Category Archives: ढोलबज्जा

ढोलबज्जा में,माता-पिता ने हीं मिलकर अपने बालक को रखा था छिपा कर ||GS NEWS

DESK 040

सात दिन बाद आरोपितों को मिला लापता बालक.ग्रामीणों ने पंचायती कर परिजनों को सौंपे. ढोलबज्जा: थाना क्षेत्र अंतर्गत ढोलबज्जा निवासी श्रवण मंडल के बेटे संजीत कुमार (10) के द्वारा गांव के हीं महेंद्र मंडल के घर चोरी की वारदात को अंजाम दिए जाने के बाद वह एक सप्ताह बाद मधेपुरा जिले के आलमनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत अल्लाह-सल्लाह गांव से बरामद हुआ है. बालक के द्वारा चोरी करने पर उसके माता-पिता व दादा ने गांव के हीं अशोक मंडल, उपेंद्र मंडल, कमलेश्वरी शर्मा, योगेश ज्ञानस्वरूप तपस्वी व नरेश मंडल को आरोपी बनाते हुए नवगछिया एसपी के गोपनीय शाखा में शिकायत की थी. लेकिन बालक बरामद होने के बाद गांव के राजनीतिक गलियारे में लोग दो गुटों में बट गई. जहां से […]

चोरी के आरोप में ढोलबज्जा के लापता बालक आलमनगर से बरामद ||GS NEWS

DESK 040

ढोलबज्जा: थाना क्षेत्र अंतर्गत ढोलबज्जा निवासी श्रवण मंडल के दस वर्षीय बालक संजीत कुमार पर चोरी के आरोप लगने के बाद वह गत एक सितंबर से लापता थे. संजीत कुमार पर गांव के हीं महेंद्र मंडल के घर रुपए चोरी करने का आरोप लगा था. जिसमें बालक के परिजनों ने कुछ स्थानीय लोगों को आरोपित बना बालक के साथ मारपीट कर लापता कर दिए जाने की शिकायत नवगछिया एसपी से की थी. आरोपित लोगों ने बालक की खोजबीन में काफी प्रयास करते हुए सात दिन बाद मधेपुरा जिले के आलमनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत अल्लाह-सल्लाह गांव से बरामद कर लिया है. सरपंच मुरारी भारती व अन्य ग्रामीणों ने बताया कि- चोरी करने के बाद बालक को पकड़ कर ज्ञानस्वरूप की कुटी […]

कदवा में, पशु चारा के अभाव में भूख से मर गई बाढ़ से विस्थापित किसान की गाय ||GS NEWS

DESK 040

ढोलबज्जा. खैरपुर कदवा पंचायत अंतर्गत महादलित टोला बेलसंडी में जहां लोग बाढ़ की विभीषिका झेल रही है, वहीं बाढ़ से विस्थापित बेलसंडी के दर्जनों लोग अपनी जान, माल-मवेशी को लिए बाबा बिशु राउत पुल के संपर्क पथ पर आशियाना बना रह रहे हैं. जहां पशुओं के चारा की किल्लत होने से विस्थापित पशुपालक आनंदी ऋषिदेव के गाय की एक बच्चा भूख से मर गई. आनंदी ऋषिदेव की पत्नी डोमनी देवी ने रोते हुए बताई कि- चारा के अभाव में भूख से मेरी गाय मर गई. इलाके में चारों तरफ पानी होने से चारा नहीं मिल रही है. वहीं अन्य महिलाओं ने बतायी लोग 12-13 किमी दूर चौसा के भटगामा, गरैया व नवगछिया जीरोमाइल के तरफ से चारा लाते हैं. हम […]

कदवा में, चोर अपराधी बेलगाम, वर्दी की नहीं रहा खौफ, लगातार हो रहे चोरी की वरदात ||GS NEWS

DESK 040

हथियार से लेस स्कार्पियो पर सवार अज्ञात चोरों ने बकरी उठा ले गए. ढोलबज्जा: कदवा में इन दिनों चोर व अपराधियों बेलगाम हो गए हैं. जिसके आतंक से इलाके के पशुपालक किसानों की नींद हराम हो गई है. चोरों द्वारा लगातार एक के बाद एक चोरी की वरदात को अंजाम दिया जा रहा है. मंगलवार की देर रात गोला टोला कदवा निवासी महेश्वर शर्मा के घर में घुस कर चोरों ने एक बकरी उठा ले गए. महेश्वर शर्मा ने बताया कि- हमलोग सोए हुए थे. घर में बकरी खूंटे से बंधी हुई थी. चोरों ने मेरे तीन बकरी की रस्सी खूंटे से काट कर ले जा रहे थे. जब बकरी चिल्लाने लगी तो मेरी पत्नी जग गई और देखा हथियार […]

कदवा व ढोलबज्जा में, बिजली गुल रहने से नल-जल योजना बंद ||GS NEWS

DESK 040

ढोलबज्जा: मधेपुरा के चौसा विद्युत सव स्टेशन से सप्लाई होने वाली भटगामा फीडर की बिजली मंगलवार को दिन भर गुल रही. विद्युत आपूर्ति ठप रहे के कारण ढोलबज्जा व कदवा के लोगों को शुद्ध पेयजल नहीं मिल पाया. दिनभर नल-जल योजनाओं की मोटर बंद रही. वहीं देर रात तक बिजली सप्लाई नहीं होने से लोगों के अन्य कामकाज में भी परेशानियों का सामना करना पड़ा. समाजसेवी सोनू जायसवाल के साथ अन्य ग्रामीणों ने बताया कि- चौसा के भटगामा फीडर की विद्युत आपूर्ति पूरी तरह लचर है. लोगों को महीना में दस दिन भी सही ढंग से बिजली नहीं मिल पाते हैं. नवगछिया जेईई राहुल कुमार ने बताया कि- चौसा में हीं 33 हजार की तार में फॉल्ट है. जेईई व […]

कदवा में, अज्ञात स्कार्पियो के धक्के से वृद्ध महिला की मौत ||GS NEWS

DESK 040

प्रतिनिधि ढोलबज्जा: कदवा ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत खैरपुर कदवा स्थित फोरलेन सड़क पर शनिवार की शाम करीब 4:30 बजे एक वृद्ध महिला को अज्ञात स्कार्पियो से धक्का लग कर गिरने से मौत हो गई. महिला पचगछिया टोला कदवा निवासी अनुपलाल सिंह की पत्नी लालमणि देवी (65) बताई जा रही है. परिजनों ने बताया कि- मृतका की बहन की मौत मधेपुरा जिले के मंजौरा महमडीह में ठनका गिरने से हो गई थी. जहां मृत अपने बहन की अंतिम दर्शन कर, लालमणि अपने पोते सौरभ कुमार के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर वापस घर आ रही थी. जैसे ही वह खैरपुर समीप फोरलेन सड़क पर चढ़ी की एक अज्ञात स्कार्पियो ने ठोकर मार नवगछिया जीरोमाइल की तरफ भाग गए. ठोकर लग कर […]

कदवा भरोसा सिंह टोला के चचरी पुल पर दो पहिया वाहनों का आवागमन चालू ||GS NEWS

DESK 040

पांच सामुहिक शौचालय का भी निर्माण कार्य संपन्न.ढोलबज्जा: बाढ़ की पानी के दबाव से भरोसा सिंह टोला की सड़क टूट जाने के बाद वहां दो गांवों बगड़ी टोला व कार्तिकनगर के लोगों का आवागमन पूरी तरह बंद हो गया था. ग्रामीणों ने बताया कि- टूटे सड़कों की जगह चचरी पुल बनाकर कर शनिवार को दोपहिया वाहन व पैदल राहगीरों का . भी आवागमन शुरू कर दिया गया है. वहीं गांवों के चारों तरफ बाढ़ के पानी फैल जाने से लोगों को शौच में हो रहे दिक्कतों को देखते हुए, जहां जिप नंदनी सरकार के अथक प्रयास से वहां पीएचईडी द्वारा भरोसा सिंह टोला में तीन व कार्तिकनगर कदवा में दो शौचालय का भी निर्माण कार्य करा ली गई है. DESK […]

ढोलबज्जा : पैसा चोरी के आरोप में, बालक का पैर हाथ बांध पानी में डूबा डूबा कर किया मारपीट ||GS NEWS

DESK 040

चार दिन से बालक लापता. परिवार गहरे सदमे में, दादा ने एसपी को दिया आवेदन.ढोलबज्जा: थाना क्षेत्र अंतर्गत ढोलबज्जा निवासी महेंद्र मंडल के घर गत बुधवार को करीब दो हजार रुपए चोरी हो जाने के बाद वहां के ग्रामीणों ने एक दस वर्षीय बालक को शक के आधार पर बेरहमी से पिटाई कर उसे चार दिन से लापता कर दिए जाने का मामला प्रकाश में आई है. बालक की मां राधा देवी ने बताई कि- पति श्रवन मंडल बाहर रहते हैं. घर में कोई नहीं था. गांव में महेंद्र मंडल का देहांत होने पर उसके यहां से शव यात्रा में शामिल होने की बुलाहट आई थी. जहां मैंने अपने बेटे संजीत कुमार को हीं भेज दिया. इसी बीच महेंद्र कर […]