Category Archives: नवगछिया

नारायणपुर में शिक्षक नियोजन के लिए 511 आवेदन जमा GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नारायणपुर – बिहार शिक्षक नियोजन के लिए नारायणपुर प्रखंड में अभियर्थियों द्वारा कुल 511 आवेदन जमा किया गया है. शिक्षक पद के लिए आवेदन प्रखंड और बीआरसी में लिया जा रहा था प्रखंड में मध्य विद्यालय के लिए और बीआरसी नारायणपुर में प्राथमिक विद्यालय के लिए आवेदन लिया जा रहा था.प्रखंड कार्यालय में कुल 450 आवेदन की अंतिम तिथि चौदह जुलाई तक जमा हुआ जबकि बीआरसी में 7 पंचायत के लिए कुल 61 आवेदन जमा हुआ है। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 14 जुलाई निर्धारित किया गया था.वरीय बीआरपी मिथिलेश यादव ने बताया कि प्रखंड के साथ पंचायत के लिए बीआरसी में आवेदन लिया जा रहा था जिसमें भवानीपुर के लिए एक आवेदन, सिंहपुर पश्चिम 17, नगरपारा दक्षिण 12, […]

रामकुमार बने प्रदेश सचिव और सुभाष वर्मा बने प्रदेश प्रवक्ता GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया – संपूर्ण वैश्य समाज के प्रदेश अध्यक्ष वैश्य पुत्र रवि रंजन ने प्रदेश कमिटी के निर्णय पर नवगछिया के सावित्री पब्लिक स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर सह समाजसेवी राम कुमार साहु को प्रदेश सचिव एवं प्रमुख स्वर्ण व्यवसायी सह समाजसेवी सुभाष चन्द्र वर्मा सोनी को सम्पूर्ण वैश्य समाज के बिहार प्रदेश प्रवक्ता के पद पर मनोनीत किया गया। मनोनयन पत्र मिलते ही राम कुमार साहु एवं सुभाष चन्द्र वर्मा सोनी ने एक प्रेस नोट जारी कर कहा कि मुझे जो यह जिम्मेदारी दी गई है उसका निर्वाहन बखूबी से करने का प्रयास करूंगा। इन दोनों के मनोनयन पर प्रदेश महामंत्री सह विहिप के अध्यक्ष प्रवीण भगत,उपाध्यक्ष पंकज कुमार भारती , संरक्षक सुरेश भगत, सम्पूर्ण वैश्य समाज नवगछिया जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त […]

नवगछिया में 15 लोग कोरोना पॉजीटिव, कोविड सेंटर भेजने की प्रक्रिया शुरू GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. मंगलवार को 15 नए लोग कोरोना से संक्रमित पाये गए है. जिनमें नवगछिया मुख्य बाजार के आठ लोग, नया टोला के चार लोग, शहीद टोला के दो लोग और नगरह के एक व्यक्ति शामिल हैं. सबों को कोरोना केयर सेंटर भागलपुर भेजने की तैयारी शुरू कर दी गयी है. अनुमंडल अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार कुछ लोग ऐसे भी हैं जो घर पर ही कोरंटीन रहना चाह रहे हैं. ऐसे लोगों से बांड भरवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. शहर में खुलेआम घूमने लगे हैं कोरोना पॉजीटिव नवगछिया शहर में कोरोना पॉजीटिव खुलेआम घूमने लगे हैं. ऐसी स्थिति में नियंत्रण करने वाला कोई नहीं […]

परबत्ता धार में मिट्टी डाल कर मजबूत करने का कार्य आरंभ GS NEWS

Barun Kumar Babul0

जल स्तर के दबाव को देखते हुए शुरू किया गया मरम्मत कार्य फोटो भी है नवगछिया : परबत्ता धार में ग्रामीणों के सहयोग से बनाए गए बांध में ग्रामीणों ने मिट्टी डाल के मजबूत करने का कार्य जिप सदस्य विपिन मंडल की देख रेख में शुरू कर दिया गया है. गंगा नदी के जल स्तर में वृद्धि के बाद उक्त बांध पर पानी का दबाव बढ़ गया था. जल स्तर में हुई वृद्धि से इस्माईलपुर प्रखंड के दर्जनों गांव के सहित हजारों एकड़ में लगी मक्के की फसल पर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा था. जिप सदस्य विपिन मंडल ने कहा कि गंगा नदी का पानी परबत्ता धार से होकर ही इस्माइलपुर प्रखंड क्षेत्र में गंगा नदी के बाढ़ का […]

नवगछिया के तीनों थाने का संचालन पूर्ववत GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया आदर्श थाना, महिला थाना और अनुसूचित जाति जनजाति थाने को अब पूर्ववत संचालित किया जा रहा है. मालूम हो कि तीनों थाने में एक साथ बड़ी संख्या में कोरोना पोजटिव मामले सामने आने के बाद तीनों थाना को नवगछिया पुलिस लाइन में शिप्ट कर दिया गया था। वरीय पदाधिकारियों के आदेश पर एक बार फिर से तीनों थानों को अपने अपने निर्धारित भवनों में संचालित किया जाने लगा है. नवगछिया आदर्श थाने के प्रभारी थानाध्यक्ष के रूप में हरिशंकर कश्यप कमान संभाले हुए हैं. उन्होंने कहा कि विषम परिस्थिति में भी वे लोग एक तरफ अपराधियों से मुकाबला कर रहे हैं तो दूसरी तरफ कोरोना से भी लड़ रहे हैं। Barun Kumar Babul

भागलपुर जिले के सभी विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू, कार्यकर्ता हो रहे गोलंबद GS NEWS

Barun Kumar Babul0

भागलपुर: इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी भागलपुर जिला राजद ने शुरू कर दी है। जिले के सभी विधानसभा क्षेत्र में प्रखंड, पंचायत और बूथ स्तर पर कमेटी का गठन किया जा रहा है। इस बार कोरोना को लेकर पार्टी वर्चुअल संवाद और सोशल मीडिया के जरिए कार्यकर्ताओं को टास्क दिए जा रहे हैं। जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर यादव पार्टी के सभी पदाधिकारियों को टास्क दे रखा है। पार्टी में युवाओं को ज्यादा से ज्यादा जोड़ने के लिए मुहिम तैयार की जा रही है। सभी विधानसभा क्षेत्रों में एक तरह से राजद ने ताकत झोंक दी है। मतदाताओं को गोलबंद करने के लिए बैटिंग भी शुरू कर दी है। जिला महासचिव अमर यादव ने बैठक कर आगे की रणनीति बनाने […]

रात में चुपके से जलाए जाते हैं कोरोना संक्रमितों के शव, पंद्रह हजार में बनती है बात GS NEWS

Barun Kumar Babul0

पटना में कोरोना संक्रमित शव का दाह संस्कार करने के लिए गंगा घाट पर 15 हजार रुपया लिया जाता है. शवों को जलाने के लिए उसे लेकर परिजन को रात आठ बजे बुलाया जाता है. विद्युत शवदाह गृह को खराब बता कर लकड़ी से जलाने का प्रस्ताव दिया जाता है. इसका चार्ज 20 हजार रुपया बताया जाता है. मोल-भाव करते-करते 15 हजार रुपया पर बात बनती है। 15 हजार में बनती है बात शवदाह गृह के संचालक के फेर में फंस चुके परिजन पैसा चुकाने को विवश हो जाते हैं. पटना में इलाज के दौरान दरभंगा के एक जविप्र विक्रेता की मौत मामले में परिजनों को इस रैकेट से वास्ता पड़ गया. काफी गिड़गिड़ाने पर 14 हजार रुपये परिजन को […]

उत्तर बिहार मे 19 तक बारिश रहेगी जारी बाढ़ की स्थिति होगी विकराल

PUJA JHA0

मौसम विभाग ने 19 जुलाई तक उत्तर बिहार में बारिश जारी रहने की संभावना जताई है | पहले से ही लबालब हो चुकी है नदियों में बारिश का पानी और मुसीबत लाएगा|बारिश से नदियों के पानी में फैलाव होगा जिससे स्थिति और विकराल हो सकती है|सोमवार को बिहार के कई जिले में 90 मिमी बारिश दर्ज की गई है,जबकि उत्तर बिहार के अन्य जिलो में और अच्छी बारिश हुई है | मौसम विभाग ने अगले रविवार तक उत्तर बिहार में अच्छी बारिश की संभावना जताई है | इस दौरान उत्तर बिहार मेंअधिकतम तापमान 34 डिग्री व न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है |बताया कि उत्तर बिहार में 14 जुलाई से 17 जुलाई के बीच बादल छाए रहेगें […]