Category Archives: गोपालपुर

नवगछिया: पांच दिन बाद भी रिसाव रोकने में विभाग नाकाम GS NEWS

Barun Kumar Babul0

विभाग के एसडीओ ने किया निरीक्षण विक्रमशिला सेतु के एप्रोच रोड पर कलबलिया धार के पास पांचवे दिन भी जारी है रिसाव नवगछिया प्रखंड के विक्रमशिला सेतु के पहुंच पथ की सहायक सड़क तेतरी दुर्गा स्थान जाह्नवी चौक 14 नंबर सड़क पर तेतरी कलबलिया धार के पास रिसाव पांचवे दिन भी जारी था. पांचवे दिन भी रिसाव को रोकने के लिये क्षतिग्रस्त स्थल पर मिट्टी और बालू दिया जा रहा है. इधर मंगलवार को चल रहे कार्य का जायजा पथ निर्माण विभाग के एसडीओ रविरंजन ने लिया है. उन्होंने कार्य कर रहे ठेकेदारों को आवश्यक निर्देश भी दिये. उन्होंने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है. जल्द ही पूरी तरह से काबू कर लिया जाएगा. इधर ग्रामीणों ने यह भी बताया […]

ढोलबज्जा: कोसी नदी के कटाव से ठाकुर जी कचहरी टोला के अस्तित्व पर खतरा GS NEWS

Barun Kumar Babul0

ढोलबज्जा: कोसी नदी में आए बाढ़ के कारण पानी की तेज धारा से अब कदवा दियारा पंचायत के ठाकुर जी कचहरी टोला के अस्तित्व पर खतरा मंडराने लगा है. कोसी बांध से सटे इस गांव के कई घर कटाव के जद में हैं. ग्रामीणों ने कहा- समय रहते बचाव कार्य नहीं किया गया तो अब लोगों की आशियाने कोसी नदी में समा जाएंगे. उधर खैरपुर कदवा पंचायत के महादलित टोला बेलसंडी चारों तरफ बाढ़ की पानी से घिरे हुए हैं. जहां जाने-आने के लिए ना तो कोई सड़क है ना हीं सरकारी नाव है. वहां के लोगों को बाढ़ राहत के नाम पर अब तक कहीं से कोई मदद नहीं मिल पा रही है. Barun Kumar Babul

नवगछिया: अज्ञात ट्रेन से कटने से युवक की हुई मौत GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया : कटिहार बरौनी रेलखंड के नवगछिया स्टेशन से पश्चिम महदत्तपुर रेलवे ओवरब्रिज के पास सोमवार की देर रात को अज्ञात ट्रेन कटने से नवगछिया थाना क्षेत्र के मक्खतकिया वार्ड 16 निवासी एक 35 वर्षीय युवक लक्ष्मी नारायण साह की मौत हो गई. ट्रेन की चपेट में युवक की मौत होने पर स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना नवगछिया थाना पुलिस को दी. सूचना मिलने पर नवगछिया पुलिस घटना स्थल पर पहुचीं एवं युवक के शव को कब्जे में लेकर नवगछिया अनुमंडल अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा. युवक की पहचान होने के बाद पुलिस के द्वारा घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी गई. सूचना मिलने पर मृतक के परिजन नवगछिया अनुमंडल अस्पताल पहुंचे. जहां पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद […]

रिया चक्रवर्ती पर FIR दर्ज कराने के बाद सुशांत के पिता बोले- करूंगा खुलासा सही समय पर GS NEWS

Barun Kumar Babul0

बिहार निवासी बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में उनके पिता केके सिंह ने पटना के राजीवनगर थाने में बॉलीवुड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और उनके परिजनों पर केस कराया है। इसमें पैसे के गबन के साथ-साथ कई अन्य आरोप लगाए गए हैं। दरअसल, सुशांत सिंह राजपूत के पिता और उनका परिवार पटना के राजीवनगर रोड नंबर छह रहता में है। एफआईआर संख्या 225/20 मंगलवार को ही दर्ज कर ली गई थी, लेकिन इसे गुप्त रखा गया था। इसकी जानकारी सिर्फ सुशांत के पिता और पटना पुलिस के बड़े अफसरों को ही थी। मंगलवार को जब पुलिस टीम रवाना हुई तब इसका पता सबको चला। केस दर्ज होने के बाद मामले की तहकीकात करने पटना पुलिस की एक […]

बिहार: कोरोना महामारी और लॉ एंड आर्डर बनाए रखने के लिए 9 डीएसपी उतरे मैदान में GS NEWS

Barun Kumar Babul0

कोरोना महामारी की रोकथाम के साथ विधि-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए 9 डीएसपी रैंक के अफसरों को फील्ड में उतारा गया है। इनमें 7 को विभिन्न जिलों में डीएसपी मुख्यालय जबकि दो को एसडीपीओ की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पुलिस मुख्यालय ने इनकी तैनाती का आदेश मंगलवार को जारी कर दिया। पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी आदेश के मुताबिक डीएसपी (मुख्यालय) मुंगेर मो. शिबली नोमानी को हिलसा और महिला बटालियन में तैनात निशित प्रिया को मंझौल का एसडीपीओ बनाया गया है। इसके अलावा 7 पुलिस अफसरों को डीएसपी मुख्यालय के पद पर तैनात किया गया है। इनमें ईओयू में तैनात रंजन कुमार को बक्सर, विशेष शाखा में तैनात द्वारिका पाल को अरवल, एसटीएफ में तैनात सुनील कुमार शर्मा को अररिया, […]

बिहार के भागलपुर, बेगूसराय सहित कई जिलों में प्लाज्मा डोनर का एक साल मुफ्त इलाज करेंगे डॉक्टर GS NEWS

Barun Kumar Babul0

कोरोना संक्रमितों के लिए प्लाज्मा देने वालों यानी डोनर का हौसला बढ़ाने और प्रोत्साहन के लिए बिहार के कई वरीय डॉक्टर आगे आए हैं। इन डॉक्टरों ने प्लाज्मा देने वाले कोरोना योद्धाओं का एक साल तक मुफ्त इलाज करने की घोषणा की है। राज्य के सभी जिले के डॉक्टरों ने पैनल बनाकर ऐसे दानदाताओं का मुफ्त इलाज करने की घोषणा की। पैनल में पटना, वैशाली, आरा, बक्सर, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, बेगूसराय, समस्तीपुर, मधुबनी समेत सभी जिले के सीनियर डॉक्टर शामिल हैं। इन डॉक्टरों में सामान्य मेडिसीन, डायबिटीज, हृदय रोग, किडनी रोग, न्यूरोफिजिशयन, सर्जन, हड्डी रोग, चर्म रोग, दंत रोग विशेषज्ञ तक शामिल हैं। पैनल के संयोजक एवं चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. विकास शंकर ने बताया कि स्वस्थ हो चुके संक्रमितों […]

समस्तीपुर: हाईवोल्टेज बिजली के तार से सटने पर नाव में करंट से छह जख्मी और दो लापता GS NEWS

Barun Kumar Babul0

समस्तीपुर के कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र में सोमवार की देर रात नाव का लग्गी (बांस) 11000 वोल्ट के तार में सट जाने से आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। चकमेहसी थाना क्षेत्र के नामापुर से जीरो किलो मीटर बांध पर नाव पर जाने के दौरान घटना हुई। इस बाबत पंचायत समिति सदस्य राम दुलारी देवी ने बीडीओ धर्मपाल कुमार प्रभाकर और स्थानीय थाना को सूचना दी है। देर रात्रि मौके पर पहुंचे बीडीओ ने भी इसकी पुष्टि की है। इस संदर्भ में वार्ड सदस्य अनिल राय ने बताया कि नामापुर गांव में शांति नदी का पानी प्रवेश कर गया है। गांव में पानी आने के बाद लोग ऊंचे स्थान की तलाश में हैं। बताते हैं कि नामापुर गांव […]

नवगछिया: बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर चलाए सरकार : अरुण यादव GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया – युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अरुण कुमार यादव ने नीतीश सरकार पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि कोशी नदी के कहर के कारण नवगछिया प्रखण्ड के कदवा दियारा पंचायत,बिहपुर प्रखंड के हरियो पंचायत और ख़रीक प्रखण्ड के लोकमानपुर पंचायत के कई गांव बाढ़ ग्रस्त हो गया है. जिसके कारण 25 हजार से अधिक लोग कोशी बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हुए है. कोशी नदी के बाढ़ के कारण जनजीवन बुरी तरह अस्त  – व्यस्त है. लेकिन बाढ़ से पीड़ित त्राहिमाम लोगो का सुध लेने वाला कोई नही है. नीतीश सरकार हर साल बाढ़ और कटाव से निजात दिलाने की बात करती है फिर भी हर वर्ष बाढ़ और कटाव झेलने पर लोग मजबूर होते […]

ढोलबज्जा: बाढ़ के पानी में डूबने से 10वीं की छात्रा की मौत GS NEWS

Barun Kumar Babul0

ढोलबज्जा: कदवा ओपी थाना क्षेत्र के नवीन नगर पुनामा (झड़कहवा) निवासी अशोक यादव की पुत्री खुशबू कुमारी (14) की मौत सोमवार को कोसी धार में आए बाढ़ के पानी में डूबने से हो गई. खुशबू दसवीं की छात्रा थी. परिजनों ने बताया कि- खुशबू झपरू दास टोला स्थित पुलिया पर बैठी थी. जहां पर फिसलने से वह पानी में गिर गई. जिससे उसकी मौत हो गई. खुशबू के डूबने की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की मदद से शव को कोसी धार से बाहर निकाला गया. वहीं बेटी की शव देख मां बार-बार चित्कार कर बेसुद हो जा रही थी तो वहीं अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. घटना की सूचना मिलते हीं कदवा ओपी थाने की पुलिस के साथ […]