Category Archives: गोपालपुर

Noimg

बिहार सरकार के स्वास्थ्य सलाहकार सह पूर्व आईएस ने नवगछिया गोपालपुर रंगरा के विभिन्न सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का लिया जायजा ||GS NEWS

DESK 040

रिटायर्ड आईएएस सह स्वास्थ्य विभाग के सलाहकार केसी साहा ने अनुमंडल अस्पताल नवगछिया की बारिकी से जायजा लिया. इस दौरान उनके साथ अस्पताल के डीपीएम मणिभूषण झा, अस्पताल के उपाधीक्षक अरूण कुमार सिन्हा, अस्पताल प्रबंधक रमण कुमार व केयर इंडिया की टीम मौजूद थे. स्वास्थ्य विभाग के सलाहाकार ने मरीजों की नियमित राउंड व जांच की. व्यवस्था को और बेहतर करने का निर्देश दिया. साहा का फोकस मातृ-शिशु के इलाज पर रहा. महिला वार्ड में नर्स से पूछा गया कि प्रत्येक माह लगभग कितने शिशु की मृत्यु हो जाती है. साहा ने नर्स को मृत्यु दर में कामी लाने का निर्देश दिया. इसके बाद सदर अस्पताल के प्रसव कक्ष का जायजा लिया. जहां नर्स से प्रसव महिलाओं के बारे में […]

Noimg

घोर लापरवाही : विद्यालय में छुट्टी होने के बाद कार्यालय का दरवाजा खुला छोड़ कर चले शिक्षक ||GS NEWS

DESK 040

सरकारी विद्यालय में अनियमितता को लेकर कई मामले देखे होंगे लेकिन एक मामला इन सबसे अलग है। बात कर रहे हैं प्रखंड के अंतर्गत बड़ी मकनपुर मध्य विद्यालय में छुट्टी होने के बाद कार्यालय के दरवाजा खुला छोड़ कर जिम्मेवार शिक्षक घर चल दिए ।वही जब शाम को कुछ बच्चे ग्राउंड के अंदर खेलने गए तो कार्यालय का खुला गेट देखकर आसपास में जानकारी दिए । उसके बाद ग्रामीण लोग विद्यालय परिसर पहुंचे। ग्रामीण बुद्धिजीवियों द्वारा कार्यालय की सुरक्षा की गई।ग्रामीणों ने बताया कि खुले कार्यालय में सभी कागजात थे।टेबल पर, नामांकन रजिस्टर, छात्र उपस्थिति पंजी, सहित कई महत्वपूर्ण दस्तावेज टेबल पर थे।कार्यालय के गेट खुले रहने पर अंदर जाकर कागजात को चोरी भी कर सकता। ग्रामीणों ने बताया कि […]

Noimg

प्रभात खबर के पत्रकार विपिन ठाकुर की पत्नी निधन,शोक की लहर ||GS NEWS

DESK 040

प्रभात खबर के गोपालपुर के पत्रकार विपिन ठाकुर की पत्नी मीलन देवी के निधन से शोक की लहर हैं. मीलन देवी की मौत गुरूवार की शाम पांच बजे हुई. बताया गयाा कि मीलन देवी हृदय रोग की समस्या से ढाई माह से पीड़ित थी. उसका इलाज भागलपुर के नीजी नर्सीग होम से चल रहा था. बुधवार को अत्यधीक तबीयत खराब होने से उसे इलाज के लिए भागलपुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. अस्पताल में उसे आईसीयु में भर्ती करवाया गया था. गुरवार की सुबह उसकों लेकर घर आ गए थे. मीलन देवी को दो पुत्री बड़ी पुत्री अभिलाश कुमारी,छोटी पुत्री आशा कुमारी है. भतीजा मोहित कुमार, भतीजी मनीषा कुमारी को गोद लिया है. मीलन देवी के निधन से पूरे […]

Noimg

आसमानी बिजली ने ली एक वृद्ध की जान, परिजनों में मचा कोहराम ||GS NEWS

DESK 040

गोपालपुर थाना क्षेत्र कमलाकुंड गांव के निवासी 60 वर्षीय सहिंदर यादव उर्फ फत्तू यादव की मौत मंगलवार की शाम ठनका के चपेट में आने से हो गई। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार हर दिन की भांति कमला कुंड दियारा क्षेत्र में भैंस को चराने के लिए गया था। जिसमें अचानक बारिश आई और उसके बाद आसमानी बिजली के चपेट में आने से मौत हो गई ।घटना की सूचना मिलती है गोपालपुर पुलिस ने पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। इस घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।वही पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अमर कुमार यादव ने कहा कि हमारे पंचायत में यह दुखद घटना है ।पीड़ित को आपदा से जो लाभ मिलना चाहिए […]

Noimg

डीजे लदे पिकअप गाड़ी से किशोर को लगी ठोकर, मौत ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया पुलिस जिला के गोपालपुर थाना क्षेत्र के गोसाईगांव पंचायत के हरिपुर टोले में बुधवार की देर शाम शादी समारोह के दौरान डीजे लदे पिकअप गाड़ी की ठोकर से कारे मंडल का पुत्र गोलू कुमार(7) की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. कारे मंडल चंडीगढ़ में मजदूरी कर गृहस्थी चलाता है. पिकअप गाड़ी इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के इंदल मंडल पिता मोहित मंडल का बताया जा रहा है. गुरुवार की दोपहर बाद परिजनों ने इस घटना की जानकारी गोपालपुर पुलिस को दी. गोपालपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया. पिकअप गाड़ी को डीजे सहित जब्त कर लिया. DESK 04

Noimg

गोपालपुर प्रखंड के पंचायत समिति की बैठक आईटी भवन के सभागार में आयोजित ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर प्रखंड के पंचायत समिति की बैठक प्रखंड के आईटी भवन के सभागार में आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख रिंकू देवी ने की। यह बैठक ब्लॉक पंचायत डेवलपमेंट प्लान को लेकर के किया गया था। लेकिन इस बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी सहित अन्य अधिकारी नहीं रहने पर पंचायत समिति सदस्यों ने इस बैठक को कोल्लम के युक्त नहीं माना लेकिन कार्यपालक पदाधिकारी सह प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी द्वारा इस बैठक को ब्लॉक पंचायत डेवलपमेंट प्लान की बात कह कर शुरू कराया गया। जिसमें हर पंचायत से योजना लिया गया इस मौके पर कई पंचायत प्रतिनिधि के पति एवं अन्य रिश्तेदार मौके पर पहुंचकर उपस्थित हुए। इस बैठक में शिक्षा स्वास्थ्य एवं […]