Category Archives: गोपालपुर

Noimg

गोसाईं गाँव में स्थापित सभी माँ सरस्वती की प्रतिमा का शांतिपूर्ण विषर्जन ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया : नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर प्रखंड अंतर्गत गोसाई गांव में स्थापित सभी मां शारदे की प्रतिमा का शुक्रवार को विसर्जन हो गया । दोपहर से देर संध्या तक सभी प्रतिमा का विसर्जन स्थानीय लक्ष्मीपुर गंगा घाट पर किया गया । इस दौरान गोसाईगांव की सड़कों पर जय मां शारदे … जय मां सरस्वती ….. साल में एक बार आती है विद्या देकर जाती है .. जैसे दर्जनों जय घोष से पूरे गांव का वातावरण भक्ति में हो गया था . वही मौके पर ग्रामीण आशुतोष कुमार उर्फ बाबूसाहब ने बताया कि गोसाई गांव की एक शोभा है कि यहां सभी जाति के अलग-अलग परिवार के लोग पूजा अर्चना वर्षों से करते हैं और सब लोग मिलजुल कर एक साथ […]

Noimg

नम आंखों से दी गई तेजस्वी पब्लिक स्कूल में स्थापित माँ सरस्वती की प्रतिमा को विदाई ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया : गोपालपुर प्रखंड अंतर्गत गोसाईगांव स्थित 14 नंबर तेतरी रोड में स्थित तेजस्वी पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को नम आंखों से मां सरस्वती को विदाई दी गई । पूजा अर्चना के बाद माता की विदाई की गई। मौके पर विद्यालय संत पुण्य गणेश स्मृति संस्थान के संस्थापक सरोजनी देवी, विद्यालय के संचालक सह प्रधानाचार्य सीपीएन चौधरी, निदेशक रीता कुमारी अधिवक्ता, प्रशासक नितिन कुमार, प्रेरणा सिंह, बंदना झा, जुली झा, विक्की कुमार, राकेश कुमार , सुकेश चौधरी, श्रवण ठाकुर, आराधना, मनीष झा, उत्तम कुमार, इंद्रजीत कुमार, डॉo बबीता कुमारी के अलावा विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षकों व छात्र-छात्राओं ने बड़े उत्साह से माता के विसर्जन में भाग लिया। वहीं सरस्वती पूजा के शुभ अवसर पर लगभग 50 बच्चों का मुफ्त […]

कुख्यात सुपारी किलर छोटू यादव को आजीवन कारावास ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया के गोपालपुर थाना के लतरा का है निवासी नवगछिया : सुपारी किलिंग को लेकर मशहूर नवगछिया जिले का आतंक लतरा निवासी छोटू यादव को न्यायालय द्वितीय, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश नवगछिया के द्वारा आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई । छोटू यादव नवगछिया अनुमंडल के कई बड़े हत्याकांड में नामजद आरोपी है । नवगछिया के चर्चित विनोद यादव हत्याकांड एवं खरीक प्रखंड के सोनू राय के हत्याकांड में आरोपी है । छोटू यादव को उसके अपने हीं गाँव के राजधर यादव हत्याकांड में आजीवन कारावास की सजा हुई । छोटू यादव एवं उसके पिता रामपति यादव दोनो को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है । आजीवन कारवास की सजा से एक ओर जहाँ प्रशासन की एक बड़ी […]

Noimg

गोपालपुर प्रमुख पर अविश्वास प्रस्ताव पारित ||GS NEWS

DESK 04 B0

12 पंचायत समिति में 11 सदस्य हुए शामिल नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर प्रखंड प्रमुख अविश्वास प्रस्ताव पर विशेष बैठक का आयोजन आईटी भवन के सभागार में शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा के बीच किया गया। जिसमें जिलाधिकारी के निर्देश पर अनुमंडल पदाधिकारी उत्तम कुमार के प्रतिनियुक्ति की गई थी। विशेष बैठक सुबह 11:00 से आरंभ हुआ। जिसमें 12 पंचायत समिति में से 11 समिति ने अविश्वास प्रस्ताव पक्ष में उपस्थित होकर मत दिया। 11 पंचायत समिति क्रमशः धनंजय कुमार यादव, तेतर,मनोज रविदास, चांदनी कुमारी,रागिनी देवी ,दीपक कुमार, मनोज झा , धनंजय सिंह, माला देवी ,अनु देवी, बाबू मणि यादव उप प्रमुख है। उप प्रमुख द्वारा बैठक की अध्यक्षता कर 2 फरवरी को विशेष बैठक की गई। जिसमें 11 पंचायत समिति सदस्यों […]

पुलवामा हमला व राम मंदिर के झांकी के साथ हुआ ज्ञान वाटिका में सांस्कृतिक कार्यक्रम || GS NEWS

Manjusha Mishra0

75 में गणतंत्र दिवस पर आवासीय ज्ञान वाटिका में शान से लहराया तिरंगा नवगछिया : गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर गोपालपुर प्रखण्ड के सिंघिया मकंदपुर के आवासीय ज्ञान वाटिका विद्यालय, सिंधिया मकन्दपुर (नवगछिया) में सांस्कृतिक कार्यक्रम का मनोरम दृश्य दिखा। राम सिया राम जैसे गीतों के धुन पर बच्चे जमकर थिरके। मौके पर रामायण की लघु एकांकी दिखाई गयी। विद्यालय के छोटे-छोटे बच्चों ने कंधो से मिलते हैं कंधे, मेरे प्यारे वतन जैसे गीतों पर रिकार्डिंग नृत्य प्रस्तुत किया। कक्षा अष्टम के छात्रों ने वीर तान्हा जी के सिंघाद युद्ध का बेहतरीन नाट्य रुपांतरण किया। कक्षा सप्तम के छात्र- छात्राओं ने ‘हम पंछी उन मुक्त गगन के’ कविता का सुंदर लय-ताल में पाठ किया। सबसे अधिक विद्यालय के छात्राओं […]