Category Archives: गोपालपुर

मध्य विद्यालय डुमरिया के प्रधानाध्यापक सस्पेंड ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर प्रखण्ड अंतर्गत मध्य विद्यालय डुमरिया के प्रधानाध्यापक सखीचंद मंडल को तत्काल प्रभाव से जिला शिक्षा पदाधिकारी ने निलंबित कर विभागीय कार्रवाई प्रारंभ किया गया है.निलंबन की अवधि में श्री मंडल का मुख्यालय बीआरसी नारायणपुर किया गया है.निलंबन की अवधि में जीवन निर्वाह भत्ता इनको दिया जायेगा.बताते चलें कि 23फरवरी को शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक ने मध्य विद्यालय डुमरिया का औंचक निरीक्षण किया था.निरीक्षण के दौरान कुल नामांकित 465छात्र-छात्राओं में से मात्र 232छात्र -छात्राओं की उपस्थिति देखी गयी. उक्त तिथि को मध्याह्न भोजन के संदर्भ में भौतिक रूप से उपस्थित छात्रों से अधिक मध्याह्न भोजन बनाने एवं उबले हुए अंडे रखा हुआ पाया गया .जो अनियमितता को दर्शाता है .अतएव डीईओ की […]

Noimg

श्रवण यादव की हत्या मामले में जानकारी लेने पहुंचे नवगछिया एसपी ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया पुलिस जिला के गोपालपुर थाना क्षेत्र के गोसाईंगांव चौक पर भवन निर्माण का कार्य कर रहे मजदूर गोसाईगांव निवासी श्रवण यादव की हत्या की जानकारी लेने मृतक के घर परिजनों से मिलने नवगछिया एसपी पूरण कुमार झा मंगलवार को गोसाईगांव पहुंचे। वही उन्होंने घटना के बारे में परिजनों से जानकारी लिया। मौके पर परिजनों को उन्होंने निर्भीक होकर घटना की पूरी जानकारी देने को कहा। पत्नी जूली देवी एवं पिता योगेंद्र यादव से उन्होंने कई तरह की जानकारी लिया। इस मौके पर गोपालपुर थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे। एसपी ने बताया कि मृतक के परिजनों के द्वारा किसी तरह की जानकारी नहीं दी जा रही है। पुलिस पूरी मुस्तैदी से पुलिस मामले की जांच में जुटी है। […]

Noimg

ऐसीएस केके पाठक ने गोपालपुर प्रखंड में किया विद्यालय का निरीक्षण, कहीं हुए गरम तो कहीं नरम ||GS NEWS

DESK 04 B0

गोपालपुर के दो मध्य विद्यालय, तीन प्राथमिक विद्यालय एवं दो उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय का किया निरीक्षण नवगछिया : समूचे बिहार के अलग जिले व प्रखंड के विद्यालय का भ्रमण कर शिक्षा की बदहाली को खुशहाली में बदलने वाले ऐसीएस के के पाठक का दौरा नवगछिया अनुमंडल क्षेत्र में हुआ । नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर प्रखंड अंतर्गत दो मध्य विद्यालय, चार प्राथमिक विद्यालय व दो उत्क्रमित उच्च विद्यालय का औचक निरीक्षण शुक्रवार को शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक ने शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारियों के साथ किया। इस मौके पर उनके साथ परियोजना राज्य परियोजना निदेशक रवि कुमार थे। इस अवसर पर इन्होंने डुमरिया प्राथमिक विद्यालय एससी- एसटी, डुमरिया मध्य विद्यालय, डुमरिया प्राथमिक विद्यालय, राजपूत टोला […]

Noimg

पचगछिया बाजार में आभूषण विक्रेता की दुकान में चोरी,20 मीटर की दूरी पर पुलिस पिकेट के बावजूद हुई घटना || GS NEWS

Manjusha Mishra0

नवगछिया के गोपालपुर थाना क्षेत्र के पचगछिया बाजार में बीती रात को अज्ञात चोरों द्वारा रुचि ज्वेलर्स नामक दुकान पर चोरी कर दुकान व लाॅकर में रखे सोने -चांदी के सभी आभूषण चोरी कर लिया गया.बुधवार की सुबह दुकान खोलने के दौरान मामले की जानकारी दुकानदार माखन साह को मिली.तत्काल उन्होंने मामले की जानकारी गोपालपुर पुलिस को दिया.देखते ही देखते ग्रामीणों की भारी भीड जमा हो गयी.बताते चलें कि उक्त दुकान से महज पचीस मीटर की दूरी पर पुलिस कैंप स्थापित है .जहां बीएमपी के जवान आधुनिक हथियार के साथ तैनात हैं.चोरी की घटना से आक्रोशित ग्रामीणों का कहना है कि बीएमपी के जवानों की मौजूदगी में मार्केटिंग कांपलेक्स के निकट बाइक सवार अपराधियों ने फायरिंग किया.लेकिन बीएमपी के जवानों […]

Noimg

अनियंत्रित बाइक चालक ने मारा साइकिल सवार को ठोकर, गंभीर रूप से घायल दोनों मायागंज रेफर || GS NEWS

Manjusha Mishra0

नवगछिया पुलिस जिला के गोपालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोसाई गांव पुलिया के पास सड़क दुर्घटना में एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया । साइकल सवार राजेश शाह पिता बुद्धदेव साह साकिन मालपुर थाना गोपालपुर हैं । जो अपना मजदूरी करके घर लौट रहा था । प्रत्यक्ष दर्शनों ने बताया कि नशे में धुत्त चंदन कुमार पिता अरुण मालिक साकिन तीनटंगा, थाना गोपालपुर तेज और अनियंत्रित में बाइक चला रहा था और वही तेज रफ्तार के कारण सड़क पर साइकल से अपने घर जा रहे राजेश साह को उसने जोरदार ठोकर मार दिया जिससे दोनों सड़क पर बिखर पड़े । साइकिल और बाइक दोनों दुर्घटना ग्रस्त हो गया । स्थानीय लोग व गोपालपुर थाना के चौकीदार द्वारा दोनों घायल […]