Category Archives: गोपालपुर

गोपालपुर में लूट की योजना बना रहे युवक को पुलिस ने हथियार सहित गिरफ्तार किया ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया के गोपालपुर थाना के मकंदपुर चौक पर लूट की योजना बना रहे एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए युवक की पहचान शिवक कुमार के रूप में हुई है, जो मकंदपुर का निवासी है। पुलिस ने शिवक के पास से एक पिस्टल और दो गोलियां बरामद की हैं। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मकंदपुर चौक पर पांच अपराधी लूट की योजना बना रहे हैं। सूचना के सत्यापन के लिए पुलिस ने छापेमारी की, लेकिन पुलिस को देखते ही चार आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने शिवक कुमार को गिरफ्तार कर लिया और उससे फरार हुए अन्य आरोपियों के बारे में पूछताछ कर रही है। इस मामले में शिवक के खिलाफ आर्म्स एक्ट के […]

युवाओं ने मिशन खुशहाली के तहत बाढ़ प्रभावित गांवों में किया भोजन वितरण ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया: नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर और रंगरा प्रखंड गंगा और कोसी के पानी में पूरी तरह जलमग्न हो चुके हैं, जिससे आम जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। बाढ़ प्रभावित लोगों को खाने-पीने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इस स्थिति को देखते हुए, नवगछिया के युवा हर्ष कुमार और राहुल कुमार ने मिशन खुशहाली के तहत बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में भोजन सामग्री वितरण का निर्णय लिया। उनका सहयोग सौरव पोद्दार, रोनित भूषण, शुभम सिंह, और पद्माक्ष केशव जैसे अन्य युवाओं ने भी किया। बुधवार को गोपालपुर प्रखंड के पचगछिया और रंगरा के मदरौनी गांव में लगभग 200 बाढ़ प्रभावित लोगों के बीच भोजन का वितरण किया गया। हर्ष कुमार और राहुल कुमार ने कहा कि इस बाढ़ के […]

बरुण बाबुल ग्लोबल स्ट्रेटेजी एंड लीडरशिप अवार्ड “कलम के सिपाही” से सम्मानित ||GS NEWS

DESK 04 B0

नई दिल्ली के आईटीएस स्कूल ऑफ मैनेजमेंट गाज़ियाबाद में आयोजित हुआ कार्यक्रम नई दिल्ली: जीएस न्यूज़ के संपादक बरुण बाबुल को 24 सितंबर 2024 को “कलम के सिपाही” के प्रतिष्ठित खिताब से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें 7वें ग्लोबल स्ट्रेटेजी एंड लीडरशिप अवार्ड समारोह में दिया गया, जो आईटीएस स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, गाज़ियाबाद में आयोजित हुआ। इस विशेष कार्यक्रम में देश के कई नामचीन कलाकारों, राजनीतिक हस्तियों और मीडिया के प्रमुख व्यक्तियों ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे श्री सतीश चंद्र दुबे, राज्य मंत्री, कोयला और खान मंत्रालय, भारत सरकार; महामहिम डॉ. अली आचुई, अल्जीरिया के राजदूत; और श्री तीरथ सिंह रावत, पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड। इसके अलावा, […]

Noimg

बाढ़ से बेघर सहारा और मुरली के लोग सड़क किनारे जीवन यापन को मजबूर ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया : कोसी और गंगा की बाढ़ ने सहारा, मुरली, सधवा और चापर के लोगों के आशियानों को तबाह कर दिया है। बाढ़ के पानी में डूबने के कारण इन लोगों के पास न तो सुरक्षित रहने की जगह है और न ही खाने-पीने का सामान। अब वे एनएच 31 सड़क के किनारे तिरपाल और पन्नी लगाकर किसी तरह जीवन यापन कर रहे हैं। सोहरा के ग्रामीण राजाराम सिंह ने बताया कि तीन सौ से अधिक घर बाढ़ में डूब गए हैं, और लोग भूखे-प्यासे सड़क किनारे रह रहे हैं। सोहरा निवासी बेबी देवी ने कहा कि हम लोग करीब दो महीने से सड़क किनारे रह रहे हैं, लेकिन न तो मुखिया और न ही कोई सरकारी अधिकारी हमारे हालात […]

Noimg

सर्पदंश से घायल किशोर की इलाज के दौरान मौत ||GS NEWS

DESK 04 B0

गोपालपुर के बड़ी मकन्दपुर के 8 वर्षीय शिवम की मायागंज में इलाज के दौरान हुई मृत्यु नवगछिया पुलिस जिला के गोपालपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बड़ी मकन्दपुर गाँव के निवासी 8 वर्षीय शिवम कुमार की सर्पदंश से मौत हो गई। शिवम कुमार, जो प्रीतम कुमार का पुत्र था, को 17 सितंबर को सांप ने काट लिया था। इसके बाद उसे तुरंत इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उसे भागलपुर के मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया था। इलाज के क्रम में 19 सितंबर को उसकी मायागंज अस्पताल में मृत्यु हो गई। शव का पोस्टमार्टम कराकर अस्पताल प्रशासन ने परिजनों को सौंप दिया। शुक्रवार को जब शिवम का शव बड़ी मकन्दपुर पहुँचा, तो […]

नीतीश की आत्महत्या कर लेंगे लेकिन लालू से समझौता नहीं करेंगे – गोपाल मंडल ||GS NEWS

DESK 04 B0

शराबबंदी पर कोई विचार नहीं होगा, बढ़िया माहौल है – गोपाल मंडल भागलपुर : गोपालपुर से जदयू विधायक और राज्य मंत्री गोपाल मंडल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राजद के साथ फिर से गठबंधन करने के सवाल पर बड़ा बयान दिया है। गोपाल मंडल ने स्पष्ट रूप से कहा कि नीतीश कुमार आत्महत्या कर लेंगे लेकिन लालू प्रसाद यादव के साथ समझौता नहीं करेंगे। उन्होंने कहा, “लालू जी से मिलना अलग बात है, हम भी मिलते हैं, पहले भी मिलते थे, लेकिन इसका मतलब गठबंधन नहीं होता। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने फैसले पर अडिग हैं और वह पलटेंगे नहीं।” बिहार में शराबबंदी को लेकर गोपाल मंडल ने कहा कि बड़े लोग पुलिस को मिलाकर चलते हैं, इसलिए वे नहीं फंसते, […]

गोपालपुर थाना की बड़ी कार्रवाई, अवैध हथियार समेत अभियुक्त गिरफ्तार ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया : गोपालपुर थाना पुलिस ने एक त्वरित कार्रवाई के दौरान अवैध हथियार और अन्य आपत्तिजनक सामानों के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया। सूचना मिली थी कि कमलाकुंड फकरतकिया से रंजय शर्मा उर्फ लालू शर्मा अवैध हथियार लेकर वीरनगर बांध कैम्प की ओर जा रहा है। सूचना मिलते ही गोपालपुर थाना की टीम ने थाना गेट के सामने जुगाड़ गाड़ी की तलाशी शुरू की। तलाशी के दौरान एक व्यक्ति को रोक कर उसका नाम पूछने पर उसने खुद को संजय शर्मा उर्फ लालू शर्मा (पिता: बुचकुन शर्मा, निवासी: वीरनगर, थाना गोपालपुर, जिला भागलपुर) बताया। गाड़ी की तलाशी के दौरान निम्नलिखित सामान बरामद हुए: गिरफ्तार अभियुक्त ने स्वीकारोक्ती बयान में बताया कि उसके मोबाइल पर मुकेश मंडल (पिता: परमानंद मंडल, […]

टोटो वाहन पर 60 लीटर देशी शराब के साथ दो कारोबारी गिरफ्तार ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया। गोपालपुर थाना पुलिस ने गस्ती के क्रम में ग्राम पोखरिया चौक के समीप मुस्लिम टोला गोपालपुर जाने वाली सड़क की ओर से आती हुई लाल रंग के टोटो रजिस्ट्रेशन संख्या बीआर 10 एस भी 5895 को रोककर तलासी के क्रम में कुल 60 लीटर देशी शराब बरामद किया गया। वही टोटो पर सवार गोपालपुर पोखड़िया निवासीअरविंद यादव पिता जितेंद्र यादव, सुधांशु कुमार पिता चतुरी साह को मौके से गिरफ्तार कर किया गया। मामले को लेकर गोपालपुर थाना में मद्ध निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत कांड दर्ज कर गिरफ्तार दोनो अभियूक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। DESK 04 B

Noimg

गोसाई गांव में माला कुमारी झा ने अपने घर पर की चौरचन पूजा ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया के गोपालपुर प्रखंड के गोसाई गांव में गृहणी माला कुमारी झा ने अपने घर पर पारंपरिक तरीके से चौरचन पूजा का आयोजन किया। यह पूजा मिथिला क्षेत्र की एक महत्वपूर्ण धार्मिक परंपरा है, जो गणेश चतुर्थी के अवसर पर की जाती है। इस पूजा में माला कुमारी झा ने पूरे विधि-विधान से भगवान गणेश और चंद्र देव की आराधना की। उन्होंने सुबह स्नान कर व्रत का संकल्प लिया और पूजा स्थल को गाय के गोबर से लीपा। पूजा के लिए विशेष प्रकार के पकवान, जैसे खीर, मिठाई, फल, और दही, केले के पत्तों पर सजाए गए। शाम को चंद्रमा के उदय होने पर, उन्होंने पश्चिम दिशा की ओर मुंह करके चंद्रमा को अर्घ्य दिया और मंत्रों का जाप किया। […]