Category Archives: गोपालपुर

गोपालपुर व इस्माइलपुर प्रखंडों के आधे दर्जन से भी अधिक विद्यालयों में मध्याह्न भोजन बंद || GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया के गोपालपुर व इस्माइलपुर प्रखंडों के आधे दर्जन से भी अधिक विद्यालयों में मध्याह्न भोजन बंद रहने के कारण नौनिहालों को भूखे पेट ही शिक्षा ग्रहण करना पड रहा है। मिली जानकारी के अनुसार गोपालपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय आजादनगर तिनटंगा करारी में ग्रीष्मावकाश के बाद विद्यालय खुलने के बाद से ही प्रभारी प्रधानाध्यापक के पद पर आसीन होने के विवाद के कारण विद्यालय शिक्षा समिति के सचिव द्वारा हस्ताक्षर नहीं करने के कारण मध्याह्न भोजन बंद है। वही इस्माइलपुर प्रखंड मैं मध्यान भोजन आधे दर्जन विद्यालय में बंद है। जिसमें मध्य विद्यालय फुलकिया, प्राथमिक विद्यालय कमलाकुंड, प्राथमिक विद्यालय नवटोलिया भिट्ठा, प्राथमिक विद्यालय हरदेव मंडल टोला, प्राथमिक विद्यालय डोमासी परबत्ता, प्राथमिक विद्यालय जफरूदास टोला, प्राथमिक विद्यालय पश्चिमी भिट्ठा व […]

नवगछिया : BJP नेता नें ASI द्वारा पांच सौ रुपये लेकर गाडी की चाभी देनें का लगाया आरोप || GS NEWS

DESK 040

गोपालपुर थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर सिंघिया मकंदपुर चौक पर सैदपुर निवासी भाजपा नेता निलेश कुमार द्वारा अपना निजी मारुति कार लगाया था। मौके पर मौजूद गोपालपुर थाना के जमादार आर के सिंह द्वारा गलत जगह गाडी लगाने की बात कर कर पांच हजार रुपया बतौर जुर्माना मांगा गया। गाडी की चाभी छीन लिया। भाजपा नेता ने पूरे मामले की जानकारी गोपालपुर थानाध्यक्ष व सर्किल इंसपैक्टर को दिया गया। इसके बावजूद एएसआई द्वारा पांच सौ रुपये लेकर गाडी की चाभी दी गई। भाजपा नेता ने नवगछिया एसपी को पूरे मामले की लिखित जानकारी देकर कार्रवाई की गुहार लगाई। एसपी ने सर्किल इंसपैक्टर से 24 घंटे के अंदर जांच कर रिपोर्ट करने का निर्देश दिया है। DESK 04

गोपालपुर पुलिस द्वारा अभिया में देशी शराब की भट्टी को किया ध्वस्त || GS NEWS

DESK 040

गोपालपुर थाना अंतर्गत अभिया गांव में गुप्त सूचना के आधार पर गोपालपुर पुलिस द्वारा देसी शराब बनाने की जानकारी मिलने पर छापेमारी कर भट्टी को ध्वस्त किया। गोपालपुर थाना अध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि सूचना मिला था कि अभिया गांव के समीप कुछ बाहर के शराब माफिया के द्वारा देसी शराब तैयार किया जा रहा है। छापेमारी किया गया। 400 लीटर अर्द्धनिर्मित देशी शराब विनिष्ट किया। 25 लीटर देसी शराब वह दो आरोपित को गिरफ्तार किया। जिसमें भीमदास टोला निवासी विभीषण मंडल एवं रोहित कुमार को गिरफ्तार किया। देसी शराब बनाने का उपकरण भी बरामद किया गया। DESK 04

Noimg

गोपालपुर विधानसभा के विधायक गोपाल मंडल ने विधान सभा में पूरक प्रश्न के दौरान गोपालपुर के सड़क का मामला ||GS NEWS

DESK 040

गोपालपुर विधानसभा के विधायक गोपाल मंडल ने विधान सभा में पूरक प्रश्न के दौरान गोपालपुर के सड़क का मामला उठाया। विधायक ने प्रश्न किया था कि मालपुर से कमलाकुंड तक यह सड़क व पुल का निर्माण किया जाना हैं। पुल बन गया हैं। किंतु सड़क अभी तक नहीं बना हैं। बाढ़ के समय 25 हजार आवादी को आवागमन के लिए काफी परेशानी होती हैं। यह बाढ़ प्रभावित क्षेत्र हैं। आवागमन के लिए केवल नाव ही सहारा होता हैं। सड़क कब तक बन जायेगा। ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री ने इसका जवाब देते हुए कहा कि ग्रामीण कार्य विभाग के तहत आरसीसी ब्रीज व पहुंच पथ बनाया जा रहा हैं। पुल का निर्माण किया जा चुका हैं। पहुंच पथ पर एक […]

विधायक गोपाल मंडल ने उठाया पुल निर्माण की मांग ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया- बिहार विधानसभा के मानसून सत्र के चौथे दिन गोपालपुर विधानसभा के जदयू विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल अपने क्षेत्र में पड़ने वाले एक पुल के निर्माण के बारे में संबंधित विभाग के मंत्री से पूरक पूछा है. मामला भागलपुर जिले के गोपालपुर विधानसभा का पुल से जुड़ा था. मंत्री ने विधानसभा में जानकारी दी कि यह पुल भागलपुर के नवगछिया इलाके के कलबलिया धार, कमलाकुंड में निर्माणाधीन है. पुल बन चुका है. पहुंच पथ बन रहा है. एक तरफ संपर्क पथ के लिए जमीन अधिग्रहण के बाद सभी कार्य पूरे हो जाएंगे. विधायक ने इस पुल के निर्माण कब तक होगा, यह पूछा. इस पर विधानसभा अध्‍यक्ष विजय सिन्‍हा ने मंत्री से समय बताने को कहा. मंत्री […]

कहलगांव विधायक की तारीफ तो बिहपुर और गोपालपुर विधायक पर साधा निशाना || GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया –  राष्ट्रीय जन जन पार्टी के नेता संजीव कुमार उर्फ झाबो ने कहा कि उनके कहने पर विक्रमशिला सेतु के शाखा सड़क के पकड़ा से लेकर खगड़ा तक सड़क छः किलोमीटर तक चौड़ीकरण करने का मामला कहलगांव विधायक पवन यादव ने विधानसभा में उठाया है. इसके अलावा उन्होंने पूरी केबिन पर बन रहे ओवर ब्रीज निर्माण के कार्य को पूरा करने के लिये भी विधायक पवन यादव से मांग किया गया है. संजीव ने एक तरफ भाजपा विधायक पवन यादव की तारीफ की तो दूसरी तरफ बिहपुर और गोपालपुर के विधायक को आड़े हाथों लेते हुए जम कर निशाना साधा. संजीव ने कहा कि दोनों विधायकों में एक नौतकीबाज है दूसरे नाचने गाने वाले. उन्होंने कहा कि गोपालपुर विधायक […]

नीतीश कुमार के बड़बोले विधायक गोपाल मंडल लिखकर नहीं गए सवाल, कह दी ऐसी बात की सदन हुआ ठहाकों से गुलजार ||GS NEWS

DESK 040

रिपोर्ट – अंजनी कुमार कश्यप भागलपुर बिहार विधानसभा के मानसून सत्र चल रहा है। इस सत्र में लगातार विपक्षी सदस्‍य अग्‍न‍िपथ योजना के विरोध में हल्‍ला कर रहे हैं। चौथे दिन भी इस पर गतिरोध कायम था। लेकिन इस बीच एक पूरक प्रश्‍न को लेकर विधानसभा में ठहाके होने लगे। भागलपुर जिले के गोपालपुर विधानसभा के जदयू विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल अपने क्षेत्र में पड़ने वाले एक पुल के निर्माण के बारे में संबंधित विभाग के मंत्री से पूरक पूछ रहे थे। लेकिन उन्‍होंने प्रश्‍न ही पढ़ना शुरू कर दिया। इस पर विधानसभा अध्‍यक्ष विजय सिन्‍हा ने उन्‍हें टोकते हुए कहा कि आप प्रश्‍न पढ़ रहे हैं। आप मंत्री से पूरक पूछिए। विधायक गोपाल मंडल ने कहा […]

गोपालपुर प्रखंड मत्स्यजीवी सहयोग समिति के चुनाव में पूर्व जिला पार्षद विकास कुमार भारती नें जमाया कब्जा ||GS NEWS

DESK 040

गोपालपुर प्रखंड मत्स्यजीवी सहयोग समिति के चुनाव में पूर्व जिला पार्षद विकास कुमार भारती ने पिछले दस वर्षों से मंत्री पद पर काबिज रहे महेश्वर प्रसाद सिंह को तीन सौ से अधिक मतों से पराजित कर सचिव पद पर कब्जा जमाया।अध्यक्ष पद पर गुरुदेव प्रसाद सिंह ने पूर्व अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह को 150 से अधिक मतों से पराजित कर अध्यक्ष पद पर कब्जा जमाया। बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी वीणा कुमारी चौधरी ने बताया कि शांतिपूर्ण तरीके से स्वच्छ व पारदर्शी तरीके से मतदान व मतगणना संपन्न कराया गया। थानाध्यक्ष नीरज कुमार सहित विधि व्यवस्था के लिए पुलिस पदाधिकारी नियुक्त थे । DESK 04