July 13, 2020
जल -जीवन हरियाली अभियान के तहत पूर्व मुखिया ने जीविका से ₹20 लेकर किया पौधा वितरण GS NEWS
Barun Kumar Babulढोलबज्जा: जल-जीवन हरियाली अभियान के तहत, खैरपुर कदवा पंचायत में जीविका के द्वारा किए जा रहे पौधे वितरण में अवैध रूप से पैसा वसूली करने का मामला प्रकाश में आया है. वहां के ग्रामीणों का आरोप है कि- खैरपुर कदवा पंचायत की भूत पूर्व मुखिया सरिता देवी ने जीविका समूह के प्रत्येक दीदियों से 20-20 रुपए लेकर पौधे का वितरण कर रहे हैं. जबकि जीविका के द्वारा आम, लीची, महोगनी व अन्य प्रकार के पौधा रोपण के लिए फ्री में दिया जा रहा है। वहीं पौधा वितरण के नाम पर अवैध वसूली करने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने एकजुट होकर हंगामे भी किया है. हंगामे की सूचना मिलते ही जीविका के पंचायत बुक किपर राहुल कुमार ने मौके पर […]