Category Archives: ढोलबज्जा

ढोलबज्जा में, पुलिस को देख वाइक सवार धंधेबाजों ने सड़क किनारे गड्डे में फेंकी शराब की पेटी ||GS NEWS

DESK 040

ढोलबज्जा: थाना क्षेत्र अंतर्गत पहाड़ी बाबा मंदिर समीप, पुलिस को वाहन चेकिंग करते देख कदवा से ढोलबज्जा की ओर जा रहे एक लाल रंग की अपाचे मोटरसाईकिल पर सवार दो अज्ञात धंधेबाजों ने अंग्रेजी शराब की एक पेटी को सड़क किनारे गड्डे में फेंक कर भाग निकले. जिसकी भनक तक भी ढोलबज्जा पुलिस को नहीं लग पाई. ग्रामीणों ने बताया कि- खेतों में काम कर रहे स्थानीय लोगों ने शराब की एक पेटी फेंके जाने की बात गांव के लोगों को बताया. जहां पुलिस को जाने के बाद देर रात ढोलबज्जा से 8-10 युवकों द्वारा मौके पर पहुंच कर एक-एक बोतल घर ले आने की बात कही जा रही है. थानाध्यक्ष लक्ष्मण राम ने बताया कि- शराब की खेप ले […]

ढोलबज्जा : कदवा में, छात्रा से छेड़खानी के आरोप में युवक की पिटाई, ग्रामीणों ने दोनों पक्षों में कराई समझौता || GS NEWS

DESK 040

ढोलबज्जा: कदवा में कोचिंग से पढ़ाई कर वापस घर जा रही एक छात्रा के साथ मनचले युवक द्वारा छेड़खानी करने के आरोप में वहां के ग्रामीणों ने आरोपी युवक को जम कर धुनाई कर दी. ग्रामीणों का आरोप था कि- छात्रा पढ़ाई कर भरोसा सिंह टोला के रास्ते अपना घर जा रही थी. जैसे हीं मृत्युंजय राय के घर के समीप पहुंची कि कुछ मनचले युवकों ने साईकिल दुकान पर पहले से खड़ा होकर साईकिल में हवा ले रहे थे. छात्रा आगे बढ़ी तो आरोपी युवक उसके आगे-पीछे कर बेवजह छात्रा को टार्चर करने का प्रयास करने लगा. आरोपी युवक कासीमपुर कदवा व छात्रा पकरा टोला कदवा की बताई जा रही है. छात्रा किसी तरह वहां से निकल कर घर […]

ढोलबज्जा : कदवा में, अज्ञात चोरों ने पानी टंकी की ताला तोड़ इन्वर्टर की चोरी ||GS NEWS

DESK 040

ढोलबज्जा: गुरुवार की रात खैरपुर कदवा पंचायत अंतर्ग, खैरपुर बाजार के वार्ड नंबर दो में लगे नल-जल योजना की पानी टंकी की ताला तोड़ कर अज्ञात चोरों ने इन्वाइर्टर की चोरी कर ली. जिससे मोटर पंप बंद हो जाने से जलापूर्ति ठप पड़े हुए हैं. मोटर पंप संचालिका चन्द्रकला देवी ने इसकी लिखित शिकायत कदवा थाने में आवेदन देकर की है. संचालिका ने आवेदन में कहा है कि- रात में मोटर पंप बंद कर घर चली गई. अगले दिन सुबह आई तो देखा नल-जल के पानी टंकी वाली रूम का ताला टूटी हुई बगल में गिरा हुआ है. रूम के अंदर जाकर देखा तो, मोटर चलाने के लिए लगे इन्वार्टर गायब है. थानाध्यक्ष हरिशंकर कश्यप ने बताया कि- उक्त बातों […]

ढोलबज्जा : कदवा के फोरलेन सड़क के नीचे से कटी मिट्टी का शुरू हुआ मरम्मती कार्य ||GS NEWS

DESK 040

ढोलबज्जा: बारिश की वजह से बाबा बिशु राउत सेतु के संपर्क पथ गोला टोला व मिलन चौक के बीच सड़क के नीचे से मिट्टी कट जाने के बाद मंगलवार को मरम्मत कार्य शुरू कर दी गई है. मिट्टी कट जाने से 15 फीट तक सड़क खोखली हो गई थी. सोमवार को खोखले हुए सड़क की जगह बेरिकेडिंग कर वाहनों के आवागमन पर रोक लगा कर दुसरे लेन से चलाए जा रहे थे. सूचना मिलने के बाद गोपालपुर विधानसभा प्रभारी सह अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव नीतीश कुमार निराला ने इसकी सूचना पथ निर्माण मंत्री व नवगछिया जदयू जिलाध्यक्ष बिरेंद्र कुमार सिंह को दिया. जिलाध्यक्ष ने नवगछिया एसडीओ को लिखित आवेदन देते हुए जल्द कदवा के फोरलेन सड़क की मरम्मती […]

नवगछिया के कदवा में, बाबा बिशु राउत सेतु के संपर्क पथ के नीचे से कटा मिट्टी ||GS NEWS

DESK 040

ढोलबज्जा: सोमवार को हुए मूसलाधार बारिश की वजह से बाबा बिशु राउत सेतु के संपर्क पथ, मिलन चौक व गोला टोला कदवा के बीच फोरलेन सड़क के नीचे से करीब 15 फीट के दायरे में मिट्टी कट जाने से सड़क खोखला बन गई है. सड़क के पूरब बारिश के पानी की तेज बहाव होने के कारण नीचे से मिट्टी कट कर खोखला बने सड़क पर कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है. वाहनों की आवागमन को देखते हुए, बड़ी अनहोनी की आशंका जाहिर कर वहां के स्थानीय लोगों की मदद से खोखला हुए सड़क को. बेरिकेडिंग कर आवागमन पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है. ग्रामीणों द्वारा सूचना मिलने पर जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव नीतीश कुमार […]

ढोलबज्जा : युवा जदयू जिलाध्यक्ष ने कदवा थाने में किया पौधरोपण ||GS NEWS

DESK 040

ढोलबज्जा: जल जीवन हरियाली अभियान के तहत् युवा जदयू जिलाध्यक्ष नवीन कुमार निश्चल ने सोमवार को कदवा थाना परिसर में थानाध्यक्ष हरिशंकर कश्यप के साथ पौधरोपण किया. वहीं जिलाध्यक्ष ने पर्यावरण संरक्षण को लेकर ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाने की अपील लोगों से की है. मौके पर एसआई संजय कुमार के साथ अन्य पुलिस कर्मियों, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि घनश्याम मंडल, युवा जदयू गोपालपुर विधानसभा प्रभारी सह अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव नीतीश कुमार निराला, जिला उपाध्यक्ष विनीत कुमार विद्यार्थी, जिला महासचिव साजन कुमार सिंह ,मुकेश कुमार मंडल, जिला सचिव राजीव कुमार,. त्रिदेव कुमार, प्रखंड अध्यक्ष रंजीत कुमार राज, पुनामा पंचायत अध्यक्ष रोशन कुमार यादव, समाजसेवी प्रिंस प्रभात, प्रदीप कुमार, विपिन कुमार, सचिन कुमार व शशि कुमार पोद्दार के साथ […]

नवगछिया के कदवा में, नल-जल योजना की खुली पोल, पानी टंकी गिर कर हुए ध्वस्त
चोट लगने से एक युवक गंभीर रूप से घायल ||GS NEWS

DESK 040

ढोलबज्जा में रविवार को कदवा दियारा पंचायत अंतर्गत ठाकुर जी कचहरी टोला के वार्ड नंबर- 5 में, सात निश्चय के तहत पीएचडी के द्वारा कराए गए नल-जल योजनाओं की पानी टंकी गिर कर धाराशाई हो गई. सुबह करीब 7:00 बजे वार्ड सदस्य पुलिस सिंह के जमीन पर लगे नल-जल योजना की पानी टंकी गिर कर धराशाही हो गई. वहीं मिनी जलमीनार की दोनों टंकी गिरने से उस जगह मौजूद पुलिस सिंह के बेटे उत्तम कुमार के पैर कट गए तो वहीं उसके माथे पर भी गंभीर चोट लगी है. जहां परिजनों द्वारा उत्तम का निजी अस्पताल में इलाज कराया जा रहा हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि- सूचना मिलने पर पंचायत के मुखिया अशोक सिंह, पीएचडी के एसडीओ व जेईई […]

ढोलबज्जा : कदवा में, चाचा को गाली-गलौज कर रहे शराबी भतीजे को पुलिस ने गिरफ्तार कर, भेजा जेल ||GS NEWS

DESK 040

ढोलबज्जा: कदवा ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत खैरपुर कदवा बाजार में, गुरुवार की देर रात शराब पीकर अपने चाचा को गाली-गलौज व हंगामे कर रहे एक शराबी भतीजा को मंहगा पड़ गया. शराब पीकर अपने चाचा राजेंद्र मिश्रा को गाली-गलौज करने की गुप्त सूचना मिलते हीं मौके पर पहुंचे कदवा पुलिस ने शराबी भतीजे को गिरफ्तार कर लिया. नशे की हालत में. पकड़े गए युवक भारत मिश्रा के बेटे ओमप्रकाश मिश्रा हैं. कदवा थाना एसआई संजय कुमार ने बताया कि- गिरफ्तार युवक को शुक्रवार के दिन न्यायिक हिरासत में भेज दी गई. DESK 04

ढोलबज्जा : कदवा के कबीर मठ आश्रम टोला में, बैठक कर कमिटी का किया गया गठन ||GS NEWS

DESK 040

24 जुलाई को किया जायेगा सत्संग का आयोजन. ढोलबज्जा: मंगलवार को कबीर मठ आश्रम टोला में, इलाके के दर्जनों गणमान्य लोगों के साथ एक बैठक बुलाई गई. बैठक की अध्यक्षता अखंड स्वरुप साहब कर रहे थे. जहां उपस्थित लोगों ने सर्वसम्मति से विचार-विमर्श करते हुए, कबीर मठ आश्रम टोला के संरक्षण, विकास व 24 जुलाई को होने वाले सत्संग आयोजन के लिए एक कमेटी बनाई है. जिसमें अध्यक्ष पद अखंड स्वरुप साहब, उपाध्यक्ष जयनारायण सिंह, सचिव अरुण यादव व कोषाध्यक्ष शुकदेव प्रसाद मंडल को बनाया गया है. वहीं कमिटी के अन्य सदस्यों के रूप में शुकदेव प्रसाद सिंह, श्रवण राय, सिराज साह, प्रमोद मंडल, उमेश यादव, शशिधर यादव, सुबोध मंडल, अच्छेलाल यादव, अनिल मंडल, चन्देश्वरी यादव, मनीष कुमार मौर्या, प्रवीण […]

ढोलबज्जा के मुखिया ने थमा जदयू का कमान ||GS NEWS

DESK 040

राजकुमार उर्फ मुन्ना मंडल को बनाए गए जदयू सहकारिता प्रकोष्ठ के नवगछिया जिलाध्यक्ष. ढोलबज्जा: बिहार प्रदेश जदयू सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष पप्पू सिंह निषाद ने अपने संगठन का विस्तार करते हुए, ढोलबज्जा पंचायत के मुखिया राजकुमार उर्फ मुन्ना मंडल को जदयू सहकारिता प्रकोष्ठ के नवगछिया जिलाअध्यक्ष मनोनीत किया है. इससे पहले राजकुमार राजद के कार्यकर्ता थे. मुखिया राजकुमार मंडल ने कहा कि- पार्टी के आलाधिकारी ने जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी है, उसके प्रति कटिबद्ध हूं. पार्टी के प्रति ईमानदारी पूर्वक सच्ची लगन व निष्ठा के साथ कार्य करूंगा. उनके मनोनयन पर अभिषेक भगत, मनोज कुमार मतीष, गंगाधर मंडल, विजय यादव, पंकज राम, विजय शर्मा, पवन शर्मा, बबलू सह, मिथिलेश कुमार, सुबोध मंडल व सुमित मिस्त्री के साथ अन्य ने […]