Category Archives: गोपालपुर

Noimg

ख़रीक थाना में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन || GS NEWS

AMBA0

दिए जरुरी दिशा-निर्देश नवगछिया। विगत 11 जुलाई को नवगछिया एसपी पुरन कुमार झा के द्वारा माह जून 2024 का मासिक अपराध गोष्ठी ख़रीक थाना में आयोजित किया गया। जिसमे नवगछिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओमप्रकाश, बिहपुर अंचल निरीक्षक आलोक कुमार समेत बिहपुर अंचल के सभी थानाध्यक्ष एवं शाखा प्रभारी उपस्थित थे। उक्त बैठक में कई बिंदुओं पर समीक्षा के बाद कई जरूरी दिशा-निर्देश दिये। जिसमे कांड/वारंट/कुर्की/भूमि विवाद संबंधित मामलों का निष्पादन की अद्दतन स्थिति। बेल रद्दीकरण की स्थिति, आई रेड इंट्री, राज्य सात का प्रस्ताव, फरारी/गुंडा/ई डोसियर की अद्दतन स्थिति, सीसीए थ्री एवं सीसीए 12(2) के अंतर्गत की गई कार्यवाई, नो योर पुलिस, नो योर पीपुल के तहत की गई कार्यवाई, भिसिएनबी की अद्दतन स्थिति, यातायात नियमो का उल्लंघन करने वालो […]

Noimg

आवेदन देकर एसडीओ से गुहार, सड़क की स्थिति दयनीय हर दिन हो रही दुर्घटना || GS NEWS

AMBA0

नवगछिया : निर्माणधीन ओवरब्रीज के पास सड़क को चलने लायक बनाने के लिए मुख्य पार्षद प्रीति कुमारी ने अनुमंडल पदाधिकारी उत्तम कुमार को आवेदन दिया. प्रीति कुमारी द्वारा दिए आवेदन के अनुसार नवगछिया बाजार को जोड़ने वाली मुख्य सड़क मकंदपुर चौक से थाना चौक के समीप निर्माणधीन ओवरब्रीज के कारण सड़क की स्थिति काफी दायनिय हो गई है. जिससे कि रोजन इ रिक्सा, मोटरसाइकिल सवार दुर्घटना में घायल हो रहे हैं. आमजनों का इस सड़क पर पैदल चलने में काफी परेशानी हो रही है. सड़क पर हमेशा जाम लगा रहता है. इस सड़क पर निर्माणधीन ओवरब्रीज का निर्माण बिहार सरकार के पथ निर्माण विभाग के द्वारा किया जा रहा है. इस मौके पर मुख्य पार्षद प्रतिनिधि प्रेम सागर उर्फ डब्लू […]

Noimg

नवगछिया मंकदपुर चौक से बाजार जाने वाली सड़क की जर्जर स्थिति, नगर परिषद सभापति प्रतिनिधि ने की मरम्मती की मांग || GS NEWS

AMBA0

नवगछिया : नवगछिया के एनएच 31 मकंदपुर चौक से बाजार जाने वाली मुख्य सड़क, जो ओवरब्रिज निर्माण के कारण काफी जर्जर हो चुकी है, बारिश के कारण स्थिति और भी खराब हो गई है। इस सड़क पर वाहन चालकों के साथ-साथ पैदल और मोटरसाइकिल चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नवगछिया नगर परिषद सभापति प्रतिनिधि प्रेमसागर उर्फ डब्लू यादव ने गुरुवार को नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी को आवेदन देकर सड़क की मरम्मती कार्य करवाने की मांग की है। प्रेमसागर यादव ने बताया कि अनुमंडल पदाधिकारी ने सड़क मरम्मती कार्य के लिए सकारात्मक प्रयास करने की बात कही है। AMBA

Noimg

जिप सदस्य विपिन मंडल ने श्रावणी मेला को लेकर की गोताखोर नियुक्ति और एनएच मरम्मत की मांग || GS NEWS

AMBA0

नवगछिया : इस्माइलपुर प्रखंड के जिला परिषद सदस्य विपिन मंडल ने श्रावणी मेला के दौरान प्रशिक्षित गोताखोर की नियुक्ति और एनएच मरम्मत की मांग जिला पदाधिकारी से की है। इस संबंध में जिला परिषद ने जिला पदाधिकारी को आवेदन दिया है। आवेदन के अनुसार, आगामी 22 जुलाई से श्रावणी मेला का शुभारंभ हो रहा है। सावन और भादो दो महीनों तक बिहार सहित कई राज्यों के श्रद्धालु देवघर और बाबा बासुकीनाथ धाम जाते हैं और भागलपुर के विभिन्न गंगा घाटों से गंगाजल लेकर निकलते हैं। इन घाटों पर प्रशिक्षित गोताखोर की नियुक्ति अतिआवश्यक है ताकि किसी अप्रिय घटना को रोका जा सके। साथ ही, भटगामा से भागलपुर जहान्वी चौक तक एनएच पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं, जिनकी मरम्मत अति […]

Noimg

अपहृत नाबालिग पुत्री की सकुशल बरामदगी एवं परिवार की सुरक्षा के लिए पीड़ित पिता ने एसपी से लगाई गुहार || GS NEWS

AMBA0

नवगछिया : परबत्ता थाना कांड संख्या 114/24 के तहत, एक गांव से 5 जुलाई को शादी की नियत से अपहृत नाबालिग किशोरी का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। मामले के पांचवें दिन भी पुलिस खाली हाथ है। 7 जुलाई को अपहृता के पिता के आवेदन पर परबत्ता थाना कांड संख्या 114/24 दर्ज किया गया, जिसमें राघोपुर बहतरा निवासी अमित कुमार, अनिरुद्ध मंडल और प्रीति देवी को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। अपहृता के माता-पिता और घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है। बच्ची के लिए सभी व्याकुल हैं। वहीं, बताया जा रहा है कि अभियुक्तों द्वारा घर पर चढ़कर केस उठाने की धमकी दी जा रही है और केस नहीं उठाने पर अपहृता की हत्या करने की धमकी दी […]

Noimg

नवगछिया के ज्ञान वाटिका में होगा Creative Talent Hunt का आयोजन, छात्र-छात्राएं दिखाएंगें अपनी प्रतिभा || GS NEWS

AMBA0

नवगछिया अनुमंडल क्षेत्र के प्रतिभावान बच्चों की खोज जीएस न्यूज़ समाचारपत्र द्वारा लगातार जारी है । इस बाबत अंग प्रदेश के सुप्रसिद्ध जीएस न्यूज़ द्वारा प्रतिभा खोज प्रतियोगिता Creative Talent Hunt नवगछिया के गोपालपुर प्रखंड में स्थित आवासीय ज्ञान वाटिका में आयोजित हो रहा हैं जिसके लिए रजिस्ट्रेशन सोमवार से प्रारंभ हो चुका हैं । प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी का लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा । वहीं इस बाबत कार्यक्रम के कोऑर्डिनेटर अमर कुमार झा ने बताया कि सोमवार से रजिस्ट्रेशन प्रारंभ हो चुका हैं और लगभग 50 बच्चों का रजिस्ट्रेशन हो चुका हैं अन्य का जारी हैं । रजिस्ट्रेशन व प्रतियोगिता से संबंधित पूरी जानकारी विद्यालय के कार्यालय में उपलब्ध है इसके अलावा जीएस न्यूज़ […]

Noimg

निबंधन पदाधिकारी के तबादले पर विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित || GS NEWS

AMBA0

नवगछिया। बिहपुर निबंधन कार्यालय के निबंधन पदाधिकारी कृष्ण मोहन जायसवाल के स्थानांतरण पर स्थानीय समाजसेवियों ने विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित किया। इस मौके पर समाजसेवी सानू सनगही और अनमोल कुमार ने श्री जायसवाल को अंगवस्त्र से सम्मानित किया। श्री जायसवाल ने 8 जुलाई 2021 को बिहपुर निबंधन कार्यालय का पदभार ग्रहण किया था और अपने कार्यकाल में पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ कार्य किया, जो प्रशंसनीय है। समारोह में समाजसेवी सानू सनगही, अनमोल राय, तारकांत राय, अनंत कुमार राय, चित्तरंजन राय, कातिब, अन्य कर्मी और ग्रामीण मौजूद थे। AMBA

Noimg

बलमतर बांध का मरमत कार्य नहीं होने से पंचायत में बाढ़ का खतरा || GS NEWS

AMBA0

प्रमुख प्रतिनिधि ने बांध का किया निरीक्षण नवगछिया के गोपालपुर प्रखंड मुख्यालय के पीछे कई वर्ष पुराना बलमतर बांध 2 साल पहले मरम्मती का कार्य हुआ था। बाढ के समय बांध के 100 मीटर के दायरे में कटाव हुआ था। जिसके बाद मरमती का कार्य नहीं हुआ है। इस बार फिर कोसी और गंगा लगातार वृद्धि हो रही है। बांध कई जगह खुला होने से पंचायत के लोगों को बाढ़ के पानी का भय सताने लगा है। बांध के मरमती को लेकर प्रखंड और पंचायत स्तर से बैठक भी हुई है। जिसमें आश्वासन दिया गया था कि चार दिनों में आपसी सहयोग से मरम्मत्ती का कार्य हो जाएगा। लेकिन कई दिनों बीत जाने के बाद इस पर अब तक कोई […]