Category Archives: ढोलबज्जा

ढोलबज्जा : घर से भाग प्रेमी युगल ने की शादी,फ़ोटो किया सोशल मीडिया में वायरल // GS NEWS

DESK 04 B0

ढोलबज्जा थाना क्षेत्र के भगवानपुर मिल्की के एक प्रेमी युगल ने घर से भाग कर शादी कर ली है. युगल ललन शर्मा उर्फ लालू मिस्त्री के बेटे जय कुमार अंकित व लड़की थाना क्षेत्र के हीं एक गांव की बताया जा रहा है. जिसका एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जिसमें प्रेमी युगल शादी के जोड़े में बंधे दिखाई दे रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि रविवार को दोनों घर से भागे थे. जिसके बाद दोनों के परिवार वालों ने आपसी सहमति से सोमवार को कुर्सेला के एक मंदिर में शादी करा दी. वहीं लड़का के बड़े भाई अमित शर्मा ने बताया कि- प्रेम-प्रसंग के बाद कुछ दिन पहले लड़की वाले को शादी के लिए कहा गया […]

ढोलबज्जा : तीन दिवसीय श्री श्री 108 अखंड रामधुन यज्ञ कलश विसर्जन साथ संपन्न ||GS NEWS

DESK 040

ढोलबज्जा के रामपुर महंथ बाबा थान में आयोजित तीन दिवसीय श्री श्री 108 अखंड रामधुन यज्ञ कलश विसर्जन साथ संपन्न हो गया। रामपुर ढोलबज्जा से गाजे-बाजे के साथ निकली कलश विसर्जन यात्रा बाबा विशुराउत सेतु के नीचे विजय घाट कोसी नदी में 351 कलश एवं प्रतिमाओं का विधिवत रूप से पूजन कर विसर्जित कर दिया गया। इस मौके पर मुखिया सच्चिदानंद यादव, रामधुन सेवा समिति के अध्यक्ष कुमार रामानंद सागर, प्रबंधक राहुल कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता प्रशांत कुमार कन्हैया, वार्ड सदस्य प्रदीप साह, सुजीत कुमार, शंभू कुमार सुमन, सिंटू कुमार, प्रवीण कुमार, सुमित कुमार, विक्रम कुमार, कपिल देव सहित सैकड़ों व्रती कन्याएं, महिलाएं एवं ग्रामीण उपस्थित थे। DESK 04

कदवा व ढोलबज्जा के विभिन्न संस्थानों में अंबेडकर के जयंती मनाई. // GS NEWS

DESK 04 B0

ढोलबज्जा: कदवा व ढोलबज्जा के विभिन्न सरकारी स्कूलों में, गुरुवार को भारत के संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की 131वीं जयंती मनाई गई. मवि ढोलबज्जा में प्रधानाध्यापक कपूर राम, शिक्षक घनश्याम कुमार, शिक्षिका रूबी कुमारी, प्रवि ढोलबज्जा बस्ती में प्रधानाध्यापिका सुनीता कुमारी, शीला बादल, सरपंच सुशांत कुमार, विजय रजक व गुड्डू ठाकुर ने स्कूली बच्चों के साथ अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की. वहीं बच्चों को संविधान निर्माता के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उधर प्रावि कार्तिकनगर कदवा परिसर में भी ग्रामीणों ने अंबेडकर की जयंती मनाई. जहां घनश्याम कुमार, निरंजन राम, दिनेश राम व पंकज कुमार के साथ अन्य ग्रामीणों उपस्थित थे. DESK 04 B

ढोलबज्जा के रामपुर में, तीन दिवसीय अखंड रामधुन का आयोजन. // GS NEWS

DESK 04 B0

ढोलबज्जा: गुरुवार को ढोलबज्जा के रामपुर महंथ बाबा थान के समीप, कलश शोभायात्रा के साथ तीन दिवसीय श्री श्री 108 रामधुन संकीर्तन सह रामलीला का आयोजन किया गया.गाजे बाजे के साथ निकली कलश शोभायात्रा में भगवान राम, लक्ष्मण, सीता माता व हनुमान जी की झांकी के साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं शामिल थे. जो रामपुर महंथ बाबा थान से पैदल चलकर गरैया, ढोलबज्जा बाजार, भगत सिंह चौक, भगवानपुर होते हुए पहाड़ी बाबा मंदिर परिसर पहुंचे. जहां विधि-विधान से 351 कन्याओं द्वारा कलश में जल भर भगवती मंदिर होते हुए यज्ञ स्थल पर पहुंचे. उसके बाद मंत्रोच्चार के साथ तीन दिवसीय रामधुनी शुरू हुआ. रामधुन यज्ञ में कई कीर्तन मंडली भाग ले रहे हैं. रामधुन सेवा समिति के अध्यक्ष कुमार रामानंद […]

एसडीपीजीआरओ ने कदवा व बीडीओ ने ढोलबज्जा के विभिन्न सरकारी संस्थानों व योजनाओं की किया जांच ||GS NEWS

Barun Kumar Babul0

ढोलबज्जा: बुधवार को कहलगांव से जांच टीम के साथ आए एसडीपीजीआरओ शैलेंद्र कुमार सिंह ने खैरपुर कदवा पंचायत व बीडीओ ने ढोलबज्जा पंचायत के विभिन्न सरकारी संस्थानों व योजनाओं की जांच की. खैरपुर कदवा के गोला टोला में पीएचईडी के द्वारा किए गए नल जल योजना, लक्ष्मीनियां के आंगनबाड़ी केंद्र, उप स्वास्थ्य केंद्र खैरपुर, जन वितरण प्रणाली की दुकान, मवि खैरपुर कदवा के चारदिवारी समेत मनरेगा योजना की जांच पड़ताल किया. उधर ढोलबज्जा पंचायत में बीडीओ ने हाईस्कूल जांच करते हुए गर्ल शौचालय खराब होने से बंद देख कर शिक्षकों पर भड़के. वहीं शिक्षक के कार्यालय में पंखा लगे और विद्यार्थियों के क्लासरूम में पंखे नहीं देख भी भड़क उठे. जहां व्यवस्था में सुधार करने को कहां गया. मवि लूरी […]

ढोलबज्जा में, आयोजित सात दिवसीय भागवत कथा यज्ञ का समापन

Barun Kumar Babul0

ढोलबज्जा: थाना क्षेत्र के छोटी भगवानपुर में आयोजित सात दिवसीय भागवत कथा यज्ञ का समापन बुधवार को कर दिया गया. यज्ञ समापन से पहले कथा, संकीर्तन भजन व हवन का कार्य किया गया. उसके बाद जल भरे 501 कलश को बाबा बिशु राउत पुल के समीप कोसी नदी में विसर्जन किया गया. जहां आयोजनकर्ता साध्वी पूनम भारती के संरक्षण में चल रहे भागवत कथा यज्ञ में वृंदावन से आये स्वामी पुरुषोत्तमानंद जी महाराज ने कहा कि- यज्ञ से देवी देवता प्रसन्न होते हैं, भागवत कथा के श्रवण से व्यक्ति भवसागर से पार होते है. श्रीमद् भागवत कथा से जीव में भक्ति, ज्ञान एवं वैराग्य की भाव उत्पन्न होते हैं. इसके श्रवण मात्र से व्यक्ति के दोष पुण्य में बदल जाते […]

कदवा से भागे प्रेमी जोड़े ने कर ली शादी ||GS NEWS

DESK 040

लड़की के भाई ने कदवा थाने में दर्ज कराया था अपहरण का मामला. पुलिस ने गिरफ्तार कर, कोर्ट में पेशी के बाद प्रेमी जोड़े को छोड़ा. ढोलबज्जा: कदवा ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत लक्ष्मीनियां कदवा निवासी कमलेश्वरी मिस्त्री के पुत्र आशीष कुमार (22) व खैरपुर कदवा निवासी रामदेव यादव की पुत्री अन्नू कुमारी (19) ने घर से भाग कर शादी कर ली है. शादी बीते 21 मार्च को तेतरी के दुर्गा मंदिर में की है. जिसके बाद दोनों प्रेमी जोड़े ने 26 मार्च को ‌व्यवहार न्यायालय नवगछिया के नोटरी पब्लिक में अपना-अपना शपथ पत्र भी दी है. उधर लड़की के परिवार वालों ने 7 अप्रैल को कदवा थाने में आवेदन देकर लड़की की अपहरण का मामला दर्ज कराया था. जिसके बाद […]

ढोलबज्जा में, निकाली निशान शोभा यात्रा ||GS NEWS

DESK 040

ढोलबज्जा: रामनवमी के शुभअवसर माँ भगवती मंदिर परिसर से रविवार को वहां के युवाओं ने गाजे बाजे के साथ मोटरसाइकिल से निशान शोभा यात्रा निकाली. शोभा यात्रा बाजार से डोमासी, सुभाष चौक, बाजार से भगतसिंह चौक के रास्ते होते हुए भगवा पुर, मिल्की रोड उसके बाद पुनः बाज़ार से भगतसिंह चौक पर ख़त्म किया गया. शोभायात्रा में भक्ति गीतों पर युवाओं की टोली नृत्य के साथ जय श्रीराम के नारे लगा रहे थे. जहां सैकड़ों की संख्या में मोटरसाइकिल सवार भी शामिल थे. इस अवसर पर सरपंच सुशांत कुमार, ललन जायसवाल , विनित आनंद , प्रशान्त कुमार कन्हैया , अभिषेक भगत, सुशान्त महाकाल व शिवम जायसवाल के साथ अन्य लोग शामिल थे. DESK 04

कदवा में, मुखिया ने सड़क का किया शिलान्यास ||GS NEWS

DESK 040

ढोलबज्जा: खैरपुर कदवा पंचायत के बिंदटोली कदवा वार्ड नंबर-01 में, उप मुखिया विनोद ऋषिदेव ने सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास भूमि पूजन के साथ नारियल फोड़ कर किया. मौके पर मुखिया पंकज कुमार जायसवाल, वार्ड सुलेखा देवा, पंच प्रतिनिधि बासुदेव रजक, सीताराम मंडल, लालबहादुर भारती, अच्छेलाल रजक, संजय सिंह, श्रवण महतो, शालेंद्र महतो, योगेन्द्र महतो व कमलेश्वरी सिंह के साथ अन्य ग्रामीणों उपस्थित थे. मुखिया ने बताया कि- इस सड़क का निर्माण कार्य सुभाष मंडल के घर से राजेंद्र मंडल के जमीन तक करीब 300 फीट लंबाई व 10 फीट चौड़ाई में बनाया जायेगा. DESK 04