Category Archives: गोपालपुर

14 नंबर सड़क का पुल बंद करने का स्थानीय लोगों ने किया विरोध ||GS NEWS

DESK 040

गोपालपुर प्रखंड के गोपालपुर गांव में अजय सिंह घर के समीप तिनटंगा- नवगछिया सड़क पर बने पुल को स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं जलसंसाधन विभाग द्वारा बंद करने  का  विरोध गोपालपुर के ग्रामीणों के द्वारा इसका विरोध किया गया. भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री आलोक कुमार सिंह ने बताया कि इस पुल के बंद हो जाने से सुकटिया बाजार  , गोपालपुर मुस्लिम टोला आदि जगहों पर छत के ऊपर से पानी निकलने लगेगा. जिससे जानमाल का नुकसान हो जाएगा. इस पुल से पानी निकासी कर सीधा गंगा प्रसाद धार में जाता है. जिससे जानमाल का नुकसान नहीं होता है . पुल बंद करने की सूचना पर अंचलाधिकारी राज किशोर शर्मा गोपालपुर थाना अध्यक्ष नीरज कुमार गोपालपुर गांव पहुंचे जहां पर स्थानीय […]

गोपालपुर का ब्रह्मोत्तर बांध ध्वस्त, एक लाख की आबादी होगी प्रभावित || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

अब गंगा प्रसाद बांध पर भी बढ़ जाएगा पानी का दवाब देर रात सैदपुर मुखिया प्रतिनिधि गुड्डू मुखिया के नेतृत्व में किया गया प्रयास हुआ विफल गोपालपुर का ब्रह्मोत्तर बांध महंथ स्थान के 300 मीटर उत्तर दिशा में ध्वस्त हो गया है. देर रात तक सैदपुर मुखिया प्रतिनिधि गुड्डू मुखिया के नेतृत्व में ग्रामीणों द्वारा बचाव कार्य किया जा रहा था, लेकिन गंगा के बढ़ते जल स्तर के सामने यह बांध दवाब झेल नहीं सका और देर रात करीब 10 बजे यह बांध ध्वस्त हो गया. यह बांध गोपालपुर और रंगरा प्रखंड के कई गांवों को गंगा नदी से सुरक्षा प्रदान कर रहा था. जानकारी मिली है गोपालपुर प्रखंड के प्रखंड मुख्यालय, गोपालपुर पंचायत, सूकटिया बाजार, लत्तरा, अभिया, पचगछिया,मुरली, चन्दरखरा […]

गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि जारी, नये इलाकों में फैला बाढ का पानी ||GS NEWS

DESK 040

गोपालपुर – गंगा नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि जारी रहने से बाढ का पानी नये इलाकों में फैलने से स्थिति काफी गंभीर बन गई है. गोपालपुर प्रखंड के तिनटंगा करारी पंचायत, डुमरिया, कालूचक, बोचाही, इस्माइलपुर प्रखंड के पश्चिमी भिट्ठा, राजगिरी, फुलकिया, पूर्वी भिट्ठा, रंगरा चौक प्रखंड के मदरौनी, सधुआ, तिनटंगा दियारा उत्तरी व पश्चिमी पंचायतों में बाढ का पानी प्रवेश करने से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. प्रशासन द्वारा इन बाढ पीडितों को किसी प्रकार की सहायता अब तक उपलब्ध नहीं करवाई गई है. जिस कारण बाढ पीडितों को सत्तू व चूडा खाकर रहना पड रहा है. इस्माइलपुर -बिंद टोली में गंगा नदी खतरे के निशान से 117 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है. जिस कारण तटबंध व स्परों पर […]

गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि जारी, बाढ का दायरा बढा, ग्रामीणों द्वारा नवनिर्मित ब्रह्मोत्तर बांध की स्थिति नाजुक ||GS NEWS

DESK 040

गोपालपुर – गंगा नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि जारी रहने से बाढ की स्थिति काफी गंभीर हो गई है. पानी काफी तेजी से निचले इलाके में फैलने लगा है. सुकटिया बाजार- तिनटंगा करारी पथ पर बाढ का पानी तीन से चार फीट बह रहा है. मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में गंगा नदी के जलस्तर में 18 सेंटीमीटर की वृद्धि के साथ गंगा नदी का जलस्तर 32.53 मीटर हो गया है. जो कि खतरे के निशान से 93 सेंटीमीटर ऊपर है. जबकि अधिकतम जलस्तर 33.50 मीटर है. जल संसाधन विभाग से मिली जानकारी को अनुसार अगले दो से तीन दिनों तक दो फीट गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि की संभावना है.  DESK 04

पचगछिया में बोलेरो पिकअप से 419 बोतल शराब बरामद ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया – गोपालपुर थाना क्षेत्र के पचगछिया गांव से गोपालपुर पुलिस ने एक बोलेरो पिकअप से 419.220 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया है. नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने जानकारी देते हुए कहा कि  मध-निषेध इकाई, पटना से गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि पचगछिया कबुतरा स्थान के पास कुछ शराब तस्कर बोलेरो पिक अप गाड़ी पर शराब लाए है. जिसे ठिकाने लगाने का प्रयास किया जा रहा है. एसपी ने थानाध्यक्ष गोपालपुर के नेतृत्व में प्रपुअनि योगेश कुमार, प्रपुअनि बसंत कुमार, पुअनि नवीन कुमार, सअनि रविन्द्र सिंह एवं सशस्त्र बल के साथ छोपमारी दल का गठन करते हुए छापेमारी करने का निर्देश दिया गया. थानाध्यक्ष गोपालपुर छापेमारी दल के साथ पंचगछिया कबुतरा स्थान के पास पहुॅचे तो शराब तस्कर […]

नीतीश कुमार से राजनीतिक रिश्ते सदा के लिये समाप्त :रविशंकर प्रसाद ||GS NEWS

DESK 040

गोपालपुर :- पूर्व केन्द्रीय मंत्री पटना साहिब के भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने रविवार की शाम को नवगछिया में प्रेस प्रतिनिधियों को बताया कि भाजपा अब कभी नीतीश कुमार से राजनीतिक रिश्ता नहीं बनायेगी. उन्होंने नवगछिया, बांका व भागलपुर के तीन दिनों के प्रवास कार्यक्रम की समाप्ति के बाद बताया कि भाजपा ने नीतीश कुमार को राजद के जंगलराज से मुक्ति दिलाने हेतु सीएम बनाया. परन्तु नीतीश कुमार ने जनादेश का अपमान कर भ्रष्टाचार के चार्जशीटेड व जमानत पर चल रहे राजद के साथ मिल कर बिहार में पुन: सीएम पद पर कब्जा जमाया. उन्होंने कहा कि बिहार के भाजपा कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह दिख रहा है. लोकसभा चुनाव में बिहार में भाजपा 35 लोकसभा सीटें पर जीत कर नरेन्द्र […]