Category Archives: नवगछिया नगर परिषद

Noimg

नवगछिया स्टेशन के सामने राजेंद्र कॉलोनी मोड पर Sundram Rolls का हुआ भव्य उद्घाटन || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया स्टेशन के सामने राजेंद्र कॉलोनी मोड़ पर सुंदरम बहुचर्चित रेस्टोरेंट के सुंदरम रोलस का भव्य उद्घाटन हुआ । उद्घाटन नवगछिया एसडीपीओ दिलीप कुमार ने फीता काटकर किया । वही मौके पर सुंदरम के संचालक श्रीजीत सुंदरम एवं सुमित सुंदरम उपस्थित थे । सुंदरम रोल्स के उद्घाटन पर उद्घाटन कर्ता ने कहा कि सुंदरम के विभिन्न रेस्टोरेंट एवं फास्ट फूड में लोग आनंद ले रहे हैं उनकी शुभकामनाएं हैं कि इसी तरह सुंदरम आगे बढ़ता जाए और एक दिन क्षेत्र का नाम रोशन करें । वही मौके पर सुंदरम के संचालक श्रीजीत सुंदरम ने बताया कि सुंदरम रोलस का एक ही मकसद है कि आसपास के स्थानीय लोगों को सुंदरम के स्पेशल रोलस का स्वाद मिले । उद्घाटन के मौके […]

Noimg

जाम के जंग में जकड़ा है नवगछिया बाजार, सड़कों पर सजती हैं सैकड़ों दुकान, लगता रहता है जाम, छूटती रहतीं हैं राहगीरों की ट्रेन || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया नगर पंचायत से नगर परिषद बन गया। पुलिस जिला पूर्व से है। जनसंख्या के साथ दुकानों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई लेकिन व्यवस्था जस की तस। नवगछिया बाजार में लगभग 2 हजार से अधिक दुकानें हैं। बाजार की सभी सड़कें दिन भर जाम में जकड़ी रहती हैं । दुर्गा मंदिर रोड हो या गौशाला रोड, अकसर जाम में जकड़ी रहती हैं। नवगछिया के दुर्गा मंदिर मेन रोड पर बीच सड़क पर ठेला लगाकर सब्जी व फलों की बिक्री होती है। सड़क पर जाम लगी रहती है। आये दिन राहगीरों की जाम के कारण ट्रेनें छूट जाती हैं। नवगछिया के हड़िया पट्टी, पोद्दार गली, और विषहरी मंदिर रोड की बात करें तो इन सड़कों से शव यात्रा निकालने तक […]

नवगछिया में हुआ The Street Cafe का grand opening, शहरवासियों को मिला पहला ब्रांडेड रेस्टॉरेंट एंड कैफ़े || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया के स्टेशन रोड में पीटर इंग्लैंड शोरूम के ठीक नीचे The Street Cafe का grand opening हुआ । द स्ट्रीट रेस्टोरेंट का उद्घाटन संचालक अमन केडिया के पिता टेक्स सलाहकार प्रमोद केडिया नें सपत्नीक फीता काटकर किया । मौके पर उनोहनें कहा कि शहर के वैसे लोग जो बाहर रहते हैं नवगछिया आने पर अच्छे रेस्टोरेंट की तलाश करते हैं लेकिन कोई अच्छा रेस्टोरेंट उपलब्ध नहीं रहनें के कारण छुट्टियों का आनंद नहीं मना पाते हैं । इसी को देखते हुए रेस्टुरेंट एंड कैफ़े खोला गया हैं यह नेशनल लेवल का एक ब्रांडेड रेस्टोरेंट है जहां कैफे में सभी प्रकार के टी, कॉफी, फ़ास्ट फ़ूड , मॉर्निंग स्नेक्स, लंच एवं डिनर काफी सस्ते मूल्य पर उपलब्ध है . रेस्टोरेंट्स […]

नवगछिया में ब्रांडेड रेस्टोरेंट The Street Cafe का grand opening आज, शहरवासियों को मिलेगा आनंद ही आनंद || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया लगातार आगे बढ़ रहा है एक से बढ़कर एक रेस्टोरेंट, होटल के खुलने से बाजार का क्षेत्र भी लगातार विकसित होते जा रहा है . इसी बीच नवगछिया के स्टेशन रोड में पीटर इंग्लैंड शोरूम के ठीक नीचे The Street Cafe का grand opening आज 5 अप्रैल को हो रहा हैं । द स्ट्रीट रेस्टोरेंट नेशनल लेवल का एक ब्रांडेड रेस्टोरेंट है जहां कैफे में सभी प्रकार के टी, कॉफी, फ़ास्ट फ़ूड , मॉर्निंग स्नेक्स, लंच एवं डिनर काफी सस्ते मूल्य पर उपलब्ध है . रेस्टोरेंट्स कैफ़े में जन्मदिन शादी सालगिरह सहित कई तरह की पार्टी का आनंद परिवार व परिजन / दोस्तों के साथ ले सकते हैं । जानकारी देते हुए संचालक अमन केडिया पिता प्रमोद केडिया टेक्स […]

Noimg

402 अंक लाकर लकी ने बढ़ाया सिमरा का मान, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि ने किया सम्मानित || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

कहते हैं कि जब पढ़ाई का जुनून सर पर होता है तो उसे कुछ नहीं दिखता है घर का हालात,घर का माहौल कैसा भी हो कठिन संघर्ष के बीच भी बेटियों का परिणाम शानदार रहता हैं । घर की जिम्मेवारी के अलावा भी कई तरह के कार्य संपादन के बाद भी समय निकाल कर आखिरकार नवगछिया नगर परिषद के वार्ड संख्या 6 की छात्रा लकी कुमारी ने शानदार परिणाम हासिल किया है । लकी ने कुल 402 अंक प्राप्त किया है । परिणाम पर पूरे गांव में खुशी का माहौल है क्योंकि वह काफी संघर्ष से पढ़ाई लिखाई कर रही है । वार्ड पार्षद प्रतिनिधि नीतीश कुमार झा उर्फ बबलू झा ने कहा कि लकी बचपन से ही काफी संघर्षशील […]

जीएस न्यूज अखबार के ART AWARD में शामिल हुए 50 प्रतिभागी || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया जीएस न्यूज – लोकप्रिय जीएस न्यूज के अखबार के तत्वावधान में रविवार को नवगछिया के सावित्री पब्लिक स्कूल में आर्ट अवार्ड नाम से पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में नवगछिया के विभिन्न विद्यालयों के कुल पचास छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता के लिए दो घंटे का समय निर्धारित किया गया था. प्रतियोगिता की खासियत यह थी कि पेंटिंग के लिए बच्चों को किसी भी प्रकार का सब्जेक्ट मैटर नहीं दिया गया था और मनचाहे तरीके से आकर्षक पेंटिंग बनाने को कहा गया था. इस कारण बच्चों ने खुल कर अपने सपनों को रंगों के माध्यम से उकेर दिया. प्रतिभागियों ने एक से बढ़ कर एक चित्र बनाये, जिसे देख उपस्थित लोग आश्चर्यचकित हो गये. मौके […]

Noimg

इंटरमीडिएट की परीक्षा में नवगछिया के श्री श्याम कोचिंग सेंटर का शानदार प्रदर्शन || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया के विख्यात मुकेश सर के श्री श्याम कोचिंग सेंटर का इंटरमीडिएट की परीक्षा में शानदार परिणाम रहा । इस बाबत बताते हुए शिक्षक मुकेश कुमार गुप्ता ने जानकारी दी कि उनके कोचिंग के लगभग शत प्रतिशत बच्चों का रिजल्ट सफल रहा । उन्होंने बताया कि उनके कोचिंग के मधु कुमारी को 420, साक्षी कुमारी को 399, शबनम को 381, काजल कुमारी को 371 , रेशम कुमारी को 356 अर्चना कुमारी को 355 ,अंजली कुमारी को 352, आस्था सागर को 341, अंशु प्रिया को 331, सुप्रिया कुमारी को 328, ज्योति कुमारी को 326, एवं स्नेहा कुमारी को 321 अंक मिले हैं जो कोचिंग के सर्वाधिक हैं इनके अलावा सभी का परिणाम शत प्रतिशत आया है । उन्होंने बताया कि इंटरमीडिएट […]

Noimg

नवगछिया के द स्टार ऑफ आचार्य कॉमर्स इकोनॉमिक्स क्लासेस का शानदार परिणाम, 443 अंक लाकर गौरी ने किया कोचिंग टॉप || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया के सुविख्यात दिनकर आचार्य उर्फ कॉमर्स वाले आचार्य सर के The Star of Acharya commerce & Economics Classes का इंटर 2023 में शानदार परिणाम रहा . जानकारी देते हुए कोचिंग के संस्थापक दिनकर आचार्य ने बताया कि उनके कोचिंग की गौरी कुमारी ने 443 88.6%, स्वाति मिश्रा 427, शताक्षी कुमारी 424, रितिका झा 421, रत्नप्रिया कुमारी 419,अनु कुमारी 414,प्रज्ञा रानी 410, छोटी कुमारी 404, रजनी चौधरी 400, रिशु कुमार 392, दीपक कुमार 391,एमडी नसर अलम 388, जिया 382,सत्यम कुमार 381, आशुतोष कुमार 375,खुशी कुमारी 374, आयुष कुमार 370, जितेंद्र कुमार 368, दिलखुश 364, राहुल विश्वास 364, पूजा शर्मा 362, सक्षम सार्थक 357, खुशी कुमारी 357, आरती वर्मा 352 एवं अनीश राज 350 अंक से सफल हुए हैं । इसके […]

नवगछिया में खुल रहा पहला ब्रांडेड रेस्टोरेंट The Street Cafe || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया लगातार आगे बढ़ रहा है एक से बढ़कर एक रेस्टोरेंट, होटल के खुलने से बाजार का क्षेत्र भी लगातार विकसित होते जा रहा है . इसी बीच नवगछिया के स्टेशन रोड में पीटर इंग्लैंड शोरूम के ठीक नीचे The Street Cafe का खुलने जा रहा हैं । द स्ट्रीट रेस्टोरेंट नेशनल लेवल का एक ब्रांडेड रेस्टोरेंट है जहां कैफे में सभी प्रकार के टी, कॉफी, फ़ास्ट फ़ूड , मॉर्निंग स्नेक्स, लंच एवं डिनर काफी सस्ते मूल्य पर उपलब्ध है . रेस्टोरेंट्स कैफ़े में जन्मदिन शादी सालगिरह सहित कई तरह की पार्टी का आनंद परिवार व परिजन / दोस्तों के साथ ले सकते हैं । जानकारी देते हुए संचालक अमन केडिया पिता प्रमोद केडिया टेक्स सलाहकार ने बताया की शहर […]

Noimg

सौभाग्य है, जो पुलिस किसी की नहीं सुनती, आज कविता सुन रही है.. नवगछिया में रात भर लोगों ने लिया बसंत फुहार का आनंद. .. || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया के बाल भारती विद्यालय पोस्ट ऑफिस रोड में मारवाड़ी युवा मंच द्वारा आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन बसंत फुहार का उद्घटान किया है. कवि सम्मेलन के मंच का उद्घाटन नवगछिया के पुलिस कप्तान सुशांत कुमार सरोज, नगर परिषद की उपसभापति रश्मिरथी, महिला जागृति शाखा की सपना चौधरी, मारवाड़ी युवा मंच के पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष सुभाष चंद्र वर्मा, शहर के प्रमुख समाजसेवी पवन कुमार सर्राफ, डॉ बीपी सिंह, मारवाड़ी युवा मंच नवगछिया के अध्यक्ष पारस खेमका, उद्घोषक रमेश चौधरी आदि अन्य ने दीप प्रज्ववलित कर किया. नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने कहा कि हास्यपूर्ण अंदाज में लोगों को शराब से परहेज करने की अपील की. उन्होंने पुलिस पर कविताओं के माध्यम से किये गए कटाक्ष का स्वागत भी […]