Category Archives: गोपालपुर

नवगछिया में बदनाम हो रहा है मुमताज मोहल्ला, मजदूरों को भगा दे रहे हैं सेठ साहूकार GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया – मुमताज मोहल्ला में एक साथ कई लोगों के कोरोना वायरस हो जाने की वजह से यह मुहल्ला अब पूरी तरह से बदनाम हो गया. हालांकि मोहल्ले में जो भी संक्रमित मामले आए या तो वे फरार हैं या फिर कोविड सेंटर में हैं. ऐसी स्थिति में इस बदनामी का खामियाजा मुमताज मोहल्ले के गरीब कामगार मजदूरों को भुगतना पड़ रहा है. वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मो फिरोज ने बताया कि मुहल्ले में कई ऐसे मजदूर हैं जो नवगछिया आने वाले ट्रकों पर माल लोडिंग या अनलोडिंग करते हैं. जहां के मजदूर आज कल जब सेठ साहूकारों के यहां मजदूरी करने जाते हैं तो उन्हें यह कहकर भगा दिया जाता है कि तुम लोग कोरोना प्रभावित मोहल्ले से आए हो […]

नवगछिया के परबत्ता धार में ग्रामीणों के सहयोग से बना बांध ध्वस्त GS NEWS

Barun Kumar Babul0

इस्माईलपुर दियरा में तेजी से फैल रहा है नदी का पानी, हजार एकड़ में लगी फसल बर्बाद फोटो भी है नवगछिया : गंगा नदी के जल स्तर में लगातार हो रही वृद्धि से तटवर्ती इलाके में बाढ़ संकट मंडराने लगा है. गंगा नदी वर्तमान में खतरे के निशान 31.60 मीटर से महज 48 सेंटीमीटर नीचे 31.12 पर बह रही है. नदी के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि के कारण परबत्ता धार में ग्रामीणों के सहयोग से बनाया गया बांध शुक्रवार की देर रात ध्वस्त हो गया है. बांध के ध्वस्त होने के साथ ही गंगा नदी के बाढ़ का पानी इस्माईलपुर प्रखंड के दियारा इलाके में तेजी से फैलने लगा है. बांध के ध्वस्त होने से इस्माईलपुर दियारा में […]

नवगछिया में दारोगा सहित 14 लोगों की रिपोर्ट पोजेटिव GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया में एक बार फिर से कोरोना विस्फोट हुआ है. शनिवार को नवगछिया में एक साथ 14 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. नवगछिया पुलिस जिला के एक पुलिस पदाधिकारी सहित उनके एक परिजन, एक जल संसाधन विभाग के कर्मी, एक परबत्ता थाना क्षेत्र के जामुनिया के भाजाप नेता, एक मिल्की गोशाला, दो बड़ी मकंदपुर, एक नवगछिया गोशाला रोड सहित शहर के लोग शामिल हैं. नवगछिया अनुमंडल अस्पताल उपाधीक्षक डॉ अरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि सभी लोगों का सेंपल 15 जुलाई को लिया गया था. जिसमे 14 लोगों की रिपोर्ट पोजेटिव आई है. कुछ लोगों का रिपोर्ट अभी पेंडिंग है. उन्होंने कहा कि जिन लोगों की रिपोर्ट पोजेटिव आई है उन लोगों को कोविड 19 सेंटर […]

नवगछिया थाना क्षेत्र के पकरा में पुलिस ने भारी मात्रा में शराब को किया बरामद GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया थाना क्षेत्र के पकरा में पुलिस टीम के द्वारा की गई छापेमारी में 469 बोतल विदेशी शराब बरामद हुआ है. बरामद हुए शराब में पुलिस ने 417 बोतल आरएस व 52 बोतल इमपेरियल ब्लू का 750 एमएल शराब की बरामदगी की है. शराब की बरामदगी पकरा निवासी श्याम नंदन सिंह के आम लिची के बगीचे से हुई है. नवगछिया थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष हरिशंकर कश्यप ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि पकरा गांव में बगीचे में आम की तस्करी की जाती है. जिसको लेकर छापेमारी की गई है. जिसमें से आरएस शराब जो 750 एमएल का था वो 417 बोतल और इंपीरियल ब्लू 52 बोतल किया गया है. Barun Kumar Babul

नवगछिया के बिहपुर स्थित गोविंदपुर गांव में कोसी दिखा रही रौद्र रूप GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया के बिहपुर स्थित गोविंदपुर गांव में कोसी का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है। जलस्तर में बढ़ोतरी के साथ गांव में कटाव काफी तेज हो गया है। कटाव में गोविंदपुर मध्य विद्यालय का पुराना स्कूल कुछ दिन पहले ही कटाव की भेंट चढ़ चुका है। वही अब ग्रामीण अपना घर द्वार छोड़कर ऊंचे स्थानों के लिए निकल चुके हैं। ग्रामीणों का कहना है कि सरकार और जिला प्रशासन के द्वारा यहां पर कोई भी व्यवस्था नहीं की गई है 2019 से ही गांव कट रहा है। जिसकी सूचना प्रशासन और सरकार को है। अधिकारी आते हैं देख कर जाते हैं। लेकिन धरातल पर कुछ नहीं हुआ। जिसके कारण गांव कटाव की भेंट चढ़ रहा है।ग्रामीणों का कहना है […]

नवगछिया के रंगरा प्रखंड अंतर्गत भवानीपुर के प्रॉपर्टी डीलर कुणाल के लापता होने के मामले को लेकर बरारी के विधायक से मिले राजद समर्थक GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया- रंगरा प्रखंड अंतर्गत भवानीपुर के प्रॉपर्टी डीलर कुणाल आलोक, चिंटू उर्फ राजा के पिछले शनिवार से ही लापता है. कुणाल के लापता होने के आठ दिन बीत जाने पर भी कुछ भी पता नहीं चल पाया है. कुरसेला पुलिस लगातार अनुसंधान करते नजर आ रही है. रंगरा स्थित बुढ़िया काली मंदिर वाले लोकेशन पर भी रंगरा पुलिस अब तक कोई सुराग नहीं ढूंढ पाई है. इसी कांड को लेकर राजद की ओर से शनिवार को जिला महासचिव संजय मंडल की अगुवाई में आपदा के जिलाध्यक्ष अशोक यादव, जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी विश्वास झा, हिमांशु शेखर झा ने कटिहार के बरारी विधायक नीरज यादव से उनके आवास पर मुलाकात कर कुणाल के लापता कांड में सहयोग करने को कहा. […]

नारायणपुर प्रखंड के नगरपारा उत्तर पंचायत निवासी सन्मार्ग पत्रकार के दादा का निधन GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नारायणपुर प्रखंड के नगरपारा उत्तर पंचायत निवासी हिंदी दैनिक अखबार सन्मार्ग के पत्रकार कृष्णा यादव के दादा समाजसेवी पवन यादव का गंभीर बीमारी से निधन हो गया। वे पैंसठ वर्ष के थे। पवन यादव गंभीर बीमारी से पीड़ित थे। इनका इलाज चल रहा था। अचानक बीमारी ज्यादा बढ़ने से उनका निधन हो गया। वह अपने पीछे 5 पुत्र रनवीर यादव, जयकिशोर यादव, जयकांत यादव यादव,दिवाकर यादव,बिजुल यादव व दो पुत्री सुलेखा देवी, खुशबू देवी सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गया। इनके निधन पर जिला परिषद सदस्य उषा देवी मिश्रा, पूर्व जिप सदस्य कविता देवी, बिहपुर विधानसभा के पूर्व भाजपा भाजपा विधायक ई कुमार शैलेन्द्र, नारायण प्रखंड के उपप्रमुख अशोक यादव,पंचायत समिति सदस्य अमरेंद्र यादव, एबीवीपी के सुमित यादव, पंकज यादव, […]

Amazon कंपनी के सामान से भरा ट्रक विद्युत लाइन के संपर्क में आया, शॉर्ट सर्किट से आग लगी, ड्राइवर कूदकर भागा GS NEWS

Barun Kumar Babul0

*आग लगते ही अफरा-तफरी मच गई, लोग खेत की ओर भागने लगे*आग की लपटों से मकान की खिड़कियां जल गईं पटना: ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी अमेज़न के सामान से भरे ट्रक के विद्युत लाइन के संपर्क में आने से आग लग गई। इससे करीब 50 लाख का सामान जल गया। घटना पटना जिले के नौबतपुर थाना क्षेत्र के नगवां गांव में शनिवार को घटी। नगवां स्थित कंपनी के बिहार-झारखंड वेयर हाउस हब में सामान को अनलोड करने कोलकाता से ट्रक पहुंचा था। कंटेनर की ऊंचाई ज्यादा थी। गोदाम से आधा किलोमीटर पहले नगवां मुसहरी के पास सड़क क्रॉस करते वक्त ट्रक 11 हजार वोल्ट की बिजली लाइन के संपर्क में आ गया, जिससे आग लग गई। आग लगते ही अफरा-तफरी मच […]

निगम का दावा हुआ फेल, भागलपुर का विद्युत शवदाह गृह शुरू होने के अगले दिन ही हुआ बंद GS NEWS

Barun Kumar Babul0

भागलपुर : उद्घाटन के दूसरे दिन ही बरारी घाट स्थित विद्युत शवदाह गृह की व्यवस्था पर सवाल लग गया. दूसरे दिन एक भी अंतिम संस्कार नहीं हुआ. इसके पीछे कारण रसीद का नहीं होना बताया गया. जानकारी के अनुसार शहर के एक बड़े अधिकारी के अंतिम संस्कार में आयी परेशानी और उस मामले के संज्ञान में आने के बाद प्रभारी जिलाधिकारी ने नगर निगम को तत्काल विद्युत शवदाह गृह को चालू करने बुधवार को निर्देश दिया. निगम का दावा हुआ फेल निर्देश के आलोक में निगम ने गुरुवार को शवदाह गृह को चालू कर दिया. छह कर्मचारियों को वहां तैनात भी किया गया. यह भी दावा किया गया कि 24 घंटे शवदाह गृह चालू रहेगा. पर तमाम दावा के बाद […]