Category Archives: गोपालपुर

सरकारी चावल काला बाजारी हेतु ले जाने के मामले में दो ट्रक व चार सौ सत्तर बोरा अरवा चावल जब्त, | GS NEWS

DESK 040

गोपालपुर – थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव में पीडब्लूडी सड़क पर गोपालपुर पुलिस ने गश्ती के दौरान दो ट्रकों पर सरकारी अनाज (अरवा चावल)लोड जो कि काला बाजारी हेतु ले जाया जा रहा था, को जप्त कर गोपालपुर के आपूर्ति पदाधिकारी को मामले की जानकारी दी. आपूर्ति पदाधिकारी ने जप्त अनाज को विभाग के एजीएम को जिम्मेदारी पर सौंपा. आपूर्ति पदाधिकारी के लिखित आवेदन पर गोपालपुर थाना में जप्त ट्रक के चालकों क्रमश: नवल किशोर व चंदन कुमार तथा उपचालक क्रमश: मनीष कुमार व पंकज कुमार पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया. मिली जानकारी के अनुसार दोनों ट्रकों पर चार सौ पचास अर्वा चावल की बोरियों रखी हुई थी. थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि मामला दर्ज […]

Noimg

राजाराम हत्याकांड – पिता के बयान पर सौरभ समेत तीन नामजद और कुछ अज्ञात के विरुद्ध दर्ज की गयी प्राथमिकी || GS NEWS

DESK 040

नवगछिया – नवगछिया के लक्ष्मीपुर जाने वाली सड़क पर लक्ष्मी हॉटल के पास हुए राजाराम उर्फ राजा यादव हत्याकांड के मामले में मृतक के पिता रमेश कुमार के लिखित बयान के आधार पर नया टोला निवासी शंभु राय का पुत्र सौरभ कुमार समेत तीन लोगों को नामजद किया गया है, जबकि कुछ अज्ञात के विरुद्ध भी प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. सौरभ और उसके दो सहयोगियों की गिरफ्तारी के लिये पुलिस ने सघन छापेमारी की है. जबकि पुलिस ने सौरभ की मां और उसके घर डब्बा बंद पानी देने वाले एक युवक से भी पूछताछ की है. इधर रविवार को राजाराम का दाह संस्कार गंगा घाट पर किया गया. मालूम हो कि एक ही मोटरसाइकिल पर सवार हो कर आ […]

Noimg

एनएच 31 पर बिजली कार्यालय के पास टोटो पलटने से 13 वर्षीय किशोर की मौत ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया – गोपालपुर थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर बिजली कार्यालय के सामने रविवार सुबह एक टोटो के पलट जाने से टोटो पर सवार एक 13 वर्षीय किशोर सत्यम कुमार की मौत हो गयी. मृतक की पहचान गोपालपुर थाना क्षेत्र के डुमरिया कालूचक वार्ड 14 निवासी कैलाश सिंह के 13 वर्षीय पुत्र सत्यम कुमार के रूप में की गयी है. घटना के बाद टोटो का चालक टोटो लेकर मौके से भागने में सफल रहा. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को स्थानीय लोगों की सहायता से अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल पहुंचे किशोर के परिजनों ने शव की शिनाख्त की. गोपालपुर पुलिस ने किशोर के शव का पोस्टमार्टम करवा कर रविवार दोपहर तक परिजनों को सुपुर्द कर […]

Noimg

छात्राओं से नामांकन में ज्यादा राशि वसूलने व साइकिल-पोशाक राशि नहीं मिलने की शिकायत पर ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों ने विद्यालय पहुंच कर मामले की ली जानकारी || GS NEWS

DESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर,नवगछिया के गोपालपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित इन्टर स्तरीय प्रोजेक्ट बालिका विद्यालय में छात्राओं से निर्धारित शुल्क तीन सौ चालीस रुपये के बजाय आठ सौ पचास रुपये लिये जाने ,साइकिल व पोशाक की राशि नहीं दिये जाने तथा शौचालय व शुद्ध पेयजल की व्यवस्था नहीं होने की शिकायत मिलने पर शनिवार को प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि दिनकर चौधरी,भाजपा नेता नितेन्द्र सिंह उर्फ गुलाब जी,राजपा नेता संजीव सिंह उर्फ झाबो विद्यालय पहुंचे और प्रधानाध्यापक रमेश यादव से पूरे मामले की जानकारी ली .नामांकन प्रभारी आनंद सुधा ने सोमवार को छात्राओं से वसूल की गई अधिक राशि लौटाने की बात कही. बताते चलें कि इस विद्यालय में आठ सौ छात्राएं नामांकित हैं तथा कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय संचालित है.परन्तु छात्रावास में […]

छात्राओं से नामांकन में ज्यादा राशि वसूलने व साइकिल-पोशाक राशि नहीं मिलने की शिकायत पर ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों ने प्रभारी प्रधानाध्यापक को घेरा, || GS NEWS

DESK 040

विद्यालय पहुंच कर मामले की ली जानकारीप्रभारी प्रधानाध्यापक ने अधिक ली गई राशि लौटाने की बात कहीअवैध रूप से बन रही है कस्तूरबा गांधी आवासीय छात्रावास में छात्राओं की उपस्थिति गोपालपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित इन्टर स्तरीय प्रोजेक्ट बालिका विद्यालय में छात्राओं से निर्धारित शुल्क से अधिक रुपया लेने को लेकर के स्थानीय ग्रामीणों ने प्रभारी प्रधानाध्यापक का किया घेराव. मालूम हो कि नामांकन का निर्धारित शुल्क तीन सौ चालीस रुपये के बजाय आठ सौ पचास रुपये लिये जाने ,साइकिल व पोशाक की राशि नहीं दिये जाने तथा शौचालय व शुद्ध पेयजल की व्यवस्था नहीं होने की शिकायत पर स्थानीय अभिभावकों एवं ग्रामीणों के साथ शनिवार को प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि दिनकर चौधरी,भाजपा नेता नितेन्द्र सिंह उर्फ गुलाब जी,राजपा नेता संजीव सिंह […]

विश्वकर्मा काष्ठ शिल्पी विकास समिति सह काष्ठ कर्मी संघ की जिलास्तरीय बैठक आज,तैयारी पूरी || GS NEWS

DESK 040

विश्वकर्मा काष्ठ शिल्पी विकास समिति बिहार प्रदेश सह काष्ठ कर्मी संघ के तत्त्वज्ञान में भागलपुर जिलास्तरीय बैठक रविवार की बैठक नवगछिया स्थित मीरा भवन(मदन अहिल्या महिला महाविद्यालय के निकट)आयोजित किया गया है.इसकी जानकारी देते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष सच्चिदानंद शर्मा ने बताया कि आजादी के पचहत्तर वर्षों बाद भी विश्वकर्मा के वंशज उपेक्षित हैं.इस समाज के जन्मजात इंजिनियर उद्योग धंधे के अभाव में मजदूरी पर निर्भर हैं.भारतीय वन अधिनियम में बिहार सरकार के संशोधन 19,1990 के अंतर्गत 5600प्राथमिकी दर्ज करने के कारण अठारह हजार काष्ठ कर्मी जेल जा चुके हैं. उच्चतम न्यायालय के निर्णय के बावजूद आरा मिल का अनुज्ञप्ति नहीं दिया जा रहा है.लकड़ी का स्थान प्लास्टिक ले रहा है.इस सुशासन की सरकार में बढई-लोहार-कमार-ठठेरा के खिलाफ सामाजिक, राजनीतिक व […]

Noimg

नवगछिया पुलिस का इकबाल हुआ खत्म, दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या,बस स्टैंड लक्ष्मी होटल के समीप हुई हत्या || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया पुलिस जिला क्षेत्र में अपराधियों का मनोबल लगातार बढ़ते जा रहा है . लगातार विभिन्न थाना क्षेत्र में हो रहे हत्या से एक बार फिर नवगछिया पुलिस पर सवालिया निशान उठता जा रहा है । ताजा मामला नवगछिया के एनएच 31 बस स्टैंड पर का है जहां काफी व्यस्ततम स्थान लक्ष्मी होटल के समीप दिनदहाड़े एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई । मृतक की पहचान गोपालपुर थानाक्षेत्र के गोसाईगांव निवासी 25 वर्षीय राजाराम यादव के रूप में की गई हैं । घटना के बाद मौके पर पहुंची नवगछिया थाना की पुलिस ने शव को अनुमंडलीय अस्पताल लाया जहां परिजन के पहुंचने के बाद लगातार दहाड़ मारकर परिजन रो रहें हैं । मृतक के सीने में हथियार […]