Category Archives: ढोलबज्जा

नवगछिया पीएचसी व ढोलबज्जा एपीएचसी में सुरक्षाकर्मी की मांग को लेकर आयुक्त और डीएम को सौंपा ज्ञापन || GS NEWS

DESK 040

नवगछिया – नवगछिया पीएचसी व ढोलबज्जा एपीएचसी में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती करवाने को लेकर जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव प्रशांत भवेश कुमार कन्हैया ने भागलपुर के प्रमंडलीय आयुक्त दयानिधान पांडेय और जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा है. जिसमें दोनों अस्पतालों में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की मांग की मांग करते हुए प्रशांत ने बताया है कि- पहले नवगछिया पीएचसी में 6 सुरक्षाकर्मी तैनात थे. लेकिन, उन सभी को बिना किसी कारण के भागलपुर सिविल सर्जन डॉ उमेश शर्मा के द्वारा हटा दिया गया है. जिसके कारण उन सभी छह सुरक्षाकर्मियों की रोजी-रोटी बहुत ही दयनीय स्थिति से चल रही है. नवगछिया पीएचसी से सुरक्षाकर्मियों के हटा लिए जाने से असुरक्षा का माहौल बना हुआ है. […]

नवगछिया के कदवा में अपराधियों ने किसान को सोए अवस्था में गोली मार की हत्या || GS NEWS

DESK 040

ढोलबज्जा : नवगछिया अनुमंडल के कदवा ओपी थाना क्षेत्र के पंचगछिया टोला बहियार में बासा पर सो रहे 55 वर्षीय किसान नागेश्वर सिंह की रात करीब 9:00 बजे अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. अपराधियों ने नागेश्वर सिंह को तीन गोलियां सीने व पीट पर मारी है. घर वालों को हत्या की जानकारी आज उस समय हुई जब मृतक के परिजन बासा पर मवेशियों को चारा देने गए. घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीणों मृतक के शव को देखने पहुंचे. वहीं घटना की सूचना मिलते ही कदवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर इसकी सूचना वरीय पुलिस पदाधिकारियों को दिया. परिजनों ने शव उठाने नहीं दे रहे थे. वह […]

ढोलबज्जा पुलिस पर पंखा चोरी का आरोप निकला झूठा || GS NEWS

DESK 040

दुकानदार ने कहा, पुलिस ने पंखा चोरी होने से बचाया नवगछिया – ढोलबज्जा पुलिस द्वारा कथित रूप से पंखा चोरी किये जाने का वीडियो वायरल होने के बाद पंखे के मालिक दुकानदार सुबोध कुमार चौधरी ने मीडिया के सामने आ कर कहा कि वे पुलिस पर लगे इस तरह के आरोप से हतप्रभ हैं. पुलिस ने तो उसके स्टैंड फेन को चोरी होने से बचा लिया. दुकानदार ने कहा कि 25 सितंबर को उनका स्टैंड फैन बाहर छूट गया था. देर रात उनका दरवाजा खटखटाया गया लेकिन नींद में होने की वजह से उन्होंने दरवाजा नहीं खोला. सुबह जगा तो पता चला कि कुछ स्थानीय लोगों से पता चला कि उनका पंखा बाहर छूट गया था, जो थाने में सुरक्षित […]

कदवा में, बारिश से ध्वस्त हुई दो सड़कों की जिला पार्षद ने कराई मरम्मती कार्य || GS NEWS

DESK 040

ढोलबज्जा : बीते दिनों कदवा में मूसलाधार बारिश होने से कदवा दियारा पंचायत के भरोसा सिंह टोला व काशीमपुर कदवा के शिव मंदिर समीप, मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत बनी सड़क ध्वस्त हो गई थी. जिसकी सूचना जिप नंदनी सरकार ने आरडब्ल्यूडी के एक्सक्यूटिव ब्रजेश कुमार को फोन पर बात कर देते हुए, सड़क की मरम्मत कराने की मांग की थी. जहां आरडब्ल्यूडी के एक्सक्यूटिव ब्रजेश कुमार के निर्देश पर अगले हीं दिन यानी मंगलवार को जिला पार्षद नंदनी सरकार ने भरोसा सिंह टोला व काशीमपुर के शिव मंदिर समीप, ध्वस्त हुई सड़कों की जगह ईंट व मिट्टी डाल कर मरम्मती कार्य करा दी है. मौके पर वार्ड सदस्य प्रवीण कुमार व नवीन कुमार निश्चल के साथ अन्य लोग […]