Category Archives: छठ पूजा

Noimg

त्योहार धनतेरस पर Naugachia के Vaidehi Electronics में लगा है त्यौहार मेला, टीवी फ्रीज वाशिंग मशीन पर मिल रहा Heavy Discount

Barun Kumar Babul0

नवगछिया स्टेशन रोड के शांति कॉम्प्लेक्स में स्थित वैदेही इलेक्ट्रॉनिक्स इस धनतेरस पर विशेष सजावट के साथ तैयार है। यह दुकान नवगछिया में पुरानी और विश्वसनीय इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के लिए जानी जाती है। हर वर्ष की तरह, इस वर्ष भी त्यौहार के अवसर पर ग्राहकों के लिए विशेष ऑफर दिए जा रहे हैं। नवगछिया के वैदेही इलेक्ट्रॉनिक्स में सभी प्रमुख ब्रांड्स जैसे सैमसंग, एलजी, हायर, सोनी, और वर्लपूल के उत्पाद उपलब्ध हैं। यहां विभिन्न प्रकार के टीवी, फ्रिज और एयर कंडीशनर्स सभी स्टार रेटिंग के साथ उपलब्ध हैं। इसके अलावा, लुमिनस, एक्साइड, ईस्टमैन, और लिवगार्ड जैसी कंपनियों के इनवर्टर और बैटरियाँ भी यहाँ सस्ती कीमत में मिल रही हैं। किचन और बाथरूम एसेसरी में बजाज के मिक्सर ग्राइंडर और गीजर […]

Noimg

प्रमुख के पुत्र मिथुन यादव की गोली मारकर हत्या || GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया के इस्माईलपुर प्रखण्ड प्रमुख मालती देवी के पुत्र है मिथुन यादव नकाबपोश तीन अपराधी नें गोली से किया छलनी, नवगछिया एनएच 31 के समीप हुई घटना गोदाम बनवा रहा था मिथुन, बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोली मारी बताया गया कि मिथुन कुमार एसडीपीओ आवास के सामने एनएच 31 किनारे गोदाम का निर्माण कार्य करवा रहा था. वहां मजदूर कार्य कर रहे थे. इसी दौरान बाइक पर तीन की संख्या में अपराधी पहुंचे. सभी अपराधी का चेहरा मास्क व गमछा से ढका हुआ था. अपराधियों ने एक गोली हवा में फायर किया. छह गोली मिथुन कुमार के शरीर में उन्होंने दाग दिया. जिसके बाद मौके पर मौजूद मजदूर जख्मी मिथुन कुमार को बचाने के लिए दौड़े. ये देख अपराधियाें ने मजदूरों […]

भाड़े का ट्रेक्टर ले कर भाड़ा नहीं देने का मामला पहुंचा थाना, पुलिस ने जब्त किया ट्रेक्टर || GS NEWS

DESK 040

नवगछिया – गोपालपुर थाना क्षेत्र के तिरासी गांव में भाड़े पर ट्रेक्टर लेकर भाड़ा नहीं देने के मामले में पुलिस ने ट्रेक्टर मालिक के लिखित आवेदन के आधार पर कार्रवाई करते हुए ट्रेक्टर को जब्त कर लिया है. मालूम हो कि वीरेंद्र कुमार मंडल ने अपना ट्रेक्टर तीनटेंगा के विनोद मंडल को प्रति माह ₹10,000 भाड़े पर दिया था. दो साल बीत जाने के बाद भी उसने न तो भाड़ा दिया और न ही ट्रेक्ट लौटाया. जब उससे मांगने गया तो उसने देने से इनकार कर दिया. वीरेंद्र ने मामले की प्राथमिकी गोपालपुर थाने में दर्ज करायी थी. जिसके बाद पुलिस ने उक्त कार्रवाई की है. जबकि एक दूसरे मामले में पुलिस ने फरार वारंटी पोखरिया निवासी बिलो साह उर्फ […]

आस्था का महापर्व नहाय खाय कद्दू भात के साथ आज से प्रारंभ || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया के विभिन्न इलाकों में शुक्रवार से नहाए खाए के साथ कदुआ भात होने के कारण छठ पर्व की शुरुआत हो जाएगा। इससे पूर्व छठ करने वाली व्रतियों के द्वारा विभिन्न गंगा घाटों पर गुरुवार सुबह से ही स्नान करने पहुंचे इस लोक आस्था महा पर्व को लेकर के छठ घाटों से लेकर के बाजारों तक छठ सामग्री बिकने लगा है।कद्दू भात होने के कारण इस पर्व का पहला दिन होता है। इस मौके पर कदुआ भात खाने की परंपरा है। यहां पर बाजारों में ₹70 से ₹100 किलो कद्दू बिक रहा था। वही इसके अलावा छठ पर्व में उपयोग होने वाले सभी तरह के सामानों बिकने लगे हैं।सूप डलिया फल आदि सामान का भी बाजार में खरीद बिक्री होने […]

बीडीओ ,सीओ व थानाध्यक्ष ने छठ घाट का किया निरीक्षण || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

बिहपुर – प्रखंड के बलहा, मधुरापुर, नारायणपुर, नवटोलिया सहित अन्य छठ घाट का बीडीओ हरिमोहन कुमार, सीओ अजय सरकार व भवानीपुर थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने निरीक्षण किया.गंगा नदी के घाट में पानी अधिक होने व कीचड़ को लेकर जनप्रतिनिधि को हिदायत दिया गया कि अधिक से अधिक लोग छठ पर्व को घर पर ही मनाये.बीडीओ ने बताया कि पर्व को लेकर प्रखंड मुख्यालय में नियंत्रण कक्ष बनाया है उसमें चार शिक्षक को प्रतिनियुक्त किया गया है 30 व 31 अक्टूबर को शिक्षक ड्यूटी पर तैनात रहेगें. मौके पर मुखिया प्रतिनिधि किशोर कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे. Barun Kumar Babul

Noimg

भीरखुर्द पंचायत के तरैटा गांव में विद्यालय नहीं होने के कारण गांव के बच्चे शिक्षा से हो रहे वंचित ,||GS NEWS

DESK 040

रिपोर्ट :- भागलपुर/निभाष मोदी भागलपुर सुलतानगंज प्रखंड के भीरखुर्द पंचायत के तरैटा गांव मे विद्यालय नहीं होने पर बच्चे शिक्षा से हो रहे वंचित।वहीं ग्रामीणों ने बताया कि तरैटा गांव मे विद्यालय नहीं होने पर गांव के बच्चे शिक्षा से वंचित हो रहे हैं।जबकि 2006 के पुर्व से लोक शिक्षण केंद्र चलाया जा रहा था।जिसमें दो शिक्षक कि नियुक्ति हुई थी।सरकार के नियमावली के तहत लोक शिक्षण केन्द्रों के परिवर्तन करते हुए विश्व सुत्री कार्यक्रम के तहत जन प्रतिनिधियों के अनुशंसा के अधार पर प्रार्थमिक विद्यालय के रुप मे परिवर्तित कर दिये गए।विभाग द्वारा 2006 मे दो. शिक्षक की नियुक्ति कर दी गई थी। जो समुदायिक भवन तरैटा गांव में विद्यालय संचालित होने लगा था।2015 तक विद्यालय समुदायिक भवन में […]

छठ महापर्व का अर्पित पहला अर्घ्य’ के साथ अस्ताचलगामी सूर्य पूजन का है महत्व || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया:- आस्था के कई रंगों से सजा छठ पर्व की छठा हर ओर बिखरी हुई है. नहाय-खाय और खरना के बाद अब तीसरे दिन शाम के अर्घ्य अर्पण हुआ इस पावन अवसर पर श्री सद्गुरु साईंनाथ सेवा समिति के कार्यकारी अध्यक्ष श्री शुभम कुमार ने साईंनगर सहौरा के परिजनों सहित स्थानीय सहौरा -मदरौनी कोशी नदी में छठ महापर्व का माहौल भक्तिभाव रहा अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया .  डूबते सूर्य को दिया जाता है अर्ध्य:- श्रद्धालु घाट पर जाने से पहले बांस की टोकरी में पूजा की सामग्री, मौसमी फल, ठेकुआ, कसर, गन्ना आदि सामान सजाते हैं और इसके बाद घर से नंगे पैर घाट पर पहुंचते हैं. इसके बाद स्नान कर डूबते सूर्य को अर्ध्य देते हैं. छठ […]

छठ महापर्व को लेकर अजगैबीनाथ धाम में संध्या अर्घ्य देने पहुंचे हजारों श्रद्धालु ||GS NEWS

Barun Kumar Babul0

भागलपुर जिले के सुलतानगंज क्षेत्र के सुप्रसिद्ध अजगैबीनाथ धाम में लोक आस्था के महापर्व छठ पुजा की पहली अर्घ्य भगवान भास्कर को देने के लिए श्रद्धालुओं कि भीड़ उमड़ पड़ी। इसको लेकर विधायक डॉ प्रो ललित नारायण मंडल ने गंगा घाटों का जायजा लेते हुए अस्ताचलगामी सूर्य को पहली अर्घ्य दिया वहीं इस दौरान छठ पर्व पर अपने घर पहुंचे श्रद्धालुओं ने बताया कि इस त्यौहार का वर्षों से इंतजार रहता है। साल में एक बार घर पहुंच कर सभी परिजनों के साथ पर्व मनाते खुशियां एक दुसरे में बांटते हैं। यह मौका दो साल कोरोना काल के बाद गंगा घाटों में छठ पर्व मनाने का मौका मिला है। अगले साल कोरोना महामारी होने के कारण गंगा घाटों में छठ […]

नवगछिया के गोसाईं गाँव घाट पर अस्ताचलगामी सूर्य को दिया अर्घ्य, आज खुलेगा व्रत ||GS NEWS

Barun Kumar Babul0

आस्था के महपर्व छठ के तीसरे दिन व्रतियों ने उत्साह से अस्ताचलगामी सूर्य को पहला अर्घ्य दिया। बुधवार को गोसाईं गाँव गंगा नदी में खड़े होकर व्रतियों ने अर्घ्य देने की प्रक्रिया को पूरा किया और छठ मैय्या से मनौतियां मांगी। पूजा की थाली में प्रसाद व फल लेकर व्रतियां छठ मैय्या के गीत गाती हुई गंगा नदी किनारे पहुंची। दोपहर से ही गोसाईं गांव के जमींदारी बांध के समीप श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़नी शुरू हो गई थी। खरना करने के बाद व्रतियों द्वारा पहला अर्घ्य दिया गया है। वहीं आज गुरुवार को व्रतियां उदयगामी सूर्य को दूसरा व अंतिम अर्घ्य देकर व्रत खोलेंगी और इसके साथ छठ पर्व का समापन हो जाएगा। बताते चलें कि इस वर्ष 2021 में […]