Category Archives: गोपालपुर

नवगछिया के इस्माइलपुर बिंद टोली में बह रही गंगा नदी मात्र खतरे के निशान से 54 सेंटीमीटर नीचे GS NEWS

Barun Kumar Babul0

गोपालपुर – इस्माइलपुर -बिंद टोली में गंगा नदी खतरे के निशान से मात्र 54 सेंटीमीटर नीचे बह रही है.मिली जानकारी के अनुसार गंगा नदी शुक्रवार को इस्माइलपुर -बिंद टोली में 31.06 मीटर पर बह रही है.जबकि खतरे का निशान 31.60मीटर है। .हालाँकि फिलहाल सभी स्पर सुरक्षित होने का दावा जल संसाधन विभाग द्वारा किया जा रहा है.परन्तु जलस्तर में लगातार वृद्धि होने से विभिन्न स्परों पर काफी दवाब होने लगा है बाढ संघर्षात्मक बल के अध्यक्ष इ गिरिजानंद सिंह व अधीक्षण अभियंता ई मो जफर रशीद खान ने विभिन्न स्परों व जमीनदारी बाँध का निरीक्षण कर कई आवश्यक निर्देश दिये। Barun Kumar Babul

पुनर्मूल्यांकन में ललिता के सात अंक बढ़े, बन गयी बिहार बोर्ड की जिला टॉपर GS NEWS

Barun Kumar Babul0

दियारा की बेटी की उपलब्धि पर हर्षित हैं इलाके के लोग नवगछिया – बिहार बोर्ड मैट्रिक की नवगछिया पुलिस जिला टॉपर ललिता अब जिला टॉपर बन गयी है. ललिता की उत्तर पुस्तिका के पुनर्मूल्यांकन के बाद उसके कुल प्राप्तांक में सात अंकों की बढ़ोतरी की गयी है. अब ललिता को 91.6 फीसदी अंक यानी 458 प्राप्त हुआ है. इस आशय की पुष्टि करते हुए खरीक प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय बहत्तरा राघोपुर के प्रधानाध्यापक ज्ञानानंद झा ने कहा कि ललिता को 451 अंक आये थे जिससे ललिता संतुष्ट नहीं थी. यह देखते हुए उसने बिहार बोर्ड से उत्तर पुस्तिकाओं का पुनर्मूल्यांकन करने की गुहार बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से लगायी. जिस पर उसकी पुस्तिकाओं का पुनर्मूल्यांकन किया गया तो सात […]

नवगछिया के डुमरिया निवासी पत्रकार के पत्नी की सड़क हादसे में मौत, पुत्र जख्मी GS NEWS

Barun Kumar Babul0

रंगरा तीनटांगा सड़क पर हुआ हादसा शोक संतप्त हुए अनुमंडल के पत्रकार नवगछिया- रंगरा साहायक थाना क्षेत्र के रंगरा तीनटंगा पीडब्ल्यूडी पथ पर रंगरा गांव के समीप एक सड़क हादसे में डुमरिया निवासी दैनिक भास्कर सह GS NEWS के तेज तर्रार रंगरा के पत्रकार चंद्रशेखर सुमन की पत्नी अंजनी देवी की मौत हो गयी है. जबकि पुत्र गुड्डू कुमार घायल है. जानकारी के अनुसार अंजनी देवी अपने पुत्र गुड्डू के साथ कटिहार के साजगंज पासी टोला स्थित अपने मायके से ससुराल मोटरसाइकिल से आ रही थी. गांव के करीब ही एक बच्चे के एकाएक सड़क पर आ जाने के कारण मोटरसाइकिल असंतुलित हो कर गिर गया. अंजनी देवी को सर में गंभीर चोटें आयी जिससे घटना स्थल पर ही उनकी […]

नवगछिया के साधुवा गावं में नहाने के क्रम में डूबने से युवक की मौत GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया – रंगरा चौक प्रखंड के साधुवा गांव में नहाने के क्रम भुवनेश्वर साह के पुत्र दीपक कुमार की मौत डूब कर हो गयी. ग्रामीण गोताखोरों के सहयोग से दीपक के शव को नदी से बाहर निकाला गया है. दीपक के पिता का कहना है कि दीपक अपने दोस्तों के साथ कोसी नदी में नहाने गया था. वह नाव पर चढ़कर बीच कोसी नदी में अपने दोस्तों के साथ नहाने लगा. इसी बीच नाव पलट जाने के कारण दीपक समेत चारों दोस्त अथाह जल में चले गए. उकसे तीन दोस्त खुद तैर कर बाहर आ गए तो दीपक अथाह जल में गुम हो गया. बाद में उसे बाहर निकाला गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. मामले की सूचना […]

नारायणपुर में पीएचडी पदाधिकारी, प्रखंड नाजिर,कार्यपालक सहायक समेत 12 कोरोना पॉजिटिव GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नारायणपुर – पीएचसी नारायणपुर में 15 जुलाई बुधवार को 22 लोगों का सेंपल कोरोना जॉच के लिए भेजा गया था.शुक्रवार को 22 में से 12 लोगों का रिपोर्ट कोरोना संक्रमित पॉजिटिव पाया गया है. पॉजिटिव रिपोर्ट की पुष्टि करते हुए पीएचसी प्रभारी डॉ विजयेन्द्र कुमार विद्यार्थी ने बताया की पीएचईडी का एक अधिकारी,प्रखंड का एक कार्यपालक सहायक, नाजिर, एक शिक्षक, ग्राम कचहरी सचिव, एंबुलेंस का सहायक, मधुरापुर बाजार के एक व्यसायी चकरामी से दो, बलाहा से एक किशोरी सहित तीन समेत 12 लोग कोराना संक्रमित पॉजिटिव रिपोर्ट आया है. सभी पॉजिटिव रिपोर्ट पाए गए लोगों को चिन्हित कर आइसोलेट किया जाएगा.साथ ही संपर्क में आए संभावित लोग पीएचसी में संपर्क कर जॉच अवश्य करावें और लोगों से लॉकडाउन का पालन […]

नवगछिया में मुश्किल डगर में भी जीने का हौसला बरकरार, खोज ही लिया नया रास्ता GS NEWS

Barun Kumar Babul0

ऋषव मिश्रा कृष्णा ‘मुख्य संपादक जीएस न्यूज ‘ कोरोना काल ने इलाके की अर्थव्यवस्था को पूरी तरह से चौपट कर दिया है. दो माह लॉक डाउन रहने के बाद अभी लोगों ने चैन की सांस भी नहीं ली थी कि एक बार फिर से लॉक डाउन ने खास कर छोटे और मंझोले कारोबारियों को सोचने पर मजबूर कर दिया है. लेकिन जो कर्मयोगी हैं, जिन्हें जीने का हौसला है, जो वक्त की आंखों में आंखें डाल कर दो दो हाथ करने की हिम्मत रखते हैं, वे कोई न कोई रास्ता निकाल ही लेते हैं. लॉक डाउन के बाद नवगछिया में ढाई सौ से अधिक लोगों ने अपना घंधा बदल लिया है. ऐसे लोगों ने माहौल के अनुकूल ऐसा धंधा ईजाद […]