Category Archives: नवगछिया

नवगछिया के इस्माइलपुर प्रखंड में राजद नेताओं ने ली कटाव पीड़ितों की सुध GS NEWS

Barun Kumar Babul0

कई लोगों का घर कटाव के मुहाने पर, सरकार युद्ध स्तर पर करे बचाव कार्य – जिलाध्यक्ष नवगछिया – सोमवार को राजद के जिलाध्यक्ष अलख निरंजन पासवान के नेतृत्व में राजद नेताओं और कार्यकर्ताओं के एक दल ने इस्माइलपुर प्रखंड के पूर्वी भिट्ठा पंचायत में कटाव पीड़ितों की सुध ली और चल रहे कटाव का जायजा लिया. जायजा लेकर राजद के जिला अध्यक्ष अलख निरंजन पासवान ने कहा कि स्थिति काफी विकट है और सरकार इस पर कोई खास ध्यान नहीं दे रही है. जिससे पता चलता है कि सरकार को जनमानस की तनिक भी फिक्र नहीं है. निरीक्षण करने के बाद प्रतिनिधिमंडल ने एक मांग पत्र जारी करते हुए सरकार और प्रशासन से मांग किया है कि पंचायत के […]

सात करोड की लागत से बने पुल के पहुँच पथ में आई दरार GS NEWS

Barun Kumar Babul0

गोपालपुर – प्रखंड मुख्यालय इस्माइलपुर को नवगछिया अनुमंडल से सडक मार्ग से जोडने हेतु बिहार राज्य पुल निर्माण निगम द्वारा लगभग सात करोड रुपये की लागत से लक्ष्मीपुर के निकट पिछले वर्ष पुल के साथ संपर्क पथ की निर्माण हरदेव कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा किया गया था.परन्तु निर्माण के कुछ महीनों बाद ही संपर्क पथ में दोनों तरफ दरार आने से बाढ व बरसात के दौरान संपर्क पथ के बह जाने का भय ग्रामीणों को सताने लगा है. मुकेश सिमह,राजेश कुमार,विनोद कुमार ,नारायण यादव सहित दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि इस पुल के बनने से इस्माइलपुर ही नहीं गोपालपुर व नवगछिया प्रखंड के दर्जनों गाँव के लोगों को बहुत सुविधा हो रही है.बताते चलें कि पूर्व में यहाँ लोहे का पुल […]

नवगछिया के रंगरा में बाढ के पूर्व तैयारी पूरी ,चार स्थानों पर सामुदायिक रसोई GS NEWS

Barun Kumar Babul0

गोपालपुर – गंगा व कोसी नदी की संभावित बाढ की तैयारी रंगरा प्रखंड में पूरी कर ली गई है.अंचलाधिकारी जितेन्द्र कुमार राम ने बताया कि चार स्थानों पर सामुदायिक रसोई बाढ के दौरान संचालित किये जायेंगे. कटरिया रेलवे स्टेशन स्थित सामुदायिक रसोई का प्रभार प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी अजय कुमार को, प्राथमिक विद्यालय मदरौनी एनएच स्थित सामुदायिक रसोई का प्रभार प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी धीरज कुमार को, विनोवा उच्च विद्यालय, तिनटंगा दियारा स्थित सामुदायिक रसोई का प्रभार बीएओ विनोद कुमार को दिया गया है. सीडीपीओ को प्रखंड मुख्यालय स्थित कंट्रोल रूम का प्रभारी बनाया गया है. अंचलाधिकारी ने बताया कि 22 गोताखोरों व आठ पंजीकृत नाव बाढ प्रभावित क्षेत्रों में कार्यरत रहेंगी. Barun Kumar Babul

नवगछिया में तीन पुलिस एवं एक बिजली विभाग के कर्मी मिले कोरोना पॉजिटिव GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया में सोमवार को चार लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीज में तीन पुलिस कर्मी व एक बिजली विभाग के कर्मी शामिल हैं. जिसमें रंगरा थाना के एक, परबत्ता थाना के एक , उपकारा नवगछिया के एक एवं बिजली विभाग के एक कर्मी कोरोना संक्रमित हुए हैं. नवगछिया अनुमंडल अस्पताल उपाधीक्षक डॉ अरुण कुमार सिन्हा ने कहा कि चार लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. सभी लोगो का सेंपल 17 जुलाई को लिया गया था. पॉजिटिव आए मरीजों को स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा कोविड 19 सेंटर भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. Barun Kumar Babul

नवगछिया के महदतपुर ढाला के पास रेलवे ट्रेक से अज्ञात अधेड़ का शव बरामद GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया पुलिस ने सोमवार को रेलवे ट्रेक के मध्य से एक अज्ञात अधेड़ का शव बरामद किया है. शव की बरामदगी नवगछिया स्टेशन के महदतपुर रेलवे ढाला के एक किलोमीटर पश्चिम दोनो रेलवे ट्रेक के बीच बरामद किया है. शव बरामद होने के बाद कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है. नवगछिया थानाध्यक्ष हरिशंकर कश्यप ने बताया कि सोमवार की सुबह सूचना मिली कि रेलवे ट्रेक कंव बीच एक शव है. शव होने की सूचना मिलने पर पुलिस स्थल पर पहची और छानबीन में जुट गई. उन्होंने कहा कि अधेड़ की मौत किसी अज्ञात ट्रेन से गिरने के कारण हुई है. मौके पर स्थानीय लोगो से शव के शिनाख्त के लिए पूछताछ की गई. लेकिन […]

नवगछिया की पूर्व एसपी निधि रानी को समारोह पूर्वक दी गई विदाई GS NEWS

Barun Kumar Babul0

लायंस क्लब ने किया था विदाई समारोह का आयोजन नवगछिया में लायन्स क्लब ऑफ नवगछिया टाउन के तत्वाधान में नवगछिया की पूर्व एसपी निधि रानी को एक सादे समारोह में विदाई दी गयी और सम्मानित भी किया गया. मौके पर निधि रानी के साथ उनके पति आईपीएस अमनदीप की भी उपस्थिति थी. सम्मान समारोह में लायन अजय रुंगटा द्वारा श्री अमनदीप को एवं लायनेस आशा सर्राफ द्वारा निधि रानी जी को दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया गया. फिर क्लब सदस्यों द्वारा लायन्स क्लब की ओर से क्लब मोमेंटो सम्मान चिन्ह के रूप में पूरे आदरपूर्वक भेंट किया गया. इस सम्मान समारोह में स्वागत सम्बोधन में लायन अजय कुमार रुंगटा ने उनकी सरलता, कर्तव्यनिष्ठा, कार्यकुशलता एवं अपने काम के प्रति सजगता के […]