October 1, 2022
सभापति पद की उम्मीदवार इंद्रा देवी नें राजेंद्र कॉलोनी में जनसंपर्क, कहा – जन जन का नारा हैं, मोटरसाइकिल छाप हमारा हैं
Barun Kumar Babulनवगछिया नगर परिषद के सभापति पद के उम्मीदवार इंद्रा देवी नें अपनें चुनाव चिन्ह मोटरसाइकिल छाप पर मतदान को लेकर नगर परिषद के राजेन्द्र कॉलोनी में घर घर जाकर मतदाताओं से जनसंपर्क किया एवं आशीर्वाद लिया । मौके पर उन्होंने मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि नवगछिया के लोगों नें उन्हें हमेशा प्रेम स्नेह औऱ आशीर्वाद दिया हैं । इस बार फ़िर से सभी एकजुट होकर मोटरसाइकिल छाप के सामने बटन दबाकर भारी मतों से विजयी बनायेंगें । उनोहनें कहा कि नवगछिया नगर परिषद के जन जन का नारा हैं मोटरसाइकिल छाप हमारा हैं । वही मौके पर कई लोग उपस्थित थे । Barun Kumar Babul