Category Archives: गोपालपुर

हरि कथा के दूसरे दिन साध्वी अमृता भारती ने भक्तों को हरि को पाने का मार्ग बताया ||GS NEWS

DESK 040

दुर्गा मन्दिर के सैदपुर, गोपालपुर के प्रांगण में दिव्य  जाग्रतिसंस्थान की ओर से आयोजित पांच दिवसीय श्री हरि कथा के दूसरे दिन सर्व श्री आशुतोष महाराज जी की शिष्या साध्वी अमृता भारती जी ने कहा कि आज हर इंसान लाभ चाहता है लेकिन लाभ है क्या ? गोस्वामी तुलसीदास जी कहते हैं लाभ की किछु हरीभक्ति समाना हरीभक्ति जैसा लाभ जीवन में कुछ भी नहीं है. जब तक श्री हरि की भक्ति नहीं आ जाती तब तक जीवन शव के समान है .लेकिन वह हरि मिलेंगे कहां वह कहां रहते हैं. वैकुंठ में योगियों के हृदय में या जंगल में भक्त प्रह्लाद जी ने श्री हरि की भक्ति को प्राप्त किया संत नारद जी की कृपा से हमारे जीवन में […]

डीएम के निर्देश पर बीईओ व साधनसेवी ने किया मध्य विद्यालय डुमरिया की जांच, मिली बडे पैमाने पर अनियमितताएं ||GS NEWS

DESK 040

गोपालपुर – लगातार दो दिनों से समाचार पत्रों में मध्य विद्यालय डुमरिया की खबर पर डीएम सुब्रत कुमार सेन के निर्देश पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार झा, साधनसेवी रंजीत कुमार मालाकार व बीआरपी भवेश कुमार के द्वारा मध्य विद्यालय डुमरिया के विभिन्न अभिलेखों की जांच की गई तथा ग्रामीणों व शिक्षकों से जानकारी ली. बीईओ विजय कुमार झा ने प्रेस प्रतिनिधियों को बताया कि विद्यालय की व्यवस्था पूरी तरह से समाप्त हो चुकी है. पूरे परिसर में गंदगी पसरी हुई थी. पठन -पाठन की स्थिति ठीक नहीं थी. छात्र -छात्राओं पर शिक्षकों का नियंत्रण नहीं देखा गया. DESK 04

गोपालपुर के डुमरिया मध्य विद्यालय में बेंच डेक्स व अन्य सामग्री नहीं रहने से छात्रों एवं अभिवावकों ने किया हंगामा || GS NEWS

DESK 040

गोपालपुर प्रखंड के डुमरिया स्थित मध्य विद्यालय बेंच डेक्स व अन्य सामग्री नहीं रहने से छात्रों एवं अभिवावकों ने हंगामा किया। ग्रामीण चंदेश्वरी मंडल, रामप्रसाद, विशो शर्मा, कुंदन कुमार ने बताया कि विद्यालय में कक्षा छह से लेकर आठ वर्ग तक की पढ़ाई होती हैं। छात्र एवं छात्राओं के बैठने के लिए बेंच डेक्स की व्यवस्था नहीं हैं। विद्यालय में साफ सफाई भी ठीक नहीं हैं। चापानल के पास पानी जमा रहता हैं। सड़ा हुआ पानी बदबु देता हैं। वहीं शिक्षक भी दबी जुबान में कहते हैं शिक्षक के बैठने के लिए भी विद्यालय में कुर्सी नहीं हैं। श्यामपट्ट पर लिखने के चोक तक नहीं हैं। छात्रों के बीच बराबर मारपीट होते रहता हैं। शिक्षकों का छात्रों पर नियंत्रण नहीं […]

एसपी ने किया विभिन्न थानों के कांडों का रिव्यू अनुसंधानकर्त्ता के साथ अलग -अलग, दिये कई आवश्यक निर्देश ||GS NEWS

DESK 040

गोपालपुर ,नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बुधवार की दोपहर को गोपालपुर थाना में रंगरा, इस्माइलपुर, परबत्ता, महिला व एससी एसटी थाना के विभिन्न कांडों के अनुसंधानकर्त्ता के साथ विभिन्न कांडों का रिव्यू किया तथा अनुसंधानकर्त्ता को कई आवश्यक निर्देश दिये. उन्होंने रंगरा ओपीध्यक्ष से एनएच 31 पर हुए स्कूली बच्चों के ऑटो के दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी ली तथा सभी थानाध्यकों को ओवरलोड वाहनों की धर -पकड करने का निर्देश दिया. उन्होंने स्कूली वाहन पर विशेष नजर रखने का निर्देश थानाध्यकों को दिया तथा अभिभावकों से अपील किया कि अपने बच्चों को सुरक्षित स्कूल पहुँचाने की व्यवस्था करें. बताते चलें कि पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर एसपी ने गोपालपुर थाना में विभिन्न थाना क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों के साथ […]

कारगिल में पाक घुसपैठियों को खदडते हुए शहीद हुए थे तिरासी के लाल हवलदार रतन सिंह ||GS NEWS

DESK 040

कारगिल में पाक घुसपैठियों को खदडते हुए गोपालपुर थाना क्षेत्र के तिरासी गाँव के अमर शहीद हवलदार रतन सिंह दो जुलाई को शहीद हो गये थे. हवलदार रतन सिंह का जन्म 15 अप्रैल 1959 को भागलपुर जिले के गोपालपुर प्रखंड के तिरासी गाँव में माता स्व स्नेहलता व पिता स्व केदार प्रसाद सिंह के घर पर हुआ था. हवलदार रतन सिंह पाँच भाई बहनें में सबसे बडे थे. प्राथमिक शिक्षा गाँव में तथा मैट्रिक की शिक्षा ननिहाल में प्राप्त किया. 28 फरवरी 1979 ई को बिहार रेजिमेंट केन्द्र से बुनियादी प्रशिक्षण प्राप्त कर बिहार में पदस्थापित किये गये थे. इस दौरान उन्होंने सोमालिया में भाग लिया तथा सराहनीय कार्य किया. अपनी सेवा काल के दौरान मुख्यालय 42 पैदल बिग्रेड तथा […]

मुख्य अभियंता ने गंगा एवं कोसी नदी के विभिन्न कटाव स्थलों का निरीक्षण फ्लड फाइटिंग फोर्स के अध्यक्ष के साथ किया ||GS NEWS

DESK 040

गोपालपुर  – नवगछिया अनुमंडल के गंगा एवं कोसी नदी के विभिन्न कटाव स्थलों का निरीक्षण जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता ई अनिल कुमार ने फ्लड  फाइटिंग फोर्स के अध्यक्ष ई राजीव कुमार चौरसिया के साथ निरीक्षण किया. उन्होंने इस्माइलपुर – बिंद टोली तटबंध एवं अन्य कटाव स्थलों का निरीक्षण करने के बाद मौके पर मौजूद सहायक अभियंता एवं कार्यपालक अभियंता को नदी के विपरीत बालू की कटिंग कराने का निर्देश दिया. मुख्य अभियंता ने बताया कि गंगा नदी के जलस्तर में अभी वृद्धि होना बाकी है. जलस्तर में वृद्धि होने पर बाढ के पानी का दबाव तटबंध एवं स्तरों पर नहीं पडे. इसलिये  मजदूरों से सुबह – शाम बालू कटिंग कराने का निर्देश दिया .उन्होंने बताया कि जहांगीरपुर बैसी […]