Category Archives: ढोलबज्जा

ढोलबज्जा : बाबा बिशु राउत पुल से डीलर के बेटे ने लगाई छलांग, नाविक ने बचाई जान ||GS NEWS

DESK 040

ढोलबज्जा: मंगलवार को बाबा बिशु राउत पुल पर से कोसी नदी में छलांग लगाकर एक युवक ने आत्महत्या करने की कोशिश की. जहां कोसी नदी में छलांग लगाने के बाद आस-पास मौजूद नाविक ने बड़ी मशक्कत के बाद उसकी जान बचा ली है. मौके पर उपस्थित प्रत्यदर्शियों ने बताया कि- एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक कदवा की ओर से पुल पर पहुंचे. एक ने उतर कर पेशाब करने के बहाने बाइक रोक दी. उसने पेशाब नहीं कर नदी में छलांग लगा दी. कुछ नाविक पुल के नीचे थे. शोर मचाने के बाद नाविक ने तुरंत नाव खोलकर काफी मशक्कत के बाद जब युवक की जान बचाई तो पता चला कि वह मधेपुरा जिले के चौसा प्रखंड अंतर्गत लौआलगान गांव […]

कदवा में, ग्रामीण स्वास्थ्य संगठन द्वारा खोले गए नामांकन केंद्र ||GS NEWS

DESK 040

10वीं पास छात्र प्रशिक्षण लेकर करेंगे अपने रोजगार का सृजन. ढोलबज्जा: ग्रामीण स्वास्थ्य संगठन पूर्णियां के निदेशक देवेंद्र कुमार मंडल के द्वारा सोमवार को कदवा के मिलन चौक समीप, मान्या पब्लिक स्कूल कदवा में छात्र-छात्राओं के प्रशिक्षण के लिए एक नामांकन केंद्र खोले गए हैं. कार्यक्रम शुरूआत के दौरान देवेंद्र कुमार मंडल ने बताया कि- इस प्रशिक्षण केंद्र में दसवीं पास छात्र-छात्राएं नामांकन करा सीएमएस एण्ड ईडी, नर्सिंग असिस्टेंट, डेंटल टेक्नोलॉजी, एनिमल्स हेल्थ वर्कर, फिजियोथेरेपी समेत कुल 21 प्रकार के कोर्स की तैयारी कर सकते हैं. प्रशिक्षण प्राप्त छात्र-छात्राओं को संस्था के द्वारा सर्टिफिकेट देकर उसे रोजगार का. भी अवसर दिया जायेगा. नामांकन सीट लिमिट है, आगामी 4 अक्टूबर को केंद्र का विधिवत उद्घाटन किया जायेगा. इससे पहले नामांकन करा […]

कदवा में, वैक्सीन के अभाव में 100 लोगों ने लिए टीका ||GS NEWS

DESK 040

ढोलबज्जा: शनिवार की शाम तक जिले में वैक्सीन की उपलब्धता नहीं हो पाने से रविवार को सिर्फ खैरपुर कदवा पंचायत अंतर्गत बेलसंडी में हीं 100 लोगों को टीका लगाया गया. वहीं इलाके में दर्जनों लोग टीके के लिए एक दुसरे से संपर्क साधते रहे थे. पीएचसी प्रभारी पदाधिकारी डॉ बरुण के नेतृत्व में वैक्सीनेशन कार्य में मदद कर रहे. शिक्षक सुबोध कुमार ठाकुर व समाजसेवी प्रशांत भवेश कुमार कन्हैया ने बताया कि- सोमवार को एपीएचसी ढोलबज्जा, लूरी दास टोला, उप स्वास्थ्य केन्द्र खैरपुर कदवा व कदवा दियारा में वैक्सीनेशन का कार्य किया जायेगा। DESK 04

ढोलबज्जा : मारपीट से आहत नीतीश ने कर ली थी खुदकुशी, हत्या व आत्महत्या के बीच उल्झी है पुलिस ||GS NEWS

DESK 040

ढोलबज्जा: कदवा ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत लक्ष्मीनियां कदवा निवासी किशन मंडल के बेटे नीतीश मंडल के मौत के बाद गांवों में कई तरह की चर्चाएं होने लगी है. जहां हत्या व आत्महत्या के खुलासे को लेकर थाने की पुलिस भी उल्झी हुई है तो वहीं पुलिस शव की खोजबीन व आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी में लगे हुए हैं. मृतक की पत्नी लक्ष्मी देवी ने अपने भैंसूर को आरोपी बनाते हुए कदवा थाने में आवेदन देकर कहा है कि- सुधिर मंडल व गोनू ने हीं मेरे पति को पीट-पीटकर हत्या के शव को कोसी नदी में बहा दिया. वहीं मृतक की मां डोमनी देवी ने बताई कि- मकई को लेकर भाईयों के बीच मारपीट हुआ, पत्नी भी बराबर […]

ढोलबज्जा : 10 किग्रा मक्के को लेकर भाई ने बेरहमी से पीट-पीटकर की हत्या ||GS NEWS

DESK 040

शव को कोसी नदी में बहा कर.आरोपित भाई फरार.पुलिस कर रही खोजबीन ढोलबज्जा: कदवा ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत लक्ष्मीनियां गांव में बीते गुरुवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां दस किग्रा मक्के के लिए दो सगे भाईयों ने हीं मिल कर छोटे भाई को बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी है. मृतक लक्ष्मीनियां कदवा निवासी किशन मंडल के पुत्र नीतीश कुमार बताया जा रहा है. वहीं हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए आरोपित भाईयों द्वारा कोसी नदी में शव को बहा दिए जाने की बात बताई जा रही है. घटना के बाद आरोपित घर छोड़ कर फरार हो गए हैं. मृतक की पत्नी लक्ष्मी देवी ने कदवा थाने में लिखित आवेदन देते […]

ढोलबज्जा : मेगा वैक्सीनेशन कार्य में कदवा दियारा सबसे आगे ||GS NEWS

DESK 040

कदवा व ढोलबज्जा में, 1180 लोगों ने लिया टीका. ढोलबज्जा: 17 सितंबर को आयोजित मेगा वैक्सीनेशन कार्य में नवगछिया प्रखंड के कोसी पार के उपस्वास्थ्य केंद्र कदवा दियारा सबसे पंचायत में सबसे आगे रहा है. जहां वैक्सीनेशन कार्य में कदवा व ढोलबज्जा के 1180 लोगों ने टीका लगवाया. उप स्वास्थ्य केन्द्र कदवा दियारा में 350, उपस्वास्थ्य केंद्र खैरपुर कदवा में 330, ढोलबज्जा एपीएचसी में 190, मध्य विद्यालय लोकमानपुर कदवा में. 80, मरकोश पछियारी टोला में 150, प्राथमिक विद्यालय में 60 व रामपुर में 20 लोगों के कोरोना के टीका लगवाया गया. रविवार को खैरपुर कदवा पंचायत के बेलसंडी कदवा में वैक्सीनेशन कार्य किए जाने की बात बताई जा रही है. वहीं नवगछिया अनुमंडल के विभिन्न ग्राम पंचायतों में शुक्रवार व […]

नवगछिया : साइबर सेल के अपराधियों ने महिला को फोन कर उसके खाते से 83 हजार रूपये उड़ाए ||GS NEWS

DESK 040

साइबर सेल के अपराधियों ने महिला को फोन कर उसके खाते से 83 हजार रूपये उड़ाएनवगछिया प्रखंड के ढोलबज्जा बाजार निवासी प्रमोद चौधरी की पत्नी बबीता देवी के खाते से साइबर अपराधियों ने 83 हजार रूपये उड़ाए। इस संबंध में पीड़ित महिला ने ढोलबज्जा थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाया हैं। पीड़ित महिला ने पुलिस को बताई कि मेरा रामशरण साहु काॅपलेक्स एक्सीस बैंक में खाता हैं। 11 सिंतबर को अज्ञात मोबाइल नंबर 9517495807 से फोन आया कि मैं एक्सीस बैंक का प्रतिनिधि बोल रहा हूं। उसने फोन पर खाता से संबंधित जानकारी मांगने लगा। उसने एटीएम का सीभीभी नंबर पूछ लिया। मैने बता भी दिया। उसके बाद उसने कहा कि आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी गया हैं। उसका नंबर बताइए। […]

कदवा में, समाजसेवी सह राजनितिज्ञ गुरु गजाधर राय का निधन , विधायक व जिप ने परिजनों को दी सांत्वना ||GS NEWS

DESK 040

ढोलबज्जा: कदवा दियारा पंचायत के बोड़वा टोला निवासी समाजसेवी सह राजनीतिज्ञ गुरु गजाधर राय का निधन रविवार की देर रात हृदय गति रुकने से हो गई. उनके निधन की खबर सुनते हीं अंतिम दर्शन के लिए इलाके के विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों व अन्य गणमान्य लोगों का हुजूम जूट गए. गजाधर राय को एक झलक पाने के लिए लोगों के आने-जाने का तांता लगा रहा. मौके पर पहुंचे विधायक गोपाल मंडल, जिप नंदनी सरकार, भूतपूर्व प्रमुख मानेश्वर सिंह उर्फ मंटू, पंचायत के मुखिया अशोक सिंह, नरेश सिंह, सुखदेव सिंह, सुबोध मिश्रा, मुकेश सिंह, मुरारी सिंह, पवन सिंह, संजय राय, युवा जदयू जिलाध्यक्ष नवीन कुमार निश्चल, घनश्याम मंडल व मुकेश शर्मा के साथ अन्य गणमान्य लोगों ने मृतक के परिजनों को […]