Category Archives: ढोलबज्जा

ढोलबज्जा : कदवा हाईस्कूल के आगे दुकान लगाने पर हुआ हंगामा || GS NEWS

DESK 04 B0

ढोलबज्जा : आदर्श उवि कदवा के मुख्य गेट के बगल में, सोमवार को दुकान लगाने को लेकर, दुकानदार, प्रधानाध्यापक व ग्रामीणों के बीच जम कर हंगामें हो गए. हंगामें कर रहे ग्रामीणों व प्रधानाध्यापक का कहना था कि- विद्यालय गेट के आसपास कोई भी दुकान नहीं लगाए जायेंगे. वहीं दुकान लगाने वाले अपने जिद पर अड़े थे. दुकान गांव के ही दिव्यांग सुमन कुमार लगा रहे थे. दुकानदार अपना दुकान खोलने के लिए दुकान का छत्ती चढ़ाने पर अड़े थे कि हंगामें शुरू हो गया. इसी बीच आसपास के कुछ गणमान्य लोगों व प्रधानाध्यापक जमा हो गए. जिसका कहना था कि- स्कूल गेट के पास दुकान रहने पर वहां कुछ असमाजिक तत्वों के लोग इक्कठा होकर अश्लील व भद्दी-भद्दी अपशब्दों […]

मुंबई, गुजरात व देहरादून से आए पर्यटकों ने कदवा पहुंच कर देखा गरूड़ ||GS NEWS

DESK 040

ढोलबज्जा: सोमवार को मुंबई, गुजरात व देहरादून से आए पर्यटक के रूप में पक्षी प्रेमियों ने कदवा पहुंच कर गरूड़ को देखा. जहां मुंबई नेचर हिस्ट्री सेंटर के डायरेक्टर डॉ विभाष पाण्डव, डिप्टी डायरेक्टर डॉ नीता शाह, एसिस्टेंट डायरेक्टर डॉ सथ्या सेल्वम, डॉ सुब्रत देवदत्ता, मिस्टर साहेल महा, रिसर्च फ्लॉप शारदा सिन्हा, खुशबू रानी, सुभेज्ञा तपेक्षणी, सामुदायिक संरक्षण पर काम कर रहे अहमदाबाद गुजरात से आए डॉ प्रणव कुमार व देहरादून से आए अमृता लाहा के साथ मंदार नेचर क्लब के संस्थापक अरविंद मिश्रा भी मौजूद थे. सभी ने गरूड़ सेवियर डॉ नगीना राय, राजीव कुमार, त्रिदेव कुमार, रवि कुमार, विजय कुमार, मुकेश सर, धर्मेंद्र कुमार, मुकेश कुमार सिंह व गोलू कुमार के साथ मवि खैरपुर कदवा, गंगानगर, काशीपुर व […]

ढोलबज्जा : खोखा सिंह हत्या कांड में संलिप्त दो अन्य लोगों का पुलिस को मिला सुराग||GS NEWS

DESK 040

ढोलबज्जा: खोखा सिंह हत्या कांड में एक अभियुक्त को कदवा पुलिस ने रविवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर उसके गांव से गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अभियुक्त पचगछिया टोला कदवा निवासी पुलिस सिंह हैं. जिससे पुलिस ने गहन पूछताछ कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस सिंह की गिरफ्तारी के बाद कदवा पुलिस को कई अहम सुराग भी मिला है. थानाध्यक्ष भूपेंद्र कुमार ने बताया- गुप्त सूचना मिला कि- खोखा सिंह हत्या कांड के एक आरोपित पुलिस सिंह रात में घर सोने आया है. जहां छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं गिरफ्तार पुलिस सिंह से जब गहन पूछताछ किया गया तो उन्होंने हत्या कांड में संलिप्त दो अन्य लोगों का भी नाम कदवा […]

ढोलबज्जा : अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस पर दो किमी बना अंगिका मानव श्रृंखला ||GS NEWS

DESK 04 B0

ढोलबज्जा: पूर्णिया व भागलपुर जिले सीमावर्ती क्षेत्र रूपौली प्रखंड अंतर्गत विजय लालगंज पंचायत में, रविवार को अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के मौके पर लगभग दो किमी का अंगिका मानव श्रृंखला बनाया गया. जो उचित टोला शांतिनगर से माधव नगर उधर लालगंज बाला टोल में भी अंगिका मानव श्रृंखला बनाया है. इस दौरान अंगभाषियों एवं छात्र-छात्राओं ने अंगिका भाषा के सम्मान में एक-दूजे के हाथ पकड़ शासन-सत्ता को यह संदेश दिया है कि- अंगिका हमारी मातृभाषा है. अंगिका भाषा को जब तक संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल नहीं किया जायेगा तबतक ये हाथ एक-दूजे से जुड़े रहेंगे . मानव श्रृंखला का नेतृत्व कर रहे अखिल भारतीय अंगिका साहित्य विकास समिति जिला शाखा नवगछिया के जिला मंत्री सह पूर्णिया अंगिका संसद के […]

ढोलबज्जा हाट का सीओ ने लिया जायजा ||GS NEWS

DESK 040

ढोलबज्जा : शुक्रवार को नवगछिया सीओ विश्वास आनंद ने ढोलबज्जा के जनप्रतिनिधियों व समाजसेवी के विशेष पहल पर, वहां के हटिया का जायजा लेने पहुंचा. जहां पंचायत भवन व बस स्टैंड परिसर में लग रहे हाट को स्थानांतरित कर सीओ ने डोमासी से भगतसिंह चौक तक हटिया लगाने का आदेश दिया है. वहीं अब हाट लगाने वाले प्रत्येक व्यवसायियों से सीओ ने अन्य दिनों को छोड़कर सिर्फ सोमवार व शुक्रवार को हीं 10-10 रुपए लिए जाने को कहा है. जिसका वसूली नवगछिया अंचल कार्यालय के हीं कर्मचारी करेंगे. इस अवसर पर जिला पार्षद नंदनी सरकार, मुखिया प्रत्याशी अशोक जायसवाल, विनीत आनंद व बिक्रम स्वर्णकार के साथ अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे. DESK 04