Category Archives: ढोलबज्जा

कदवा में, यूरिया नहीं मिलने से किसान हो रहे परेशान ||GS NEWS

DESK 040

ढोलबज्जा: कदवा में इन दिनों किसानों को यूरिया की भारी किल्लत हो रही है. अपने फसलों में यूरिया डालने के लिए किसान काफी परेशान दिख रहे हैं. लोग दिन रात खाद-बीज दुकानों की चक्कर काट रहे लेकिन, कहीं भी यूरिया नहीं मिल पा रही है. वहीं कुछ दुकानदारों द्वारा अधिक कीमत लेकर, चोरी-छुपे ₹500 बोरी बेचे जाने की भी बात बताई जा रही है. यूरिया के लिए सुमन कुमार सिंह की खाद दुकान पहुंचे किसान फुलेश्वर राय, लालबहादुर भारती, अरुण मंडल ने बताया कि- करीब एक सप्ताह से हमलोग फसलों की सिंचाई कर यूरिया की मांग कर रहे हैं. दुकानदार हर रोज सुबह-शाम तक मिल जाने की बात कहते हैं लेकिन यूरिया मिल नहीं रही है. 15-20 हजार रुपए प्रति […]

कदवा के मिलन चौक से भागलपुर कजरैली के युवक की मोटरसाइकिल चोरी.||GS NEWS

DESK 04 B0

ढोलबज्जा: कदवा ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत मिलन चौक समीप, शुक्रवार की शाम करीब 4:00 बजे भागलपुर के कजरैली थाना क्षेत्र के तमौनी मोड़ निवासी जयप्रकाश पौद्दार के बेटे रंजीत कुमार के काले-लाल रंग की हीरो मोटरसाइकिल बीआर नंबर- 10 डब्ल्यू 8326 अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली. रंजीत कुमार ने बताया कि- वह मधेपुरा के पुरैनी निवासी अपने मौसा अशोक पौद्दार के यहां से वापस घर जा रहे थे. मिलन चौक पहुंचने के बाद रंजीत ने मोटरसाइकिल खड़ी कर सब्जियों खरीदने लगे. उसके बाद बगल के हीं दुकान में नाश्ता करने लगे. नाश्ता के बाद जब रंजीत मोटरसाइकिल की जगह आए तो, इस बीच उसकी मोटरसाइकिल गायब थे. गायब मोटरसाइकिल देख बदहवास हुए रंजीत ने स्थानीय लोगों से काफी पूछताछ […]

ढोलबज्जा में, राजस्व कर्मचारी ने 62 किसानों के काटा रसीद||GS NEWS

DESK 04 B0

सोमवार को खैरपुर कदवा पंचायत भवन में लगेंगे शिविर. ढोलबज्जा: शुक्रवार को पंचायत भवन ढोलबज्जा में, अंचल कार्यालय नवगछिया से आए राजस्व कर्मचारियों ने शिविर लगा कर वहां के किसानों के जमीन की रसीद काटे. शिविर का नेतृत्व मुखिया संच्चिदानंद यादव उर्फ सच्चो यादव कर रहे थे. मुखिया श्री यादव ने बताया कि- ढोलबज्जा में 62 किसानों के जमीन की रसीद काट करीब ₹12600 राजस्व की वसूली की गई है.उधर अगले सोमवार यानी 24 जनवरी को पंचायत भवन परिसर खैरपुर कदवा में भी शिविर लगा कर, प्रतापनगर मौजे के किसानों के जमीन की रसीद काटे जायेंगे. इसकी जानकारी मुखिया पंकज कुमार जायसवाल ने दी. DESK 04 B

25 दिन बाद भी ढोलबज्जा व खैरपुर कदवा के निर्वाचित सरपंच को नहीं मिल रही कुर्सी ||GS NEWS

DESK 040

ढोलबज्जा: पंचायत चुनाव में नव निर्वाचित ढोलबज्जा व खैरपुर कदवा ग्राम कचहरी के सरपंचों को 25 दिन बाद भी कुर्सी नहीं मिल पा रही है. सभी को प्रखंड कार्यालय नवगछिया में 24 दिसंबर को हीं शपथ ग्रहण दिलाई गई है. लेकिन, पूर्व सरपंच को जो विभाग द्वारा प्राप्त कुर्सी जैसे अन्य उपकरण मिला है वह अब तक वर्तमान सरपंच को हस्तगत नहीं कराया गया है. जिसको लेकर ढोलबज्जा ग्राम कचहरी के सरपंच सुशांत कुमार ने सोमवार को नवगछिया बीडीओ सरीना अजाद को लिखित आवेदन दे कर कुर्सी की मांग किया है. उधर खैरपुर कदवा ग्राम कचहरी के सरपंच को भी अपनी कुर्सी नहीं मिली है. सोमवार को जब सरपंच सुबोध मिश्रा ने अपने पंचस के साथ पूर्व सरपंच के यहां […]

पेड़ से गिर कर 12 घंटे तड़पती रही घायल गरूड़, सीमा विवाद में उलझे रहा वन विभाग, मौत ||GS NEWS

DESK 040

ढोलबज्जा: भागलपुर मधेपुरा व पूर्णियां जिले के सीमांत क्षेत्र ढोलबज्जा से सटे विजय लालगंज गांव में मसान घाट स्थित कदंब पेड़ से गिर कर एक गरूड़ की मौत हो गई. ग्रामीणों ने बताया कि- किसान मंटू कुमार सिंह सोमवार को करीब तीन बजे अपने खेत देखने गया था. जहां पेड़ के नीचे घायलावस्था में एक गरूड़ को तड़पते हुए देखा. गरूड़ के दाएं पैर टूटा हुआ था. खून भी काफी निकल रहे थे. मंटू कुमार सिंह ने बंटी कुमार के सहयोग से गरूड़ को उठा कर घर लाए और इसकी सूचना वन विभाग भागलपुर को दिया. लेकिन, वन विभाग दो जिले के सीमा विवाद में उलझे रहे. प्रशांत कुमार कन्हैया ने बताया कि- घायल गरूड़ के बारे में जब इसकी […]