Category Archives: ढोलबज्जा

ढोलबज्जा : आंधी-बारिश में गिरी घर, मक्के की फसल हो रहे बर्बाद ||GS NEWS

DESK 040

ढोलबज्जा: यास आंधी-तूफान के कारण गुरुवार की रात ढोलबज्जा निवासी अमित कुमार भगत के ईंट व खपरेल की घर गिर गई. वहीं घर के लोग तो बच निकले लेकिन, एक बकरी का बच्चा मर गया तो वहीं एक गाय घर में हीं दब कर फंस गए थे. अमित ने बताया कि ग्रामीणों की मदद से गाय को बाहर निकाला गया. उधर लगातार तीन दिन बारिश के कारण मौसम खराब रहने से मक्का किसानों को काफी परेशानी हो रही है. फसलों की कटाई व तैयारी के बाद किसानों का फसल खेतों व कदवा के फोरलेन सड़कों पर भुट्टा समेत अंकुरित हो रहे हैं. शनिवार को हल्का दिन साफ होने से लोग फसलों को सुखाने और उठाने में व्यस्त दिखे. DESK 04

ढोलबज्जा : कदवा में, करंट लगने से युवक की गयी जान ||GS NEWS

DESK 040

ढोलबज्जा: मंगलवार को कदवा मिलन चौक के डोमासी में, करंट लगने से छंगूरी मलिक के बेटे चाको मलिक का मौत हो गया. परिजनों ने बताया कि- सुबह करीब 10:00 बजे बिजली कटने के बाद चाको हाथ से हीं कटा हुआ पंखा का तार बोर्ड से जोड़ रहा था. इसी बीच बिजली आ गई. जिसके झटके से चाको जमीन पर गिर गया. बेहोशी के हालात में परिजनों ने चाको को उठा कर स्थानीय चिकित्सकों के पास इलाज के लिए ले गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं चाको के मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. सूचना मिलते हीं कदवा थाने की एसआई संजय कुमार ने मौके पर पहुंच शव को उठा कर, पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय […]

ढोलबज्जा : कदवा में, 560 लोगों का हुआ कोरोना जांच, 6 मिले पॉजिटिव|| GS NEWS

DESK 040

ढोलबज्जा: कदवा में लगातार दो दिनों से हो रहे कोरोना बिस्फोट के बाद सोमवार को राहत की खबर सामने आई है. जहां नवगछिया से आए तीन मेडिकल टीम की अलग-अलग ग्रुप- ए ने कंचनपुर कदवा में 169 लोगों का कोरोना जांच किया. जिसमें 5 लोग पॉजिटिव मिले हैं. ग्रुप- बी ने कासिमपुर कदवा में 200 लोगों की जांच किया. जिसमें एक लोग पॉजिटिव पाए गए. उधर ग्रुप- सी के द्वारा बोड़वा टोला कदवा में 191 लोगों का कोरोना जांच किया है. जिसमें सभी का रीपोर्ट नेगेटिव पाए गए हैं. वहीं कार्तिकनगर कदवा में भी 112 लोगों की कोरोना जांच होने की सूचना वहां के वार्ड सदस्य कलानंद राम ने दिया है. जिसमें सभी नेगेटिव मिले हैं. DESK 04

नवगछिया के ग्रामीण क्षेत्रों में लॉक डाउन के बाद भी सामुहिक भोज के आयोजन से बढ़ रहा है संक्रमण ||GS NEWS

Barun Kumar Babul0

तीसरे दिन भी स्वास्थ्य टीम पहुंची कदवा, संक्रमण में पाई गई गिरावट ऋषव मिश्रा कृष्णा ‘मुख्य संपादक’ नवगछिया शहर के बाद अब ग्रामीण इलाकों में कोरोना संक्रमण बड़ी तेजी बढ़ रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना के बढ़ते संक्रमण का मुख्य कारण लॉक डाउन के बाद भी सामुहिक भोज का आयोजन है। ग्रामीण इलाकों में लोग आज भी किसी न किसी उपलक्ष्य में भोज का आयोजन करते हैं। जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हो रहे हैं और संक्रमण को बढ़ावा दे रहे हैं।लोगो की यह लापरवाही अब भाड़ी पड़ने लगी है। ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित होने वाले इस प्रकार भोज पर नियंत्रण पाने में प्रशासन की विफल साबित हो रही है। नवगछिया प्रखंड के कदवा दियरा में एक साथ […]

नवगछिया के कदवा पहुँचे सीएस कहा – बगड़ी टोला एवं उसके आसपास के गांव में अधिक से अधिक लोगों की करें कोविड जांच

Barun Kumar Babul0

नवगछिया : कदवा के बगड़ी टोला में एक साथ सैकड़ो की संख्या में कोरोना संक्रमित मरीज पाए जाने के बाद सोमवार को भागलपुर सिविल सर्जन डॉ उमेश शर्मा बगड़ी टोला पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बगड़ी टोला में पाए गए मरीजों की स्थिति के बारे में जानकारी नवगछिया अनुमंडल अस्पताल उपाधीक्षक डॉ बरुण कुमार से लिया। इस दौरान संक्रमित मरीज पाए जाने के बाद गांव में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा किए जा रहे कार्य का भी जायजा लिया। मौके पर उन्होंने गांव में स्वास्थ्य टीम के द्वारा किए जा रहे कोरोना जांच कैम्प का भी जायजा लिया। निरीक्षण के बाद उन्होंने अस्पताल उपाधीक्षक डॉ बरूण कुमार को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सीएस ने अस्पताल उपाधीक्षक डॉ अरुण कुमार को बगड़ी टोला […]

नवगछिया के कदवा में श्राद्ध भोज से हुआ कोरोना विस्फ़ोट 37 लोग मिले कोरोना पॉजिटिव, किया जा रहा सील, गांव में दहशत का माहौल ||GS NEWS

DESK 040

ढोलबज्जा: नवगछिया प्रखंड के बगड़ी टोला कदवा में, शनिवार को मेडिकल टीम ने पहुंच कर कोरोना जांच किया. जहां 171 लोगों का एंटीजन कीट के माध्यम से करोना संक्रमण की जांच किए जाने पर करीब 37 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. वहीं एक साथ बगड़ी टोला में इतने लोग संक्रमित पाए जाने पर गांव के लोग स्तब्ध व दहशत में हैं. कुछ ग्रामीणों का कहना है कि- बगड़ी टोला में एक सप्ताह के अंदर दो श्राद्ध कर्म के दौरान भोज का आयोजन किया गया था. जहां भारी संख्या में बाहर से भी आए हुए लोग शामिल हुए थे. जिसका ये परिणाम सामने निकला है. वहीं एक घर में आज भी श्राद्ध कर्म चल रही है. सभी संक्रमितों को नवगछिया प्रशासनिक […]

ढोलबज्जा व कदवा में, बीडीओ ने माइकिंग कर लोगों से की अपील लॉक डाउन के नियमों का करें पालन ||GS NEWS

DESK 040

ढोलबज्जा: राज्य में सरकार द्वारा 15 मई तक लॉक डाउन लगाए जाने के बाद गुरुवार को नवगछिया बीडीओ प्रशांत कुमार ने ढोलबज्जा व कदवा पहुंच कर माइकिंग करते हुए लोगों को कोरोना संक्रमण को लेकर जागरूक किया है. बीडीओ ने बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर ढोलबज्जा बाजार, खैरपुर कदवा बाजार व मिलन चौक पर माइकिंग कर कहा है कि- दवाई की दुकान छोड़ सभी खाद्य सामग्रियों की दूकाने सुबह 7:00 बजे से 11:00 बजे तक हीं खुले रहेंगे. इसके बाद बाहर निकलना पूर्ण रूप से माना है. कृषि कार्य, पशुपालक या कोई निर्माणकार हो तभी वह विशेष कार्य से हीं मॉस्क लगाकर बाहर निकलें. वहीं साथ में ढोलबज्जा थानाध्यक्ष लक्ष्मण राम व कदवा थानाध्यक्ष भूपेंद्र कुमार भी मौजूद थे. DESK […]

ढोलबज्जा : लॉकडाउन को लेकर कदवा के सड़कों पर सख्त दिखे पुलिस ||GS NEWS

DESK 040

ढोलबज्जा: बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर, राज्य सरकार के द्वारा पुरे राज्य में बुधवार से 15 मई तक लॉक डाउन लगाए जाने के बाद इसे कड़ाई से पालन कराने के लिए कदवा के सड़कों, चौक-चौराहों व बाजार में पुलिस शख्त दिखे. कदवा थानाध्यक्ष भूपेंद्र कुमार व एएसआई अजय कुमार अपने दल-बल के साथ बाबा बिशु राउत संपर्क पथ, मिलन चौक पर सभी दुकानें बंद करा बेवजह बाहर घूम रहे लोगों से कड़ी तल्ख के साथ खदेड़ रहे थे. लॉक डाउन के पहले दिन अपने आदतों से बाज नहीं खा रहे कई मनचले बाइक सवारों को भी हिदायत देकर छोड़ा गया. वहीं फोरलेन सड़कों पर बड़े मालवाहक ट्रकों का परिचालन सामान्य दिखा. DESK 04

ढोलबज्जा : मक्का किसानों के अतिक्रमण से कदवा के फोरलेन सड़क पर होने लगी दुर्घटना||GS NEWS

DESK 040

तिलक कर वापस आ रहे स्कार्पियो को पीछे से मिनी ट्रक ने मारा ठोकर, बाल-बाल बचे लोग. ढोलबज्जा: इन दिनों कदवा के फोरलेन सड़क मक्का किसानों के कारण अतिक्रमण की भेंट चढ़ गई है. जिसके कारण आये दिन सड़क दुर्घटना बढ़ गई है. किसानों द्वारा बाबा बिशु राउत पुल के संपर्क पथ यानि फोरलेन सड़क को भटगामा जीरोमाइल से लेकर श्रीपुर रिंग बांध तक किसानों द्वारा अतिक्रमण कर जगह-जगह मक्के की फसल तैयारी की जानें लगी है. जिससे सड़क काफी सांकरी हो जाने से रात में वाहन चालक संतुलन खो कर दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं. रविवार की देर रात कदवा थाना क्षेत्र के गोला टोला कदवा के काली मंदिर समीप आगे-आगे जा रहे एक स्कार्पियो को पीछे से […]