Category Archives: गोपालपुर

बाढ़ को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी ने बैठक कर दिया आवश्यक निर्देश || GS NEWS

DESK 040

नवगछिया – नवगछिया अनुमंडल कार्यालय में संभावित बाढ़ को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी ने विभिन्न विभाग के पदाधिकारियों के साथ एक बैठक कर आवश्यक निर्देश दिया है. बैठक में पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता और सहायक अभियंता अनुपस्थित रहे. जिस पर अनुमंडल पदाधिकारी ने टिपण्णी करते हुए कहा कि बाढ़ के पूर्व तैयारी में दोनों पदाधिकारी बिल्कुल रुचि नहीं ले रहे हैं. दोनों से स्पष्टीकरण पूछने की बात कही गयी. बैठक में पथनिर्माण विभाग के एक कनीय अभियंता मौजूद थे. जबकि पीएचईडी, स्वास्थ्य विभाग, एनडीआरएफ विभाग के पदाधिकारियों के साथ सभी अंचल के सीओ और प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी भी मौजूद थे. मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी ने सरकारी और निजी स्तर से नाव की व्यवस्था करने, नाविकों के साथ […]

डुमरिया में भगवत कथा के दौरान बह रही है  ज्ञान की गंगा ||GS NEWS

DESK 040

-मनुष्य का कर्म ही सबसे बड़ा पूजा है—- सरल संत दयालु जी महाराज  गोपालपुर:- गोपालपुर प्रखंड के डुमरिया में पिछले 1 अगस्त से चल रहे दस दिवसीय भागवत कथा के दौरान ज्ञान की गंगा बह रही है भगवत कथा के चौथे दिन प्रवचन करते हुए सरल संत दयालु जी महाराज ने कहा कि मनुष्य का कर्म ही सबसे बड़ा पूजा है अच्छे कर्मों से ही भगवान खुश होते हैं संसार में सत्कर्म के जरिए ईश्वर को प्राप्त किया जा सकता है आगे उन्होंने कहा कि महाभारत काल के दौरान वासुदेव श्री कृष्ण ने सत्य की विजय के लिए सारथी का रूप धारण किया था युद्ध के दौरान जब अर्जुन ने संसार के माया मोह में फंस कर अपने सभी अस्त्र […]

गंगा व कोसी नदी के जलस्तर में वृद्धि जारी ||GS NEWS

DESK 040

–  स्परों व तटबंधों पर बढा दवाब  गोपालपुर – गंगा व कोसी नदी में नवगछिया अनुमंडल के विभिन्न स्थानों पर वृद्धि जारी रहने से विभिन्न स्परों पर तटबंधों पर काफी दवाब बढ गया है. जल संसाधन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में गंगा नदी के जलस्तर में 22 सेंटीमीटर व कोसी नदी के जलस्तर मैं 10 सैंटीमीटर की वृद्धि हुई है. गंगा . नदी गुरुवार की सुबह राघोपुर 32.00 मीटर पर चेतावनी स्तर से 32.68 से 68 सेंटीमीटर नीचे बह रही है. जबकि इस्माइलपुर -बिंद टोली में स्पर संख्या सात पर 30.73 पर बह रही है जो कि चेतावनी स्तर 30.60 से 13 सैंटीमीटऱ ऊपर बह रही है. कोसी नदी चोरहर पुल के पास आज सुबह […]

इस्माइलपुर प्रखंड के प्रवक्ता पंचायत में साफ सफाई का ध्यान रखने हेतु कई परिवारों को बांटी गई बाल्टिया ||GS NEWS

DESK 040

भागलपुर/निभाष मोदी गांव को स्वच्छ रखने के लिए कीया जा रहा पहल भागलपुर।इस्माइलपुर प्रखंड परबत्ता पंचयात में बाल्टी बाटना प्रारंभ किया,परबत्ता पंचयात के सुपरवायजर शेखर कुमार ने बताया कि कई परिवार को दो दो प्लासिटक बाल्टी दे रहे है, जो कि सूखा कचरा अलग रखे जाएंगे, ओर दूसरी बाल्टी में गिला कचरा अलग रहे जायेगे,वही परबत्ता पंचयात के मुखिया वीना देवी का कहना है,कि हमारा परबत्ता पंचयात जहाँ तहा कूड़ा कचरा फेका जाता था लेकिन अब कचरा जहां तहां नहीँ फेके जायेगें।कचरा फेकने का जगह चुन लिया गया हैं, जो कचरा फेकने कि जगह जहान्वी चौक से जाने वाले इस्माईलपुर रिंग बांध के आस पास दी गई हैं, परबत्ता पंचयात में अब पूरी साफ सफाई पर ध्यान दिया जाएगा,वही अजय […]

हरि कथा में बोली कथावाचिका : आंसू और आग का संगम थी मीराबाई, जिन्होंने न केवल भक्ति की पराकाष्ठा को छुआ अपितु संसार के समक्ष भी हैं ||GS NEWS

DESK 040

सैदपुर दुर्गा मन्दिर, गोपालपुर, भागलपुर , दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान की ओर से आयोजित कार्यक्रम श्री हरि कथा के चौथे दिन सर्व श्री आशुतोष महाराज जी कि शिष्या साध्वी अमृता भारती जी ने मीराबाई जी की जीवन गाथा का वर्णन करते हुए कहा की आंसू और आग का संगम थी मीराबाई । मीराबाई जिन्होंने न केवल भक्ति की पराकाष्ठा को छुआ अपितु संसार के समक्ष है, प्रभु प्राप्ति के ऐसे सत्य को उजागर किया। जिससे मानव समाज अनभिज्ञ था। मीराबाई जी ने परंपराओं के नाम पर किए जाने वाले पशु बलि प्रथा का घोर विरोध किया । समाज ने मीराबाई जी का अनेकों प्रकार से विरोध किया, लेकिन परवाह किए बगैर आगे बढ़ती रही, जिस काल में मीराबाई जी ने […]

सेवा निवृत्त कनीय अभियंता से रुपयों का थैला लेकर उचक्का फरार ||GS NEWS

DESK 040

गोपालपुर – थाना क्षेत्र के सिंघिया मकंदपुर निवासी सेवा निवृत्त कनीय अभियंता दयानंद चौधरी से अपाची बाइक सवार अपराधी  रुपयों का थैला लेकर सरेशाम फरार हो गया. मिली जानकारी के अनुसार श्री चौधरी नवगछिया स्थित बैंक की शाखा से सत्तर हजार रुपये निकाल कर अपने थैले में रख कर टोटो से अपने गाँव  सिंघिया मकंदपुर उतर कर टोटो वाले को किराया दे रहे थे कि. इसी बीच अपाची पर सवार अपराधी उक्त थैला लेकर फरार हो गया. घटना की सूचना पीडित कनीय  अभियंता ने गोपालपुर पुलिस को दिया. थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही छानबीन शुरु कर दिया गया है. जल्द ही अपराधी सलाखों के भीतर होगा. DESK 04

खाया पिया अंग लगेगा, दान किया संग चलेगा, बाकी बचा जंग लगेगा || GS NEWS

DESK 04 B0

गोपालपुर के सैदपुर दुर्गा मंदिर में दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान के द्वारा चल रहे पांच दिवसीय श्री हरि कथा के तृतीय दिवस के दिन सर्व श्री आशुतोष महाराज जी की शिष्या साध्वी अमृता भारती जी ने कहा कि जब जब मानव मायापति को भूलकर माया में लिप्त हो जाता है तब तब प्रभु माया में लिप्त ऐसे मानव को जगाने के लिए अनेकों लीलाएं करते हैं एक बार लीलाधारी ने ऐसे ही लीला भक्त नरसी के जीवन में की जब नरसी माया में उलझ गया तब प्रभु ने जीवन की सत्यता का बोध कराने और संसारिक कुचक्रों से मुक्त कराने के लिए उसके जीवन में एक अद्भुत लीला रची , प्रभु ने अपना रूप बदलकर भक्त नरसी के घर में […]