Category Archives: गोपालपुर

Noimg

तटबंध ध्वस्त होने पर भागलपुर सांसद अजय मंडल ने की जांच की मांग, पदाधिकारियों पर उठाए सवाल ||GS NEWS

DESK 04 B0

भागलपुर के सांसद अजय मंडल ने तटबंध ध्वस्त होने की घटना को लेकर सरकार से जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि पदाधिकारियों की गलतियों का खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है। सांसद मंडल ने आरोप लगाया कि तटबंध के निर्माण और मरम्मत में अधिकारियों द्वारा रुपए की बर्बादी की गई है, जिससे यह स्थिति उत्पन्न हुई है। अजय मंडल ने स्पष्ट किया कि अगर जांच में पदाधिकारी दोषी पाए जाते हैं, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने इस मामले में सरकार से तत्काल जांच कराने की अपील की है ताकि जिम्मेदारों को सजा मिल सके और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके। DESK 04 B

Noimg

गंगा नदी में बढ़ते जलस्तर से इस्माइलपुर प्रखंड में तटबंध टूटा, बुद्धू चक गांव के लोगों को निकाला सुरक्षित ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया : गंगा नदी में अत्यधिक पानी छोड़े जाने के कारण इस्माइलपुर प्रखंड के कुछ स्थानों, विशेषकर बिंध टोली स्थित स्पार्न नंबर 8 और 9 पर तटबंध को गंगा का पानी पार कर गया है। इस घटना के कारण बुद्धू चक गांव के ग्रामीण बाढ़ के पानी में फंस गए थे। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एसडीआरएफ की टीम ने तत्परता से कार्य करते हुए बुद्धू चक के निवासियों को बाहर निकाला और उन्हें बाढ़ राहत आश्रय स्थल पर पहुंचाया। राहत आश्रय स्थल पर लोगों के लिए सामुदायिक भोजन, शौचालय, पेयजल, प्रकाश, चिकित्सा सुविधाएं, और अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही हैं। पशुओं के लिए भी विशेष शरण स्थली बनाई गई है, जहां उनके लिए चारा की व्यवस्था सुनिश्चित […]

Noimg

गोपालपुर में रिंग बांध कटने से मची अफरा-तफरी, दर्जनों गांवों पर बाढ़ का खतरा मंडराया ||GS NEWS

DESK 04 B0

बांध पर हो चुका हैं अरबों रुपये का खर्च, फिर भी नहीं बच पाया गंगा तटीय इलाका नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह बड़ी घटना घटित हो गई जब रिंग बांध स्पर संख्या आठ के पास गंगा नदी के पानी के दवाब के कारण बांध ध्वस्त हो गया। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है और स्थानीय लोग सुरक्षित स्थानों की ओर भागने लगे हैं। पिछले एक सप्ताह से गंगा नदी का जलस्तर कम होने के बावजूद इस क्षेत्र में कटाव की समस्या बनी हुई थी। रिंग बांध को बचाने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे थे, लेकिन यह प्रयास नाकाफी साबित हुए। मंगलवार की सुबह, सभी प्रयास विफल हो गए और रिंग […]

Noimg

गोपालपुर प्रखंड में बाढ़ का कहर, भावी विधायक प्रत्याशी प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव ने दिया राहत का भरोसा ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर प्रखंड क्षेत्र बांध के ध्वस्त होने के बाद से बाढ़ का पानी तेजी से फैल रहा है, जिससे इलाके के लोग परेशान हैं। इस संकट की घड़ी में गोपालपुर विधानसभा के भावी विधायक प्रत्याशी प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव ने लोगों को राहत का भरोसा दिलाया है। प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव ने बताया कि वे प्रशासनिक अधिकारियों के निरंतर संपर्क में हैं और राहत एवं बचाव कार्य जारी है। उन्होंने कहा कि उनकी ओर से भी हर संभव मदद की जाएगी ताकि प्रभावित लोगों को इस आपदा से उबारा जा सके। साथ ही, उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे सुरक्षित स्थानों पर जाएं और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें। बाढ़ की स्थिति […]

Noimg

जान से मारने की धमकी एवं 50 हजार रंगदारी मामले में विधायक के ऊपर केस दर्ज ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया। गोपालपुर विधानसभा जदयू विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल के ऊपर गोपालपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर निवासी मुकेश लाइन होटल संचालक नरेश मंडल के द्वारा दिए गए आवेदन के आलोक में परबत्ता थानाध्यक्ष ने मामला दर्ज कर लिया है। विधायक के ऊपर जदयू नेता नरेश मंडल ने 50 हजार रंगदारी मांगने के साथ-साथ जान मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है। इस बारे में परबत्ता थानाध्यक्ष शंभू कुमार ने बताया कि डीआईयू टीम मामले की जांच कर रही है। नरेश मंडल के मोबाइल एवं विधायक के मोबाइल का भी जांच किया जा रहा है, जांचोपरांत कार्यवाई की जाएगी। DESK 04 B

Noimg

रक्षाबंधन पर प्रेमसागर उर्फ डब्लू यादव ने दिया पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता और जल संरक्षण का संदेश || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया: भाई-बहन के पवित्र त्योहार रक्षाबंधन के अवसर पर गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र (विधानसभा क्षेत्र संख्या 153) के भावी विधायक प्रत्याशी प्रेमसागर उर्फ डब्लू यादव ने एक महत्वपूर्ण संदेश जारी किया है। उन्होंने इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता, और जल संरक्षण के महत्व पर जोर दिया, जो आज के समय में अत्यधिक आवश्यक हो गया है। प्रेमसागर यादव ने कहा कि रक्षाबंधन केवल भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक नहीं है, बल्कि यह दिन हमें अपने समाज और पर्यावरण की रक्षा का भी संदेश देता है। उन्होंने विशेष रूप से पेड़-पौधों के संरक्षण पर बल देते हुए कहा कि प्रत्येक पेड़ हमारे जीवन के लिए अमूल्य है। पेड़ हमें स्वच्छ हवा, ठंडक, और स्वास्थ्य प्रदान करते हैं, इसलिए हमें अधिक से […]

Noimg

मध्य विद्यालय बड़ी मकंदपुर के मध्याह्न भोजन में भारी अनियमितता, बच्चों को कच्चा भोजन परोसने का आरोप, वीडियो वायरल ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया के गोपालपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय बड़ी मकंदपुर में मध्यान्ह भोजन के नाम पर हो रही भारी लापरवाही का मामला सामने आया है। विद्यालय में बच्चों को अधपका व कच्चा भोजन परोसा जा रहा है, जिससे बच्चों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। इस संबंध में विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष सुमित कुमार उर्फ अलख ने बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के शिकायत नंबर पर इसकी शिकायत दर्ज कराई है व सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल किया हैं । उन्होंने बताया कि मंगलवार को विद्यालय में मीनू के अनुसार भोजन नहीं दिया जा रहा है, बल्कि जीरा राइस की जगह अधपका चावल और सब्जी के नाम पर पानी मिला अधपका सोयाबीन आलू की सब्जी परोसा जा रहा […]

Noimg

सैदपुर उच्च विद्यालय के +2 शिक्षक अजीत कुमार यादव बने असिस्टेंट प्रोफेसर, विद्यालय में हर्ष का माहौल ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया के गोपालपुर प्रखंड के सैदपुर के +2 उच्च विद्यालय के शिक्षक अजीत कुमार यादव का चयन बिहार विश्वविद्यालय सेवा आयोग के तहत असिस्टेंट प्रोफेसर (अर्थशास्त्र) के पद पर हो गया है। इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर विद्यालय परिवार ने उन्हें अशेष शुभकामनाएं दी हैं और इस सफलता पर विद्यालय में हर्ष का माहौल है। अजीत कुमार यादव, जो वर्तमान में सैदपुर के +2 उच्च विद्यालय में अर्थशास्त्र के शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं, ने कड़ी मेहनत और समर्पण से इस सफलता को हासिल किया है। उनके चयन की खबर से न केवल उनके सहकर्मियों और छात्रों में उत्साह है, बल्कि पूरे क्षेत्र में भी गर्व की अनुभूति हो रही है। विद्यालय के प्रधानाचार्य और अन्य शिक्षकों ने अजीत कुमार […]

Noimg

अलग अलग ब्रांड के नब्बे बोतल विदेशी शराब बरामद, कारोबारी फरार || GS NEWS

AMBA0

नवगछिया। गत मंगलवार को गोपालपुर थाना को सूचना मिली कि शराब कारोबारी थाना क्षेत्र के लतरा निवासी कन्हैया कुमार पिता धनेश्वर यादव दो प्लास्टिक के बड़ा बोरा मेंविदेशी शराब लाकर लतरा स्थित चन्खाडा रोड से पूरब खेत मे छुपाकर रखा है। सूचना मिलते ही गोपालपुर थानाध्यक्ष ने त्वरित कार्यवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुँचकर रॉयल स्टैग प्रीमियर व्हिस्की 375 एमएल के 47 बोतल कुल 17.625 लीटर एवं इम्पेरियल ब्लू रिजर्वग्राम व्हिस्की 375 एमएल का 43 बोतल कुल 16.125 लीटर कुल मिलाकर 33.750 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। मामले को लेकर गोपालपुर थाना में कांड संख्या 204/24 मद्ध निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत कन्हैया कुमार के विरुद्ध दर्ज किया गया। पुलिस अग्रतर कार्यवाई कर रही है। AMBA