Category Archives: जाम

नवगछिया में लगा भीषण जाम ||GS NEWS

DESK 040

रैक प्वाइंट पर सिमेंट व खाद अनलोड होने के कारण नवगछिया में लगा लंबा जाम। जाम से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा। जाम में स्कूल बस, एम्बुलेंस व कई बारात वाहन भी फंसा हुआ हुआ। जाम मदन अहिल्या महिला कालेज के समपार फाटक से नवगछिया बाजार तक जाम लगा हुआ था। समपार फाटक से लेकर मकंदपुर जाम ही जाम था। इससे एनएच 31 भी जाम हो गया। जाम मकंदपुर चौक से लेकर मुरली तक लगा हुआ था। वहीं दूसरी ओर जाम नवगछिया जिरोमाइल तक पहुंच गया था। जाम लगभग 10 बजे से लेकर पांच बजे तक रहा। जाम के कारण लोगों को 10 मीनट का सफर दो घंटा में पूरा करना पड़ रहा था। अनुमंडल अस्पताल […]

बिहपुर : खानका में जुटेंगे मशहूर मौलाना वक्ता ||GS NEWS

DESK 04 B0

प्रतिनिधि बिहपुर – प्रखंड के खानका ए आलिया फरिदिया मोहब्बतिया बिहपुर शरीफ में धर्म गुरू सूफी संत हजरत बाबू हुजूर नेहाल अहमद खॉ फरीदी रहमतुल्लाह अलैह का सालाना दो दिवसीय उर्स ए पाक व जश्न ए मेराजे मुस्तफा 11 एवं 12 मार्च को मनाया जा रहा है उर्स ए पाक व जलसे की सदारत खानका ए आलिया फरिदिया मोहब्बतिया के सजजादानशीं हजरत अली कौनैन खॉ फरीदी एवं जेरे कयादत नायव सज्जादानशीं हजरत मौलाना अली शब्बर खॉ फरीदी ने कहाकि इस मौके पर जलसा व कबबाली का आयोजन किया जा रहा है जलसे में कई मशहूर औलमाए कराम व शायरे इस्लाम तशरीफ ला रहे हैं जलसा में नेपाल के मशहूर मौलाना मो0 इब्राहिम साहब चतुर्वेदी, बोकारो से हजरत मौलाना मो0 जुनैद […]

विक्रमशिला सेतु और राष्ट्रीय राजमार्ग पर दिन भर लगा रहा जाम – देर शाम नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जाम हटवाने का प्रयास || GS NEWS

DESK 040

नवगछिया – ट्रक चालकों के हड़ताल के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग और विक्रमशिला सेतु पथ वनवे हो जाने के कारण विक्रमशिला सेतु पथ और विक्रमशिला सेतु पर दिनभर जाम लगा रहा. देर शाम नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी खुद सड़क पर डंप ट्रकों को हटवाने का प्रयास करते देखे गए. जाम का कारण विक्रमशिला सेतु पर भागलपुर क्षेत्र में दो ट्रकों के बीच हुई टक्कर भी बताया जा रहा है. हालांकि दोपहर बाद तक ही दोनों ट्रकों को सेतु से हटाया जा चुका था. दिन भर लोगों को नवगछिया से भागलपुर जाने और आने में तीन से 4 घंटे का वक्त लग जा रहा था तो देर शाम की स्थिति और ज्यादा भयावह हो गई थी. विक्रमशिला सेतु […]

नवगछिया : नवगछिया बाजार जाने वाली सड़क पर लगा रहा जाम

B BABUL0

मकनपुर चौक से नवगछिया टाउन थाना होते हुए नवगछिया शहर जाने वाली सड़क गुरुवार को पूरे दिन जाम की जद में रहा. सड़क से होकर ट्रक व ट्रेक्टर के अत्यधिक आवाजाही एवं ट्रेक्टर चालक के आपाधापी के कारण जाम की स्थिति उत्पन्न हुई थी. इसके साथ हर बीस मिनट में रेलवे समपार बंद होने के कारण जाम की स्थिति भयावह हो गई थी. सड़क पर जाम रहने के कारण छठ पूजा की पूजन सामग्री खरीदारी करने आए आसपास के इलाके के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. सड़क के जाम रहने से लोगों को मकनपुर चौक से ही पैदल दो किलोमीटर पैदल नवगछिया बाजार जाना पड़ रहा था. B BABUL

विक्रमशिला पुल व पहुच पथ पर लगा रहा भीषण जाम || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

जाम में घंटों फंसी रही गंभीर रूप से घायल महिला को मायागंज ले जा रही एम्बुलेंस विक्रमशिला पुल एवं पहुंच पथ पर सोमवार सुबह से ही भीषण जाम की स्थिति बनी हुई थी जो देर शाम और भी भयावह हो गई। पुल एवं पहुच पथ पर जाम में फंसे रहने के कारण सड़क पर दोनो ओर से वाहनो की लंबी कतार लग गई था। जाम धीरे धीरे अपना दायरा बढ़ाते हुए तेतरी जीरोमाइल तक पहुच गया था। पुल पहुच पथ जाम होने के बाद अधिकांश वाहन तेतरी जहान्वी चौक से 14 नवर सड़क होकर गुजरने लगी। अत्यधिक वाहनो के परिचालन होने से 14 नवर ब्रांच सड़क भी जाम की जद में आ गया था। जाम लग जाने के कारण सैकड़ो […]

नवगछिया शहर की सड़कों पर लगा रहा भीषण जाम – जाम के कारण बाजार में लोगों को खरीदारी करने में हुई परेशानी || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया शहर में गुरुवार को पूरे दिन भीषण जाम की स्थिति बनी हुई थी. शहर की सभी सड़के जाम की जद में था. शहर का स्टेशन रोड, मेन रोड, दुर्गा स्थान रोड, विषहरी स्थान रोड, हड़िया पट्टी, गोशाला रोड पर भीषण जाम की स्थिति बनी हुई थी. इसके साथ ही शहर जंय वाली मुख्य सड़क भी मकंदपुर चौक तक भीषण जाम लगा हुआ था. सड़क पर दोनो ओर से वाहनो की लंबी कतार लगी हुई थी. जाम का आलम यह था कि मोटरसाइकिल तक जाम में फंसा हुआ था लोगों को पैदल चलने में कठिनाई हो रही थी. जाम रहने के कारण लोगो को पैदल ही बाजार जाना पड़ रहा था. वहीं शहर में स्थिति और भी ज्यादा भयावह बनी […]

नवगछिया : मदन अहल्या कॉलेज के गेट पर चचेरी ननद भौजाई में जमकर चला ढिशूम ढिशूम // GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया के मदन अहल्या महाविद्यालय के आगे सोमवार को दोपहर करीब एक घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा होता रहा . मधेपुरा जिले के चौसा से मदन अहिल्या महिला महाविद्यालय बीए पार्ट 2 का फॉर्म भरने आई छात्रा शीतल कुमारी के साथ उसकी चचेरी भाभी व भाभी के मायके वाले परिजनों ने जमकर मारपीट की है¡ स्थानीय लोगों ने दोनों पक्षों में बीच-बचाव कर लड़की को वहां से सुरक्षित निकाला और नवगछिया थाना पुलिस लाया . नवगछिया थाने में लड़की ने मामले की लिखित शिकायत नवगछिया थानाध्यक्ष से की है ¡ जानकारी मिली है कि शीतल सोमवार को मदन अहिल्या कॉलेज में फॉर्म भरने आई थी ¡ कॉलेज पहुंचते ही उसकी चचेरी भाभी पूजा देवी, भाभी की मां रेनू देवी, बहन […]

नवगछिया शहर के मेन रोड एवं स्टेशन रोड लगा रहा जाम // GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया शहर में बुधवार को पूरे दिन जाम की स्थिति बनी रही. शहर में जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाने के कारण आसपास के इलाकों से खरीददारी करने आए ग्राहकों एवं यात्रियों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा. स्थानीय लोगों ने बताया कि शहर में नो इंट्री के बाद भी बड़ी वाहनो के प्रवेश होने के कारण जाम की समस्य उत्पन्न हुई है. इसके साथ ही शहर की सड़क पर ही ठेला पर सब्जी विक्रेताओं के द्वारा सब्जी बेचा जाता है जिसका कारण जाम की स्थिति और भी ज्यादा भयावह हो जाती है. बुधवार को शहर का स्टेशन रोड एवं मेन रोड महाराज जी चौक तक जाम था. जाम रहने के कारण लोगों को महाराज जी चौक से स्टेशन […]