Category Archives: गोपालपुर

बिहार में स्कूल खोलने की तैयारी कोरोना संकट में, सरकार अभिभावकों से फिर लेगी राय GS NEWS

Barun Kumar Babul0

बिहार सरकार का शिक्षा विभाग प्रदेश के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों से फिर राय लेगा। अभिभावकों से पूछा जाएगा कि कोरोना संकट को देखते हुए वे कब से अपने बच्चों को स्कूल भेजना सुरक्षित मानते हैं। अभिभावकों के सामने तीन विकल्प भी रखा जाएगा कि अगस्त, सितम्बर या फिर अक्टूबर में से किस महीने में वे चाहेंगे कि बिहार के स्कूल खोल दिए जाएं। दरअसल, अभिभावकों से यह रायशुमारी केन्द्र सरकार के मानव संसाधन विकास विभाग के निर्देश पर होगी। केन्द्र सरकार ने बिहार समेत सभी राज्यों से इस बाबत अभिभावकों से सुझाव लेने को कहा है। केन्द्रीय एमएचआरडी के आप्त सचिव राजेश सेम्पले द्वारा सभी राज्यों व केन्द्र शासित प्रदेशों को निर्देश भेजा गया है। बिहार […]

नवगछिया में गंगा के जलस्तर में 8 सेंटीमीटर की कमी, विभिन्न स्परों पर दवाब कायम GS NEWS

Barun Kumar Babul0

गोपालपुर – पिछले 24 घंटे में गंगा नदी के जलस्तर में 8 सेंटीमीटर की कमी होने के कारण सोमवार की शाम को इस्माइलपुर -बिंद टोली में गंगा नदी 31.07 मीटर पर बह रही है.जलस्तर में कमी होने के बावजूद विभिन्न स्परों पर पानी का दवाब बना हुआ है.जल संसाधन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार फिलहाल सभी स्पर पूरी तरह से सुरक्षित हैं और एहतियातन सभी स्परों पर बालू भरी बोरियों व बालू भरा जिओ बैग व बम्बो रोल रखा गया है. हालाँकि लगातार वर्षा होने के कारण निचले इलाकों में पानी पूरी तरह से फैल गया है.दियारा से पशुपालक अपने माल मवेशियों के साथ ऊँचे स्थानों पर आ गये हैं.कोसी नदी का पानी कलबलिया धार में सुकटिया बाजार के […]

नारायणपुर के बलाहा एवं आशाटोल में मारपीट, प्राथमिकी दर्ज GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र के बलाहा एवं आशाटोल गॉव में दो पक्षों में मारपीट को लेकर भवानीपुर ओपी में प्राथमिकी दर्ज की गई है. आश्य् की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि मारपीट को लेकर आशाटोल निवासी शिरोमणि देवी ने गॉव के ही कपिलदेव शर्मा,बिवेक शर्मा,अखिलेश शर्मा के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है. दुसरी और गालीगलौज व मारपीट को लेकर बलाहा निवासी कावित्री देवी ने गॉव के ही बमबम यादव,देवराज यादव,मंन्टु यादव,संजय यादव के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है.दोनों मामले में प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है. जॉचोपरांत कार्यवाही की जाएगी. Barun Kumar Babul

अब आईपीएस स्वप्ना जी मेश्राम के हाथों, नवगछिया पुलिस की कमान GS NEWS

Barun Kumar Babul0

आने के साथ किया कोरोना के विरूद्ध जंग का आह्वान जाम पर ठोस रणनीति के साथ काम करेंगी अपराध पर नियंत्रण एवं बेहतर विधि व्यवस्था हमारी पहली प्राथमिकता : एसपी नवगछिया पुलिस मुख्यालय में सोमवार को आईपीएस स्वप्ना जी मेश्राम ने नवगछिया पुलिस की कमान को संभाल लिया है. आने के साथ उन्होंने नवगछिया पुलिस जिले में कोरोना के विरूद्ध जंग का एलान करते हुए पहले पुलिसकर्मियों को इससे बचने की नसीहत दी फिर सघन मास्क चेकिंग और सख्ती से लॉक डाउन का पालन कराने का निर्देश पुलिसकर्मियों को दिया है. निर्देश के साथ ही पुलिस जिले में असर भी दिखने लगा है. आईपीएस स्वप्ना ने कहा कि भागलपुर जिला और नवगछिया पुलिस जिला की पुलिस के साथ बेहतर सामंजस्य […]

नवगछिया के इस्माइलपुर प्रखंड में राजद नेताओं ने ली कटाव पीड़ितों की सुध GS NEWS

Barun Kumar Babul0

कई लोगों का घर कटाव के मुहाने पर, सरकार युद्ध स्तर पर करे बचाव कार्य – जिलाध्यक्ष नवगछिया – सोमवार को राजद के जिलाध्यक्ष अलख निरंजन पासवान के नेतृत्व में राजद नेताओं और कार्यकर्ताओं के एक दल ने इस्माइलपुर प्रखंड के पूर्वी भिट्ठा पंचायत में कटाव पीड़ितों की सुध ली और चल रहे कटाव का जायजा लिया. जायजा लेकर राजद के जिला अध्यक्ष अलख निरंजन पासवान ने कहा कि स्थिति काफी विकट है और सरकार इस पर कोई खास ध्यान नहीं दे रही है. जिससे पता चलता है कि सरकार को जनमानस की तनिक भी फिक्र नहीं है. निरीक्षण करने के बाद प्रतिनिधिमंडल ने एक मांग पत्र जारी करते हुए सरकार और प्रशासन से मांग किया है कि पंचायत के […]

सात करोड की लागत से बने पुल के पहुँच पथ में आई दरार GS NEWS

Barun Kumar Babul0

गोपालपुर – प्रखंड मुख्यालय इस्माइलपुर को नवगछिया अनुमंडल से सडक मार्ग से जोडने हेतु बिहार राज्य पुल निर्माण निगम द्वारा लगभग सात करोड रुपये की लागत से लक्ष्मीपुर के निकट पिछले वर्ष पुल के साथ संपर्क पथ की निर्माण हरदेव कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा किया गया था.परन्तु निर्माण के कुछ महीनों बाद ही संपर्क पथ में दोनों तरफ दरार आने से बाढ व बरसात के दौरान संपर्क पथ के बह जाने का भय ग्रामीणों को सताने लगा है. मुकेश सिमह,राजेश कुमार,विनोद कुमार ,नारायण यादव सहित दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि इस पुल के बनने से इस्माइलपुर ही नहीं गोपालपुर व नवगछिया प्रखंड के दर्जनों गाँव के लोगों को बहुत सुविधा हो रही है.बताते चलें कि पूर्व में यहाँ लोहे का पुल […]