब गए। काफी खोजबीन के बाद भी सुबोध का पता नहीं चल पाया है। घटना के बारे में सुबोध के दोस्त राजेश ने बताया कि आज सुबह सुबोध अपने कुछ दोस्तों के साथ मायागंज स्थित मूसहरी घाट गंगा स्नान करने के लिए गया था। तैरते समय सुबोध का संतुलन बिगड़ गया और वह डूबने लगे। राजेश ने यह भी बताया कि जब सुबोध डूब रहे थे, तो उन्होंने और उनके दोस्तों ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक सुबोध गहरे पानी में जा चुके थे। घटना की सूचना मिलने पर बरारी पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से सुबोध की […]