Category Archives: गोपालपुर

Noimg

इस्माइलपुर बिंद टोली: स्पर संख्या आठ पर तटबंध क्षतिग्रस्त, दूसरे दिन भी जारी रहा राहत कार्य ||GS NEWS

DESK 04 B0

तटबंध पर बसे लोगों को कराया जा रहा है सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित नवगछिया के गोपालपुर प्रखंड के इस्माइलपुर बिंद टोली स्थित तटबंध के स्पर संख्या-7 और 8 के बीच मंगलवार की सुबह गंगा के पानी के तेज दबाव के कारण लगभग 100 मीटर के दायरे में तटबंध क्षतिग्रस्त हो गया। इस घटना से तटबंध पर बसे लोगों और आसपास के इलाकों में अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया था। बुधवार को भी कटाव के कारण उत्पन्न स्थिति का समाधान करने के लिए बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल की संघर्षात्मक टीम द्वारा तेजी से मरम्मत का कार्य जारी रहा। विभाग द्वारा तटबंध के कटाव को रोकने के लिए जिओ बैग और एनसी का उपयोग कर दोनों ओर से तटबंध को मजबूत किया […]

Noimg

बाढ़ और कड़ी धूप: प्रकृति के दोहरे प्रकोप से पीड़ितों का हाल बेहाल ||GS NEWS

DESK 04 B0

हजारों की आबादी बेघर, सुरक्षित ठिकानों की ओर पलायन नवगछिया के गोपालपुर के बिंद टोली और बुद्धू चक गांव में बाढ़ और कटाव की विनाशकारी स्थिति ने तबाही मचा दी है। लगातार दूसरे दिन भी यहां के लोग भय और चिंता में जी रहे हैं। गंगा नदी के किनारे बसे इन इलाकों में कटाव की तीव्रता ने सैकड़ों घरों को निगल लिया है, और लोग अपने उजड़े आशियानों को देखकर शोक में डूबे हुए हैं। बाढ़ पीड़ितों के अनुसार, वे पूरी तरह से बेघर हो चुके हैं। उनका कहना है कि अब वे तटबंध पर किसी तरह अपना जीवन यापन कर रहे हैं, लेकिन वहां भी हालात बहुत खराब हैं। परिवार के साथ सबसे बड़ी समस्या उनके मवेशियों की है, […]

Noimg

बांध टूटने के बाद जिलाधिकारी लगातार बाढ़ग्रस्त क्षेत्र का ले रहे हैं जायजा ||GS NEWS

DESK 04 B0

भागलपुर जिले के नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर बिंद टोली रिंग बांध ध्वस्त होने के बाद जिलाधिकारी नवल किशोर चौधरी लगातार स्थिति का जायजा ले रहे हैं। गंगा नदी में बढ़ते जलस्तर और बाढ़ के खतरे को देखते हुए प्रशासन ने एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की दर्जन भर टीमों को राहत और बचाव कार्यों में लगा दिया है। बाढ़ग्रस्त गांवों को पूरी तरह से खाली कराया जा रहा है, वहीं बांध पर बसे लोगों को जल्द से जल्द क्षेत्र खाली करने का निर्देश दिया गया है। जिलाधिकारी ने आज रात तक बांध को पूरी तरह खाली करवाने का निर्देश दिया है। उन्होंने एसडीआरएफ की बोट से प्रभावित क्षेत्रों और बांध की स्थिति का निरीक्षण किया। इसके साथ ही बांध पर पुनर्स्थापना कार्य […]

Noimg

तटबंध ध्वस्त होने पर भागलपुर सांसद अजय मंडल ने की जांच की मांग, पदाधिकारियों पर उठाए सवाल ||GS NEWS

DESK 04 B0

भागलपुर के सांसद अजय मंडल ने तटबंध ध्वस्त होने की घटना को लेकर सरकार से जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि पदाधिकारियों की गलतियों का खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है। सांसद मंडल ने आरोप लगाया कि तटबंध के निर्माण और मरम्मत में अधिकारियों द्वारा रुपए की बर्बादी की गई है, जिससे यह स्थिति उत्पन्न हुई है। अजय मंडल ने स्पष्ट किया कि अगर जांच में पदाधिकारी दोषी पाए जाते हैं, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने इस मामले में सरकार से तत्काल जांच कराने की अपील की है ताकि जिम्मेदारों को सजा मिल सके और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके। DESK 04 B

Noimg

गंगा नदी में बढ़ते जलस्तर से इस्माइलपुर प्रखंड में तटबंध टूटा, बुद्धू चक गांव के लोगों को निकाला सुरक्षित ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया : गंगा नदी में अत्यधिक पानी छोड़े जाने के कारण इस्माइलपुर प्रखंड के कुछ स्थानों, विशेषकर बिंध टोली स्थित स्पार्न नंबर 8 और 9 पर तटबंध को गंगा का पानी पार कर गया है। इस घटना के कारण बुद्धू चक गांव के ग्रामीण बाढ़ के पानी में फंस गए थे। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एसडीआरएफ की टीम ने तत्परता से कार्य करते हुए बुद्धू चक के निवासियों को बाहर निकाला और उन्हें बाढ़ राहत आश्रय स्थल पर पहुंचाया। राहत आश्रय स्थल पर लोगों के लिए सामुदायिक भोजन, शौचालय, पेयजल, प्रकाश, चिकित्सा सुविधाएं, और अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही हैं। पशुओं के लिए भी विशेष शरण स्थली बनाई गई है, जहां उनके लिए चारा की व्यवस्था सुनिश्चित […]

Noimg

गोपालपुर में रिंग बांध कटने से मची अफरा-तफरी, दर्जनों गांवों पर बाढ़ का खतरा मंडराया ||GS NEWS

DESK 04 B0

बांध पर हो चुका हैं अरबों रुपये का खर्च, फिर भी नहीं बच पाया गंगा तटीय इलाका नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह बड़ी घटना घटित हो गई जब रिंग बांध स्पर संख्या आठ के पास गंगा नदी के पानी के दवाब के कारण बांध ध्वस्त हो गया। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है और स्थानीय लोग सुरक्षित स्थानों की ओर भागने लगे हैं। पिछले एक सप्ताह से गंगा नदी का जलस्तर कम होने के बावजूद इस क्षेत्र में कटाव की समस्या बनी हुई थी। रिंग बांध को बचाने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे थे, लेकिन यह प्रयास नाकाफी साबित हुए। मंगलवार की सुबह, सभी प्रयास विफल हो गए और रिंग […]

गोपालपुर प्रखंड में बाढ़ का कहर, भावी विधायक प्रत्याशी प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव ने दिया राहत का भरोसा ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर प्रखंड क्षेत्र बांध के ध्वस्त होने के बाद से बाढ़ का पानी तेजी से फैल रहा है, जिससे इलाके के लोग परेशान हैं। इस संकट की घड़ी में गोपालपुर विधानसभा के भावी विधायक प्रत्याशी प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव ने लोगों को राहत का भरोसा दिलाया है। प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव ने बताया कि वे प्रशासनिक अधिकारियों के निरंतर संपर्क में हैं और राहत एवं बचाव कार्य जारी है। उन्होंने कहा कि उनकी ओर से भी हर संभव मदद की जाएगी ताकि प्रभावित लोगों को इस आपदा से उबारा जा सके। साथ ही, उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे सुरक्षित स्थानों पर जाएं और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें। बाढ़ की स्थिति […]

Noimg

जान से मारने की धमकी एवं 50 हजार रंगदारी मामले में विधायक के ऊपर केस दर्ज ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया। गोपालपुर विधानसभा जदयू विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल के ऊपर गोपालपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर निवासी मुकेश लाइन होटल संचालक नरेश मंडल के द्वारा दिए गए आवेदन के आलोक में परबत्ता थानाध्यक्ष ने मामला दर्ज कर लिया है। विधायक के ऊपर जदयू नेता नरेश मंडल ने 50 हजार रंगदारी मांगने के साथ-साथ जान मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है। इस बारे में परबत्ता थानाध्यक्ष शंभू कुमार ने बताया कि डीआईयू टीम मामले की जांच कर रही है। नरेश मंडल के मोबाइल एवं विधायक के मोबाइल का भी जांच किया जा रहा है, जांचोपरांत कार्यवाई की जाएगी। DESK 04 B

रक्षाबंधन पर प्रेमसागर उर्फ डब्लू यादव ने दिया पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता और जल संरक्षण का संदेश || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया: भाई-बहन के पवित्र त्योहार रक्षाबंधन के अवसर पर गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र (विधानसभा क्षेत्र संख्या 153) के भावी विधायक प्रत्याशी प्रेमसागर उर्फ डब्लू यादव ने एक महत्वपूर्ण संदेश जारी किया है। उन्होंने इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता, और जल संरक्षण के महत्व पर जोर दिया, जो आज के समय में अत्यधिक आवश्यक हो गया है। प्रेमसागर यादव ने कहा कि रक्षाबंधन केवल भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक नहीं है, बल्कि यह दिन हमें अपने समाज और पर्यावरण की रक्षा का भी संदेश देता है। उन्होंने विशेष रूप से पेड़-पौधों के संरक्षण पर बल देते हुए कहा कि प्रत्येक पेड़ हमारे जीवन के लिए अमूल्य है। पेड़ हमें स्वच्छ हवा, ठंडक, और स्वास्थ्य प्रदान करते हैं, इसलिए हमें अधिक से […]