Category Archives: ढोलबज्जा

Noimg

ढोलबज्जा और साहू परबत्ता में अतिरिक्त टीकाकरण कॉर्नर की शुरुआत ||GS NEWS

DESK 04 B0

गर्भवती महिलाओं और छोटे बच्चों को अधिक दूरी तय कर नहीं जाना पड़ेगा पीएचसी नवगछिया। संपूर्ण टीकाकरण के लक्ष्य को हासिल करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने नई पहल की है। बिहार के सभी प्रखंडों में दो अतिरिक्त टीकाकरण कार्नर स्थापित हुई है। इसके लिए प्रत्येक प्रखंड के दो हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को विकसित किया जा रहा है। 15 सितंबर को टीका कॉर्नर शुरू हो गया। सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय इसका वर्चुअल उद्घाटन किया जिसमें नवगछिया पीएचसी के ढोलबज्जा और साहू परबत्ता में नई व्यवस्था शुरू होने के बाद गर्भवती महिला व पांच साल तक के बच्चों को टीका लगवाने के लिए अब पीएचसी में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। स्वास्थ्य विभाग ने दूरी व सुविधा का […]

Noimg

ढोलबज्जा बाजार में जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट || GS NEWS

AMBA0

नवगछिया के कोसी पार ढोलबज्जा बाजार में जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट दो व्यक्ति घायल हो गए. एक पक्ष से ढोलबज्जा बाजार निवासी अरविंद साह है. दूसरे पक्ष की ओर से अमरजीत चौरसिया है. दोनों घायलों को ढोलबज्जा थाना की पुलिस ने इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया पहुंचाया. दोनों घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए भागलपुर अस्पताल रेफर किया गया. अरविंद साह ने बताया कि जमीन पर जबरन कब्जे को लेकर अमरजीत चौरसिया, जयदेव चौरसिया, आकास चौरसिया, ज्ञानदेव चौरसिया ने मारपीट किया. वहीं अमरजीत चौरसिया ने बताया कि रास्ता मांगने के विवाद को लेकर अनिल साह, पवन कुमार ने मारपीट किया. इस संबंध में दोनो पक्ष से ढोलबज्जा थाना में प्राथमिकी […]

Noimg

ढोलबज्जा सहित आसपास के गांवों में बिजली की स्थिति काफी खराब || GS NEWS

AMBA0

भागलपुर जिले में जैसे ही मानसून ने दस्त दी, ढोलबज्जा सहित आसपास के गांवों में बिजली की स्थिति काफी खराब हो गयी. लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है. बारिश होते ही बिजली कब आती है, कब चली जाती है इसका कोई पता ही नहीं चलता है. बारिश में दो-तीन दिन तक बिजली नहीं आती है. अभी लोग मोबाइल चार्ज करने के लिए बाजार जाकर किसी दुकानदार को इनवर्टर पर चार्ज करने के लिए देता है| विकास रजक बताते हैं कि ढोलबज्जा पंचायत के साथ बिजली विभाग सौतेला व्यवहार कर रहा है. बिजली हल्की बारिश में दो-तीन दिन गायब रहती है. संतोष कुमार ठाकुर बताते हैं कि बिजली से हम लोग दुकान पर काम नहीं कर पाते हैं. […]

Noimg

ढोलबज्जा प्रखंड संघर्ष समिति ने सांसद से सड़कों की मरम्मत की मांग || GS NEWS

AMBA0

ढोलबज्जा : ढोलबज्जा प्रखंड संघर्ष समिति के सदस्यों ने नव निर्वाचित सांसद अजय कुमार मंडल का ध्यान ढोलबज्जा पंचायत की जर्जर सड़कों की ओर आकृष्ट करवाया। विकास रजक ने बताया कि पुल-पुलिया के बजाय अगर सांसद ढोलबज्जा पंचायत की सभी सड़कों को सही करा दें, तो राहगीरों को आने-जाने में परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। संतोष कुमार भगत ने बताया कि पंचायत की स्थिति बद से बदतर हो गई है। हल्की बारिश में ही बाजार में पानी भर जाता है और आज तक इसका स्थायी निदान नहीं निकाला गया है। ढोलबज्जा बाजार में बारिश के पानी को निकालने के लिए नाला का निर्माण होना था, लेकिन सांसद का दूसरा टर्म शुरू हो चुका है और कोई काम अभी तक […]

Noimg

ढोलबज्जा कदवा के महर्षि मेंही आश्रम से निकाली गयी प्रभात फेरी ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया के कोसी पार ढोलबज्जा कदवा में महर्षि मेंही आश्रम में गुरू पूर्णिमा के अवसर पर प्रभात फेरी निकाला गया . ढोलबज्जा महर्षि मेहीं आश्रम से प्रभात फेरी निकालकर पूरा ढोलबज्जा पंचायत भ्रमण किया गया . जब तक सूरज चांद रहेगा तब तक गुरु महर्षि मेंही रहेगा के नारों से महर्षि मेंही के शिष्यों द्वारा बुलंद किया गया . वहीं शिष्यों ने बताया कि गुरु के शरण में आने से सारा पाप हमारा मिट जाता है . सुखारी भगत ने बताया कि गुरु के शरण में आने से मन का पाप मिट जाता है . बिंदेश्वरी पोद्दार ने बताया कि गुरु ने संतमत सत्संग का सहर्ष प्रचार प्रसार करने के लिए प्रेरित किया है . DESK 04 B