November 13, 2020
नवगछिया शहर की सड़कों पर लगा रहा भीषण जाम – जाम के कारण बाजार में लोगों को खरीदारी करने में हुई परेशानी || GS NEWS
Barun Kumar Babulनवगछिया शहर में गुरुवार को पूरे दिन भीषण जाम की स्थिति बनी हुई थी. शहर की सभी सड़के जाम की जद में था. शहर का स्टेशन रोड, मेन रोड, दुर्गा स्थान रोड, विषहरी स्थान रोड, हड़िया पट्टी, गोशाला रोड पर भीषण जाम की स्थिति बनी हुई थी. इसके साथ ही शहर जंय वाली मुख्य सड़क भी मकंदपुर चौक तक भीषण जाम लगा हुआ था. सड़क पर दोनो ओर से वाहनो की लंबी कतार लगी हुई थी. जाम का आलम यह था कि मोटरसाइकिल तक जाम में फंसा हुआ था लोगों को पैदल चलने में कठिनाई हो रही थी. जाम रहने के कारण लोगो को पैदल ही बाजार जाना पड़ रहा था. वहीं शहर में स्थिति और भी ज्यादा भयावह बनी […]