Category Archives: ढोलबज्जा

Noimg

ढोलबज्जा अस्पताल की स्थिति दयनीय ||GS NEWS

DESK 040

एएनएम व सफाईकर्मी के भरोसे चल रहा अस्पताल बिना अस्पताल पहुंचे स्वास्थ्यकर्मी बना रहे अपना हाजिरी ग्रामीणों का आरोप:- एक्सपायरी दवा से कर दी जाती है मरीजों की इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नवगछिया अंतर्गत कोसी पार, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ढोलबज्जा की स्थिति इन दिनों काफी दयनीय होती जा रही है. जहां मरीजों के द्वारा बार-बार शिकायत मिलने पर सोमवार को नवगछिया जिला परिषद नंदनी सरकार अस्पताल की निरीक्षण करने पहुंची . जांच के दौरान स्वास्थ्य कर्मियों के करतूत से जिप नंदनी सरकार दंग रह गई. अस्पताल सिर्फ एएनएम जार्जिना मिंंज व सफाईकर्मी मेघनाथ मेहतर के भरोसे चल रहा हैं तो वहीं लैव टेक्निशियन तारा कुमारी, डाटा ऑपरेटर राजा कुमार भी उपस्थित थे. कुल आठ पदस्थापित स्वास्थ्य कर्मियों में दुसरी […]

Noimg

नवगछिया प्रखंड ढोलबज्जा के लोगों ने विद्युत पावर सब स्टेशन का निर्माण करवाने को लेकर लगाई गुहार ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया प्रखंड के कोसी पार कदवा ढोलबज्जा के ग्रामीणों ने आवेदन देकर ढोलबज्जा में विद्युत पावर सब स्टेशन का निर्माण करवाने को लेकर गुहार लगाई है अपने आवेदन में ग्रामीणों ने कहा है कि बिहार के 3 जिले भागलपुर, मधेपुरा एवं पूर्णिया के सीमा क्षेत्र में बसा नवगछिया अनुमंडल का कोसी पार कदवा और धोलबजजा दियारा खैरपुर कदवा और खरीक प्रखंड के. लोकमानपुर समेत दर्जनों गांव में मधेपुरा के चौसा प्रखंड के विद्युत पावर सब स्टेशन से बिजली आपूर्ति होती है इन क्षेत्रों में अत्यधिक बिजली खपत होने के कारण हमेशा से बिजली की समस्या बनी रहती है चौसा विद्युत पावर सब स्टेशन से हमेशा ही किसी ना किसी कारणवश बिजली काट दी जाती है जिससे यहां के लोग बिजली […]

कदवा में, चार-पांच राउंड गोलियां की फायरिंग, एक बकरी की मौत ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया के कोसी पार कदवा ओपी थाना क्षेत्र के नवीन नगर पुनामा (झड़कहवा) गांव में, बुधवार की शाम करीब 7:00 बजे चार पांच राउंड गोलियां फायरिंग करने की बात सामने आई है. फायरिंग के दौरान एक गोली बकरी को लगने से मौत हो गई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि- पुरानी रंजिश में एक दुसरे को फंसाने की नियत से गोली फायरिंग की गई है. घटना के बाद अजय यादव की पत्नी पुष्पा देवी ने गांव के हीं कैलू यादव व उसकी पत्नी रिंकी देवी को आरोपी बनाते हुए कदवा थान में आवेदन दिया है. जिसमें कहा गया है कि कैलू यादव के परिवार मेरे पति पर जानलेवा हमला करा हत्या करना चाहता है. फायरिंग के दौरान मेरे पति किसी […]

Noimg

ढोलबज्जा में रामनवमी पर निकाली गई भव्य शोभायात्रा || GS NEWS

DESK 040

नवगछिया : ढोलबज्जा में श्रीरामनवमी शोभायात्रा समिति की ओर से भव्य शोभायात्रा निकाली गई. शोभायात्रा में भगवान राम, सीता माता, लक्ष्मण, हनुमान जी की आकर्षक झांकियों ने सबों को अपनी ओर आकर्षित किया. शोभायात्रा में बैंड-बाजे के साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालु विभिन्न प्रकार के भजन गायन करते हुए जमकर झूम रहे थे. शोभायात्रा शहीद भगत सिंह चौक से प्रारंभ होकर ढोलबज्जा बाजार, भगवानपुर, मिल्की, थाना चौक, नगडहरी, लुरीदास टोला, धोबिनिया बासा, मरकोश पछियारी टोला, कृष्णानगर, रामपुर, गरैया होते हुए भगवती मंदिर ढोलबज्जा में समापन हुआ. शोभायात्रा में सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से पुलिस प्रशासन साथ-साथ चल रहे थे. इस मौके पर सभी स्थानीय लोगों के साथ जनप्रतिनिधि, समाजसेवी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौजूद थे. DESK 04

Noimg

ढोलबज्जा सरपंच ने शिक्षा पर संवाद कर कलम सत्याग्रह की शुरुआत ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया – ढोलबज्जा ग्राम कचहरी क्षेत्र के सरपंच सुशांत कुमार ने अपने कचहरी कार्यालय में विद्यार्थियों के बीच शिक्षा पर संवाद कर कलम सत्याग्रह की शुरुआत की और प्रतिभाशाली होनहार बच्चो के बीच कलम वितरण किया. आइए मिलकर प्रेरित करें बिहार के बैनर तले सरपंच ने कार्यक्रम की शुरुआत की और कहा इस संस्था के संस्थापक श्री विकास वैभव जी के प्रेरणा से हमलोग प्रेरित हैं हैं. बिहार से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी ने चंपारण सत्याग्रह की शुरुआत की थी इसी धरती से हमलोग लेट्स इंस्पायर बिहार के अंतर्गत शिक्षा समता और उधमिता के लिए सत्याग्रह कर रहे हैं. DESK 04

Noimg

कदवा में हुए दादा हत्याकांड के पीड़ितों की सुध लेगी लोजपा(रा) || GS NEWS

DESK 040

नवगछिया – नवगछिया के खादी भंडार में शनिवार को लोजपा (रामविलास) पार्टी की एक बैठक का आयोजन जिला अध्यक्ष अवधेश पासवान की अध्यक्षता में किया गया. इस अवसर पर सुरेश भगत जी के प्रदेश उपाध्यक्ष बनने एवं श्रीमती संगीता तिवारी के जिला प्रभारी बनने पर कार्यकर्ताओं द्वारा माला पहना एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश भगत ने सुशासन के नाम पर कुशासन की सरकार चल रही है और बिहार अपराधियों की शरणस्थली बन गयी है. बैठक में दशरथ राय और उसके पोते ही हत्या के मामले को भी प्रमुखता से उठाते हुए वक्ताओं ने जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग की. जबकि जानकारी देते हुए कहा गया कि पार्टी सुप्रीमो […]