Category Archives: गोपालपुर

सात सूत्री मांगों को लेकर अभाविप का अनशन || GS NEWS

AMBA0

नवगछिया। अभाविप नवगछिया के महिला कॉलेज इकाई के द्वारा सात सूत्री मांगों को लेकर अभाविप के कार्यकर्ता अनशन पर बैठे। अभाविप के 7 सूत्रीय मांग में नवगछिया के सभी कॉलेज का छात्रावास शीघ्र चालू हो, नवगछिया में पीजी की पढ़ाई हो, जीबी कॉलेज के चाहरदिवारी का पुनर्निर्माण हो, महिला कॉलेज के मैदान खेलने लायक हो इन सभी मांगो को लेकर महिला कॉलेज के मुख्य गेट पर अनशन पर बैठे हुए हैं। अभाविप के कॉलेज अध्यक्ष कुसुम कुमारी ने बताया कि 7 सूत्री मांग पूरी नहीं हो जाती, तब तक अनशन पर बैठे रहेंगे। कॉलेज मंत्री एवं सह मंत्री दीपा एवं दीक्षा भारद्वाज ने बताया कि विश्वविद्यालय के कुलपति के द्वारा सिर्फ आश्वासन दिया जाता है कि छात्रावास चालू कर दिया […]

Noimg

महादेवपुर गंगा घाट पर सुलेस गेट लगाने को लेकर राघोपुर सरपंच ने डीएम को दिया आवेंदन || GS NEWS

AMBA0

नवगछिया। खरीक प्रखंड के महादेवपुर गंगा घाट राघोपुर सुलिश गेट एवं बाढ़ का पानी निकासी के नाम पर लॉली पॉप साबित हो रहा है। बताते चले की 14 नं सड़क हाई लेवुल लत्तीपुर मुख्य मार्ग है। महादेवपुर गंगा घाट के बगल में एक सुलीश गेट बना हुआ है। यह सुलिश गेट से खरीक प्रखंड दक्षिणी क्षेत्र का हजारों एकड़ जमीन में वर्षा के पानी का मुख्य निकास है। 2021 में जनप्रतिनिधि के द्वारा इस सुलिश गेट का फाटक तोड़ कर निकाला गया था इसलिए की सीमेंट से बने पाइप को बिछाकर हजारों एकड़ जमीन में वर्षा का फंसा पानी आसानी से निकल सके। वही तीन साल बीत जाने के बाद भी न तो पानी निकासी के लिए पाइप व न […]

Noimg

श्रावणी मास: गंगाघाटों पर बढ़ती भीड़ और सुरक्षा की अनदेखी || GS NEWS

AMBA0

आगामी श्रावणी मास को लेकर स्थानीय गंगाघाटों पर दिन प्रति दिन गंगा स्नान करने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। गंगा में जलस्तर बढ़ने से स्न्नार्थियों की थोड़ी चूक से बड़ा हादसा हो सकता है। हम बात कर रहे हैं मधुरापुर स्थित गंगा जहाज घाट की, जो अपनी गहराई के कारण खतरनाक घाट बना हुआ है। बैरिकेडिंग नहीं होने से कभी भी डूबने जैसी बड़ा हादसा हो सकता है। यहां नियमित सैकड़ों लोग स्नान करते हैं। खासतौर पर श्रावण के महीने में यहां श्रद्धालुओं की अच्छी खासी भीड़ होती है। यहां से गंगाजल भरकर लोग सोमवार को मड़वा स्थित बाबा ब्रजलेश्वर धाम में जलाभिषेक करने जाते हैं। स्थानीय लोगों की माने तो घाट के किनारे से महज पांच-आठ मीटर […]

Noimg

सुरक्षा अधिकारी एवं सुरक्षा सुपरवाइजर के नियोजन हेतु 25 जुलाई को लगेगा कैंप || GS NEWS

AMBA0

नवगछिया। नियोजन पदाधिकारी, विश्वविद्यालय नियोजन सूचना एवं मार्गदर्शन केंद्र भागलपुर द्वारा बताया गया है कि आगामी 25 जुलाई के पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 4 बजे तक विश्वविद्यालय नियोजन सूचना एवं मार्गदर्शन केंद्र भागलपुर के कार्यालय परिसर में सुरक्षा अधिकारी के 150 पद एवं सुरक्षा सुपरवाइजर के 100 पद के लिए नियोजन कैंप का आयोजन किया जाएगा। 21 वर्ष से 40 वर्ष तक के स्नातक डिग्री धारी आवेदक इसमें भाग ले सकते हैं। भाग लेने के लिए आवेदकों को नियोजनालय में निबंधन अनिवार्य है। दोनों पदों के लिए अन्य भत्ता सहित मासिक वेतन 27500 रुपए बताया गया है। AMBA

Noimg

डीलर एसोसिएशन जिला इकाई की बैठक आयोजित, फुटकर विक्रेताओं ने सुनिश्चित की अपनी भागीदारी || GS NEWS

AMBA0

भागलपुर: फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के बैनर तले गुरुवार को जिला इकाई कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें सभी फुटकर विक्रेताओं ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की और कई मुद्दों पर विचार-विमर्श किया। इस बैठक में संगठन द्वारा उनकी समस्याओं पर चर्चा की गई और बिहार सरकार की योजनाओं के तहत चल रहे कार्यों के क्रियान्वयन को लेकर बात की गई। डीलर एसोसिएशन के एक सदस्य ने बताया कि यह बैठक उनकी मूलभूत समस्याओं पर केंद्रित थी, खासतौर पर सरकारी योजना के तहत मिलने वाले ₹30,000 के मुआवजे को लेकर। उन्होंने बताया कि इस मुद्दे पर कई बार जिला पदाधिकारी को अवगत कराया गया, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। इसी क्रम में आपसी विचार-विमर्श […]

Noimg

दिल्ली से इस्माइलपुर के लिए एंबुलेंस से किया रवाना || GS NEWS

AMBA0

नवगछिया – सांसद अजय मंडल को फोन पर सूचना मिली थी कि इस्माइलपुर प्रखंड के इस्माइलपुर पश्चिमी के घिट्ठा पंचायत के रहने वाले सुधीर कुमार के 22 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार की मृत्यु काम करने के दौरान नोएडा में छत से गिरने के कारण हुई है. 16 जुलाई को जब वे राजमिस्त्री के रूप में काम कर रहे थे तो नोएडा में छत से गिर गए. उन्हें पहले नोएडा के अस्पताल, फिर सफदर सफदरजंग दिल्ली लाया गया और 18 जुलाई 2024 को दिन के 11 बजे उनकी मृत्यु हो गई. यूपी पुलिस और दिल्ली पुलिस की आपस में खींचतान की वजह से डेड बॉडी को नहीं दिया जा रहा था. सांसद महोदय के निर्देश पर एमपी साहब के कार्यालय सहयोगियों […]

Noimg

नवगछिया सहित आसपास के प्रखंडों में शांतिपूर्ण रूप में मनाया गया मुहर्रम || GS NEWS

AMBA0

नवगछिया। नवगछिया सहित आसपास के रंगरा, गोपालपुर, इस्माईलपुर और खरीक प्रखंडों में मुहर्रम का त्योहार हर्षोल्लास के साथ शांतिपूर्ण रूप में मनाया गया। इस मौके पर नवगछिया बाजार में सुबह ही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मुहर्रम का जुलूस निकला। बाजार में मनियामोर, मख्खातकिया, मुमताज मोहल्ला से निकले जुलूस में युवाओं ने लाठी, भाला, तलवारबाजी का करतब दिखाया। मुमताज मोहल्ला द्वारा निकाली गई तिरंगा की झांकी लोगों को काफी पसंद आई। जुलूस के दौरान हर साल की भांति इस वर्ष भी शांति समिति के सदस्य मौजूद थे। मौके पर निवर्तमान नगर परिषद सभापति प्रतिनिधि सह गोपालपुर विधानसभा के भावी उम्मीदवार प्रेमसागर उर्फ डब्लू यादव, पुनामा प्रताप नगर के मुखिया प्रतिनिधि पप्पू यादव सहित कई अन्य लोग जुलूस के साथ-साथ चल […]

Noimg

श्री श्याम भक्त मंडल नवगछिया कार्यालय का रुंगटा सत्संग भवन रोड में हुआ उद्घाटन || GS NEWS

AMBA0

नवगछिया। श्री श्याम भक्त मंडल नवगछिया कार्यालय का उद्घाटन रुंगटा सत्संग भवन रोड स्थित डॉक्टर बीएल चौधरी के बगल में स्वर्गीय बद्री भुड़ोलिया के पुत्र अमर भुड़ोलिया के मकान में हुआ। इस मौके पर सत्यनारायण भगवान की कथा पूजन हुई व मौके पर सभी सदस्यों ने प्रसाद ग्रहण किया। उद्घाटन समारोह में अध्यक्ष रवि सराफ, सचिव वरुण केजरीवाल, उप सचिव संदीप चिरानिया, उपाध्यक्ष रुपेश रुंगटा, गोविंद केडिया, मीडिया प्रभारी अशोक केडिया, संतोष यादुका, शंभू रुंगटा, मनोज चौधरी, मनोज अग्रवाल, अनिल केजरीवाल, पंकज सराफ, राकेश चिरानिया, मनोज शर्मा, कमल टिंबरेवाल, मोनू गुप्ता, सज्जन शर्मा, गोरी सराफ, और महिला सदस्यों में रिम्पा केडिया, रिंकी शर्मा, वीणा सराफ, पूजा रूंगटा, बविता केडिया, स्वरूपा केजरीवाल, प्रिती चिरानियाँ सहित अन्य उपस्थित थे। AMBA