Category Archives: नवगछिया

नवगछिया प्रखंड क्षेत्र में 260 किशोरों को लगा वैक्सीन GS NEWS

Barun Kumar Babul0

कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए नवगछिया प्रखंड क्षेत्र में 260 किशोरों 15 से 18 वर्ष आयुवर्ग के लोगों को कोरोना वैक्सीन का प्रथम डोज दिया गया। इंटरस्तरीय हाईस्कूल नवगछिया में टीकाकरण केंद्र का उद्धाघटन अनुमंडल पदाधिकारी यतेंद्र कुमार पाल, पीएचसी प्रभारी डॉ. बरूण कुमार व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। टीकाकरण केंद्र लूरी दास टोला, अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र ढोलबज्जा, साहु परवत्ता, जमुनिया, नवगछिया पीएचसी, टीका एक्सप्रेस, नवगछिया स्टेशन, हाइस्कूल नवगछिया, रूंगटा बालिका हाइस्कूल नवगछिया में टीकाकरण केंद्र बनाया गया था। Barun Kumar Babul

गोपालपुर में उम्मीदवारों के प्रतीक चिन्ह वितरण के साथ ही 24 पद के उम्मीदवार निर्विरोध घोषित ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया के गोपालपुर प्रखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर के उम्मीदवारों के प्रतीक चिन्ह वितरण के साथ निर्विरोध उम्मीदवारों का घोषणा किया गया जिसमें कुल 24 पद के उम्मीदवार निर्विरोध घोषित किए गया है। जिसमें पुरुष के 9 उम्मीदवार एवं महिला के 15 महिला निर्विरोध घोषित किया गया है। आरओ सह प्रखंड विकास पदाधिकारी वीना कुमारी चौधरी ने बताया कि गोसाई गांव पंचायत में एक पद पंच का रिक्त रहा वही गोसाई गांव पंचायत में तीन पद पंच का वार्ड संख्या सात, आठ एवं नो का उम्मीदवार निर्विरोध घोषित किए गए। मकंदपुर पंचायत में तीन पंच उम्मीदवार निर्विरोध घोषित किया गया। जिसमें वार्ड संख्या एक चार एवं छह हैं। अभिया पंचगछिया पंचायत में दो पंच पद के उम्मीदवार निर्विरोध […]

नवगछिया में आईपीएस विकास वैभव का होगा युवा संवाद कार्यक्रम // GS NEWS

DESK 04 B0

लेट्स इंस्पायर बिहार अभियान के तहत नवगछिया के बाल भारती सभागार पोस्ट ऑफिस रोड में दिन रविवार को युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में बिहार के आईपीएस आईजी विकास वैभव के अलावा दिल्ली के एंबीशन लॉ इंस्टीट्यूट के निदेशक आलोक कुमार रंजन नवगछिया के आरक्षी अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज, एसडीओ यतेंद्र कुमार पाल, असीम कुमार दास सुपरिटेंडेंट मायागंज अस्पताल भागलपुर भी में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम के तहत विशेषकर बिहार के युवाओं को प्रेरित करने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत शिक्षा एक विशेष स्तंभ है जिसके तहत पूरे बिहार में शिक्षा दान कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम के माध्यम से बिहार के वंचित दलित एवं […]

रंगरा : मारपीट को लेकर 4 के विरुद्ध रंगरा थाने में मामला दर्ज ||GS NEWS

DESK 040

रंगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत भवानीपुर में आपसी रंजिश में मारपीट को लेकर एक पक्ष के द्वारा 4 लोगों के विरुद्ध रंगरा थाने में मामला दर्ज कराया गया है। घटना के विरुद्ध दिए अपने आवेदन में सुवलाल यादव ने कहा है कि 12 जुलाई के रात्रि के 9 बजे मेरे दरवाजे से होकर मोटरसाइकिल ले जाने के दौरान कैलाश यादव, राहुल यादव, कौशल यादव, और सोनी देवी साकीन भवानीपुर थाना रंगरा से विवाद हो गया। विवाद के दौरान हीं इन लोगों के द्वारा मेरे ऊपर लाठी डंडा से मारपीट कर मुझे घायल कर दिया। साथ ही मेरे शर्ट के जेब में रखे 2 हजार रुपया भी छीन लिया। मारपीट कर सभी आरोपित व्यक्ति घटनास्थल से फरार हो गया और जाते जाते […]

नवगछिया: विक्रमशिला पुल, पहुच पथ व एनएच 31 पर लगा रहा भीषण जाम || GS NEWS

B BABUL0

नवगछिया : विक्रमशिला पुल एवं पहुच पथ पर बुधवार को पूरे दिन भीषण जाम लगा रहा है. पुल एवं पहुच पथ जाम रहने के कारण तेतरी जाह्नवी चौक 14 नवर ब्रांच सड़क के साथ साथ नवगछिया एनएच 31 भी जाम की जद में आ गया था. बुधवार की अहले सुबह से उत्पन्न हुई जाम की समस्या तीस किलोमीटर के दायरे में पहुच गया था. विक्रमशिला पुल पहुच पथ पर जहां जाह्नवी चौक से तेतरी जीरो माईल तक दोनों ओर से वाहनों की लंबी कतार लगी हुई थी. वहीं एनएच 31नवगछिया टॉल प्लाजा से लेकर रंगरा तक जाम की जद में था. एनएच एवं पुल पहुच पथ पर जाम लग जाने के कारण वाहनों की रफ्तार थम सी गई थी. जाम […]

नवगछिया : ऑटो दुर्घटनाग्रस्त होने से आधा दर्जन से अधिक लोग घायल // GS NEWS

DESK 04 B0

परवत्ता थाना के गरैया में ऑटो दुर्घटनाग्रस्त होने से आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों में साहू परवत्ता खगड़ा निवासी जर्नादन मंडल के पुत्र कन्हैया कुमार, खरीक थाना के नवादा निवासी संतोष कुमार के पुत्र चंदन कुमार, शत्रुघन भगत की पत्नी मुन्नी देवी, राजेंद्र भगत के पुत्र संतोष कुमार, पूर्णिया जिला के भवानीपुर थाना के माधव नगर निवासी नंदकिशोर भगत की पत्नी नूतन देवी हैं, परवत्ता थाना के खगड़ा निवासी पप्पु मंडल की पत्नी मंगली देवी है। सभी घायलों को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया पहुंचाया। टेम्पो भागलपुर से नवगछिया आ रही थी। इसी दौरान खगड़ा के पास सड़क किनोर बिजली के पोल से टकरा गई। DESK 04 B

Noimg

कदवा के इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड दिव्यांशु डिजिटल सेंटर में चोरी GS NEWS

DESK 04 B0

प्रतिनिधि ढोलबज्जा: शनिवार की देर रात कदवा ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत गोला टोला चौक स्थित कुशवाहा इलेक्ट्रॉनिक एण्ड दिव्यांशु डिजिटल सेंटर में अज्ञात चोरों ने करीब एक लाख रुपए के विभिन्न उपकरणों की चोरी कर ली. दुकानदार सिंटू कुमार उर्फ रूपेश हर रोज की तरह रात में सेंटर बंद कर घर चले गए थे. सुबह जैसे हीं दुकान पर पहुंचे तो ताला तोड़ा हुआ था और दुकान के अंदर कई सामान बिखरे पड़े व गायब था. सिंटू ने बताया कि- चोरों ने दुकान में सीपीयू, डस्टाप, यूपीसी, प्रिंटर, आईटेल कंपनी के पांच नए मोबाइल, स्मार्ट फोन, जियो के छः मोबाइल फोन, ब्लूटूथ डिवाइस, 40 एलइडी बल्ब, दस क्वाइल बिजली तार, बारह मोबाइल चार्जर, पांच एलइडी ट्यूब व नगद पांच हजार […]