Category Archives: ढोलबज्जा

ढोलबज्जा : कदवा में, नल-जल योजना का कार्य अधूरा||GS NEWS

DESK 040

ढोलबज्जा : कदवा के तीनों पंचायतों ढोलबज्जा, खैरपुर कदवा व ढोलबज्जा के विभिन्न वार्डों में सात निश्चय के तहत चल रहे नल-जल योजना का कार्य पूरी तरह धरातल पर देखने को नहीं मिल पा रहा है. जहां तीनों पंचायतों के अंतर्गत करीब 42 वार्ड हैं. जिसमें करीब दर्जन भर वार्डों को छोड़ कर हर जगह काम आधा-अधूरा हीं पड़ा हुआ है. कहीं अब-तक पाईप लाइन का काम नहीं हो पाया है तो कहीं गांवों के लोगों को होम कनेक्शन के एमडीपी पाईप व टौंटी तक नहीं लग पाया है. वहीं वार्ड क्रियान्वयन प्रबंधन समितियों की ओर से किए गए नल-जल का बेकार पड़ा हुआ है. जिससे कहीं पानी की सप्लाई ठीक से नहीं हो पा रही है तो, कहीं का […]

ढोलबज्जा : जमीन विवाद में दो सगे भाइयों के बीच मारपीट || GS NEWS

DESK 04 B0

ढोलबज्जा : कदवा ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत आश्रम टोला कदवा में सोमवार की शाम जमीन विवाद को लेकर दो सगे भाइयों के बीच जमकर मारपीट हो गया. मारपीट बालदेव यादव के दो बेटे कुनकुन यादव व नित्यानंद यादव के बीच हुआ. जिसमें नित्यानंद यादव के बेटे ब्रजेश कुमार के द्वारा चाचा कुनकुन यादव को देशी पिस्तौल के बट से मार कर सर फोड़ दिए जाने की बात बताया जा रहा है. वहीं कुनकुन यादव की पत्नी जुली देवी को भी बुरी तरह मारकर बेसुध कर दिए जाने की बात सामने आई है. ग्रामीणों का कहना है कि- मारपीट के बाद भी बालदेव यादव के तीसरे बेटे विवेकानंद यादव के घर ब्रजेश कुमार देशी पिस्तौल लेकर आया और भद्दी-भद्दी गालियां देते […]

ढोलबज्जा में 110 लोगों को लगाया गया कोरोना का टीका ||GS NEWS

DESK 040

ढोलबज्जा: कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के दुसरे दिन एपीएचसी ढोलबज्जा में शनिवार को 45-59 व 60 वर्ष से ऊपर उम्र के 110 लोगों को कोरोना वैक्सीन के टीके लगाए गए. वहीं शनिवार को 160 लोगों ने अस्पताल पहुंच कर टीका लगवाए थे. टीकाकरण के दौरान समाजसेवी विनीत आनंद ने सभी के बीच सम्मानपूर्वक खाने को फल भी बांटे. वहीं जिले भर में अपने चिकित्सक कार्य प्रति अव्वल रहे पीएचसी प्रभारी नवगछिया के डॉ बरुण कुमार की सराहना करते हुए मुखिया राजकुमार उर्फ मुन्ना मंडल, विनीत आनंद, महेंद्र गुप्ता, प्रशांत कुमार कन्हैया पूर्व युवा जदयू जिलाध्यक्ष सोनू जायसवाल के साथ इलाके के अन्य गणमान्य लोगों ने धन्यवाद ज्ञापन दिया है. पीएचसी प्रभारी डॉ बरुण कुमार ने बताया कि- कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर […]

ढोलबज्जा : एपीएचसी ढोलबज्जा में 160 लोगों को लगाया गया कोरोना वैक्सीन के टीके ||GS NEWS

DESK 040

ढोलबज्जा : अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ढोलबज्जा में, शुक्रवार को अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया के प्रभारी बरुण कुमार ने कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण का शुभारंभ किया. जहां कार्यक्रम का उद्घाटन मुखिया राजकुमार उर्फ मुन्ना मंडल ने फीता काट कर किया. टीकाकरण के पहले दिन 45-59 व 60 साल के करीब 160 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया. जहां एमबीबीएस डॉ बिपीन कुमार, प्रभारी चिकित्सा प्रभारी डॉ विरेन्द्र कुमार,एसटीएस प्रतीक कुमार, सीएचओ व डाटा आपरेटर प्रिंस कुमार, एएन एम सोल्टी जायसवाल,, मेघनाथ मेहतर के साथ अन्य स्वास्थ्य कर्मियों उपस्थित थे. वहीं मुखिया राजकुमार उर्फ मुन्ना मंडल ने इस पुनित कार्य के लिए डॉ बरुण कुमार को धन्यवाद ज्ञापन दिया है. बिरेंद्र कुमार ने बताया कि- शनिवार को भी कोरोना वैक्सीनेशन के […]

कदवा व ढोलबज्जा में, 216 आवास योजना के लाभुकों ने नहीं बनाए घर || GS NEWS

DESK 04 B0

घर नहीं बनाने पर 15 दिन बाद बीडीओ करेंगे पैसे वापसी की कार्रवाई. ढोलबज्जा: मंगलवार को नवगछिया बीडीओ प्रशांत कुमार ने ढोलबज्जा व खैरपुर कदवा पंचायत के विभिन्न गांवों में आवास योजना की जांच किया. जहां लाभुक पैसा तो ले लिए हैं लेकिन, अभी तक वह घर नहीं बना पाए हैं. ऐसे लाभार्थियों पर अब प्रखंड विकास पदाधिकारी नकेल कसने की तैयारी में है. पत्रकारों से मुखातिब हुए बीडीओ ने बताया कि- ढोलबज्जा पंचायत में 253 में से 153 व खैरपुर कदवा पंचायत में 145 में से 63 लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजनाओं के पैसे मिल चूके हैं. पैसा मिलने के तीन महीने के अंदर हीं लाभुकों को घर बनाना था. लेकिन कुछ लोग 2016-17 में भी लाभ लिए बैठे […]