Category Archives: ढोलबज्जा

गौरी मंडल हत्याकांड मामले में सात अभियुक्तों को आजीवन कारावास ||GS NEWS

DESK 040

अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम के अदालत में चल रहा था मामला नवगछिया – ढोलबज्जा थाना क्षेत्र के जंगली टोला कदवा में 22 जुलाई को वर्ष 2016 में हुए गौरी मंडल हत्याकांड मामले में नवगछिया व्यवहार न्यायालय के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम नरेंद्र पाल सिंह की अदालत ने सात अभियुक्तों को आजीवन कारावास की सजा दी है. सजा पाने वाले अभियुक्तों में जंगली टोला कदवा निवासी हूलो मंडल, संजय मंडल, विकास मंडल, रूपेश मंडल, वरुण मंडल, अनिल मंडल और विलास मंडल हैं. सबों को भारतीय दंड विधान संहिता की धारा 302, 147, 148, 149, 120 बी 34 के तहत दोषी पाया गया गया था. जानकारी मिली है कि धारा 147 में एक वर्ष कारावास और पांच हजार […]

भागलपुर DM से मुलाकात कर ढोलबज्जा बाजार को अतिशीघ्र अतिक्रमणमुक्त करवाकर की मांग ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया प्रखंड के ढोलबज्जा ग्राम कचहरी के सरपंच सुशान्त कुमार ने भागलपुर के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन से मुलाकात कर आवेदन देकर ढोलबज्जा बाजार को अतिशीघ्र अतिक्रमणमुक्त करवाकर पुनः नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा स्थापित करने की मांग की है। ढोलबज्जा के सरपंच ने डीएम को बताया कि बिहार के सीमावर्ती तीन जिले भागलपुर, पूर्णिया एवं मधेपुरा का ढोलबज्जा एकलौता स्थायी बाजार है। जहां प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग खरीददारी व अन्य जरूरी कार्यों से आते हैं। लेकिन सड़क किनारे अतिक्रमण की वजह से लगातार जाम की स्थिति बनी रहती है। जिससे पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है। 23 जनवरी 1987 ई० में यहां नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा स्थापित की गई थी। जिसे यहां के […]

नवगछिया के ढोलबज्जा पंचायत के भगवानपुर गांव में खरीफ किसान चौपाल का आयोजन || GS NEWS

DESK 040

नवगछिया प्रखंड के ढोलबज्जा पंचायत के भगवानपुर गांव में खरीफ किसान चौपाल का आयोजन किया गया। नुक्कड़ नाटक के जरिये किसान चौपाल में किसानों को आधुनिक कृषि तकनीक से खेती करने का मंत्र दिया गया व विभिन्न योजनाओं का लाभ किसानों को लेने के लिए प्रेरित किया गया। ढोलबज्जा पंचायत के सरपंच सुशांत कुमार की मौजूदगी में कार्यक्रम का आगाज किया गया। खरीफ चौपाल के दौरान कलाकारों ने नुक्कड़ नाटकों के जरिये बीज रोपण से लेकर उर्वरक यूरिया के जगह नैनो यूरिया के इस्तेमाल की विधि और उसकी मात्रा इस्तेमाल करने की जानकारी दी। नाटक के दौरान कलाकारों ने फसल अवशेष के जलाने के दुष्प्रभाव को समझाया और इसे नहीं जलाने को लेकर जागरूक भी किया। इसके साथ खेतों में […]

शौच का बहाना बना कर ढोलबज्जा में पुलिस हिरासत से भागा शराब अधिनियम का आरोपी || GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया – ढोलबज्जा में शराब अधिनियम मामले में गिरफ्तार किया गया एक आरोपी पुलिस को चकमा दे कर भागने में कामयाब रहा है. जानकारी मिली है कि शराब का सेवन करने के आरोप में ढोलबज्जा पुलिस ने कुल सात लोगों को गोरफ्तार कर थाने पर लाया था. सात में से एक आरोपी शौच जाने का बहाना बना कर पुलिस हिरासत से भाग गया. घटना के बाद पुलिस दिन भर आरोपी की तलाश करती रही लेकिन आरोपी नहीं मिला. नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले में आरोपी के विरूद्ध अलग से  प्राथमिकी दर्ज की जाएगी जबकि हर हालत आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा. एसपी ने कहा कि किसकी […]

कदवा में, चुनावी रंजिश को लेकर चचेरे भाई के साथ मारपीट करने का आरोप || GS NEWS

DESK 04 B0

ढोलबज्जा: कदवा ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रतापनगर कदवा में, सोमवार की रात करीब 9:00 बजे चचेरे भाइयों के बीच जम कर मारपीट हो गया. मारपीट मनोज सिंह व अनुरुद्ध सिंह के बीच हुई है. अनुरुद्ध सिंह के पुत्र रोहित कुमार ने बताया कि- हम अपनी चाची के छत किनारे बैठ कर पत्नी से बात कर रहा था. मनोज सिंह के छत पर मेरा दोस्त अभिषेक व बिक्रम बैठा हुआ था. दोनों की छत सटा हुआ है. इसी बीच एकाएक मनोज सिंह छत पर आए और रोहित को थप्पड़ से मारने लगे. बीच बचाव करने आई रोहित की मां नीलम देवी, बहन पूजा कुमारी व पिता अनुरुद्ध सिंह को भी मारने लगे. बीते पंचायत चुनाव के समय भी मनोज सिंह के […]