Category Archives: नवगछिया

नवगछिया में 158 संदिग्ध लोगों की रिपोर्ट पेंडिंग GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया में कोविड 19 के रोगियों की संख्या में बढ़ोतरी होने के बाद भी स्वास्थ्य विभाग इसे गंभीरता से नहीं ले रहा है. नवगछिया के लगभग 50 कोरोना वरियर्स कोविड 19 से आक्रांत हैं. शहर में भी 15 से अधिक एक्टिव मामले सामने आए हैं, ऐसे में नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में 158 संदिग्धों की रिपोर्ट लंबित है. इसमें 50 लोगों का सैप्मलिंग शनिवार को किया गया है. 50 लोगों की सैप्मलिंग रविवार को किया गया है तो 58 लोगों की सैप्मलिंग मंगलवार को की गयी है. यानी सौ संदिग्धों की रिपोर्ट अब तक आ जाना चाहिये था. लेकिन तीन से चार दिनों से नवगछिया शहर सहित आसपास के संदिग्ध रिपोर्ट के इंतजार में मानसिक तनाव झेल रहे हैं. जानकारी मिली […]

नवगछिया : मुख्य अभियंता के साथ बाढ संघर्षात्मक बल के अध्यक्ष ने मदरौनी व इस्माइलपुर -बिंद टोली का लिया जायजा,दिये आवश्यक निर्देश GS news

Barun Kumar Babul0

नवगछिया के गोपालपुर बाढ संघर्षात्मक बल के अध्यक्ष ई गिरिजानंद सिंह ने मुख्य अभियंता ई शशिधर पांडे व अधीक्षण अभियंता ई मो जफर रशीद खान के साथ मंगलवार को कोसी नदी के मदरौनी व गंगा नदी के इस्माइलपुर -बिंद टोली के बीच स्थित विभिन्न स्परों का जायजा लिया । बताते चलें कि गंगा व कोसी नदी के जलस्तर में इन दिनों लगातार वृद्धि होने के कारण विभिन्न स्परों व तटबंधों पर दवाब काफी बढ गया है.हालाँक फिलहाल गंगा व कोसी नदी खतरे के निशान से काफी नीचे बह रही है। अधीक्षण अभियंता ई मो जफर रशीद खान ने बताया कि नेपाल के तराई इलाके में लगातार वर्षा होने के कारण कोसी नदी के जलस्तर में वृद्धि होने की प्रबल संभावना […]

नवगछिया में सनातन सेवा समीति ने मंदिर परिसर में पूजा अर्चना कर मनाया गुरू पूर्णिमा

Barun Kumar Babul0

रविवार को देशभर में गुरु पूर्णिमा मनाया गया । नवगछिया के नगरह में स्वामी आगमानंद जी महाराज के निर्देशानुसार सनातन सेवा समीति के सदस्यों ने नगरह स्थित दुर्गा मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना कर गुरु पूर्णिमा मनाया । सेवा समिति के सदस्यों ने बताया कि कोरोना कारण इस बार गुरू पूर्णिमा गांव के दुर्गा मंदिर में स्थानीय लोगों के साथ दो गज दूरी का ध्यान रखते मनाया गया। वही मंदिर में पूजा करने आये भक्तों को अल्पप्रसाद के साथ आयुष मंत्रालय द्वारा जारी काढ़ा पीने के लिऐ जागरूक किया गया । मौके पर संस्था के लखन पांडेय , माधवानंद ठाकुर , शरद योगी , सुनील सिंह, सूरज ठाकुर , विष्णु जी ,दीपक सांडिल्य , अभिनव मानस ,नीरज […]

नवगछिया में फाइटर फिटनस क्लब का उद्घाटन GS NEWS

Barun Kumar Babul0

अब लोग सुबह सुबह फिटनस एक्सपर्ट के सानिध्य में कर सकेंगे व्यायाम नवगछिया के कचहरी ग्राउंड में बुधवार को फाइटर फिटनस क्लब का ऑनलाईन उद्घाटन आर्मी के जवान मुकेश कुमार सुमन और इंजीनियर कृष्ण कुमार ने किया. दोनों ने उपस्थित लोगों से सीधा संवाद भी स्थापित किया और लोग को स्वस्थ और पूरी तरह से फिट रहने के टिप्स भी दिए. फौजी मुकेश कुमार सुमन ने कहा कि 24 घंटे में कम से कम एक घंटा फिटनस के लिये देना चाहिये, इससे बीमारी दूर रहेगी और उम्र लंबी हो जायेगी. क्लब के संचालक अंतरराष्ट्रीय ताईक्वांडो खिलाड़ी फाइटर जेम्स ने कहा कि देखा जा रहा है नवगछिया में कई लोग अपने फिटनेश के प्रति जागरूक हैं. लेकिन उन्हें हल्के व्यायाम और […]

Noimg

नवगछिया में एक साथ मिलें 18 कोरोना पॉजिटिव , भागलपुर जिले में एक दिन में 23

Barun Kumar Babul0

शनिवार को जिले में एक साथ 23 कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इनमें नवगछिया प्रखंड में सर्वाधिक 18 कोरोना पॉजिटिव, चार सुल्तानगंज और एक नाथनगर प्रखंड में कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।इसके साथ ही जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 443 पर पहुंच गया। सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार सिंह ने बताया कि नवगछिया प्रखंड में दस साल का बच्चा, आठ साल की बच्ची, 14 वर्षीय किशोर, 65 वर्षीय बुजुर्ग, 35 व 50 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है तो 50-50 वर्षीय दो शख्स, 51, 59, 52 वर्षीय अधेड़ और 40-40 वर्षीय तीन युवक, 45, 25, 33, 29 वर्षीय गुवक कोरोना पॉजिटिव मिले। सुल्तानगंज प्रखंड में 22, 42, 47 व 48 वर्षीय युवक और नाथनगर प्रखंड में एक […]

नवगछिया वासियों के लिए एक आवश्यक सूचना // GS NEWS

DESK 04 B0

श्री शाकंभरी दिव्य ज्योत रथ यात्रा सकराई धाम से मोतिहारी आ रही है जिस बीच मैया की कृपा से नवगछिया के भक्तों को दर्शन देने मैया दिनांक 30 /04/ 2022 को प्राप्त 6:30 बजे गौशाला गोपाल गौशाला,नवगछिया के पास में ढोल नगाड़े के साथ मैया का भव्य स्वागत करते हुए श्री हरि महाराज ठाकुरबारी सत्यनारायण मंदिर रोड लाया जाएगा।मंदिर में प्रातः 7:00 बजे से 8:30 बजे तक एवं संध्या 5:00 बजे से 7:00 बजे तक ताली कीर्तन है ।नवगछिया वासियों से मेरा यह अनुरोध है की प्रातः 6:30 बजे गौशाला के पास पहुंचकर मैया का भव्य स्वागत करें और कीर्तन में आकर अपने भजनों से मैया को रिझावे औरमैया का आशीर्वाद पावे। निवेदक:- शाकम्भरी परिवार नवगछिया आयोजक:-शाकम्भरी परिवार® DESK 04 […]

अर्जुन कॉलेज में डिप्लोमा इन फार्मेसी में परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि जारी ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया – परीक्षा नियंत्रक, स्वास्थ्य विभाग बिहार सरकार डॉ संजय कुमार के निर्देश पर अर्जुन कॉलेज ऑफ फार्मेसी में डिप्लोमा इन फार्मेसी के 2020-22 सत्र के छात्र-छात्राओं के लिए सैद्धांतिक परीक्षा फॉर्म एवं संभावित परीक्षा की तिथि जारी कर दी है. फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया एवं स्वास्थ्य विभाग, बिहार सरकार से मान्यता प्राप्त फार्मेसी महाविद्यालय में नामांकित अर्हता प्राप्त छात्र-छात्राओं के लिए डिप्लोमा इन फार्मेसी की. सैद्धांतिक परीक्षा फॉर्म 13 जून 2022 से महाविद्यालय से प्राप्त किया जा सकता है. पूर्णतया भरा हुआ परीक्षा फॉर्म जमा करने की अंतिम तारीख 23 जून 2022 तय की गई है. परीक्षा आयोजित होने की संभावित तिथि 28 जुलाई 2022 से है. पिछले वर्ष के अनुत्तीर्ण छात्र भी अभिप्रमाणित अंकपत्र एवं आवश्यक कागजातों की […]

नवगछिया के जगतपुर के पास भीषण सड़क हादसा में दो महिलाओं की गयी जान, एक युवक घायल // GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया के विक्रमशिला सेतु पथ पर जगतपुर गांव के पास हुए सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार दो महिलाओं की मौत हो गयी जबकि एक युवक के घायल हो जाने की सूचना है. मिली जानकारी के अनुसार मृतिका भवनपुरा निवासी इंद्रदेव मंडल की पत्नी 40 वर्षीय पूनम देवी और खगड़िया के पौरा ओपी थाना क्षेत्र के श्रीकांत सिंह की पत्नी पार्वती देवी है. जबकि मधेपुरा जिले के पुरैनी थाना क्षेत्र के चंदन कुमार घायल है. चंदन का इलाज भागलपुर मायागज अस्पताल में कराया जा रहा है. मृतिका पार्वती देवी, पूनम देवी की मौसी है जबकि घायल चंदन मृतिका पूनम देवी की छोटी बहन का पति है. मिली जानकारी के अनुसार भागलपुर के एक प्राइवेट अस्पताल में पार्वती देवी इलाज करा रही […]