Category Archives: गोपालपुर

बच्चे का प्रथम गुरु माता पिता होता है संत शंभू नाथ शास्त्री || GS NEWS

DESK 040

गोपालपुर – शारदीय नवरात्रा के शुभ अवसर पर मंगलवार को मां दुर्गा के दूसरी पूजा अर्थात माता के ब्रह्मचारिणी रूप की पूजा के मौके पर आयोजित सैदपुर दुर्गा मंदिर प्रांगण में राम कथा के दूसरे दिन विद्वान कथावाचक संत शंभू नाथ शास्त्री ने कहा कि बच्चों के प्रथम गुरु माता -पिता होते हैं. उन्होंने कहा कि पिता वट वृक्ष की तरह बच्चों को छाया प्रदान करते हैं .मां बच्चों को अपनी ममता के साथ भरण पोषण करती हैं. बच्चों को संस्कार माता-पिता से ही मिलता है और वहीं से उसका जीवन शुरू होता है. बच्चे का जीवन माता पिता के बताए कर्मों से आगे बढ़ताहै. इस मौके पर शंभू नाथ शास्त्री ने कहा कि भगवान राम का जन्म अयोध्या में […]

दुर्गा पूजा हेतु एक सौ एवं नगर परिषद चुनाव के लिए 70 लोगों पर किया गया निरोधात्मक कार्यवाही || GS NEWS

DESK 040

एक अपराधी पर सीसीए तीन एवं 12 की कार्रवाई का प्रस्ताव गोपालपुर – पुलिस जिला नवगछिया में दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने हेतु नवगछिया पुलिस कई तरह की कानूनी कार्रवाई अवांक्षित तत्त्वों पर कर रही है.मिली जानकारी के अनुसार गोपालपुर थाना पुलिस के द्वारा गोपालपुर थाना क्षेत्र के नगर परिषद क्षेत्र गोसाईंगाँव गांव पंचायत अंतर्गत सिंघिया मकन्दपुर एवं हरनाथचक गांव में लगभग 70 लोगों के ऊपर निरोधात्मक कार्रवाई किया गया है. दुर्गापूजा को देखते हुए लगभग एक सौ पचास से अधिक लोगों पर निरोधात्मक की कार्रवाई की गयी है.थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि पुलिस की कार्यवाई के साथ-साथ 109 एवं 110 का भी प्रस्ताव अनुमंडल पदाधिकारी को दिया जा रहा है.जिससे कि किसी भी तरह […]

सैदपुर में 1962 ई से हो रही माँ दुर्गा की मूर्त्ति स्थापित कर पूजा -अर्चना ||GS NEWS

DESK 040

गोपालपुर – नवगछिया अनुमंडल के पतित पावन गंगा नदी के किनारे स्थित गोपालपुर प्रखंड के सैदपुर गाँव में 1962 ई से माता की अस्थायी मंदिर बना कर मूर्त्ति बनाकर पूजा -अर्चना ग्रामीणों द्वारा किया जा रहा है. ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार गोपालपुर थाना के ततकालीन थानाध्यक्ष बृजभूषण पांडे के द्वारा सैदपुर के संभ्रांत लोगों के सहयोग से 1962 ई में फूस का अस्थायी मंदिर बना कर माँ दुर्गा की पूजा का श्रीगणेश किया गया था. कहा जाता है कि ततकालीन थानाध्यक्ष को संतान नहीं था. माता ने स्वप्न में आदेश दिया कि सैदपुर में मेरा मंदिर बना कर पूजा करने से पुत्र रत्न की प्राप्ति होगी. बाद में ठीठर गोसाईं की जमीन पर पक्का मंदिर बना कर पूजा […]

गंगा तट पर बसे सैदपुर के करोड़ी मंदिर की भव्यता मनमोहक है || GS NEWS

DESK 040

नवगछिया:गोपालपुर प्रखंड के गंगा तट पर बसे सैदपुर गांव स्थित करोड़ी मां दुर्गा मंदिर की अपने नवनिर्मित भवन की भव्यता को लेकर आसपास सहित दूरदराज के कई इलाकों में चर्चा होती है। मन्दिर अध्यक्ष महेश कुंवर बताते हैं कि इस के स्तंभ और गुंबद पर किए गए दक्षिण भारतीय शैली में नक्काशी का कार्य श्रद्धालुओं का मन मोह लेता है। इसकी आंतरिक साज-सज्जा पर विशेष ध्यान दिया गया है। मेला गर्भगृह की आंतरिक साज-सज्जा बनारस दिल्ली और बंगाल के कई क्षेत्र के माहिर कारीगरों द्वारा किया गया है। गर्भगृह से बाहर मंदिर परिसर को राजस्थान के कारीगरों द्वारा सजाया गया है। शारदीय नवरात्र महोत्सव पर बंगाल के मूर्तिकारों द्वारा माता की भव्य प्रतिमा बनाई जाती है। सैदपुर दुर्गा मंदिर के […]

अपने बासा से घर लौट रहे किसान को अपराधियों द्वारा हथियार की बट से मार कर जख्मी || GS NEWS

DESK 040

गोपालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत करारी तीनटंगा में शुक्रवार की देर रात अपराधियों द्वारा अपने बासा पर सै घर लौट रहे एक किसान को अपराधियों द्वारा हथियार की बट से मार कर जख्मी कर दिए जाने की बात सामने आई है।घायल युवक तिनटगा निवासी मिसर मंडल के पुत्र टिंकू मंडल है। टिंकू के बायां कान के नीचे गहरे जख्म के निशान हैं। ज़ख्मी युवक को इलाज कराने अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया पहुंचाया। टिंकू की पत्नी ने बताया कि- वह अपने पति के साथ अपने बासावटो पर से घर आ रहे थे। देर रात रास्ते में हीं तीनटेंगा निवासी भूदेव मंडल के पुत्र महेश्वर मंडल व उसके साथ में एक अन्य अज्ञात व्यक्ति ने रोक कर पूछा कौन हैं।जिस पर मेरे पति अपना […]

गोपालपुर प्रखंड को मिले चार नये पंचायत सचिव ,मिला पंचायतों का प्रभार || GS NEWS

DESK 040

भागलपुर जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने पंचायत सचिवों की भारी कमी से जूझ रहे गोपालपुर प्रखंड में चार नये नये पंचायत सचिवों को पदस्थापित किया है. पंचायत सचिवों के मिलते ही बीडीओ वीणा कुमारी चौधरी ने ततकाल अतिरिक्त प्रभार से बाबू टोला कमला कुंड, अभिया पचगछिया , सुकटिया बाजार पंचायत के पंचायत सचिवों को मुक्त कर चार नव पदस्थापित पंचायत सचिवों को विभिन्न पंचायतों का प्रभार सौंप दिया. मिली जानकारी के अनुसार सुकटिया बाजार पंचायत में सरोज कुमार,अभिया पचगछिया पंचायत में मनीष कुमार, तिनटंगा करारी पंचायत में पंकज चौधरी व बाबू टोला कमला कुंड पंचायत में मो मुस्तफा आलम को पंचायत सचिव का प्रभार दिया गया है. प्रखंड विकास पदाधिकारी वीणा कुमारी चौधरी ने बताया कि सभी नए पंचायत […]

गोपालपुर के धरहरा निवासी 14 वर्षीय किशोर मंगल कुमार 19 तारीख से लापता || GS NEWS

DESK 040

गोपालपुर थाना क्षेत्र के धरहरा निवासी उत्तम कुमार का 14 वर्षीय पुत्र मंगल कुमार 19 तारीख से लापता है काफी खोजबीन करने के बावजूद अब तक मंगल का पता नहीं चल सका है परिजनों ने इसकी शिकायत गोपालपुर थाने में भी की है मगर अब तक पुलिस मंगल को नहीं खोज पाई है 26 दिन बीत जाने के बाद अब तक अपने पुत्र का चेहरा नहीं देखने पर परिजन अनहोनी की आशंका में डरे सहमे हुए हैं परिजनों ने बताया की गांव के ही 3 लोगों पर उन्हें शंका है पुलिस ने एक को पूछताछ के लिए थाने ले कर गए थे मगर बाद में उसे छोड़ दिया गया। वही गोपालपुर थाना प्रभारी नीरज कुमार ने कहा कि जांच की […]