Category Archives: गोपालपुर

बिजली की करंट से एक युवक की मौत || GS NEWS

DESK 040

नवगछिया – गोपालपुर थाना क्षेत्र के लतरा गांव में शुक्रवार की दोपहर को बिजली की करंट लगने से एक युवक मौत हो गई. वहीं युवक की पहचान 30 वर्षीय रूपेश कुमार की रूप में हुई. वहीं ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार बिजली को नंगी तार की चपेट में आने से युवक बुरी तरह झुलस गया था. वहीं कुछ हीं दूरी पर युवक का छोटा पुत्र खड़ा था. जिसके चिल्लाने से बाद आस पास के लोग मौके पर पहुंचे और किसी तरह से युवकों नंगी तार से छुड़ाया. आनन फानन में परिजनों ने घरेलू उपचार के बाद नवगछिया अनुमंडल अस्पताल ले जाने के क्रम में हीं दम तोड़ दिया. वहीं घटना की सूचना मिलते हीं गोपालपुर पुलिस मौके पर पहुंच […]

Noimg

सड़क हादसे में घायल झारखंड पुलिस जवान की मौत || GS NEWS

DESK 040

गोपालपुर प्रखण्ड के मकन्दपुर चौक पर सड़क दुर्घटना में घायल झारखंड पुलिस के जवान पप्पू कुमार यादव की मौत इलाा के दौरान हो गयी. मृतक जवान बाबू टोला कमलाकुण्ड का रहनेवाला था. जवान की मौत के बाद उसकी पत्नी रीता देवी का रो रो कर बुरा हाल है.वह अपने पति के शव पर फुट फुट कर रो रही थी. पुलिस जवान झारखंड के ललमटिया में तैनात था.27 नवम्बर को उसकी दूसरी बेटी श्वेता की शादी थी.जिस कारण वह छुट्टी लेकर घर आया हुआ था.शादी के बाद तीन दिसम्बर को वह नवगछिया बाजार से पैदल मकन्दपुर चौक पार कर अपने घर बाबूटोला कमलाकुण्ड जा रहा था . इसी दौरान एक अनियंत्रित बेलोरो ने उसे जोरदार ठोकर मार दिया . जिसमें वह […]

Noimg

सीएम नीतीश कुमार के निर्देश पर नवगछिया अनुमंडल के विभिन्न कटाव स्थलों का निरीक्षण जल संसाधन विभाग के उच्च स्तरीय अभियंताओं की टीम ने किया || GS NEWS

DESK 040

नवगछिया अनुमंडल में गंगा एवं कोसी नदी में हो रहे विभिन्न स्थलों पर हो रहे कटाव का स्थाई समाधान हेतु मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर जल संसाधन विभाग के दो सदस्यों के उच्च स्तरीय अभियंताओं की टीम ने किया गुरुवार को निरीक्षण किया.टीम में जलसंसाधन विभाग के केंद्रीय रूपांकन के मुख्य अभियंता ई राकेश कुमार एवं डिजाइन के मुख्य अभियंता ई सच्चिदानंद साह शामिल थे.कटिहार के मुख्य अभियंता ई अनिल कुमार व अधीक्षण अभियंता ई शशिकांत सिंहा व कार्यपालक अभियंता ई दिनेश कुमार साथ में मौजूद थे.निरीक्षण के दौरान टीम ने पूर्व में विभाग द्वारा दिये प्राक्कलन के अनुसाा मुख्य–मुख्य कटाव स्थलों का जायजा लिया. रंगरा चौक प्रखंड के ज्ञनी दास टोला, इस्माईलपुर -बिंद टोली ,करारी तिनटंगा स्थित जहाज […]

Noimg

झल्लू दास टोला में गंगा के कटाव से बचाव के लिए आज पहुंचेगी विशेेषज्ञों की टीम || GS NEWS

DESK 040

नवगछिया अनुमंडल के रंंगरा चौक प्रखंड के ज्ञानीदास टोला गांव में इस वर्ष में गंगा नदी के कटाव से सैकडों घर गंगा नदी में विलीन हो गया. कटाव से स्थाई बचाव के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ,जल संसाधन मंत्री संजय झा व विभाग के प्रधान सचिव के साथ हवाई सर्वेक्षण किया था. सीएम नीतीश कुमार के निर्देश पर गुरुवार को दो सदस्यों की टीम के द्वारा कटाव स्थल का निरीक्षण कर कटाव से निजात पाने का स्थाई समाधान का प्रारूप तैयार किया जायेगा. जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता ई अनिल कुमार ने बताया कि कटाव से बचाव हेतु पूर्व में ही 1000-1500मीटर की लंबाई में कटाा निरोधक कार्य के लिए प्रस्ताव स्वीकृृति हेतु भेजा गयाहै.उन्होंने बताया कि कटाव की […]

Noimg

शामबो गेम में गोल्ड मेडल लिया इस्माईलपुर के लाल सुबोध ने,
दस साल बाद नेशनल गेम खेलकर बिहार सहित भागलपुर व गांव का नाम किया रौशन || GS NEWS

DESK 040

गोपालपुर :- इस्माईलपुर प्रखंड के सुबोध ने नेशनल गेम शामबो में गोल्ड मेडल लेकर बिहार सहित भागलपुर जिले व गांव के नाम को रोशन किया है. खेल जम्मू कश्मीर के भगवती नगर स्थित इंडोर स्टेडियम में 2 दिसंबर से लेकर 4 दिसंबर तक खेला गया. जिसमें सुबोध ने इस शामबो जैसे गेम में कई टीमों को हराते हुए फाइनल में पहुंचा. फाइनल में चंडीगढ़ को हरा कर गोल्ड मेडल जीता. क्या है सामबो खेल-यह मेलिट्रीयन कुश्ती ऐसा खेल है सुबोध के गोल्ड मेडल लेने से गांव में है खुशी का माहौल.सुबोध ने नेशनल गेम में जम्मू कश्मीर में गोल्ड मेडल लेने के बाद इस्माईलपुर प्रखंड के नारायणपुर लक्ष्मीपुर सहित पूरे प्रखंड में खुशी का माहौल है गांव में. पंचायत प्रतिनिधियों […]

स्वतंत्रता सेनानी की धर्मपत्नी का निधन || GS NEWS

DESK 040

गोपालपुर प्रखंड के गोसाईं गाँव पंचायत के स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय बनारसी बाबू की 98 वर्षीय धर्मपत्नी शकुंतला देवी के निधन हो गया। इनके निधन से शोक संपत परिवारों से मिला एवं मृत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करने गोपालपुर प्रखंड के प्रखंड प्रमुख, प्रखंड विकास पदाधिकारी बीना कुमारी चौधरी, थानाध्यक्ष नीरज कुमार इस्माइलपुर के जिला परिषद सदस्य विपिन मंडल, मुखिया अमित चौधरी उर्फ धप्पू चौधरी, भाजपा नेता मुकेश राणा राष्ट्रीय जन जन पार्टी के नेता संजीव कुमार सहित कई स्थानीय लोग ने श्रद्धांजलि दी इस मौके पर इन्हें तिरंगा झंडा से सम्मानित किया गया। पुलिस अधिकारियों ने सलामी देकर सम्मानित किया। DESK 04