Category Archives: नवगछिया नगर परिषद

Noimg

मेडिकल स्कैम: फर्जी डॉक्टर के द्वारा दो बच्चों के डिलीवरी ऑपरेशन का दावा,इलाके में चर्चा का माहौल|| GS NEWS

AMBA0

नवगछिया। नवगछिया पुलिस जिला के नगर परिषद क्षेत्र के हाई स्कूल रोड में पोखर के सामने रास बिहारी कॉलोनी में एक फर्जी डॉक्टर (डॉ. एस कुमार) द्वारा संचालित क्लीनिक का पर्दाफाश हुआ है। यह डॉक्टर केवल इंटर पास है, फिर भी सिजेरियन ऑपरेशन से डिलीवरी कराने का दावा करता है। डॉक्टर के एक समर्थक ने सोशल मीडिया पर लिखा, “मैंने अपने बच्चों का सिजेरियन ऑपरेशन डॉक्टर साहब से ही करवाया है।” वहीं, एक अन्य व्यक्ति ने लिखा कि डॉक्टर साहब संडे को फ्री इलाज करते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह फर्जी डॉक्टर आईसीयू में नवजात बच्चों का इलाज करता है और हर प्रकार की बीमारी का इलाज करता है। उनके क्लीनिक में प्रत्येक दिन सौ से अधिक […]

Noimg

डब्लू यादव नें फर्जी डॉक्टर के हॉस्पिटल का किया भंडाफोड़ तो संचालक नें लगाया मारपीट व रंगदारी का आरोप || GS NEWS

AMBA0

नवगछिया नगर परिषद के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि प्रेम सागर उर्फ डब्लु यादव के द्वारा संजीवनी नर्सिंग होम के जांच के मामले में संचालक ने भागलपुर एसएसपी को आवेदन देकर कई गंभीर आरोप लगाए है. इस संबंध में संचालक संजीव कुमार दास ने मुख्य पार्षद प्रतिनिधि पर जाति सूचक गाली गलौज, मारपीट व रंगदारी मांगने का आरोप लगया है| आवेदन में बताया कि मैं अपना भागलपुर इलाज करवाने गाड़ी से जा रहा था तो डब्लू यादव व उसके समर्थक मकंदपुर मुझे गाड़ी से खीचकर बाहर निकाला. मेरी पत्नी के साथ दुव्यवहार किया. रूपये व चेन छिन लिया| AMBA

Noimg

10-10 लाख से हर वार्ड होगा चकाचक, नवगछिया नगर परिषद की बैठक में लिए गए कई अहम निर्णय || GS NEWS

AMBA0

NAUGACHIA : ,नवगछिया नगर परिषद की आम बैठक सोमवार को समय 11:30 बजे नगर परिषद कार्यालय के सभागार में सभापति प्रीति कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में सभी पार्षदों ने अपनी-अपनी मांगें रखीं। सभापति प्रीति कुमारी ने बताया कि नगर में विकास के लिए नगर परिषद द्वारा हर वार्ड में दो योजनाओं के लिए 10-10 लाख रुपये की राशि देने की स्वीकृति दी गई है। इसके अलावा, हर वार्ड में मुख्य स्थलों एवं चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने का प्रस्ताव भी लिया गया है। बरसात से पहले हर वार्ड में नाला सफाई का कार्य किया जा रहा है। बाजार स्थित गोपाल गौशाला के पोखर में छठ घाट के निर्माण कार्य के साथ-साथ सौंदर्यीकरण का कार्य भी किया […]

Noimg

नवगछिया नगर परिषद की सभापति प्रीति कुमारी ने वटसावित्री पर्व पर की विशेष पूजा || GS NEWS

Manjusha Mishra0

नवगछिया नगर परिषद की सभापति प्रीति कुमारी ने वटसावित्री पर्व के अवसर पर अपने महिला मित्रों के साथ गोपाल गौशाला में स्थित वट वृक्ष के पास जाकर पूजा की। वटसावित्री पूजा के दौरान, प्रीति कुमारी ने वट वृक्ष पर विधिपूर्वक पूजा-अर्चना कर अपने पति की दीर्घायु की कामना की। इसके बाद, उन्होंने घर आकर अपने पति समाजसेवी प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव की पूजा की। इस धार्मिक अवसर पर प्रीति कुमारी और अन्य महिलाओं ने वट वृक्ष के चारों ओर परिक्रमा की और प्रसाद चढ़ाया। महिलाओं ने बिना नमक खाए, पूरे श्रद्धा भाव से व्रत रखकर पूजा संपन्न की। यह पर्व पति की लंबी आयु और सुख-समृद्धि की कामना के लिए किया जाता है और नवगछिया में इसे बड़े ही […]

Noimg

नवगछिया थानाध्यक्ष द्वारा किया गया पौधरोपण || GS NEWS

AMBA0

नवगछिया थाना में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर थानाध्यक्ष रवि शंकर सिंह द्वारा वृक्षारोपण किया गया. इस पहल का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और हरियाली को बढ़ावा देना है. वृक्षारोपण कार्यक्रम में थाने के अन्य कर्मचारियों ने भी भाग लिया और स्थानीय समुदाय को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया. इस मौके पर थानाध्यक्ष ने कहा कि हर व्यक्ति को अपने जीवन में कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए ताकि हम आने वाली पीढ़ियों के लिए एक स्वच्छ और हरा-भरा वातावरण छोड़ सकें. इस अवसर पर एसआई संतोष कुमार शर्मा, पीएसआई आकंक्षा कुमारी, सहित थाना के सभी चौकीदार मौजूद रहे. AMBA

Noimg

आलिया इकबाल सीनियर में तो जूनियर में राजवीर राणा टॉपर .. वहीं जूनियर जी में दिव्यांशु केशव नें लाया सर्वाधिक अंक, सावित्री पब्लिक स्कूल में आयोजित हुए क्रिएटिव टैलेंट हंट का परिणाम हुआ जारी

Manjusha Mishra0

नवगछिया के सावित्री पब्लिक स्कूल में 02 मार्च को आयोजित हुए जीएस क्रिएटिव टैलेंट हंट के लिखित परीक्षा प्रतियोगिता का परिणाम जारी हो गया । बताते चले कि इस परिणाम में सीनियर और जूनियर एवं कक्षा 3 के जूनियर जी तीन अलग-अलग प्रतियोगिता के स्तर पर परिणाम जारी किया गया है जिसमें सीनियर में कुल 91 व जूनियर में 84 एवं जूनियर जी में 43 अभ्यार्थी का परिणाम जारी किया गया हैं । बताते चलें कि सावित्री पब्लिक स्कूल के सीनियर ग्रुप कक्षा 6 से 9 में आलिया इकबाल व जूनियर 4 – 5 में राजवीर राणा, वहीं जूनियर जी (कक्षा 3) में दिवांशु केशव नें सर्वाधिक अंक लाकर टॉप किया हैं । वहीं प्रतियोगिता के कोऑर्डिनेटर ने बताया कि […]

Noimg

नवगछिया नगर परिषद के स्थाई समिति की बैठक आयोजित || GS NEWS

Manjusha Mishra0

नवगछिया : नगर परिषद नवगछिया के सभागार में सशक्त स्थाई समिति की बैठक सोमवार को सभापति प्रीति कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित की गई वर्ष 2024- 25 के बजट के लिए बुलाई गई, बैठक में अनुमानित आय 80 करोड़ 33 हजार 384 रुपए और अनुमानित व्यय 63 करोड़ 72 लाख 15000 रुपए दर्शाया गया है । इस प्रकार 17 करोड़ 28 लाख 18 हजार 384 रुपए लाभ का बजट पेश किया गया, जिसे सदन में ध्वनि मत से पारित कर दिया गया, कुल बजट का शहरी गरीबों की आधारभूत सेवाओं पर 27.41 प्रतिशत राशि खर्च किए जाएंगे बजट में स्मार्ट वार्ड को विकसित करने के लिए 30 लख रुपए खर्च करने का प्रावधान है । बजट बैठक का संचालन कार्यपालक […]

Noimg

SAD STORY : जहाँ बजना था ढोल बाजा .. पसर गया मातम,आदित्य के घर सिमरा नवगछिया में मातम का माहौल || GS NEWS

Manjusha Mishra0

इसी माह सिमरा में होना था उपनयन संस्कार नवगछिया : जहां बजाना था बैंड बाजा वहां पसरा है मातम । नवगछिया के सिमरा गांव में इसी महीने धूमधाम से उपनयन संस्कार होना था म उपनयन संस्कार में आदित्य और उसके सभी भाइयों का धूमधाम से उपनयन करने की तैयारी थी । बैंड बाजा की बुकिंग हो चुकी थी हलवाई की भी बुकिंग हो गई थी और रिश्तेदारों को भी जानकारी दे दी थी लेकिन इसी बीच गुरुवार को आदित्य के डूबने से हुई मौत की खबर से मातम छा गया है । नवगछिया नगर परिषद क्षेत्र के सिमरा गांव के नरेंद्र झा के पोता आदित्य कुमार झा की डुबने से हुई मौत पर घर परिवार सहित पूरे गांव में मातम […]

शादी का प्रलोभन देकर लगातार 8 वर्ष से विधवा का किया यौन शोषण ||GS NEWS

DESK 04 B0

पिछले आठ वर्षों से विधवा को शादी का प्रलोभन देकर लगातार यौन शोषण किया । पीड़िता के बयान पर नवगछिया महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है । जिसमें बिहपुर थाना के मिल्की के आफरीन को नामजद किया है. नवगछिया महिला थाना की थानाध्यक्ष पूनम कुमारी ने बताया कि विधवा महिला एक बच्चे की मां है. आरोपित ने पिछले आठ वर्षों से शादी का प्रलोभन देकर यौन शोषण किया. दो माह पूर्व आरोपित ने शादी कर ली. पीड़िता के बयान पर दुष्कर्म की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पीड़ित महिला को मेडिकल जांच के लिए अनुमंडल अस्पताल भेजा गया. महिला ने मेडिकल जांच करवाने से इंकार कर दिया. पुलिस आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है. […]